Wednesday, February 10, 2021

2021 Royal Enfield Himalayan launched, starts at Rs 2.01 lakh February 10, 2021 at 09:28PM

Royal Enfield on Thursday launched the 2021 Himalayan in the Indian market. The motorcycle has been launched parallelly in the UK and other European markets.

Volkswagen taps Microsoft's cloud to develop self-driving software February 10, 2021 at 08:23PM

Volkswagen AG on Thursday said it will use Microsoft Corp's cloud computing services to help it streamline its software development efforts for self-driving cars.

Toyota to add electric, plug-in hybrid vehicles next year February 10, 2021 at 07:14PM

Toyota says it will roll out two new battery-electric vehicles and one plug-in gas-electric hybrid in the U.S. this year as the parade of new EVs continues.

Passenger vehicle sales in India up 11% in January: SIAM February 10, 2021 at 07:54PM

Passenger vehicle wholesales in India increased by 11.14% to 2,76,554 units last month, auto industry body SIAM said on Thursday.

2021 MG Hector के Petrol CVT अवतार की उल्टी गिनती शुरू, कुछ घंटों में होगा भारत में लॉन्च February 10, 2021 at 04:33AM

(एमजी मोटर इंडिया) अपनी Hector लाइन-अप के नए वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इसके CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट को 11 फरवरी 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। खास बात यह है कि कंपनी इस नए वेरिएंट को तब लॉन्च कर रही है, जब हाल ही में MG ने अपनी Hector फेसलिफ्ट को भारत में उतारा है। नया CVT यूनिट, 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जो 141 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। अभी इस इंजन में ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल के साथ DCT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। रिपोर्ट्स की मानें तो नए ट्रांसमिशन के साथ कंपनी Hector के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों को 50,000 से 65,000 रुपये तक घटा सकती है। 2021 CVT में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इस मॉडल को पहले ही कॉस्मैटिक बदलाव मिल चुका है। इसमें ग्रिल रिवाइज्ड बंपर के साथ छोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके कैबिन को नए डुअल-टोन ऑप्शन के साथ वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और अपडेटेड MG iSmart मोबाइल एप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। MG Hector CVT का विकल्प Super और Sharp जैसे टॉप एंड वेरिएंट में दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए CVT मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.80 लाख रुपये हो सकती है। लॉन्च के बाद Hector पेट्रोल CVT का इस सेगमेंट में Kia Seltos, Hyundai Creta, Nissan Kicks और Jeep Compass Facelift जैसी कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा।

Renault Kiger की लॉन्च से कंपनी ने उठाया परदा, इस दिन होगी भारतीय बाजार में एंट्री February 10, 2021 at 03:43AM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। रेनो इंडिया (Renault India) अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को 15 फरवरी 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। हमने आपको एक दिन पहले ही बताया था कि कंपनी ने अपनी Renault Kiger का बड़े स्तर पर प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। Renault अपने चन्नई के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में इस सब-4 मीटर एसयूवी के यूनिट्स का प्रोडक्शन कर रही है, जहां से कंपनी के 500 डीलरशिप्स पर इसके यूनिट्स पहुंचने शुरू हो गए हैं। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि Renault Kiger की डिलीवरी मार्च 2021 से देशभर में शुरू हो जाएगी। प्लेटफॉर्म Renault Kiger सबकॉम्पैक्ट एसयूवी CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी की मल्टी परपज व्हीकल Renault Triber काम करती है। ड्राइविंग मोड्स Kiger में Eco, Normal और Sport जैसे तीन राइडिंग मोड्स मिलेंगे। कलर वेरिएंट्स Renault Kiger भारतीय बाजार में कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। परफॉर्मेंस Renault Kiger भारत में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। इसका 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 100 PS की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 72 PS की पावर और 92 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। Kiger में 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड ऑटोमैटिक और CVT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। कीमत रिपोर्ट्स की मानें तो Renault Kiger भारत में 6 लाख से 8 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च होगी। मुकाबला लॉन्च के बाद Renault Kiger का भारतीय बाजार में Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Tata Nexon जैसी B-SUV गाड़ियों से कड़ा मुकाबला होगा।

Suzuki Gixxer 250 BS6 review: Underrated quarter-litre is worth every penny February 10, 2021 at 02:39AM

Suzuki, in 2019, introduced a patented oil cooler with the engine of the Gixxer 250 series. It’s a mechanism to route cooled oil through the piston. Thoroughly impressed with the newly-introduced Gixxer back then, things like accurate fuelling, light levers and briskly shifting gears made the Gixxer a lovely motorcycle to ride.

Honda H'Ness CB 350 ने मचाई धूम, 3 महीनों में बनी 10000 ग्राहकों की पहली पसंद February 10, 2021 at 01:15AM

नई दिल्ली। ने एक और नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। लॉन्च के बाद अब इस मोटरसाइकिल ने 10,000 बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि कंपनी ने अपनी को 30 सितंबर को भारतीय बाजार में पेश किया था, जिसके बाद इसकी डिलीवरी अक्तूबर 2020 में शुरू हो गई थी। लॉन्च के तीन महीने के अंदर ही इस बाइक को 10,000 ग्राहकों का साथ मिल गया। H'Ness CB350 रेट्रो-मोटरसाइकिल की बिक्री होंडा के बिगविंग नेटवर्क के जरिए होती है। जानकारी के लिए बता दें कि बिगविंग कंपनी की प्रीमियम चैन है, जहां होंडा के फ्लैगशिप मोटरसाइकिलों की बिक्री होती है। Honda H'Ness CB 350: कीमत Honda H'Ness CB 350 के DLX वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.86 लाख रुपये है। वहीं, Honda H'Ness CB 350 DLX Pro वेरिएंट की कीमत 1.92 लाख रुपये है। Honda H'Ness CB 350: परफॉर्मेंस Honda H'Ness CB 350 में पावर के लिए 348 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल, 4-स्ट्रोक, OHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5,500 आरपीएम पर 20.8bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। H'Ness CB 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Honda H'Ness CB 350: कलर वेरिएंट्स
  • Honda H'Ness CB 350 DLX वेरिएंट: प्रेशियस रेड मैटेलिक, पर्ल नाईट स्टार ब्लैक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक
  • Honda H'Ness CB 350 DLX Pro वेरिएंट: पर्ल नाईट स्टार ब्लैक के साथ स्पीयर सिल्वर मैटेलिक, एथलेटिक ब्लू मैटेलिक विद वर्चुअस व्हाइट, मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक के साथ मैट मैसिव ग्रे मैटेलिक
सस्पेंशन Honda H'Ness CB 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में ट्विन रियर शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेक Honda H'Ness CB 350 के फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) फीचर दिया गया है। फ्यूल टैंक Honda की H'Ness CB 350 में ग्राहकों को 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। मुकाबला Honda H'Ness CB 350 का भारतीय बाजार में Royal Enfield Classic 350, Jawa Motorcycles और Benelli Imperiale 400 जैसी मोटरसाइकिलों से मुकाबला है।

Royal Enfield की नई Himalayan कल होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत February 09, 2021 at 10:30PM

नई दिल्ली। Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) अपनी Himalayan एडवेंचर टूरर के 2021 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इसे हल्के बदलावों के साथ 11 फरवरी 2021 को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसकी कीमत में हल्का बदलाव कर सकती है और इसे करीब 2 लाख रुपये के आसपास भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। हाल ही इस बाइक के कई स्पाई शॉर्ट्स सामने आए, जहां में बाइक में छोटे बदलाव देखे गए। इनमें हल्के कॉस्मैटिक बदलावों के साथ ट्रिपर नेविगेशन पॉड शामिल है। इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे। ऐसे में अब इस टूरर बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर से परदा 11 फरवरी को हटेगा। परफॉर्मेंस जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे। ऐसे में इसमें पावर के लिए 411 सीसी का, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया जाएगा, जो 6,500 आरपीएम पर 24.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,000-4,500 आरपीएम पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। सस्पेंशन और ब्रेक 2021 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन मिलेगा। वहीं, इसके रियर में मोकोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ रियर में स्विचेबल एबीएस फीचर मिलेगा।

‘Cash-for-clunkers’ needs strong incentives to succeed February 10, 2021 at 12:21AM

India’s plan to take millions of old gas-guzzling cars and pollution-belching trucks and buses off the roads may be stymied by a lack of incentives for owners and infrastructure to recycle the vehicles.