
नई दिल्ली ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Vitara लॉन्च कर दी। नई Maruti Suzuki Vitara Brezza की कीमत 7.34 लाख से 11.40 लाख रुपये के बीच है। नई Maruti Brezza बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन में आई है। पहले यह एसयूवी डीजल इंजन में आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। पुराने मॉडल के मुकाबले ब्रेजा फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 29 हजार रुपये कम, जबकि टॉप मॉडल का दाम करीब 80 हजार रुपये ज्यादा है। नई मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp का पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरियंट में मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी भी दी गई है। मैन्युअल गियरबॉक्स में ब्रेजा का माइलेज 17.03 किलोमीटर, जबकि स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आने वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। फ्रेश लुकब्रेजा फेसलिफ्ट को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसमें नई ट्विन-स्लेट ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर, बुल-बार स्टाइल स्किड प्लेट, नए डिजाइन के एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, L-शेप डीआरएल, 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय वील्ज और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। रियर में अब एलईडी टेललैम्प दे दिए गए हैं, लेकिन डिजाइन में बदलाव नहीं हुआ है। पढ़ें: अपडेटेड इंटीरियर कैबिन की बात करें, तो ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल में रिवाइज्ड अपहोल्स्ट्री, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील और नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस इन्फोटेनमेंट सिस्टम में अब लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉइस रिकग्निशन, वीइकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट जैसी सुविधाएं हैं। साथ ही पहले की तरह इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले भी सपॉर्ट करता है। पढ़ें: