Sunday, November 14, 2021

पैसे बचाएं! 50 हजार से भी कम में अच्छी बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए तो देखें टॉप 10 लिस्ट November 14, 2021 at 08:34PM

नई दिल्ली।Best Electric Scooters ‌Bike Under 50000 Rupees: भारत में कम दाम में ज्यादा दूरी तक चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर (Best Battery Range Electric Scooter) की डिमांड बढ़ती जा रही है। लोगों की इन जरूरतों का ध्यान रखते हुए कोमाकी (Komaki), एम्पियर (Ampere), हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric), रफ्तार (Raftaar), ओकिनावा (Okinawa) समेत अन्य कंपनियों ने 50 हजार रुपये से भी कम में धांसू बैटरी रेंज के साथ ही शानदार लुक और फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं, जिनकी अच्छी बिक्री भी हो रही है। ये भी पढ़ें- आप भी अगर 50 हजार रुपये से कम में अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters Under 50K) खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Top 10 Electric Scooters In India) की कीमत और खासियत के साथ ही बैटरी रेंज की भी जानदारी दे रहे हैं, जिन्हें खरीदकर यकीनन आपके पैसे बचेंगे। हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर तो मार्केट में छाए हुए हैं...भारत में 50 हजार रुपये से कम में आपके पास Hero Electric Flash खरीदने का ऑप्शन है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 46,640 रुपये से लेकर 56,940 रुपये तक है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी रेंज 85 km प्रति चार्ज की है। इसके बाद Hero Electric Dash भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 50,000 रुपये से शुरू होती है और कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी रेंज 60 km प्रति चार्ज की है। ये भी पढ़ें- कोमाकी के इन स्कूटर की बंपर सेल50 हजार रुपये से कम में आपके पास कोमाकी कंपनी के Komaki XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर का विकल्प है, जिसकी कीमत 42,500 रुपये है। इसे सिंगल चार्ज पर 85 km तक चला सकते हैं। इसके बाद Komaki Xone इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 45,000 रुपये है और इसे सिंगल चार्ज में 85 km तक चलाने का दावा किया गया है। Komaki X2 Vouge भी अच्छा विकल्प है, जिसकी कीमत 47,000 रुपये है और इसे सिंगल चार्ज में 85 km तक चलने का दावा किया गया है। ये भी पढ़ें- एंपियर कंपनी के धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटरभारत में 50 हजार रुपये से में कम में सबसे अच्छी बैटरी रेंज का दावा करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में Ampere Magnus है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है। इसकी बैटरी रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसके बाद Ampere Reo अच्छे विकल्प के रूप में है, जिसकी कीमत 43,490 रुपये से शुरू होती है और इसकी बैटरी रेंज 60 km तक की है। Ampere V48 की कीमत 37,390 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज 45 km तक की है। ये भी पढ़ें- रफ्तार इलेक्ट्रिका स्कूटर की अच्छी बिक्रीआप अगर कम दाम में अच्छे लुक और बेहतर बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो आपके पास Okinawa Ridge अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 47,980 रुपये से शुरू होती है और कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी रेंज 84 km तक की है। इसके बाद Avon E Scoot की कीमत 45,000 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज 65 km प्रति चार्ज तक की है। Raftaar Electrica भी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत 48,540 रुपये है और दावा किया जा रहा है कि इसकी बैटरी रेंज 100 km तक की है। ये भी पढ़ें-

