
नई दिल्ली।Best Selling Hatchback SUV Cars September 2021: ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी उथलपुथल है और ऐसे में लगभग सारी कंपनियों की बिक्री काफी प्रभावित हुई है। मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स जैसी टॉप 2 कंपनियों की कार सेल्स में भारी कमी हुई है। लेकिन ऐसे में मारुति सुजुकी की मिनी हैचबैक Maruti Alto पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बेस्ट सेलिंग कार के रूप में सामने आई है। वहीं, मारुति सुजुकी की धांसू एमपीवी Maruti Ertiga बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। लेकिन इन सबके बीच आपको ये जानकर हैरानी होगी कि Tata Nexon ने बिक्री के मामले में Hyundai Creta को पीछे छोड़ दिया है। ये भी पढ़ें- Maruti Alto बेस्ट सेलिंग कारभारत में सितंबर 2021 में बिकीं टॉप 10 कारों की बात करें तो Maruti Alto टॉप पोजिशन पर है और इसकी कुल 12,413 यूनिट बिकी है, जो कि सितंबर 2020 के मुकाबले 33.45 फीसदी कम है। दूसरे नंबर पर Maruti Ertiga है, जिसकी 11,308 यूनिट पिछले महीने बिकी है, जो कि सितंबर 2020 के मुकाबले 13.28 फीसदी ज्यादा है। Kia Seltos भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जिसकी कुल 9,583 यूनिट बिकी हैं, जो कि सितंबर 2021 के मुकाबले 5.55 फीसदी ज्यादा है। वहीं पिछले महीने की बेस्ट सेलिंग कार में चौथे नंबर पर देसी कंपनी टाटा मोटर्स की Tata Nexon है, जिसकी कुल 9,211 यूनिट पिछले महीने बिकी है और इसकी सालाना ग्रोथ 53.34 फीसदी है। ये भी पढ़ें- क्रेटा का जादू घट रहा है भारत में Hyundai Creta का जादू घट रहा है और सितंबर 2021 में क्रेटा की कुल 8,193 यूनिट बिकीं, जो कि सितंबर 2020 के मुकाबले 33.53 फीसदी कम है। भारत में सितंबर 2021 में बिकीं टॉप 10 कारों में छठे नंबर पर Maruti Baleno है, जिसकी कुल 8,077 यूनिट पिछले महीने बिकी है। हालांकि, यह सितंबर 2020 के मुकाबले 58 फीसदी कम है। वहीं Hyundai Venue टॉप 10 लिस्ट में सातवें नंबर पर है और इसकी कुल 7,924 यूनिट पिछले महीने बिकी है और यह सितंबर 2020 के मुकाबले 6.44 पर्सेंट कम है। ये भी पढ़ें- इन कारों की भी अच्छी बिक्रीMaruti Eeco आठवें नंबर पर है, जिसकी कुल 7,844 यूनिट पिछले महीने बिकी है और यह सितंबर 2020 के मुकाबले 30 फीसदी कम है। बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में 9वें नंबर पर Maruti Suzuki WagonR है, जिसकी कुल 7,632 यूनिट बिकी है और यह सितंबर 2020 के मुकाबले करीब 57 फीसदी कम है। भारत में बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में Tata Altroz दसवें नंबर पर है, जिसकी कुल 5,772 यूनिट पिछले महीने बिकी है और यह सितंबर 2020 के मुकाबले 3 फीसदी कम है। ये भी पढ़ें-