Tuesday, February 23, 2021

Hyundai की नई 7-सीटर कार Alcazar नाम से होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या होगा खास February 23, 2021 at 09:18PM

नई दिल्ली। ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd- HMIL) ने अपनी आने वाली 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी के नाम पर से पर्दा हटा दिया है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में नाम से लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी ने इसकी स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है। यह नई एसयूवी एक तरह से सेकेंड-जेनरेशन Creta का 7-सीटर वर्जन है, जिसे कंपनी ने पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। काफी समय से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि कंपनी इसे नए नाम से लॉन्च करेगी। ऐसे में अब कंपनी ने सारे सस्पेंस को खत्म करते हुए इसके नाम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता अपनी नई Hyundai Alcazar को इस साल भारत में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह एसयूवी पहले की तुलना में 30 मिलीमीटर लंबी होगी। इसके अलावा इसका व्हीलबेस 20 मिलीमीटर ऊंचा होगा। इसमें स्लोपिंग रूफ की जगह फ्लैट रूफ मिल सकता है। वहीं, इसके रियर में भी काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इन सब के अलावा कंपनी आने वाली इस नई कार में कई नए फीचर्स शामिल कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai अपनी आने वाली नई Hyundai Alcazar को तीन इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS, 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp, और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी लाइनअप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है। वहीं, इसमें 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी नई Hyundai Alcazar को भारत में 12 लाख से 18 लाख रुपये तक के बीच में लॉन्च कर सकती है।

देश की सबसे सुरक्षित कार बचाएगी सड़क हादसों में आपकी जान, पूरी दुनिया करती है इसे सलाम February 23, 2021 at 06:56PM

नई दिल्ली।क्या आपने कभी सोचा है कि जिस कार पर आप सवार हैं, वह आपके लिए कितनी सुरक्षित है? यह सवाल इसलिए जरूरी है क्योंकि, सड़क हादसे के दौरान इसमें बैठा व्यक्ति कितना सुरक्षित रहेगा, यह कार के सेफ्टी फीचर्स पर निर्भर करता है। ऐसे में आज हम आपको देश की सबसे सुरक्षित कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सड़क हादसों के दौरान इसमें बैठे यात्रियों की सबसे ज्यादा हिफाजत करती है। तो डालते हैं एक नजर…

Mahindra XUV300 देश की सबसे सुरक्षित कार है।


देश की सबसे सुरक्षित कार बचाएगी सड़क हादसों में आपकी जान, पूरी दुनिया करती है इसे सलाम

नई दिल्ली।

क्या आपने कभी सोचा है कि जिस कार पर आप सवार हैं, वह आपके लिए कितनी सुरक्षित है? यह सवाल इसलिए जरूरी है क्योंकि, सड़क हादसे के दौरान इसमें बैठा व्यक्ति कितना सुरक्षित रहेगा, यह कार के सेफ्टी फीचर्स पर निर्भर करता है। ऐसे में आज हम आपको देश की सबसे सुरक्षित कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सड़क हादसों के दौरान इसमें बैठे यात्रियों की सबसे ज्यादा हिफाजत करती है। तो डालते हैं एक नजर…



कौन है देश की सबसे सुरक्षित कार?
कौन है देश की सबसे सुरक्षित कार?

Mahindra XUV300 देश की सबसे सुरक्षित कार है। Global NCAP की तरफ से इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग दी गई है। दरअसल Global NCAP की तरफ से किए गए क्रैश टेस्ट के दौरान इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट के दौरान इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.42 अंक और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 37.44 अंक मिले।



क्या है Global NCAP?
क्या है Global NCAP?

Global NCAP एक संस्थान है, जो गाड़ियों को सुरक्षा के आधार पर रेटिंग देती है। यह संस्थान कारों की कई राउंड में टेस्टिंग करती है। इस दौरान देखा जाता है कि अगर सड़क दुर्घटना होती है, तो कार के अंदर बैठे यात्री और ड्राइवर कितने सुरक्षित रहेंगे। इसके साथ ही यह भी देखा जाता है कि कार के सुरक्षा फीचर्स हादसों के दौरान वयस्कों (एडल्ट) और बच्चों (चाइल्ड) के जान की कितनी हिफाजत कर सकते हैं। सुरक्षा के आधार पर हर कार को 5 स्टार में से रेटिंग दी जाती है।



Mahindra XUV300 का नया पेट्रोल AMT
Mahindra XUV300 का नया पेट्रोल AMT

महिंद्रा ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 का पेट्रोल AMT वर्जन भारत में लॉन्च किया। कंपनी की तरफ से इसके नए वर्जन को ऑटोशिफ्ट ट्रांसमिशन (AutoShift Transmission) कहा जा रहा है। ग्राहकों को AMT वर्जन इसके W6 वेरिएंट में मिलेगा, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये है। बता दें कि XUV300 के टॉप स्पेसिफिकेशन वेरिएंट W8(O) में अब कंपनी का नया BlueSense Plus कनेक्टेड एसयूवी तकनीक मिलता है। इसमें इमबेड सिम दिया गया है। इसका सिस्टम 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है।



Mahindra XUV300: पावर परफॉर्मेंस
Mahindra XUV300: पावर परफॉर्मेंस

पेट्रोल वेरिएंट: इसका 1197 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम पर 108.59 HP की पावर और 2000-3500 आरपीएम पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

डीजल वेरिएंट: इसका 1497 सीसी का इंजन 3750 आरपीएम पर 115 HP की पावर और 1500-2500 आरपीएम पर 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।



इन सुरक्षा फीचर्स से है लैस
इन सुरक्षा फीचर्स से है लैस

Mahindra की XUV300 में सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।




Piaggio ने भारत में लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक रिक्शा, सिंगल चार्ज पर 110 km तक का देंगे सफर February 23, 2021 at 06:13AM

नई दिल्ली। पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (PVPL) ने भारत में अपने FX रेंज (फिक्स्ड बैटरी) के दो इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहनों को लॉन्च कर दिया है। इनमें और Ape E-Xtra शामिल हैं। इन नए इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहनों में फिक्स्ड बैटरी पैकअप दिया गया है। इनका पैसेंजर और कार्गो दोनों ही सेगमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि ये दोनों ही इलेक्ट्रिक वाहनों में फिक्स्ड बैटरी दी गई है, जिससे ग्राहकों को इनमें FAME II सब्सिडी भी मिलेगी। कंपनी ने अपनी Ape e-City FX की एक्स-शोरूम कीमत 2.84 लाख रुपये रखी है। वहीं, की कीमत 3.12 लाख रुपये है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि इन दोनों ही वाहनों के एक्स-शोरूम कीमतों में केरल शामिल नहीं है। Piaggio की पहली इलेक्ट्रिक ऑटो Ape E-City की भारत में पहले से ही बिक्री हो रही है। कंपनी ने इसे भारतीय बाजार साल भर पहले इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस मॉडल में स्वेपेबल बैटरी मिलती है। कंपनी का कहना है कि बढ़ती मांग के कारण नए इलेक्ट्रिक ऑटो को फिक्स्ड बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी भारत में Ape E-City की बिक्री जारी रखेगी। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो नए Ape E-City FX इलेक्ट्रिक रिक्शा में 7.5 kWh की क्षमता के साथ 48-वोल्ट की लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। इसमें पावर के लिए 5.44 kWh का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 7.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 29 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है। वहीं, यह सिंगल फुल चार्ज पर बिना रुके 110 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। नए Ape E-Xtra FX इलेक्ट्रिक रिक्शा में 8 kWh की लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। इसमें पावर के लिए 9.55 kWh का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 12.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 45 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है। वहीं, यह सिंगल फुल चार्ज पर बिना रुके 90 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है।

