Tuesday, December 17, 2019

यामाहा ने वापस मंगाईं 7,757 बाइक, जानें वजह December 17, 2019 at 07:07PM

नई दिल्ली ने अपनी दो पॉप्युलर बाइक्स और की 7,757 यूनिट वापस मंगाई हैं। कंपनी ने इन बाइक्स को रियर-साइड रिफ्लेक्टर में खामी चलते किया है। इस खामी को फ्री में ठीक करेगा। प्रभावित 7,757 बाइक की मैन्युफैक्चरिंग अक्टूबर 2019 से हुई है। यामाहा ने कहा है कि इन 7,757 बाइक्स के को फिट करने में दिक्कत है। रिफ्लेक्टर को यामाहा की किसी भी अधिकृत डीलरशिप पर फिट कराया जा सकता है। इसके लिए ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं देना होगा, यानी यह खामी फ्री में ठीक की जाएगी। कंपनी प्रभावित बाइक के मालिकों से खुद संपर्क करेगी। यह रिकॉल सेफ्टी नॉर्म्स के लिए कंपनी के कम्प्लायंस का एक हिस्सा है। इसका बाइक की परफॉर्मेंस से कोई संबंध नहीं है। पावर यामाहा ने इस साल नवंबर में FZ और FZ-S V3.0 का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया है। दोनों बाइक्स में 149cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 7,250rpm पर 12.4hp की पावर और 5,500rpm पर 13.6Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के अलावा बाइक्स के बीएस6 मॉडल में कोई और बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इनके दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। पढ़ें: कलर और कीमत यामाहा एफजेड-एफआई दो कलर- मेटैलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू में उपलब्ध है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 99,200 रुपये है। वहीं, एफजेडएस-एफआई पांच कलर ऑप्शन- डार्क नाइट, मेटैलिक रेड, मैट ब्लैक, डार्क मैट ब्लू और ग्रे ऐंड साइऐन ब्लू में आती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,01,200 रुपये है। पढ़ें:

KTM ला रहा नई अडवेंचर बाइक, जानें डीटेल December 17, 2019 at 12:38AM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में आने वाली बहुप्रतीक्षित बाइक्स में से एक है। यह जनवरी में लॉन्च होगी। इससे पहले कंपनी की डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। कुछ डीलर 5 हजार रुपये, तो कुछ 10-15 हजार रुपये में इस अडवेंचर बाइक की बुकिंग कर रहे हैं। हालांकि, अभी बाइक की अनऑफिशल बुकिंग शुरू हुई है, जबकि ऑफिशल बुकिंग लॉन्चिंग के एक सप्ताह पहले शुरू होने की उम्मीद है। को पहली बार EICMA 2019 मोटरसाइकल शो में प्रदर्शित किया गया था। यह बाइक 390 ड्यूक पर आधारित है, लेकिन इसकी स्टाइलिंग कंपनी की हेवी अडवेंचर बाइक 790 अडवेंचर से ली गई है। 390 अडवेंचर में एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प, एक फ्लाइस्क्रीन और कॉम्पैक्ट फ्यूल टैंक दिए गए हैं। 390 अडवेंचर ऑफ-रोडिंग बाइक है, इसलिए इसमें चौड़े हैंडलबार, नकल गार्ड्स, मेटल बैश प्लेट और ड्यूल परपज टायर मिलेंगे। खास बात यह है कि यह अडवेंचर बाइक स्पोक वायर रिम नहीं, बल्कि अलॉय वील्ज के साथ आएगी। इसका मतलब है कि केटीएम 390 अडवेंचर हार्डकोर ऑफ-रोड बाइक की तुलना में ज्यादा सॉफ्ट-रोडर है। हालांकि, बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 200 mm है, जिससे इसे खराब रास्तों पर भी चलाने में सहूलियत रहेगी। फीचर्स 390 अडवेंचर फीचर लोडेड बाइक है। इसमें टीएफटी कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें स्पीड, आरपीएम, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एबीएस स्टेटस, रियल टाइम माइलेज समेत अन्य जानकारियां मिलेंगी। इस डिस्प्ले के साथ राइडर अपने स्मार्टफोन को भी कनेक्ट कर सकता है, जिससे वह इनकमिंग कॉल्स, टेस्क्ट मेसेज, म्यूजिक आदि को मैनेज कर सकता है। पावर केटीएम की इस नई बाइक का इंजन 390 ड्यूक में दिया गया 373.2 cc वाला है। यह इंजन 43 bhp की पावर और 37 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बेहतर थ्रॉटल रिस्पॉन्स के लिए बाइक में राइड-बाय-वायर सिस्टम भी दिया गया है। पढ़ें: ब्रेकिंग और सेफ्टी ब्रेकिंग की बात करें, तो बाइक के फ्रंट में 320 mm और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक हैं। बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। सेफ्टी के लिए इसमें लीन-ऐंगल सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्विचेबल कॉर्नरिंग एबीएस और ऑफ रोड मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। केटीएम अडवेंचर 390 की कीमत 3.25 लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है। पढ़ें:

Toyota expects 2020 global car sales to stay at record-high levels December 16, 2019 at 10:47PM

Toyota Motor Corp (7203.T) expects its global vehicle sales to stay at record highs in 2020, even as demand shows signs of slowing in China and the United States, the world’s top car markets.

Auto industry needs to grow by 14% to meet $5 trillion economy target: Goenka December 16, 2019 at 05:01AM

Auto manufacturing will have to grow by 14 per cent if India has to achieve the $5 trillion economy target, Mahindra and Mahindra Managing Director Pawan Goenka said on Monday. India has set an ambitious target of $5 trillion in the next five years and 12 per cent of it is expected to be contributed by the manufacturing sector.

गूगल पर इन 10 कारों का राज, जानें कौन नंबर-1 December 16, 2019 at 10:47PM

नई दिल्लीइस साल देश की ऑटो इंडस्ट्री में सुस्ती के बावजूद कई नई कारों ने एंट्री मारी। 2019 की शुरुआत टाटा हैरियर और नई वैगनआर जैसी गाड़ियों की लॉन्चिंग से हुई। इसके बाद पूरे साल नई कारें बाजार में दस्तक देती रहीं। इनमें नई कंपनियों की एसयूवी हेक्टर और सेल्टॉस से लेकर ह्यूंदै वेन्यू, मारुति एसप्रेसो और बलेनो की हमशक्ल टोयोटा ग्लैंजा जैसी गाड़ियां शामिल हैं। साथ कई फेसलिफ्ट मॉडल भी बाजार में उतारे गए। हालांकि, आपको शायद ही पता हो कि पर इस साल किन कारों की ज्यादा डिमांड रही, यानी सबसे ज्यादा सर्च की गईं। यहां हम आपको साल 2019 में भारत में गूगल पर 10 सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं। 10- टोयोटा ग्लैंजामारुति बलेनो की हमशक्ल टोयोटा ग्लैंजा इस साल गूगल पर 10वीं सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली कार है। इस कार को सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप के तहत लॉन्च किया गया है। यह मूलरूप से मारुति बलेनो है, जिसमें टोयोटा के बैज के साथ कुछ अन्य कॉस्मेटिक बदलाव करके ग्लैंजा नाम से लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.98 लाख रुपये है। 9- ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोसह्यूंदै की यह नई कार 2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली कारों की लिस्ट में 9वें नंबर पर है। यह नेक्स्ट-जेनरेशन आई10 है। नियोस का लुक ग्रैंड आई10 के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश है। कार में बेहतर इंटीरियर डिजाइन के साथ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। ग्रैंड आई10 नियोस में बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और बीएस4 डीजल इंजन दिए गए हैं। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5 लाख रुपये है। 8- रेनॉ ट्राइबररेनॉ की यह कॉम्पैक्ट एमपीवी 2019 की गूगल की इस टॉप 10 लिस्ट में 8वें नंबर पर है। ट्राइबर 4 मीटर से छोटी 7 सीटर कार है। कंपनी का दावा है कि इसकी सीट्स को 100 से ज्यादा तरीके से अजस्ट किया जा सकता है। ट्राइबर की पीछे वाली सीट्स को जरूरत के हिसाब से निकाला और लगाया जा सकता है। इन सीट्स को कार से निकालना और उसमें लगाना काफी आसान है। रेनॉ की इस कॉम्पैक्ट एमपीवी में 1.0-लीटर का इंजन है। इसकी शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपये है। 7- होंडा सिविकहोंडा ने इस साल सिविक को भारतीय बाजार में दोबारा लॉन्च किया। पुराने मॉडल के मुकाबने नई सिविक काफी स्टाइलिश दिखती है। इसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन हैं। सिविक की शुरुआती कीमत 17.94 लाख रुपये है। 2019 में यह गूगल पर 7वीं सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली कार है। 6- किआ सेल्टॉससाउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स की भारत में यह पहली कार है। भारतीय बाजार में सेल्टॉस को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अगस्त में लॉन्चिंग के बाद से अभी तक किआ 40 हजार से ज्यादा सेल्टॉस बेच चुकी है। अट्रैक्टिव डिजाइन, लेटेस्ट फीचर्स और तीन बीएस6 कम्प्लायंट इंजन जैसी खूबियों के चलते यह एसयूवी काफी पसंद की जा रही है। इसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये है। हालांकि, गूगल पर सर्च की टॉप 10 लिस्ट में यह एसयूवी छठे नंबर पर है। 5- महिंद्रा एक्सयूवी300महिंद्रा की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी गूगल की इस टॉप 10 लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। एक्सयूवी300 मार्केट में मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी की टक्कर में उतारी गई है। हाल में कंपनी ने इसे बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। बीएस6 पेट्रोल इंजन वाली एक्सयूवी300 की शुरुआती कीमत 8.30 लाख रुपये है। 4- एमजी हेक्टरब्रिटिश ब्रैंड एमजी मोटर ने हेक्टर एसयूवी की लॉन्चिंग के साथ भारतीय बाजार में इस साल एंट्री की। सेल्टॉस की तरह हेक्टर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि, गूगल सर्च में यह एसयूवी चौथे नंबर पर है। हेक्टर की शुरुआती कीमत 12.48 लाख रुपये है। 3- टोयोटा फॉर्च्यूनरफॉर्च्यूनर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर एसयूवी में से है। टोयोटा की इस पॉप्युलर एसयूवी का लुक काफी अग्रेसिव और अट्रैक्टिव है। यह प्रीमियम एसयूवी कई शानदार फीचर्स से लैस है। 2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई टॉप 10 कारों में यह एसयूवी तीसरे नंबर पर है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 27.83 लाख रुपये है। 2- ह्यूंदै वेन्यूह्यूंदै की यह पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी इस साल गूगल पर दूसरी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली कार है। मई में लॉन्च हुई वेन्यू अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। शानदार स्टाइलिंग, कई इंजन ऑप्शन और लेटेस्ट फीचर्स के चलते इसे काफी पसंद किया जा रहा है। वेन्यू की शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपये है। पढ़ें: 1- मारुति बलेनोदेश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इस प्रीमियम हैचबैक का दबदबा गूगल की टॉप 10 लिस्ट में भी है। मारुति बलेनो इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली कार है। यह कार तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। बलेनो का एक पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.59 रुपये है। बता दें कि यहां बताई गई कारों की कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं। पढ़ें: