Wednesday, March 11, 2020

बजाज ला रहा ज्यादा पावरफुल पल्सर, जानें डीटेल March 11, 2020 at 08:38PM

नई दिल्लीBajaj पावरफुल अवतार में आने वाली है। लीक हुए गवर्नमेंट डॉक्युमेंट से यह जानकारी सामने आई है। दरअसल, बजाज अपनी बाइक्स को लगातार में अपग्रेड कर रहा है। का डॉक्युमेंट लीक हुआ है, जिससे पता चला है कि इसमें बीएस4 मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावर मिलेगा। बीएस4 मॉडल की तरह बीएस6 में भी 160.3cc, सिंगल-सिलिंडर, ऑइल-कूल्ड इंजन दिया गया है। लीक डॉक्युमेंट में इस बात का जिक्र नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि बीएस6 मॉडल में कार्ब्युरेट की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम मिलेगा। हालांकि, यह जरूर साफ हो गया है कि का इंजन 9,000 rpm पर 17 bhp का पावर जेनरेट करेगा, जबकि बीएस4 में इसका पावर आउटपुट 8,500 rpm पर 15.5 bhp है। टॉर्क की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, उम्मीद है कि इसमें भी बदलाव होगा। अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक बीएस6 मॉडल में 1.5 bhp ज्यादा पावर मिलने के साथ ही पल्सर एनएस 160 अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक होगी। इसके मुकाबले इस सेगमेंट की दूसरी बाइक्स अपाचे RTR 160 4V में 16hp का पावर और सुजुकी जिक्सर और यामाहा FZ में क्रमश: 13.6hp और 12.4hp का पावर मिलता है। बीएस6 पल्सर एसनएस160 में कोई बड़ा कॉस्मेटिक अपडेट नहीं मिलेगा। पढ़ें: कितनी हो सकती है कीमतकीमत की बात करें, तो बीएस4 पल्सर एनएस160 ट्विन डिस्क एबीएस की कीमत 94,195 रुपये है। यह इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है। बीएस6 मॉडल की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है। अभी बीएस6 अपाचे आरटीआर 160 4V की कीमत 1 लाख और सुजुकी जिक्सर की 1.12 लाख रुपये है। बीएस6 पल्सर एनएस160 कंपनी डीलरशिप पर पहुंचने लगी है और जल्द ही इसे लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पढ़ें:

BS-IV बाइक्स पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट! March 11, 2020 at 07:11PM

लिजी फिलिप, मुंबईटू-वीलर और कमर्शल वीइकल बनाने वाली कंपनियां और डीलर्स आने वाले दिनों में मॉडल्स पर भारी छूट दे सकते हैं, क्योंकि इस तरह की गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए अब तीन हफ्तों से भी कम का समय बचा है। यह जानकारी इंडस्ट्री एग्जिक्युटिव्स ने दी है। उन्होंने बताया कि कुछ मैन्युफैक्चरर्स के पास स्टॉक काफी अधिक है। देश में 1 अप्रैल से BS-VI एमिशन स्टैंडर्ड लागू हो जाएंगे और उसके बाद BS-IV स्टैंडर्ड वाली गाड़ियां बेचने या उनके रजिस्ट्रेशन की इजाजत नहीं होगी। डीलर्स का कहना है कि कुछ खास रंग और मॉडल को छोड़कर BS-IV पैसेंजर गाड़ियों की इनवेंटरी सुविधाजनक स्थिति में है, लेकिन टू-वीलर और छोटी कमर्शल गाड़ियों के मामले में हालात जुदा हैं। अनुभवी ऑटोमोबाइल डीलर और फेडरेशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन में अंतरराष्ट्रीय मामलों के डायरेक्टर निकुंज सांघी ने बताया, ‘अगर कोई डीलर 31 मार्च तक BS-IV स्टॉक निकाल नहीं पाता है, तो वह अनसोल्ड इनवेंटरी के साथ फंस जाएगा, क्योंकि 1 अप्रैल से खरीदार पुराने एमिशन नॉर्म्स वाली गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकेंगे। इसे ध्यान में रखकर ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) डीलर्स को अतिरिक्त वित्तीय मदद दे रहे हैं। अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी बैलेंस शीट पर बुरा असर पड़ेगा। कोई भी डीलर हर प्रॉडक्ट पर अपने मुनाफे से अधिक डिस्काउंट नहीं दे सकता है।’ उन्होंने कहा कि BS-IV स्टॉक निकालने के विज्ञापन स्पष्ट संकेत देते हैं कि ये गाड़ियां मौजूदा छूट के साथ BS-VI वर्जन के मुकाबले काफी सस्ती हैं। फिलहाल एक्सचेंज बोनस सहित हीरो के प्लेजर और माएस्ट्रो स्कूटर्स के लिए 10,000 रुपये के करीब छूट मिल रही है। वहीं महिंद्रा पिकअप, कैंपर और मैक्सी ट्रक के लिए यह अधिकतम ₹40,000 रुपये है। BS-IV स्टॉक निकालने पर डीलर्स का फोकसदेशभर में ऑटो कंपनियां पुराना स्टॉक बिकवाने में जी-जान से जुटी हैं, क्योंकि कोई भी डीलर अनसोल्ड BS-IV गाड़ी का बोझ नहीं उठा सकता। डीलर्स को सलाह दी जा रही है कि जब तक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन न हो जाए, वे उसे ग्राहकों को न सौंपे। इस वक्त डीलर्स ग्राहकों को BS-VI वर्जन खरीदने के लिए लुभाने के बजाय अपना BS-IV स्टॉक निकालने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इसमें भी उनका ध्यान दोपहिया बेचने पर ज्यादा है। अपने नाम पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं डीलर्सडीलर्स इस महीने के आखिर में आरटीओ में रजिस्ट्रेशन में होने वाली संभावित देरी को लेकर भी परेशान हैं। मार्च में टेंपरेरी और अप्रैल में फाइनल रजिस्ट्रेशन करवाने जैसा भी कोई प्रावधान नहीं है। इंडस्ट्री एग्जिक्युटिव्स ने बताया कि कुछ डीलर हताशा में गाड़ियों का अपने नाम पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और उन्हें अगले महीने सेकंड हैंड गाड़ी के रूप में बेच सकते हैं, लेकिन इसमें भी काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। पढ़ें: 13 पर्सेंट गिरी है बिक्री यह स्थिति ऐसे वक्त में उभरी है जब इंडस्ट्री अपने सबसे बुरे स्लोडाउन से गुजर रही है। अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 के बीच बिक्री सालाना आधार पर करीब 13 पर्सेंट गिरकर 1.52 करोड़ यूनिट्स पर आ गई। ईवाई इंडिया में पार्टनर (ऑटो सेक्टर परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट) विनय रघुनाथ ने बताया, ‘जिन कंपनियों ने करीब 6-7 महीने पहले BS-IV गाड़ियों के प्रॉडक्शन और डिस्पैच सीमित करने का उपाय किया था, उनके पास इन्वेंट्री लेवल संभालने लायक है।’ पढ़ें:

