Tuesday, October 12, 2021

बस थोड़ा इंतजार! आने वाली है 2 धांसू Electric Car, कम बजट में ज्यादा बैटरी रेंज की उम्मीद October 12, 2021 at 07:31PM

नई दिल्ली।Upcoming Tata And Mahindra Electric Car Launch: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है और ऐसे में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक सस्ती और महंगी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में Tata Motors और Mahindra & Mahindra भी लोगों के लिए कम बजट की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। खबर आ रही है कि आने वाले 3-4 महीनों में यानी साल 2022 की शुरुआत में टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक वेरिएंट Tata Altroz EV के साथ ही महिंद्रा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी केयूवी100 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट Mahindra eKUV100 भी लॉन्च होने वाला है। ये भी पढ़ें- Tata Altroz EV Launch Price Featuresटाटा ऑल्ट्रोज ईवी को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में देखा गया था और तब से इसकी लॉन्चिंग का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। टाटा अपनी प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भारत में 10 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च कर सकती है। ऑल्ट्रोज इलेक्ट्रिक को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। ऑल्ट्रोज ईवी को Tata की धांसू Ziptron टेक्नॉलजी के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि मैग्नेट एसी मोटर और लिथियम आयन बैटरी पैक के लैस है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑल्ट्रोज ईवी की बैटरी रेंज 250km से लेकर 300km तक की हो सकती है। ऑल्ट्रोज ईवी के लुक और फीचर्स इसके फॉसिल फ्यूल वेरिएंट जैसे ही होंगे। हालांकि, इसपर ब्लू एक्सेंट का काफी प्रभाव देखने को मिल सकता है। ये भी पढ़ें- Mahindra eKUV100 Launch Price FeaturesMahindra eKUV100 की झलक सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में दिखी थी और तब से खबरें आ रही हैं कि यह भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी। महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक को अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस छोटी SUV के पावर की बात करें तो इसमें 15.9kWh का बैटरी पैक होगा। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 54.4bhp की पावर और 120Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा ईकेयूवी100 की बैटरी रेंज 150 किलोमीटर तक की हो सकती है और उसे फास्ट चार्जर से एक घंटे के अंदर फुल चार्ज किया जा सकेगा। इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर पर ब्लू एक्सेंट इसे और खूबसूरत बना देंगे। ये भी पढ़ें-

भारत में लॉन्च हुआ सबसे महंगा स्कूटर BMW C 400 GT, कीमत-खासियत देख हो जाएंगे हैरान October 12, 2021 at 06:02PM

नई दिल्ली। Launch Price Features: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में बीएमडब्ल्यू ने अपना मैक्सी स्कूटर लॉन्च कर दिया है और इस स्कूटर की सबसे खास बात इसकी कीमत है। जी हां, BMW C 400 GT Maxi Scooter भारत का सबसे महंगा स्कूटर है, जिसके लुक और डिजाइन भी इतने जबरदस्त हैं कि आपकी नजरें इसपर टिकी रह जाती हैं। बीएमडब्ल्यू ने इतना महंगा स्कूटर लॉन्च कर लोगों के सामने स्कूटर सेगमेंट में भी शानदार विकल्प रख दिया है। तो चलिए, आज हम आपको भारत के सबसे महंगे और पावरफुल स्कूटर की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- प्राइस, कलर और स्पीडBMW C 400 GT Maxi Scooter को भारत में 9.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। Alpine White और Style Triple Black जैसे 2 शानदार कलर ऑप्शन में पेश इस मैक्सी स्कूटर के साथ 3 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी दी जा रही है। साथ ही कंपनी इसके साथ रोड साइड असिस्टेंस और 24×7 पैकेज उपलब्ध करा रही है। कंपनी का दावा है कि BMW C 400 GT Maxi Scooter की टॉप स्पीड 139kmph की है और इसे 9.5 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड से चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन, पावर और फीचर्सBMW C 400 GT मैक्सी स्कूटर में 350cc का ‌वॉटर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 7,500rpm पर 34bhp की पावर 5,750Nm पर 35Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED हेडलैंप्स, बड़ा विंडशिल्ड, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और काफी ज्यादा अंडर सीट स्टोरेज है। देखने में यह काफी मस्कुलर और बड़ा है। इसका पावरफुल लुक आपकी आंखों में बस जाता है। इसके साथ ही BMW Motorrad Connectivity सपोर्ट वाला बड़ा टीएफटी स्क्रीन, यूएसबी चार्जिंग शॉकेट, हीटेड सीट, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, डबल डिस्क ब्रेक और ABS जैसे कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

खुश हो जाइए! Maruti Suzuki ला रही है 4 नई SUV, टाटा-महिंद्रा की एसयूवी को मिलेगी टक्कर October 12, 2021 at 05:17PM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki : भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki भारत में कई सेगमेंट में टॉप पर है, लेकिन एसयूवी सेगमेंट में Tata Motors, Mahindra & Mahindra और Hyundai Motors जैसी कंपनी से पीछे है। इसका कारण यह है कि इन कंपनियों ने मारुति सुजुकी के मुकाबले काफी ज्यादा एसयूवी मार्केट में उतारी हैं और इन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब मारुति सुजुकी भी जल्द ही भारत में 4 नई एसयूवी पेश करने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में जबरदस्त होगी और इनमें 2 एसयूवी का तो लोगों को काफी ज्यादा इंतजार है। ये भी पढ़ें- New Generation Vitara BrezzaMaruti Suzuki की अपकमिंग एसयूवी की बात करें तो लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार Next Generation Maruti Suzuki Vitara Brezza का है, जो कि मौजूदा मॉडल में काफी सारे बदलाव के साथ ही बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होगी। नई ब्रेजा को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इसमें मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट्स के साथ ही लेटेस्ट स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ भी देखने को मिलेगा। यह मिड साइज एसयूवी हाइब्रिड इंजन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Jimnyभारत में जल्द ही Mahindra Thar और Force Gurkha जैसी शानदार ऑफ रोडिंग एसयूवी को टक्कर देने के लिए Maruti Suzuki Jimny आ रही है। इसे 5 डोर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। यह कार लुक और फीचर्स में तो शानदार होगी ही, साथ ही यह काफी लंबी भी होगी। Jimny को 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा। इसका इंजन 100bhp की पावर और 130Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। इसमें काफी लेटेस्ट स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- Tata Punch के टक्कर की होगी छोटी एसयूवीमारुति सुजुकी जल्द ही भारत में सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एक नई कार लॉन्च करेगी, जो S-Presso और Maruti Brezza के बीच की सेगमेंट की होगी, यानी यह देखने में छोटी एसयूवी होगी, लेकिन इसके फीचर्स जबरदस्त होंगे। इसमें बलेनो और स्विफ्ट जैसी हैचबैक वाला इंजन लगा होगा। अगले साल इसे Maruti YTB के नाम से भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। इसी के साथ जल्द ही भारत में Maruti Suzuki और Toyota के जॉइंट वेंचर की नई मिड साइज एसयूवी भी भारत में लॉन्च होने वाली है, जिसमें कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-

सितंबर महीने में किस तरह की कारों की सबसे ज्यादा हुई बिक्री, पढ़ें टॉप-13 लिस्ट October 12, 2021 at 05:26AM

नई दिल्ली। अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको हमारी यह खबर पूरी पढ़नी चाहिए। क्योंकि, आज हम आपको सितंबर महीने में बिकने वाली सभी सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय सकेंगे कि किस सेगमेंट की कार को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक कारों के सेगमेंट सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
1 मिड साइज एसयूवी 38,199 यूनिट्स 32,930 यूनिट्स 16 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 कॉम्पैक्ट एसयूवी 33,301 यूनिट्स 41,277 यूनिट्स 19 फीसदी बिक्री घटी
3 मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) 24,119 यूनिट्स 27,448 यूनिट्स 12 फीसदी घटी बिक्री
4 प्रीमियम हैचबैक 22,232 यूनिट्स 40,903 यूनिट्स 46 फीसदी बिक्री घटी
5 कॉम्पैक्ट हैचबैक 21,768 यूनिट्स 70,559 यूनिट्स 69 फीसदी बिक्री घटी
6 एंट्री हैचबैक 17,724 यूनिट्स 32,371 यूनिट्स 45 फीसदी बिक्री घटी
7 कॉम्पैक्ट सेडान 8,370 यूनिट्स 25,231 यूनिट्स 67 फीसदी बिक्री घटी
8 वैन्स 7,844 यूनिट्स 11,220 यूनिट्स 30 फीसदी बिक्री घटी
9 एग्जिक्यूटिव सेडान 5,842 यूनिट्स 7,963 यूनिट्स 27 फीसदी बिक्री घटी
10 लाइफस्टाइल ऑफरोडर 3,134 यूनिट्स 0 यूनिट्स -
11 प्रीमियम एसयूवी 2,351 यूनिट्स 1,897 यूनिट्स 24 फीसदी बिक्री बढ़ी
12 लग्जरी सेडान 269 यूनिट्स 169 यूनिट्स 59 फीसदी बिक्री बढ़ी
13 प्रीमियम सेडान 227 यूनिट्स 222 यूनिट्स 2 फीसदी बिक्री बढ़ी
भारतीय बाजार में सितंबर 2021 में सबसे ज्यादा मिड साइज एसयूवी गाड़ियों की बिक्री हुई, जहां इनके 38,199 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। पिछले साल के मुकाबले इस साल सितंबर महीने में मिड साइज एसयूवी गाड़ियों की बिक्री में 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, बिक्री के मामले में सबसे ज्यादा लग्जरी सेडान सेगमेंट में बिक्री दर्ज की गई। सितंबर 2020 के मुकाबले सितंबर 2021 में इस सेगमेंट में 59 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

पूरे देश को दीवाना बना चुकी इस कार पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, घर बैठे होगी ₹43000 तक की भारी बचत October 12, 2021 at 04:46AM

नई दिल्ली। Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) सितंबर महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। सितंबर महीने में मारुति ऑल्टो ने Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Maruti Suzuki Swift Dzire (मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर), Maruti Suzuki WagonR (मारुति वैगन आर), Kia Seltos (किया सेल्टॉस) और Tata Nexon (टाटा नेक्सन) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब (Best Selling Car) अपने नाम किया। ऐसे में अगर आप की ऑल्टो को इस महीने खरीदते हैं तो आपको भारी बचत (Maruti Suzuki Discount Offers) हो सकती है। दरअसल, इस महीने देश की सबसे बड़ी कार कंपनी अपनी एंट्री लेवल हैचबैक पर जबरदस्त ऑफर (Maruti Suzuki Alto Discount) दे रही है। ऐसे में हम आपको इस पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Alto पर क्या है ऑफर? अगर आप इस महीने Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) को खरीदते हैं तो आपको कुल 43000 रुपये तक की बचत हो सकती है। कंपनी की तरफ से इस पर 25,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, पुरानी कार को एक्सचेंज करके नई Alto खरीदने पर 15,000 रुपये की अतिरिक्त बचत हो सकती है। इसके अलावा कॉर्पोरेट कर्मचारी इस एंटी लेवल हैचबैक पर 3000 रुपये की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। सितंबर महीने में कितने यूनिट्स बिके? पिछले महीने यानी कि सितंबर 2021 में मारुति ऑल्टो के 12,143 यूनिट्स बिके। जबकि, सितंबर 2021 में इसके 18,246 यूनिट्स बिके थे।पिछले महीने भले ही मारुति ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 33.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। Maruti Suzuki Alto: परफॉर्मेंस Maruti Suzuki Alto में BS-6 कम्प्लायंट वाला 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। Alto का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Maruti Suzuki Alto: डायमेंशन Maruti Alto की लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है। Maruti Suzuki Alto: फ्यूल टैंक और सीटिंग क्षमता Maruti Alto में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं। इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Maruti Suzuki Alto: माइलेज Maruti Suzuki Alto का पेट्रोल मॉडल 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है। वहीं, इसका CNG मॉडल 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। Maruti Suzuki Alto: कीमत भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Alto की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 4.83 लाख रुपये तक जाती है।

9.78 लाख रुपये से शुरू होने वाली MG Astor का कौन सा वैरिएंट है सबसे किफायती? October 12, 2021 at 01:04AM

नई दिल्ली। MG Astor () कॉम्पैक्ट एसयूवी हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की भारतीय बाजार में यह पांचवी कार है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये है, जो 16.78 लाख रुपये तक जाती है। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स के खास फीचर्स (MG Astor features) और कीमत () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में MG Astor का कौन सा वैरिएंट () सबसे बेहतर रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... STYLE
  • इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग के साथ तीन मोड
  • डुअल-स्टिचिंग, डोर ट्रिम, डोर आर्मरेस्ट और सेंट्रल कंसोल के साथ डैशबोर्ड पर लेदर अपहोल्स्ट्री
  • हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC)
  • फुल एलईडी हॉकआई हेडलाइट्स
  • एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट (डीआरएल)
  • PM 2.5 फिल्टर के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
  • रियर डिफॉगर और फॉगलैम्प
  • रिमोट कीलेस एंट्री
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
  • 10.1 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
SUPER
  • 17 इंच के सिल्वर अलॉय व्हील
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • एलईडी टेललाइट्स
  • सैटिन सिल्वर फिनिश रूफ रेल्स
  • कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप
  • ऑटोहोल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (केवल ऑटोमैटिक)
  • एलईडी इंटीरियर लैंप
  • Android Auto + Apple CarPlay
  • स्पीकर्स + ट्विटर्स (4)
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
SMART
  • पर्सनल एआई असिस्टेंट
  • ब्लूटूथ इनेबल्ड डिजिटल कार की
  • हीटेड एंड फोल्डेबल ORVM
  • iSMART कनेक्टेड कार टेक (80+ फीचर्स)
  • 7 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • पुश बटन इंजन स्टार्ट / स्टॉप
  • साइड एयरबैग
  • क्रूज कंट्रोल
  • ऑटो हेडलाइट्स
  • टीपीएमएस
  • स्पीड असिस्ट सिस्टम मैनुअल मोड
  • BRIT डायनेमिक एक्सटीरियर स्पोर्टी ब्लैक थीम
  • टक्सीडो ब्लैक इंटीरियर थीम
SHARP
  • डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ
  • रियर ड्राइव असिस्टेंट (RDA)
  • फ्रंट और रियर रेड ब्रेक कैलिपर्स
  • 17-इंच टर्बाइन इनस्पायर्ड अलॉय व्हील्स
  • कर्टेन एयरबैग
  • 360-डिग्री सराउंड कैमरा व्यू
  • सिक्स-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • रेन सेंसिंग वाइपर
  • ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (बीएसडी)
  • लेन चेंज असिस्ट (एलए)
  • रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA)

ब्लूटूथ फीचर से लैस Hero Pleasure+ XTec भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें October 11, 2021 at 10:24PM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भारत में अपनी नई Hero Pleasure+ XTec को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें नए LED हेडलैंप के साथ नए फीचर्स शामिल किए हैं। इसके अलावा अब ग्राहकों को इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी विकल्प मिलेगा। भारतीय बाजार में Hero Pleasure+ XTec की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 69,500 रुपये है। बता दें कि स्टैंडर्ड Hero Pleasure+ LX वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 61,900 रुपये है। Hero Pleasure+ XTec में नया LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, जिससे पहले के मुकाबले अब ज्यादा विजिबिलिटी मिलेगी। इसके बॉडीवर्क में क्रोम दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नया पिलन बैकरेस्ट भी मिलेगा। कंपनी ने इसमें नया जुबिलंट येलो कलर ऑप्शन शामिल किया है, जिससे स्कूटर को एक फ्रेश और ट्रेंडी लुक देने की कोशिश की गई है। Hero Pleasure+ XTec के फीचर्स की बाच करें तो इसमें आइडियल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम (Hero की i3S टेकनोलॉजी), डिजिटल अनालॉग स्पीडोमीटर कंसोल के साथ कॉल और SMS अलर्ट्स की सुविधा वाली ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन बैटरी स्टेटस और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ सिस्टम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि Hero Pleasure+ XTec में फर्स्ट इन सेगमेंट नया प्रोजेक्टर LED हेडलैंप दिया गया है, जिसमें पहले के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा लाइट इनटेंसिटी के साथ ज्यादा लंबी और चौड़ी रोड रेंज मिलेगी। इसके अलावा इसमें एंटी फॉग जैसी सुविधा भी मिलेगी।Pleasure+ XTec के रियर व्यू मिरर्स, एग्जॉस्ट मफलर प्रोटेक्टर, हैंडल बार, सीट बैकरेस्ट और फेंडर स्ट्रिप पर क्रोम इनसर्ट किए गए हैं। इसमें किए गए दूसरे कॉस्मैटिक बदलाव की बात करें तो इसमें डुअल-टोन कलर सीट और कलर इनर पैनल्स दिए गए हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो Hero Pleasure+ XTec में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। हीरो Pleasure+ XTec में पावर के लिए 110 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,000 आरपीएम पर 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

MG Astor का कौन सा वैरिएंट है आपके बजट में सबसे किफायती? 2 मिनट में खुद करें फैसला October 11, 2021 at 08:41PM

नई दिल्ली।एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने हाल ही में अपनी MG Astor () कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये है, जो 16.78 लाख रुपये तक जाती है। इसकी बुकिंग 21 अक्तूबर 2021 से शुरू होगी, जहां ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप्स पर बुक () कर सकेंगे। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स (MG Astor variants) की कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इसका कौन सा मॉडल आपके बजट में सबसे किफायती रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... MG Astor की सभी वैरिएंट्स की कीमतें
MG Astor Style Super Smart Sharp
1.5 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन 9.78 लाख रुपये 11.28 लाख रुपये 12.98 लाख रुपये 13.98 लाख रुपये
1.5 लीटर CVT - 12.68 लाख रुपये 14.18 लाख रुपये 14.98 लाख रुपये
1.4 लीटर टर्बो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन - - 15.88 लाख रुपये 16.78लाख रुपये
MG Motor की यह भारत में पांचवी कार है। वहीं, भारत में यह कंपनी की पहली ऐसी कार है, जिसमें AI बेस्ड पर्सनल असिस्टेंट और Level 2 ऑटोनॉमस टेक के साथ ADAS फंक्शन्स मिलते हैं। यह दो इंजन के साथ आती है। इसका 1.4-लीटर, 4-सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन 5600 आरपीएम पर 138 bhp की मैक्सिमम पावर और 3600 आरपीएम पर 220 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसका 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल यूनिट 6000 आरपीएम पर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से लैस है। एमजी एस्टर के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4323 मिलीमीटर, चौड़ाई 1809 मिलीमीटर और ऊंचाई 1650 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2585 मिलीमीटर है।