Tuesday, September 14, 2021

मात्र 6 पैसे में होगा 1 KM का सफर, पैडल और बैटरी से चलने वाली ये 2 नई इलेक्ट्रिक साइकिलें लॉन्च September 14, 2021 at 06:50PM

नई दिल्ली। लीडिंग साइकिल ब्रांड टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (स्ट्राइडर) ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक साइकिलों (Electric Bicycles) को उतारा है। इनमें Contino ETB 100 (कॉन्टिनो ईटीबी 100) और Voltic 1.7 (वोल्टिक 1.7) ई बाइक्स शामिल हैं। इन ई बाइक्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें बैटरी और पैडल दोनों से चलाया जा सकता है। यानी बैटरी खत्म होने पर ग्राहक इन्हें एक साधारण साइकिल की तरह पैडल से चला सकते हैं। इन इलेक्ट्रिक साइकिलों की दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें केवल 6 पैसे प्रति किमी की रनिंग कॉस्ट आती है। यानी एक किलोमीटर चलने पर आपको महज 6 पैसे का खर्च आएगी। इन इलेक्ट्रिक बाइक्स में 60 किलोमीटर का राइडिंग रेंज मिलता है। आसान भाषा में समझें तो एक बार फुल चार्ज करने पर इन इलेक्ट्रिक बाइक्स में बैटरी की मदद से 60 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। दोनों ई-बाइक की 2 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध हैं। Contino ETB 100 (कॉन्टिनो ईटीबी 100) Contino ETB 100 मजबूत स्पेशल 6061 मिश्र धातु से बनी है। बेहतर कंट्रोल और बैलेंस के लिए इसमें डबल डिस्क ब्रेक, की-लॉक बैटरी, स्मार्ट राइड (किसी भी ब्रेक को लगाने पर ऑटो पावर कट ऑफ) और नाइट विजन के लिए फ्रंट एलईडी लैंप जैसी स्मार्ट सुरक्षा फैसिलिटी दिए गए हैं। इसमें डिटेचेबल बैटरी दी गई है। यह एक वाटर/स्प्लैश प्रूफ (IP54) है। एआरएआई एप्रूव इन ई-बाइक ने भारत के प्रमुख ऑटोमोटिव रिसर्च एंड डेवलपमेंट, टेस्टिंग औरसर्टिफिकेशन आर्गेनाईजेशन के कड़े गुणवत्ता मानकों को पूरा किया है।
  • Contino ETB-100 की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 37,999 रुपए है। यह दो रंगो में आती है। इनमें काला और नीला कलर ऑप्शन्स शामिल हैं।

Maruti Suzuki की Swift ने मचाया तहलका, 25 लाख मॉडलों की बिक्री से टूटे सभी रिकॉर्ड September 14, 2021 at 01:46AM

नई दिल्ली। (Maruti Suzuki Swift) ने भारतीय बाजार में एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने इसके 25 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि मारुति ने अपनी को साल 2005 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसके बाद से इसे ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिला। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों (Maruti Suzuki ) में से एक है। इस साल जनवरी महीने में कंपनी ने इसके 23 लाख यूनिट्स की बिक्री कर दी थी। इसके बाद से इन 8 महीनों में कंपनी ने इसके 2 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। इसी साल कंपनी ने Swift के 2021 मॉडल को भारत में लॉन्च किया। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,85,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 8,53,000 रुपये तक जाती है। परफॉर्मेंस की बात करें तो, में पावर के लिए 1.2-litre डुअल जेट VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 88 bhp की मैक्सिमम पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। नए इंजन में आइडियल स्टार्ट स्टॉप (ISS) तकनीक दी गई है, जिससे पहले के मुकाबले इसमें ज्यादा इफीशियंसी मिलती है।

इस 'मेड-इन-इंडिया' कार ने मचाया तहलका, साल भर के अंदर बिक गए 1 लाख से भी ज्यादा मॉडल September 14, 2021 at 01:21AM

नई दिल्ली। किया इंडिया (Kia India) की को भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। खास बात यह है कि 1 लाख बिक्री का आंकड़ा Sonet () ने एक साल से भी कम समय में पार किया है। बता दें कि कंपनी ने इसे पिछले साल सितंबर महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता ने बताया कि इस एक साल के दौरान Sonet देश की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई। Kia Sonet की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये है। Kia Sonet (किया सोनेट) एक मेड-इन-इंडिया कार है। किया इंडिया के कुल बिकने वाली गाड़ियों का 32 फीसदी हिस्सा अकेले Kia Sonet के नाम जाता है। वहीं, अपने सेगमेंट में करीब 17 फीसदी मार्किट शेयर पर Sonet का कब्जा है। भारतीय बाजार में Kia Sonet तीन इंजन में आती है। इनमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल, और 1.5-लीटर डीजल शामिल हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो,
  • इसका 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल 117 बीएचपी की पावर और 172 एनएम टॉर्क का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
  • इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 81 बीएचपी की पावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनकेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर का विकल्प मिलता है।
Kia Sonet को लॉन्च के बाद से ही लगातार भारतीय ग्राहकों का साथ मिला है। इसकी बंपर मांग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च के केवल 12 दिनों में इसने बेस्ट सेलिंग एसयूवी का खिताब अपने नाम कर लिया था। इस साल जनवरी से लेकर मार्च तक के बीच इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने 25,000 बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था।

देश की 2 सबसे सस्ती कारों का कौन सा मॉडल है किफायती? 2 मिनट में पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट September 14, 2021 at 12:46AM

नई दिल्ली। आज हम आपको भारतीय बाजार में बिकने वाली दो सबसे सस्ती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन कारों की शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये से भी कम () है। इन कारों में () और () शांमिल हैं। इन कारों में स्टाइलिश लुक के साथ डीसेंट परफॉर्मेंस मिलता है। आज हम आपको इन दोनों ही एंट्री लेवल कारों के सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इन कारों का कौन सा मॉडल आपके बजट में सबसे किफायती रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) इसमें 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
Maruti Suzuki Alto के वैरिएंट्स कीमतें (दिल्ली एक्स-शोरूम)
STD 3,15,000 रुपये
STD (O) 3,21,000 रुपये
LXI 3,86,500 रुपये3 86 500
LXI (O) 3,92,500 रुपये
VXI 4,12,500 रुपये
VXI+ 4,26,000 रुपये
LXI CNG 4,76,500 रुपये
LXI (O) CNG 4,82,500 रुपये
Datsun Redi-Go (डेटसन रेडी-गो) भारतीय बाजार में Datsun Redi-Go दो इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन शामिल हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसका 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की मैक्सिमम पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।
Datsun Redi-Go के वैरिएंट्स कीमतें (दिल्ली एक्स-शोरूम)
A 3,97,800 रुपये
T 4,25,800 रुपये
T(O) 800 सीसी 4,53,600 रुपये
T(O) 1.0 लीटर 4,74,500 रुपये
T(O) स्मार्ट ड्राइव ऑटो (AMT) 4,95,600 रुपये