Petrol, diesel prices cut further on Thursday March 11, 2020 at 06:33PM

Fuel prices were further reduced on Thursday due to a slump in demand after the coronavirus was declared pandemic. The price of petrol was reduced by 15-16 paise and that of diesel by 12-13 paise across all major cities. Petrol now costs Rs 70.14 per litre in Delhi, Rs 75.84 per litre in Mumbai, Rs 72.83 a litre in Kolkata and Rs 72.86 per litre in Chennai.

Road deaths decreased in 2019, new MV Act may have helped March 11, 2020 at 01:18PM

Vehicle production may be critically hampered due to coronavirus outbreak: SIAM March 11, 2020 at 04:19AM

Vehicle production across all categories is likely to be critically hampered due to the coronavirus outbreak in China as many automakers in India import about 10 per cent of their raw materials from the neighbouring nation, auto industry body SIAM said on Wednesday.

Coronavirus: BMW India says supply chain sorted till June March 11, 2020 at 03:15AM

German automaker BMW does not see any impact of supply chain disruption on its India operations till June due to the coronavirus outbreak, a top company official said. The company said it will have to assess the impact of the outbreak on the products coming in after June.

कोरोना का खौफ, 120 साल पुराना ऑटो शो टला March 11, 2020 at 02:32AM

नई दिल्ली की वजह से New York Auto को टाल दिया गया है। 10-19 अप्रैल तक होने वाला यह मोटर शो अब अगस्त में होगा। के लिए नई तारीख 28 अगस्त से 6 सितंबर तय की गई है, जबकि प्रेस डे का आयोजन 26 और 27 अगस्त को होगा। कोरोना वायरस (COVID-19) ने ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री को जबरदस्त प्रभावित किया है। इस वायरस की वजह से पहले ही इस साल Geneva Motor Show को रद्द और अप्रैल में होने वाले बीजिंग ऑटो शो को टाला जा चुका है। अब न्यूयॉर्क ऑटो शो की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है। न्यूयॉर्क, अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है। 10 मार्च तक यहां कोरोना वायरस के 173 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं। न्यूयॉर्क ऑटो शो को आयोजित करने वाले संगठन, ग्रेटर न्यूयॉर्क ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसएिशन के प्रेजिडेंट मार्क शिएनबर्ग ने कहा, 'हम इस मोटर शो में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाने में मदद करने के लिए यह कदम उठा रहे हैं। शो की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला आसान नहीं था। विश्वास है कि नई तारीखों पर एक बार फिर इस मोटर शो का सफल आयोजन होगा।' पढ़ें: 120 साल पुराना मोटर शो ग्रेटर न्यूयॉर्क ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसएिशन का कहना है कि न्यूयॉर्क ऑटो शो स्थानीय अर्थव्यवस्था में 330 मिलियन डॉलर से ज्यादा का योगदान देता है। बता दें कि इस मोटर शो का आयोजन 120 साल से हो रहा है। पढ़ें:

2020 Hyundai Verna to get 45 Blue Link Connectivity features March 11, 2020 at 01:36AM

Hyundai Motor India on Wednesday said the upcoming facelift mid-size sedan Verna will be equipped with advanced Blue Link connectivity.

2020 Hyundai Creta crosses 10,000 booking March 11, 2020 at 12:50AM

Hyundai Motor India on Wednesday announced that it has received over 10,000 bookings in just one week for the 2020 Creta. The new Creta comes in one diesel and two petrol powertrains with manual, automatic and dual-clutch transmission options.

नई क्रेटा का जलवा, बुकिंग 10 हजार पार March 11, 2020 at 12:58AM

नई दिल्लीनई को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक हफ्ते में इसकी बुकिंग 10 हजार यूनिट पार कर गई। ह्यूंदै ने 2 मार्च को नई Creta की बुकिंग शुरू की थी। इसका बुकिंग अमाउंट 25 हजार रुपये है। 17 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसके लुक और इंटीरियर में बड़े बदलाव हुए हैं। इस एसयूवी में बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। नई ह्यूंदै क्रेटा पांच वेरियंट लेवल- E, EX, S, SX, SX (O) में आएगी। इसमें इंजन के तीन ऑप्शन होंगे। इनमें 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल हैं। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। अन्य दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। पेट्रोल इंजन के साथ IVT और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। लुक लुक की बात करें, तो नई क्रेटा के फ्रंट में 3 डी कैस्केडिंग ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प और नए बूमरैंग-शेप डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स) हैं। इसमें बुल-बार शेप सिल्वर क्लैडिंग के साथ नया बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। एसवीयू में फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और हेडलैम्प की डिजाइन से मिलते नए एलईडी टेललैम्प हैं। इंटीरियर और फीचर्स नई क्रेटा के कैबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया। एसयूवी में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के अलावा ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक मिलेगी, जिसमें 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर होंगे। पढ़ें: इसके अलावा इसमें स्मार्टवॉच ऐप कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऐम्बिएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर मिलेंगे। मार्केट में नई क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से होगी। पढ़ें:

Bajaj Dominar 250: Key highlights of sports tourer March 10, 2020 at 10:36PM

Bajaj Auto on Wednesday launched the Dominar 250, a variant of the proven Dominar Sports Tourer, at Rs 1.60 lakh (ex-showroom, Delhi). Here are the key highlights of the baby Dominar:

बजाज लाया सस्ती डॉमिनार, जानें कीमत और खूबियां March 10, 2020 at 11:31PM

नई दिल्लीBajaj Auto ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक बुधवार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी। की कीमत 1.60 लाख रुपये है। यह Dominar 400 से करीब 30 हजार रुपये सस्ती है। डॉमिनार 250 की बुकिंग पहले से ही शुरू है। में 248.8cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो केटीएम 250 ड्यूक से लिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 27bhp का पावर और 6,500 rpm पर 23.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक स्लिपर क्लच और ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। लुक डॉमिनार 250 का लुक डॉमिनार 400 की तरह ही है। इसमें एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट दिए गए हैं। बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज हैं। इसके फ्रंट में 300 mm और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन और फ्यूल टैंक छोटी डॉमिनार के सस्पेंशन की बात करें, तो फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। बाइक की लंबाई 2,156 mm, चौड़ाई 836 mm, ऊंचाई 1,112 mm और वीलेबस 1,453 mm है। इसका फ्यूल टैंक 13-लीटर का है और बाइक का वजन 180 किलोग्राम है। पढ़ें: दो कलर ऑप्शन बजाज डॉमिनार 250 दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें कैन्यन रेड और वाइन ब्लैक शामिल हैं। इस नई बाइक की मार्केट में टक्कर हाल में लॉन्च हुईं Husqvarna Svartpilen 250 और Vitpilen 250 से होगी। इन दोनों बाइक की कीमत 1.80 लाख रुपये है। पढ़ें:

Bajaj Dominar 250 launched at Rs 1.60 lakh March 10, 2020 at 09:48PM

Bajaj Auto on Wednesday launched the Dominar 250, a variant of the proven Dominar Sports Tourer, at Rs 1,60,000 (ex-showroom). The Dominar 250 features a liquid-cooled, 248.8cc, DOHC engine, delivering 27 PS power and 23.5 Nm of torque. Dominar 250 gets the up-side down (USD) forks and twin barrel exhaust.