Friday, May 1, 2020

इतिहास में पहली बार, नहीं बिकी एक भी मारुति सुजुकी कार May 01, 2020 at 07:58PM

नई दिल्ली इतिहास में पहली बार भारत के सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी की मंथली सेल जीरो रही है। अप्रैल का महीना कंपनी के लिए सेल्स के हिसाब से सबसे बुरा रहा और मारुति के अलावा बाकी ऑटोमोबाइल मेकर्स का भी यही हाल है। अप्रैल में लॉकडाउन के चलते मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और प्लान्ट्स पूरी तरह बंद रहे। साथ ही नई गाड़ियों की बुकिंग भी पूरी तरह रोक दी गई है। भारत सरकार की ओर से मारुति को गुजरात में ऑपरेशंन की परमिशन दे दी गई है और कार मेकर कंपनी ने मुंद्रा पोर्ट से 632 गाड़ियां एक्सपोर्ट की हैं। साथ ही मारुति सुजुकी ने अपने हरियाणा के मानेसर प्लांट में भी कुछ ऑपरेशंस शुरू कर दिए हैं और कंपनी को सिंगल शिफ्ट में ऑपरेशंस की अनुमति जिला प्रशासन की ओर से दी गई है। कुछ शर्तों के साथ परमिशन मारुति सुजुकी को होम मिनिस्ट्री की ओर से दी गईं नई गाइडलाइन्स भी फॉलो करनी पडे़ंगी और इनमें 20 अप्रैल के बाद से रूरल एरिया में इंडस्ट्रियल ऑपरेशंस शुरू करने को कहा गया है। हालांकि, कंपनियों को कुछ शर्तें भी इसके लिए माननी होंगी। मानेसर प्लांट को केवल 50 वीइकल्स और 4,696 वर्कर्स के साथ ऑपरेट करने की परमिशन दी गई है। मार्च में भी 47 प्रतिशत सेल कम 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगने के बाद से ही कंपनी ने सेल्स और प्रॉडक्शन पूरी तरह बंद कर दिया था। मारुति सुजुकी की ओवरऑल सेल मार्च 2020 में 47 प्रतिशत कम हुई और कंपनी ने 2019 में इस महीने में बेचे गए 158,076 यूनिट्स के मुकाबले इस साल केवल 83,792 यूनिट्स की ही सेल की। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कंपनी की ओर से भी जरूरी कदम उठाए गए हैं। बाकी कंपनियों को भी नुकसान मारुति सुजुकी के अलावा MG मोटर इंडिया और ह्यूंदै को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। दोनों की कंपनियों की सेल अप्रैल महीने में जीरो रही है। ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए अप्रैल महीना बेशक सबसे बुरा रहा हो लेकिन कंपनियों की कोशिश आगे इसकी भरपाई करने की है।

लॉकडाउन में भी खूब बुक हुई यह Hyundai कार, बुकिंग 20 हजार पार May 01, 2020 at 07:17PM

नई दिल्ली। नई (Hyundai Creta) भारत में हुई इस साल की बड़ी कार लॉन्चिंग में से एक है। इस कार की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नई ह्यूंदै क्रेटा को 20 हजार बुकिंग मिल गई है। खास बात यह है कि सेकेंड-जेनरेशन क्रेटा की बुकिंग लॉकडाउन के दौरान भी बंद नहीं हुई। बता दें कि मार्च में हुई लॉन्चिंग से पहले ही कार को 14 हजार प्री-बुकिंग मिल गई थी और अब यह आंकड़ा 20 हजार पार कर गया है। लॉकडाउन में 75 फीसदी बुकिंग सिर्फ क्रेटा को कारऐंडबाइक से बातचीत में ह्यूंदै मोटर इंडिया के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग व सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा, 'हमें क्रेटा के लिए करीब 20 हजार बुकिंग मिली है। जब लॉकडाउन शुरू हुआ तब तक 18 हजार बुकिंग मिल चुकी थी। अच्छी बात यह है कि लॉकडाउन के दौरान भी इसकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमें लॉकडाउन में जो टोटल बुकिंग मिली है इसमें से 75 फीसदी सिर्फ क्रेटा की है।' बता दें कि बुकिंग शुरू होने के एक हफ्ते में ही क्रेटा ने 10 हजार यूनिट का आंकड़ा पार कर दिया था। ह्यूंदै ने 2 मार्च को नई Creta की बुकिंग शुरू की थी। इसका बुकिंग अमाउंट 25 हजार रुपये है। कार के इंजन पांच वेरियंट- E, EX, S, SX, SX (O) में आती है। इसमें इंजन के तीन ऑप्शन दिए गए हैं। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 113 bhp की पावर और 144 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है। इसका 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 138 bhp की पावर और 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा तीसरा 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 113 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 12 फीसदी बुकिंग टर्बो पेट्रोल और 55 फीसदी बुकिंग बीएस6 डीजल वेरियंट को मिली है। कार की कीमत और माइलेज नई ह्यूंदै क्रेटा की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 17.20 लाख रुपये तक जाती है। मार्केट में इसकी टक्कर किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से रहेगी। ह्यूंदै का दावा है कि क्रेटा का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का मैन्युअल गियरबॉक्स में 16.8 Kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.9 Kmpl का माइलेज देता है। डीजल इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स में 21.4 Kmpl और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 18.5 Kmpl का माइलेज देता है। वहीं, इसका टर्बो-पेट्रोल इंजन 16.8 Kmpl का माइलेज देता है।