महंगे होते पेट्रोल के बीच मारुति लॉन्च करेगी ताबड़तोड़ CNG कारें, यहां जानें डीटेल November 14, 2021 at 07:59PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी इंडिया () देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में सबसे बड़ा कस्टमर बेस है। हैचबैक सेगमेंट में इस कंपनी का लगभग 55 फीसदी मार्केट पर कब्जा है वहीं ओवरऑल पेसेंजर वीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी का कब्जा लगभग आधे मार्केट पर है। अब कंपनी फ्यूल की बढ़ती कीमत के बीच कंपनी CNG सेगमेंट में बड़ा निवेश करने की तैयारी में है। CNG कारें लाने की तैयारी बीते कुछ समय में देश में फ्यूल की कीमतें लगातार बढ़ी हैं लिहाजा डीजल कारों की बिक्री में गिरावट आई है। कस्टमर्स का रुझान भी CNG कारों और इलेक्ट्रिक कारों की ओर बढ़ रहा है। कंपनी इसी मार्केट सेंटिमेंट का फायदा उठाना चाहती है। इसीलिए कंपनी अपने मौजूदा मॉडल्स के CNG ट्रिम्स मार्केट में लाएगी। मारुति बीते फिस्कल इयर में 1.62 लाख CNG वीकल्ज सेल कर चुकी है। 3 लाख CNG कार सेल करने का टारगेट इस फिस्कल इयर में कंपनी 3 लाख CNG यूनिट्स बेचने की तैयारी कर रही है। यानी कंपनी इस साल बीते फिस्कल इयर से दोगुनी यूनिट्स सेल करने की प्लानिंग कर रही है। 15 प्रॉडक्ट्स में से अभी कंपनी सिर्फ 7 मॉडल्स के लिए CNG का विकल्प देती है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो के अन्य प्रॉडक्ट्स के लिए भी CNG मॉडल्स लाएगी। कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी हैचबैक सिलैरियो लॉन्च की है। इसके अलावा कई अन्य मॉडल भी वेटिंग में है। अपने कई प्रॉडक्ट्स का न्यू जेनेरेशन मॉडल लाएगी और उन्हें अपडेट करेगी। बढ़ते फ्यूल प्राइज के बीच कंपनी का ज्यादा CNG मॉडल्स लाने का फैसला टर्निंग पॉइंट्स साबित हो सकता है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से CNG कारें ग्राहकों के लिए काफी इकनॉमिकल ऑप्शन साबित हो सकती है। बहरहाल कंपनी के इस फैसले के बाद यह साल कस्टमर्स के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है।

खुश हो जाइए! आ रही हैं एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें, शानदार स्पीड और बैटरी रेंज का मिलेगा फायदा November 14, 2021 at 07:14PM

नई दिल्ली।Upcoming Electric Cars Price Features India: भारत में प्रदूषण का स्तर बढ़ने (Pollution Rise) और पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने (Diesel-Petrol Price Hike) की वजह से जनता काफी परेशान है और खासकर महानगरों में तो लोगों की स्थिति काफी दयनीय है। ऐसी स्थिति में लोग इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars In India) की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं और बीते दो साल में तो इलेक्ट्रिक सेगमेंट कारों की तरफ लोगों का काफी ध्यान गया है। भारत में फिलहाल टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV), टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV), एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) जैसी कारों की बंपर बिक्री होती है। ये भी पढ़ें- इन कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें भारत में मचाएंगी धमालआप भी अगर इन दिनों इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाइए, क्योंकि आपके लिए महिंद्रा (Mahindra & Mahindra Electric Cars), टाटा मोटर्स (Tata Motors Electric Cars), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Electric Cars), ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Electric Cars), मिनी कूपर एसई (Mini Cooper SE), निसान (Nissan Electric Cars) और रेनो (Renault Electric Cars) के साथ ही टेस्ला (Tesla Electric Cars In India) जैसी कंपनी भी एक से बढ़कर एक शानदार कारें लॉन्च करने वाली हैं। ये सभी कारें 6 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की होंगी। ये भी पढ़ें- महिंद्रा और टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारेंअगले महीने से लेकर अगले साल तक भारत में इलेक्ट्रिक कारों का काफिला आने वाला है, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा महिंद्रा की अपकमिंग महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक (Mahindra eKUV100) और महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक (Mahindra eXUV300) जैसी कारों की है। इसके साथ ही भारत में जल्द ही टाटा मोटर्स भी अपनी हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कारों का इलेक्ट्रिक वेरिएंट टाटा अल्ट्रॉज ईवी (Tata Altroz EV) और टाटा टिएगो ईवी (Tata Tiago EV) लॉन्च करने वाली है। ह्यूंदै मोटर्स भी जल्द ही भारत में अपडेटेड ह्यूंदै कोना (2022 Hyundai Kona) के साथ ही आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) जैसी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की कोशिश में हैं। ये भी पढ़ें- इन इलेक्ट्रिक कारों का बेसब्री से इंतजारभारत में अगले कुछ दिनों में मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक (Mini Cooper SE) भी लॉन्च होने वाली है। अगले साल भारत में मारुति वैगनआर इलेक्ट्रिक (Maruti WagonR Electric), मारुति फ्यूचरो-ई (Maruti Futuro-e), टाटा सिएरा (Tata Sierra), निसान लीफ (Nissan Leaf), रेनो जो (Renault Zoe), रेनो के-जेडई (Renault K-ZE) के साथ ही टेस्ला मॉडल 3 (Tesla Model 3) और टेस्ला मॉडल एस (Tesla Model S) जैसी इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च होंगी। ये भी पढ़ें-

सिर्फ ₹2500 रुपये में लगवाएं इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन और करें कमाई, दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला November 14, 2021 at 06:22PM

नई दिल्ली हल्के इलेक्ट्रिक टू वीलर और थ्री वीलर चलाने वालो के लिए अच्छी खबर है। अब दिल्ली सरकार ने ईवी चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने के लिए सिंगल विंडो प्लान अप्रूव कर दिया है। अब आप अगर मॉल, अपार्टमेंट, अस्पताल और इस तरह की जगहों इलेक्ट्रिक वीकल चार्जर इंस्टॉल कराना चाहते हैं तो महज 7 दिन के अंदर ही सरकार चार्जिंग स्टेशन सेटअप कर देगी। सरकार चार्जर इंस्टॉल कराने पर सब्सिडी भी ऑफर कर रही है। 6000 रुपये की सब्सिडी अगर आप इलेक्ट्रिक चार्जर इंस्टॉल कराना चाहते हैं तो अब सरकार आपको 6000 रुपये तक की सब्सिडी ऑफर कर रही है। अब चार्जिंग स्टेशन के लिए आपको सिर्फ 2500 रुपये देने होंगे। यानी बेहद कम कीमत में आप चार्जिंग स्टेशन सेटअप करके कमाई शुरू कर सकते हैं। 7 दिन के अंदर इंस्टॉल हो जाएगा चार्जर दिल्ली सरकार आवेदन के सिर्फ 7 दिनों के अंदर चार्जर इंस्टॉल कर देगी। सरकार ने डिस्कॉम कंपनियों के साथ मिलकर यह पूरी योजना तैयार की है। निजी चार्जिंग स्टेशनों को इंस्टॉल करवाने के लिए आपको संबंधित डिस्कॉम पोर्टल पर जाकर या हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करना होगा और आवेदन के बाद आपका चार्जिंग स्टेशन 7 दिनों में तैयार हो जाएगा। 30,000 आवेदकों को मिलेगी सब्सिडी दिल्ली सरकार 6000 रुपये तक की सब्सिडी चार्जिंग स्टेशन लगवाने वाले आवेदकों को देगी। इसके बाद आवेदन करने वाले आवेदक इस सब्सिडी के हकदार नहीं होंगे। दिल्ली में लगातार प्रदूषण की स्थिति खराब होती जा रही है। इसलिए इस दिशा में यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन तैयार करना बेहद जरूरी है। भारत में बीते कुछ समय में ग्रीन मोबिलिटी की ओर लोगों का रुझान काफी बढ़ा है।

आ रही नई ऑल्टो, पहली झलक में नजर आया पहले से ज्यादा धांसू लुक November 14, 2021 at 04:50PM

नई दिल्ली सुजुकी (Suzuki) न्यू जेनेरेशन ऑल्टो (New Gen Alto) पर काम कर रही है यह बात कोई सीक्रेट नहीं है और काफी टाइम से इस बारे में रूमर्स और खबरों का दौर जारी है। यह एक एंट्री लेवल हैचबैक है जो भारत में जबरदस्त तरीके से लोकप्रिय है। अब खबर है कि कंपनी सुजुकी ऑल्टो () जापान में अगले कुछ महीनों में लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इस कार की कुछ डीटेल्स इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। जनवरी 2022 में उठ सकता है पर्दा इस से जनवरी 2022 में पर्दा उठ सकता है। हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से कोई ऑफिशल टाइमलाइन या तारीख नहीं बताई गई है। यह इस कार का 9th जेनेरेशन मॉडल होगा। इस कार में लाइटवेट HEARTECT प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जाएगा। जिसका इस्तेमाल भारत में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो () और वैगन आर (Wagon R) में किया जाता है। पहले से बेहतर लुक लीक पिक्चर से पता चलता है कि नई ऑल्टो पहले से बेहतर लुक के साथ मार्केट में एंट्री करने वाली है। कार का बॉक्सी शेप टॉल स्टांस पहले की तरह ही देखने को मिलने वाला है। इस हैचबैक को ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। कार 7 स्पोक वील्ज से लैस है। ऑल न्यू इंटीरियर नई ऑल्टो की एक खास बात यह भी है कंपनी ने इसे पूरी तरह से नए इंटीरियर के साथ उतारने वाली है। कार के सेंट्रल कंसोल में छोटा इफोटेंटमेंट सिस्टम, वर्टिकली स्टैक्ड एयर कॉन वेंट्स, नए एसी बटन जैसी कई चीजें नई होने वाली हैं। नई ऑल्टो () मल्टिफंक्शन स्टियरिंग वील के साथ आने वाली है। ऑल्टो हैचबैक इंडिया में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कारों में से एक है। कंपनी फिलहाल लीक हुए इस मॉडल को जापान में जनवरी 2022 में लॉन्च कर सकती है।

किआ मोटर्स की नई 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 आई सामने, देखें लुक-फीचर्स और बैटरी रेंज November 14, 2021 at 03:07AM

नई दिल्ली।Kia Motors Unveiled Flagship Electric Car : दुनियाभर में ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Electric Mobility) पर जोर देने लगी है और इस कोशिश में आए दिन देसी-विदेशी कंपनियों की एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें (Electric Cars) लॉन्च हो रही हैं। अब किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भी एक धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV9 से पर्दा उठाया है, जो 7 सीटर हो सकती है और यह बेहतरीन लुक-फीचर्स के साथ ही शानदार बैटरी रेंज वाली होगी। फिलहाल किआ ईवी9 के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठा है और आने वाले दिनों में इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल की भी झलक दिख जाएगी। ये भी पढ़ें- किआ की तीसरी इलेक्ट्रिक कारकिआ मोटर्स फिलहाल इंटरनैशनल मार्केट में Kia E-Niro और Kia EV6 जैसी इलेक्ट्रिक कारें बेच रही हैं। हालांकि, भारत में ये दोनों ही इलेक्ट्रिक कारें नहीं है। माना जा रहा है कि किआ जल्द ही भारत में भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर देगी। ह्यूंदै मोटर्स की मालिकाना हक वाली कंपनी किआ की ईवी6 ह्यूंदै की आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार जैसी ही है। भारत में ह्यूंदै और किआ आने वाले समय में कई इलेक्ट्रिक कारें पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें- होगी बैटरी रेंज काफी शानदार!फिलहाल किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 की डिटेल्स देखें तो यह Kia EV6 से साइज में बड़ी होगी और इसे 3 रो फॉर्मेट में देखे जाने की संभावना है। इसे E-GMP प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका जीटी वर्जन 569 bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। किआ ईवी9 में करीब 90kWh की बैटरी हो सकती है, जिसके बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर सकती है। साथ ही इसकी स्पीड भी काफी जबरदस्त हो सकती है। आने वाले समय में किआ की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में और भी डिटेल्स सामने आ सकती है। ये भी पढ़ें-

SUV Under 6 Lakh: Renault Kiger के सभी वेरिएंट्स की कीमत और सारी डिटेल्स देखें November 14, 2021 at 01:31AM