घट सकती है नई Jeep Wrangler की कीमतें, 'मेड इन इंडिया' के तहत होगी लॉन्च February 23, 2021 at 05:18AM

नई दिल्ली। 2021 की भारत में लोकल असेंबलिंग शुरू हो गई है। Stellantis India ने इस आने वाली नई ऑफ रोडर को महाराष्ट्र के अपने रंजनगांव प्लांट में बनाना शुरू कर दिया है। भारत में असेंबलिंग होने के कारण इसकी कीमतों में कटौती देखी जा सकती है। हालांकि, इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स से 15 मार्च 2021 को पर्दा हटेगा, जब कंपनी इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। बता दें कि कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है, जहां ग्राहक देशभर में इसके 26 डीलरशिप्स पर जाकर इसे प्रीबुक कर सकते हैं। को मेड इन इंडिया के तहत बनाया जा रहा है। यानी कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के बजाए इसकी असेंबलिंग भारत में हो रही है। यह देखने में CBU मॉडल जैसी ही लगेगी, लेकिन इस पर टैक्स कम लगेगा। ऐसे में इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। बता दें कि Wrangler के CBU वर्जन की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 63.94 लाख रुपये है। ऐसे में भारत में इसके नए मॉडल के असेंबलिंग होने के कारण इसकी कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। 2021 Jeep Wrangler में कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, इसके आइकॉनिक स्टाइलिंग को बदला नहीं जाएगा। फीचर्स की बात करें, तो इसके कैबिन में रीवाइज्ड डैशबोर्ड, नया 8.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ UConnect, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। इस ऑफ रोडर एसयूवी में कीलेस फीचर के साथ पुश-स्टार्ट बटन मिलेगा। भारतीय स्पेसिफिकेशन्स वाली Wrangler में पांच दरवाजे वाली सेटिंग मिलेगी। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो लोकल असेंबल्ड Wrangler में कैसा इंजन होगा इसके बारे में अभी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। jरिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें पावर के लिए 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 262 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। अब देखना यह है कि कंपनी इसका डीजल वर्जन लॉन्च करेगी या नहीं। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला Mercedes-Benz G 350d और Land Rover Defender से होगा।

​BMW R 18 Classic का नया एडिशन भारत में लॉन्च, 1802 सीसी से लैस इंजन देगा दमदार इंजन February 23, 2021 at 03:40AM

नई दिल्ली। BMW First Edition भारत में लॉन्च हो गई है। बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया (BMW Motorrad India) ने इसे 24 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। कंपनी इसकी कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए भारतीय बाजार में बिक्री करेगी। यह BMW R 18 क्रूजर सेगमेंट में कंपनी की दूसरी मोटरसाइकिल है। स्टैंडर्ड BMW R 18 के मुकाबले इसमें ज्यादा बेहतर राइडिंग अनुभव मिलेगा। इसके पैसेंजर सीट में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ इसमें क्लीयर विंडशील्ड, लेदर फिनिश सैडलबैग्स, एक्सट्रा एलईडी ऑक्स लाइट्स और 16-इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो BMW R 18 Classic में पावर के लिए स्टैंडर्ड BMW R 18 जैसा ही 1,802 सीसी, एयर-कूल्ड बिग बॉक्सर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 4,750 आरपीएम पर 91 bhp की मैक्सिमम पावर और 2,000 से 4,000 आरपीएम पर 158 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। ग्राहकों को इसमें रियर गियर का ऑप्शनल विकल्प मिलता है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें स्टैंडर्ड BMW R 18 जैसे ही तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें रेन, रोल, रॉक शामिल हैं। इसमें दिए गए इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स की बात करें, तो ग्राहकों को BMW R 18 Classic में ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनेमिक इंजन ब्रेक कंट्रोल, और हिल स्टार्ट सिस्टम दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कीलेस इंग्निशन और इलेक्ट्रॉनिक क्रूजर कंट्रोल बतौर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।