Treat auto sector akin to 'essential services': Industry body urges govt May 01, 2020 at 05:10AM

Three industry bodies of the automotive sector, SIAM, ACMA and FADA, on Friday urged the government to allow the entire value chain in the auto industry to resume operations. The sector is losing revenue to the tune of Rs 2,300 crore per day and therefore starting of economic activity in the sector is critical.

Lockdown-hit automakers score nil domestic sales in April for first time May 01, 2020 at 04:29AM

India's top carmakers, including Maruti Suzuki and Hyundai, on Friday reported zero monthly domestic sales for the first time ever in April after the nationwide lockdown halted output and shut sales network.

Bentley Bentayga and Continental GT family get optional styling kit May 01, 2020 at 04:07AM

Bentley customers can add an extra sporting edge to their Continental GT, Continental GT Convertible or Bentayga with the addition of the styling specification, the luxury automobile maker said on Thurdsay.

2020 Skoda Rapid to get petrol-only version with manual transmission May 01, 2020 at 03:33AM

The BS6-complaint Skoda Rapid will be equipped with a new 1.0-litre, turbo-charged, petrol engine. Skoda Rapid will be available only in 6-speed manual gearbox. The sedan is likely to get a DSG gearbox, much like the Volkswagen Polo and Vento.

Toyota HiAce-based vehicle converted into ambulance May 01, 2020 at 02:50AM

Toyota Motor Corporation on Thursday announced it provided Showa University Hospital a specially designed transport vehicle for seriously ill Covid-19 patients.

Atsushi Ogata appointed as president, MD and CEO of HMSI May 01, 2020 at 01:03AM

Covid-19: Toyota marks the challenges on the road to resumption May 01, 2020 at 12:01AM

Restart of the entire value chain cycle and its restoration will be gradual as the automobile industry is faced with the challenges, a top official of Toyota Kirloskar Motor said on Friday.

Tesla cuts price for China-made Model 3 cars by 10% to qualify for subsidies April 30, 2020 at 10:38PM

US electric vehicle maker Tesla Inc said in Friday it has cut the starting price for China-made Model 3 sedans by 10% to qualify for subsidies in the world's biggest auto market.

Covid-19 hammer falls on Hummer EV, launch postponed indefinitely April 30, 2020 at 04:45AM

The launch of Hummer EV has been indefinitely postponed, automobile manufacturer GMC said in a statement. The Hummer EV will pack a monstrous power of 1,000 horses and 15,950 Nm of peak torque. With high claims, Hummer EV should clock 0-60 mph in three seconds. More details are likely to set in as the corona scare subsides.

Audi pushes e-tron Sportback launch in digital space April 29, 2020 at 11:14PM

The Audi e-tron Sportback will be launched in the ongoing quarter digitally, the luxury carmaker announced on Thursday. In view of the current Covid-19 situation, "Virtual Market 4" is therefore an ideal format for preparing and flanking the market launch of the Audi e-tron Sportback in Japan and beyond. The model will be launched in Europe in this quarter and will reach dealers in the United States and Asia in the second half of the year, the statement said.

Lalit Sharma assumes charge as Polaris India head May 01, 2020 at 12:52AM

Nissan GT-R-inspired turbo engine to power 2020 Kicks April 29, 2020 at 02:11AM

he 2020 Nissan Kicks will be launched soon in India, featuring the powerful Nissan Turbo engine mated to X-tronic CVT, the company said on Tuesday. The HR13 DDT 1.3L four-cylinder, turbo-charged, petrol engine can deliver 156 PS power and 254 Nm of peak torque. The HR13 DDT engine also uses the cylinder coating technology, which is borrowed from the Nissan GT-R’s engine.​

EV companies tweak product strategy, defer capex to meet post-Covid scenario April 30, 2020 at 10:47PM

EV manufacturers including Hero Electric, Kinetic, Mahindra Electric and others have indicated deferral of capex and programmes deemed non-critical in an effort to conserve cash.

New ways of selling vehicle will develop post Covid-19: FADA April 30, 2020 at 05:02AM

Toyota-Maruti JV second byproduct to be named Urban Cruiser April 28, 2020 at 04:37AM

If all goes right, the Brezza-based SUV originating from the Toyota Kirloskar Motor and Maruti Suzuki India joint venture will be ready to hit the road by August 2020. Urban Crusier -- a name inspired by the iconic Toyota Land Cruiser -- will be a sub-four meter SUV, sharing platform with the popular Vitara Brezza.

Skoda Octavia RS 245 receives bumper response, first lot sold out April 29, 2020 at 04:23AM

Jaguar Land Rover India extends service and warranty by a month April 30, 2020 at 03:44AM

Audi A6 Avant plug-in hybrid unveiled: Key features April 29, 2020 at 10:23PM

Audi has unveiled a plug-in hybrid (PHEV) variant of the A6 Avant, touted to be electrically driven and have zero local emissions. The A6 Avant PHEV accelerates from 0 to 100 kmph in 5.7 seconds. Its top speed is 250 kmph – in electric-only mode, the plug-in hybrid can reach a speed of up to 135 kmph.

कोरोना: नई XUV300 की लॉन्चिंग टली, यहां जानें सारे डीटेल April 30, 2020 at 08:45PM

नई दिल्ली महिंद्रा XUV300 स्पोर्ट्ज को कंपनी ने सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। यह महिंद्रा एक्सयूवी 300 का ज्यादा पावरफुल वर्जन है। कंपनी यह मॉडल अप्रैल में लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोविड-19 वायरस आउटब्रेक के चलते इस कार की लॉन्चिंग फिलहाल टाल दी गई है। कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग के लिए नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की है। इस कार को 12 लाख रुपये से ज्यादा के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें नया 1.2-लीटर T-GDI (टर्बोचार्ज्ड-गैसोलिन डायरेक्ट इंजेक्शन) इंजन मिलेगा। स्टैंडर्ड एक्सयूवी300 के मुकाबले इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे। ज्यादा पावरफुल होगा नया इंजन महिंद्रा एक्सयूवी300 के पावरफुल वेरियंट में बीएस6 कम्प्लायंट नया 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर, डायरेक्ट-इंजेक्शन, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 130hp का पावर और 230Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एक्सयूवी300 के मौजूदा बीएस6 कम्प्लायंट टर्बो-पेट्रोल इंजन के मुकाबले नया इंजन 20hp ज्यादा पावर और 30Nm ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है। T-GDI इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा। एक्सयूवी300 इस नए इंजन के अलावा अभी मिलने वाले 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध रहेगी। होंगे ये कॉस्मेटिक बदलाव कॉस्मेटिक बदलावों की बात करें, तो एक्सयूवी300 स्पोर्ट्ज पर बॉडी ग्राफिक्स मिलेंगे। बॉडी ग्राफिक्स में फ्रंट डोर पर 'Sportz' लिखा है और इसमें रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर दिए गए हैं। ये कॉस्मेटिक बदलाव इसे स्टैंडर्ड एक्सयूवी300 से अलग बनाते हैं। इसकी कैबिन ब्लैक कलर में है। डैशबोर्ड पर रेड हाइलाइट्स और सीट्स पर रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग दी गई है। इन SUV कारों को देगी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी300 की मार्केट में टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और फॉर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी से होगी। बता दें कि महिंद्रा अपनी इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करने वाला है। इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 साल 2021 की दूसरी छमाही में बाजार में उतारी जा सकती है।