नई दिल्लीCheap And Best SUV Renault Kiger Under 6 Lakh Rupees: भारत में सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी (Compact SUV) सेगमेंट में कई कंपनियों ने सस्ती या महंगी एसयूवी लॉन्च की है, जो शानदार लुक और धांसू फीचर्स से लैस हैं। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors), निसान (Nissan), रेनो (Renault) समेत अन्य कंपनियों के एसयूवी हैं। आप भी अगर 6 लाख रुपये से कम (SUV Under 6 Lakh Rupees) की कार खरीदने का मन बना रहे हैं और इस कोशिश में हैं कि आपको 6 लाख तक में कॉम्पैक्ट एसयूवी मिल जाए तो आज हम आपको रेनो कंपनी की शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज के बारे में भी बतााते हैं। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्सभारत में Renault Kiger की मौजूदा कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर 10.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। रेनो काइगर को RXE, RXL, RXT, RXT (O) और RXZ जैसे 5 ट्रिम लेवल के 23 वेरिएंट्स में भारत में पेश किया गया है। इस 5 सीटर एसयूवी को 2 इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। काइगर की माइलेज 20 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- रेनो काइगर लोगों को खूब पसंदरेनो काइगर के वेरिएंट्स और उनकी कीमतों की बात करें तो बेस मॉडल Renault Kiger RXE Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.64 लाख रुपये है। वहीं Renault Kiger RXL Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 6.54 लाख रुपये है। Renault Kiger RXT Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.02 लाख रुपये है। Renault Kiger RXL AMT Automatic Petrol वेरिएंट की कीमत 7.04 लाख रुपये है। Renault Kiger RXT DT Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.22 लाख रुपये है। Renault Kiger RXT Opt Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.37 Lakh लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- कम दाम में ज्यादा फीचर्स वाली एसयूवीRenault Kiger RXT AMT Petrol वेरिएंट की कीमत 7.52 लाख रुपये है। Renault Kiger RXT Opt DT Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.57 लाख रुपये है। Renault Kiger RXT AMT DT Petrol वेरिएंट की कीमत 7.72 लाख रुपये है। Renault Kiger RXT AMT Opt Petrol वेरिएंट की कीमत 7.87 लाख रुपये है। Renault Kiger RXZ Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.91 लाख रुपये है। Renault Kiger RXT AMT Opt DT Petrol वेरिएंट की कीमत 8.07 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- ऑटोमैटिक वेरिएंट्स भीRenault Kiger RXZ DT Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.11 लाख रुपये है। Renault Kiger RXT Turbo Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.12 लाख रुपये है। Renault Kiger RXT Turbo DT Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.32 लाख रुपये है। Renault Kiger RXZ AMT Petrol वेरिएंट की कीमत 8.41 लाख रुपये है। Renault Kiger RXZ AMT DT Petrol वेरिएंट की कीमत 8.61 लाख रुपये है। Renault Kiger RXT Turbo CVT Automatic Petrol वेरिएंट की कीमत 9.00 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- इन टॉप वेरिएंट्स की कीमतें देख लेंRenault Kiger RXZ Turbo Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 9.01 लाख रुपये है। Renault Kiger RXT Turbo CVT DT Automatic Petrol वेरिएंट की कीमत 9.20 लाख रुपये है। Renault Kiger RXZ Turbo DT Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 9.21 लाख रुपये है। Renault Kiger RXZ Turbo CVT Automatic Petrol वेरिएंट की कीमत 9.89 लाख रुपये है। Renault Kiger RXZ Turbo CVT DT Automatic Petrol वेरिएंट की कीमत 10.09 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-

Tata की कौन सी कार-एसयूवी सबसे ज्यादा माइलेज देती है, जाने सभी कारों की प्राइस-माइलेज डिटेल्स November 13, 2021 at 11:43PM

नई दिल्ली। Best Mileage Tata Cars Altroz Nexon Tiago Price Features India 2021: भारत में देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स की कारों (Tata Motors Cars) की बंपर बिक्री होती है, जिसकी सबसे बड़ी वजह लोगों का इस देसी कंपनी पर विश्वास है। साथ ही टाटा की कारें लुक और फीचर्स के साथ ही सेफ्टी के मामले में भी जबरदस्त हैं। बात माइलेज की करें को टाटा की कारें 25 KMPL तक की माइलेज (Tata Cars Mileage) देती है। टाटा मोटर्स के दावे के मुताबिक, कंपनी की बेस्ट माइलेज देने वाली कार टाटा अल्ट्रोज है। ये भी पढ़ें- टाटा की इन कारों का जलवाआज भी अगर टाटा की कारें खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको हालिया लॉन्च टाटा पंच (Tata Punch) और कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) के साथ ही टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz), टाटा टिएगो (Tata Tiago), टाटा टिएगो एनआरजी (Tata Tiago NRG), टाटा टिगोर (Tigor), टाटा सफारी (Tata Safari), टाटा हैरियर (Tata Harrier) जैसी पॉपुलर कारों की कीमत और माइलेज के बारे में बताएंगे। ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा माइलेज इस हैचबैक की...टाटा की कारों की कीमत और माइलेज (Tata Cars Mileage and Price) की बात करें कंपनी की हालिया लॉन्च माइक्रो एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) की कीमत 5.49 लाख रुपये से लेकर 9.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। दावा है कि टाटा पंच की माइलेज 19 kmpl की है। वहीं टाटा की प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) की कीमत 5.84 लाख रुपये से लेकर 9.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। टाटा अल्ट्रोज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 25kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- टाटा की सस्ती-महंगी कारेंटाटा की बजट हैचबैक कार टाटा टिएगो (Tata Tiago) की कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 7.05 लाख रुपये तक (एक्स शोरूम) है और इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर में 24 किलोमीटर तक चला सकते हैं। टाटा की बेस्ट सेलिंग कार मिड साइज एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) की कीमत 7.29 लाख रुपये से लेकर 13.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है और इसकी माइलेज 22 kmpl तक की है। टाटा टिएगो एनआरजी (Tata Tiago NRG) की कीमत 6.57 लाख रुपये से लेकर 7.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है और कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 20kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- Tata Harrier And Safari Price Mileageकंपनी की सिडैन कार टाटा टिगोर (Tata Tigor) की कीमत 5.65 लाख रुपये से लेकर 7.82 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी माइलेज 20 kmpl तक की है। टाटा की धांसू एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier) की कीमत 14.39 लाख रुपये से लेकर 21.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी माइलेज 16 kmpl की है। एसयूवी सेगमेंट में ही टाटा सफारी (Tata Safari) की कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.18 लाख (एक्स शोरूम) तक है और दावा है कि इसकी माइलेज 16 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

Royal Enfield ला रही दो पावरफुल मोटरसाइकल, पहले जान लें मौजूदा बाइक्स की कीमत-खासियत November 13, 2021 at 09:51PM

नई दिल्ली।Royal Enfield Bikes In India Price Features: भारत में अपनी पावरफुल मोटरसाइकल (Powerful Bikes) से हंगामा बरपा रही देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जल्द दी 2 और धांसू बाइक (Royal Enfield Upcoming Bikes) रॉयल एनफील्ड हंटर 350 () और रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियॉर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) लॉन्च करने वाली है, जो कि क्रमश: कंपनी की सबसे सस्ती और सबसे महंगी बाइक हो सकती है। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड का भारत में जलवाफिलहाल मार्केट में रॉयल एनफील्ड की कई शानदार बाइक्स की बंपर बिक्री होती है, जो कि 350 सीसी से लेकर 650 सीसी (350cc To 650cc Bikes) सेगमेंट तक की है। हाल ही में कंपनी ने रॉयल एनफील्ड न्यू क्लासिक 350 लॉन्च की है, जो कि सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक है। आप भी अगर रॉयल एनफील्ड की बाइक्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए कंपनी की सभी मोटरसाइकल की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज के बारे में बता रहे हैं। इसके साथ ही आपके पास रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और सुपर मीटियॉर 650 खरीदने का विकल्प आने वाले समय में हो जाएगा। ये भी पढ़ें- बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल क्लासिक 350रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की बात करें तो कंपनी ने हाल ही में अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 का अपग्रेडेड वर्जन Royal Enfield Classic 350 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.84 लाख रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 349.34 cc की यह बाइक 20.21 PS तक की पावर जेनरेट करती है। वहीं कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 41.55 kmpl तक की है। वहीं, Royal Enfield Bullet 350 की कीमत 1.38 लाख रुपये से लेकर 1.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 346 cc की यह बाइक 19.36 PS तक की पावर जेनरेट कर सकती है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 35 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- क्रूजर और एडवेंचर सेगमेंट की बाइक्सभारत में रॉयल एनफील्ड की ऑफ-रोडिंग और एडवेंचर बाइक Royal Enfield Himalayan की कीमत 2.10 लाख रुपये से लेकर 2.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 411 cc की यह बाइक 24.31 PS तक की पावर जेनरेट कर सकती है। वहीं कंपनी का दावा है कि हिमायलन की माइलेज 32.04 kmpl तक की है। भारत में 350 सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की धांसू क्रूजर बाइक Royal Enfield Meteor 350 भी है, जिसकी कीमत 1.98 लाख रुपये से लेकर 2.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 349 cc इंजन वाली यह बाइक 20.4 PS तक की पावर जेनरेट कर सकती है और कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 41.88 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक्सभारत में फिलहाल रॉयल एनफील्ड की सबसे पावरफुल दो बाइक्स हैं, जिनमें Royal Enfield Interceptor 650 की कीमत 2.81 लाख रुपये से लेकर 3.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 648 cc की यह बाइक 47.65 PS तक की पावर जेनरेट करती है। वहीं इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर में आप 25.35 km तक चला सकते हैं। इसके बाद Royal Enfield Continental GT 650 भी आपके लिए शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत 2.98 लाख रुपये से लेकर 3.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 648 cc का इसका इंजन 47.65 PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें-