नई दिल्ली भारत में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज धीरे धीरे बढ़ रहा है। स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत के ईवी सेगमेंट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है जिसकी एक बड़ी वजह टाटा नेक्सॉन ईवी () और टाटा टिगोर ईवी () है। कंपनी ने इस महीने अब तक की सबसे बड़ी सेल दर्ज की। कंपनी 1586 यूनिट्स सेल करने में सफल रही। 276 पर्सेंट की जबरदस्त ग्रोथ कंपनी ने टाटा टिगोर और टाटा नेक्सॉन के दम पर ईवी सेगमेंट में 276 पर्सेंट की इयर ऑन इयर (YoY) तगड़ी सेल दर्ज की। भारत में ईवी सेगमेंट में कॉम्पटिशन धीरे धीरे इंटेंस हो रहा है। इस इलेक्ट्रिक कार की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसकी कीमत है। दरअसल, Nexon EV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये, जो 15.99 लाख रुपये तक जाती है। इस रेंज में किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार का न होना कंपनी की लिए एक बड़ी बढ़त है, जिसका असर इसकी बिक्री पर भी दिखाई देता है। Tata Nexon EV में परमानेंट मैगनेट AC मोटर दिया गया है। इसमें पावर के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड और IP67 सर्टिफाइड है। यानी इसकी बैटरी वाटर और रेजिस्टेंट है। और भी आसान भाषा में कहें, तो इसकी बैटरी पर पानी और धूल दोनों का असर नहीं पड़ता है। Nexon EV में 30.2 kWh की बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी, एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार बिना रुके 312 किलोमीटर तक का सफर देती है। इसका नया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इलेक्काट्ररि 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, November 1, 2021
इस दीवाली सेकेंड हैंड कार-बाइक्स पर Droom दे रहा धांसू ऑफर्स, कैशबैक समेत ढेरों लाभ उठाएं November 01, 2021 at 07:00PM
नई दिल्ली।Droom Diwali Offers On Second Hand Vehicles: भारत में लाखों लोग हर दिन सेकेंड हैड कार-बाइक या स्कूट समेत अन्य वाहन खरीदने का मन बनाते हैं और इंटरनेट पर खोजते हैं कि उन्हें अच्छी कंडीशन वाली सस्ती कार या टू-व्हीलर कहां मिलेगी। ऐसे ही लोगों के लिए ऑनलाइन मोटरप्लेस Droom है, जो इस दीवाली ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर्स के साथ ही कई अन्य तरह के फायदे लेकर आया है। एआई-संचालित ऑटोमोबाइल ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म ड्रूम ने इस फेस्टिवल सीजन लोगों के लिए बंपर छूट की घोषणा की है। ड्रूम ने वीइकल से लेकर सर्विस तक, कई प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील और ऑफर्स की घोषणा की है। ये भी पढ़ें- क्या-क्या छूट?आप भी अगर सेकेंड हैंड कार बेचना, खरीदना या एक्सचेंज कराना चाहते हैं तो ड्रूम इन दिनों सेकेंड हैंड वीइकल्स पर 50,000 रुपये की छूट समेत अन्य ऑफर्स के साथ ही खरीदारों को 6 महीने के लिए 50 लाख रुपये तक का बीमा की सुविधा दे रही है। इसके अलावा ड्रूम की फेस्टिव सीजन सेल का मतलब है कि ग्राहक अब 1,999 रुपये से शुरू होने वाले सेकंड हैंड स्कूटर, 29,999 रुपये से शुरू होने वाली सेकंड हैंड बाइक और 2,99,999 रुपये से शुरू होने वाली सेकंड हैंड कारों को खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- ऑफर्स की बरसातफेस्टिवल सीजन में ड्रूम नए वाहनों पर 30,000 रुपये तक का कैशबैक भी दे रहा है, जिसके साथ ही कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, फ्री वीइकल एक्सेसरीज और बहुत कुछ ऑफर किए जा रहे हैं। इसके अलावा ओबीवी प्रीमियम रिपोर्ट भी फेस्टिव सीजन में विशेष छूट पर 29 रुपये की फ्लैट कीमत पर उपलब्ध होगी। ड्रूम के फेस्टिव ऑफर्स में सेल पर केवल 9 रुपये में गो ग्लव्स, कार पार्किंग कार्ड, हेलमेट, कार परफ्यूम और बाइकर स्लीव्स भी उपलब्ध होंगे। हालांकि, इनके साथ नियम और शर्तें भी होंगी, जिनका आपको खरीदते समय ध्यान रखना होगा। ये भी पढ़ें- इन प्रोडक्ट्स की बिक्रीआपको बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म ड्रूम देश के 1000 से ज्यादा शहरों में अपनी सर्विस देती है और इसपर 25000 से ज्यादा वीइकल्स खरीदने के लिए मौजूद हैं। आप ड्रूम पर कई सारी सुविधाओं के साथ ही कार, बाइक, स्कूटर, बस, टैक्सी, ट्रक, ट्रैक्टर और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट के साथ ही प्लेन तक खरीद सकते हैं। समय-समय पर नए वाहन इस प्लैटफॉर्म पर बिक्री के लिए आते हैं और लोगों को इनके बारे में पता चलता है। ये भी पढ़ें-
खत्म हुआ महिंद्रा की इस पावरफुल SUV का सफर, Mahindra XUV700 लेगी इसकी जगह November 01, 2021 at 03:36AM
नई दिल्ली। In India: भारत में बीते 10 वर्षों से अपनी पावरफुल मौजूदगी दिखाने के बाद आखिरकार देसी कंपनी महिंद्रा ऑटो की एक बेहतरीन एसयूवी का सफर खत्म हो गया है। जी हां, यहां बात हो रही है Mahindra XUV500 की, जिसका प्रोडक्शन बंद हो गया है। अब महिंद्रा एक्सयूवी500 की जगह कंपनी की हालिया लॉन्च एसयूवी Mahindra XUV700 लेगी। भारत में XUV500 का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, MG Hector और Jeep Compass समेत अन्य कई एसयूवी से था। इसकी जो भी यूनिट तैयार है, उसकी बिक्री होने के बाद यह मार्केट में उपलब्ध नहीं होगी? ये भी पढ़ें- एक्सयूवी500 की कीमत और खासियतMahindra XUV500 को साल 2011 में लॉन्च किया गया था। डिसकंटीन्यू होने तक इसकी कीमत 14.22 लाख रुपये से लेकर 20.07 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। महिंद्रा एक्सयूवी की पिछले 10 साल में लाखों यूनिट बिकी है। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में उपलब्ध इस एसयूवी में 2.2 लीटर का डीजल इंजन लगा है, जो कि 155PS की पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनरूफ, रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, EBD समेत ढेर सारी स्टैंडर्ड और सेफ्टी खूबियां हैं। ये भी पढ़ें- Mahindra XUV700 को लेकर जबरदस्त क्रेजभारत में Mahindra XUV700 कंपनी की पुरानी एसयूवी Mahindra XUV500 को रिप्लेस करेगी। भारत में बीते दिनों लॉन्च इस एसयूवी की कीमत फिलहाल 12.49 रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये तक है। महिंद्रा की यह एसयूवी लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। 5 और 7 सीटर ऑप्शन वाली इस एसयूवी MX और AX जैसे 2 ट्रिम लेवल के साथ ही 20 से ज्यादा वेरिएंट्स में उपलब्ध है। एक्सयूवी700 के पेट्रोल वेरिएंट की डिलिवरी शुरू हो चुकी है और इस महीने डीजल वेरिएंट की डिलिवरी शुरू हो जाएगी। 14 जनवरी 2022 तक कंपनी का लक्ष्य 14000 यूनिट डिलिवर करने का है। ये भी पढ़ें-
भारत और विदेशों में देसी कंपनी Mahindra की कारों की बिक्री बढ़ी, देखें अक्टूबर सेल्स रिपोर्ट November 01, 2021 at 01:42AM
नई दिल्ली।Mahindra Auto PV CV Exports October 2021 Sale: देसी कंपनी Mahindra & Mahindra Limited ने अक्टूबर 2021 में अपनी कारों की बिक्री की रफ्तार बढ़ा ली है। जी हां, कंपनी ने पिछले महीने अपने पैसेंजर वीइकल्स की सालाना बिक्री में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो कि कंपनी के लिए खुशखबरी है। महिंद्रा ऑटो ने अक्टूबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट में अपने एनुएल और मंथली परफॉर्मेंस की डिटेल जाहिर की है। ये भी पढ़ें- देखें अक्टूबर में किस सेगमेंट की कितनी गाड़ियां बिकीं?महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने, यानी अक्टूबर 2021 में पैसेंजर वीइकल्स, कॉमर्शियल वीइकल्स और एक्सपोर्ट को मिलाकर कुल 41,908 वीइकल्स बेचे हैं। जहां कंपनी ने यूटिलिटी वीइकल्स सेगमेंट में इस अवधि में कुल 20,034 वीइकल्स बेचे, वहीं पैसेंजर वीइकल सेगमेंट में कंपनी ने कार, एसयूवी और वैन की कुल 20,130 यूनिट बेची। महिंद्रा ने पिछले महीने 3,174 गाड़ियां एक्सपोर्ट कीं, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने बताया है कि महिंद्रा कारों की विदेशों में डिमांड बढ़ रही है और यह अच्छी बात है। ये भी पढ़ें- Mahindra XUV700 दिखाएगी जलवाआपको बता दें कि महिंद्रा ने अपनी लेटेस्ट एसयूवी Mahindra XUV700 की डिलिवरी शुरू कर दी है, जिससे आने वाले समय में कंपनी की पैंसेजर वीइकल सेल में भारी उछाल की संभावना है। महिंद्रा एक्सयूवी700 को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। इस महीने इसके डीजल वेरिएंट की भी डिलिवरी शुरू हो जाएगी। कंपनी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में भी eKUB100 और eXUV300 जैसी धांसू एसयूवी लॉन्च करने वाली है, क्योंकि टाटा मोटर्स जैसी कंपनी आने वाले समय में और भी इलेक्ट्रिक कारें भारत में उतारने वाली हैं। ये भी पढ़ें-
TVS ने भारत में पिछले महीने बेचे 3.55 लाख बाइक-स्कूटर और थ्री-व्हीलर्स, देखें बिक्री में बढ़ोतरी या कमी? November 01, 2021 at 12:23AM
नई दिल्ली।TVS Bike And Scooter October 2021 Sale India: टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अक्टूबर 2021 की बाइक, स्कूटर और थ्री-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक कंपनी ने पिछले महीने इन सेगमेंट में कुल 3,55,033 यूनिट बेची है। सालाना और मंथली ग्रोथ के मामले में कमी दर्ज की गई है, जो कि टीवीएस के लिए चिंता का विषय है। हालांकि, ज्यादातर टू-व्हीलर कंपनियों की बाइक और स्कूटर सेल्स में कमी देखने को मिली है। वहीं, सालाना एक्सपोर्ट में अक्टूबर 2021 के दौरान 3 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली है। चलिए, जानते हैं कि टीवीएस ने बीते महीने कितने स्कूटर बेचे और बाइक की कुल कितनी यूनिट इस दौरान बिकी है? ये भी पढ़ें- जरा अक्टूबर 2021 की बाइक-स्कूटर सेल्स रिपोर्ट देखेंपिछले महीने टीवीएस ने भारत में अपनी बाइक और स्कूटर यानी टू-व्हीलर सेगमेंट की कूल 341,513 यूनिट बेची। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 382,121 यूनिट बाइक और स्कूटर बेचे थे। पिछल महीने घरेलू मार्केट में कुल 258,777 बाइक और स्कूटर बेचे और बाकी बची यूनिट एक्सपोर्ट की गईं, यानी बाहरी देशों में भेजी गईं। टीवीएस ने अक्टूबर 2021 में बाइक की कुल 172,361 यूनिट बेची। पिछले साल इसी अवधि में 173,263 यूनिट बिकी थी। वहीं टीवीएस स्कूटर सेल्स की बात करें तो अक्टूबर 2021 में 113,124 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि अक्टूबर 2020 में 127,138 यूनिट के मुकाबले कम है। ये भी पढ़ें- कंपनी इस फेस्टिवल सीजन दिखाएगी जलवाटीवीएस मोटर कंपनी की बाइक और स्कूटर के एक्सपोर्ट में अक्टूबर 2021 के दौरान तेजी देखने को मिली है और यह अक्टूबर 2020 के मुकाबले 3 फीसदी ज्यादा है। पिछले महीने टीवीएस ने 82,736 यूनिट एक्सपोर्ट की। टीवीएस के थ्री-व्हीलर्स की बिक्री में भी उछाल देखने को मिली है और अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 13,520 यूनिट बेची। ये भी पढ़ें- भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों मंदी का दौर चल रहा है और उम्मीद है कि इस फेस्टिवल सीजन कंपनी अपनी बाइक और स्कूटर की सेल में तेजी देखेगी। कंपनी ने इस बाबत बीते दिनों अपनी पॉपुलर बाइक TVS Apache RTR 160 के अपग्रेडेड मॉडल के साथ ही TVS Jupiter 125 स्कूटर पेश किया है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। ये भी पढ़ें-
Flying Bike का सपना हुआ पूरा, यह उड़ने वाली बाइक लोगों को ट्रैफिक जाम से दिलाएगी राहत October 31, 2021 at 11:05PM
नई दिल्ली। Features: आपने स्टारवार्स और मार्वल सीरीज की फिल्मों में उड़ने वाली कार और बाइक्स (Flying Car And Flying Bikes) के बारे में बहुत सुना और देखा होगा, लेकिन अब यह हकीकत बनकर सामने आ गई है। जी हां, फ्लाइंग कार तो नहीं, लेकिन फ्लाइंग बाइक जरूर लॉन्च हो चुकी है। जापानी कंपनी Mitsubishi ने हाल ही में Xturismo या Hoverbike Flying Bike से पर्दा उठाया है, जो देखने में काफी शानदार है। आने वाले समय में अगर ये सड़कों पर उतर जाए तो लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। ये भी पढ़ें- देखने में स्पेसक्राफ्ट जैसीआप अगर सोच रहे होंगे कि Flying Bike Xturismo या Hoverbike कहां लॉन्च हुई है और किसने लॉन्च की है तो आपके बता दें कि इसे Mitsubishi के समर्थन से Personalised Flying Transport और A.L.I. Technologies ने डिवेलप किया है। यह देखने में बिल्कुल अलग लगती है, लेकिन चूंकि इसमें हैंडलबार हैं और इसका एर्गोनॉमिक्स बाइक जैसा है, इसलिए इसे फ्लाइंग बाइक ही माना जा रहा है। देखने में यह किसी फिल्मी स्पेसक्राफ्ट जैसी है, जिसका लुक और डिजाइन बेहद शानदार है। ये भी पढ़ें- कीमत देख हो जाएंगे हैरानमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे करीब 5.5 करोड़ रुपये में जापान में पेश किया गया है। Xturismo की जितनी कीमत है, उतने में तो सुपरबाइक आ जाती है। डिवेलपर्स ने साल 2022 तक इस फ्लाइंग बाइक की 200 यूनिट बेचने का टारगेट रखा है। 300 किलोग्राम वजनी और 4 मीटर लंबी इस होवरबाइक में 4 इलेक्ट्रिक बैटरी और 7 रोटर लगे हैं। कंपनी का दावा है कि यह होवरबाइक 30-40 मिनट तक हवा में उड़ सकती है, वहीं इसकी मैक्सिमम स्पीड 100kmph तक की हो सकती है। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की बात सामने नहीं आई है। ये भी पढ़ें-
दिवाली से पहले Skoda की कारों ने दिखाया दम, भारत में 116 फीसदी बढ़ी बिक्री October 31, 2021 at 10:33PM
नई दिल्ली। () ने अक्तूबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जहां अक्तूबर 2020 की तुलना में कंपनी की बिक्री 116 फीसदी बढ़ी है। अक्टूबर 2020 में बेची गई 1421 कारों की तुलना में कंपनी ने अक्तूबर 2021 में 3065 कारें बेचीं। कंपनी की बिक्री में Skoda kushaq (स्कोडा कुशक) का बड़ा हाथ है, जिसे लॉन्च से अब तक में 15000 बुकिंग मिल चुकी है। इस दौरान (), () और () की बिक्री में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। Skoda kushaq (स्कोडा कुशक) की शुरुआत के साथ शुरू हुई 'इंडिया 2.0' योजना के कार्यान्वयन के साथ, पूरे भारत में कंपनी की तरफ से तेजी से नेटवर्क पदचिह्न के विस्तार पर जोर दिया गया है। कंपनी मौजूदा समय में 100 से अधिक जगहों पर उपलब्ध है और हाल ही में प्रमुख भारतीय शहरों में अतिरिक्त डीलरशिप शुरू की है। Skoda Kushaq के फीचर्स Skoda Kushaq एसयूवी के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह भारतीय बाजार में दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल है। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है। Skoda Kushaq भारतीय बाजार में कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड जैसे पांच कलर ऑप्शन्स में आती है। यह अपने सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस मिलता है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी लंबाई 4,225 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है।
OnePlus की बड़ी तैयारी, भारत में लॉन्च कर सकती है Electric Scooter, कार-बाइक, यह होगा नाम October 31, 2021 at 09:44PM
नई दिल्ली।Oneplus Electric Scooters Cars Bike India Launch Soon: भारत में आने वाले समय में एक से बढ़कर एक टेक्नॉलजी कंपनियां ओटोमोटिव मार्केट में एंट्री मारने वाली हैं और इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर (Electric Bike, Scooter And Car) लॉन्च करने वाली हैं। बीते दिनों रियलमी ने अपने अपकमिंग ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स के लिए नाम ट्रेडमार्क कराया था और अब खबर आ रही है कि प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड OnePlus ने भी Oneplus life नाम से नए ब्रैंड के लिए ट्रेडमार्क कराया है, जिसके जरिये ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे। ये भी पढ़ें- आएगी Electric Super Car भारत में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए काफी पॉपुलर वनप्लस ने हाल ही में अप्लिकेशन फाइल की है, जिसमें Oneplus Life ब्रैंड नाम के लिए ट्रेडमार्क कराने की बात कही गई है। अब आने वाले दिनों में वनप्लस लाइफ ब्रैंड के इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और ऑटोनोमस कार लॉन्च करने की योजना है। आपको बता दें कि साल 2019 में वनप्लस ने अपनी Warp Car नाम से इलेक्ट्रिक सुपरकार का टीजर जारी किया था, जिसके बाद से कयास लगने लगे थे कि आने वाले समय में वनप्लस की इलेक्ट्रिक कार सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। अब नाम ट्रेडमार्क कराए जाने के बाद से यह हकीकत बनती नजर आ रही है। ये भी पढ़ें- बहुत सी नई कंपनियों के इलेक्ट्रिक वीइकल्स आ रहे हैं... मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस की अपकमिंग ऑटोनोमस कार में कुछ ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो लोगों को हैरान कर देंगे। इस कार को स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके साथ ही कंपनी मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश करने वाली है, जो बेहतरीन लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी बैटरी रेंज वाली होगी। आपको बता दें कि आने वाले समय में भारत में Xiaomi और Sony की भी इलेक्ट्रिक कारें दिख सकती हैं और समय-समय पर खबरें आती रहती हैं कि साल 2023 में भारतीय सड़कों पर भी शाओमी की इलेक्ट्रिक कार दिखने लगेगी। ये भी पढ़ें-
खत्म हुआ इंतजार ! Hyundai Creta 2022 का इसी महीने होगा ग्लोबल डेब्यू October 31, 2021 at 09:24PM
नई दिल्ली Hyundai Motors Indonesia ने ह्यूंदै क्रेटा 2022 () से हाल ही में पर्दा उठाया था। 2021 (GIIAS) में इस कार की झलक देखने को मिली। यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है और कंपनी के लिए अच्छे सेल्स फिगर जेनेरेट करती है। भारत के अलावा दुनिया के अन्य बाजारों में इसे खूब पसंद किया जाता है। इसी महीने ग्लोबल डेब्यू इस कार का ग्लोबल डेब्यू इसी महीने होने वाला है। यह कंपनी की सबसे बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। कार के नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है और इस कार के लिए काफी बज क्रिएट हो चुका है। तीन इंजन के साथ आता है मौजूदा मॉडल नई ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। धांसू है कार का लुक नई ह्यूंदै क्रेटा को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पहली बार लोगों के सामने पेश किया गया था। इसका लुक काफी मस्क्युलर, बोल्ड और स्पोर्टी है। एसयूवी के फ्रंट में 3डी कैस्केड ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नए स्प्लिट एलईडी डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स), बुल-बार शेप सिल्वर क्लैडिंग के साथ नया बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। नई क्रेटा फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और हेडलैम्प की डिजाइन से मिलते नए एलईडी टेललैम्प के साथ आई है। यह 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
30 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च हुईं ये कार और बाइक्स, इस दिवाली आप किसे खरीद रहे: देखें तस्वीरें October 31, 2021 at 09:08PM
नई दिल्ली। इस दिवाली (Diwali) या धनतेरस (Dhanteras) अगर आप एक नई बाइक, स्कूटर या कार खरीदना चाहते हैं तो हमारी आज की यह खबर आपकी मदद कर सकती है। आज हम आपको उन कार और मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 30 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इनमें (), , KTM RC सीरीज के साथ () सीरीज शामिल हैं। आज हम आपको इनके परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इस दिवाली आपके बजट में कौन सा व्हीकल सबसे बेहतर रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... 30 दिनों में लॉन्च हुआ ये स्कूटर TVS Jupiter 125 (टीवीएस जुपिटर 125) टीवीएस जुपिटर 125 में 124.8 सीसी की सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया है, जो 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर ऑरेंज, ब्लू और ग्रे जैसे तीन कलर ऑप्शन्स में आता है। इसमें 5.1 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। इसका इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
- TVS Jupiter 125 (टीवीएस जुपिटर 125) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है, जो 81,300 रुपये तक जाती है।
- Bajaj Pulsar N250 (बजाज पल्सर एन250) की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है।
- Bajaj Pulsar F250 (बजाज पल्सर एफ250) की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है।
- 2022 KTM RC 125 (केटीएम आरसी 125) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये है।
- नई KTM RC 200 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है।
- Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो 9.39 लाख रुपये तक जाती है।
लंबा हुआ OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार, इस दिन खरीद सकेंगे October 31, 2021 at 08:32PM
नई दिल्ली स्कूटर (Ola Electric Scooter) ने कुछ वक्त पहले इंडियन टू वीकर मार्केट में तहलका मचा दिया था और लोगों ने इस स्कूटर को हाथों हाथ लिया। कुछ वक्त में भारी डिमांड के चलते कंपनी ने ऑर्डर्स लेना बंद कर दिया था। इसके बाद से ही लोगों को इस स्कूटर का इंतजार था। अगर आप भी इस स्कूटर का वेट कर रहे थे तो इस खबर से आपको निराशा हो सकती है। 1 नवंबर से नहीं 16 दिसंबर से खरीद सकेंगे स्कूटर पहले कंपनी 1 नवंबर से इस स्कूटर के लिए सेकेंड पर्चेज विंडो ओपन करने वाली थी। अब यह तारीख 16 दिसंबर हो गई है। यानी आपको इस स्कूटर के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, इसके S1 Pro वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसके S1 और S1 Pro वैरिएंट में पावर के लिए एक जैसा इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसका इंजन 8.5 kW की मैक्सिमम पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट में पावर के लिए 2.98 kWh का बैटरी पैक और S1 Pro वैरिएंट में 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। रफ्तार के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेमिसाल है। इसके S1 Pro वैरिएंट में 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। तो वहीं, इसके S1 वैरिएंट में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। रेंज की बात करें तो Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वैरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर चलता है। S1 वैरिएंट 3.6 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट 3 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है।
किआ ला रही नई MPV Kia Carens! बेस्ट सेलिंग Maruti Ertiga को मिलेगी टक्कर, देखें खूबियां October 31, 2021 at 08:37PM
नई दिल्ली।Kia New MPV Carens Against Maruti Ertiga Launching Soon: भारत में कम दाम में बड़ी कार की अलग ही डिमांड है। बड़ी कार का मतलब है 7 सीटर कार, जिसमें एक बड़ी फैमिली आराम से कहीं जा सके। भारत में एमपीवी सेगमेंट में Maruti Ertiga की बादशाहत है और अब इस सेगमेंट में पॉपुलर कार कंपनी Kia Motors भी नई कार पेश करने वाली है। जी हां, किआ मोटर्स ने Carens नाम से अपनी नई एमपीवी के लिए नाम रजिस्टर कराया है। अब तक ये खबर आ रही थी कि किआ की अगली एमपीवी भारत में Kia KY नाम से पेश हो सकती है। ये भी पढ़ें- 6 और 7 सीटर ऑप्शन में!मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किआ मोटर्स की अगली एमपीवी Kia Carens भारत में 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आएगी और यह भारत में प्रमुख रूप से Maruti Ertiga, Maruti Suzuki XL6, Mahindra Marazzo, Mahindra XUV700, Hyundai Alcazar और MG Hector Plus जैसी कारों से मुकाबला करेगी। किआ कैरेन्स को किआ सेल्टॉस वाले प्लैटफॉर्म पर ही डिवेलप किया जाएगा, हालांकि इसकी लंबाई 4.5 मीटर के आसपास रह सकती है। इसमें भी टाइगर नोज ग्रिल देखने को मिल सकता है, जिससे यह काफी अग्रेसिव दिखेगी। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरकिआ मोटर्स की अपकमिंग एसयूवी के संभावित इंजन, पावर और फीचर्स की बात करें तो इसे पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। वहीं इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। हो सकता है कि इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी लगा हो, जो कि 159 पीएस की पावर और 191 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। किआ कैरेन्स को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- होंगे लेटेस्ट फीचर्सअपकमिंग Kia Carens के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसे नई-नई खूबियों के साथ पेश किया जा सकता है, जिनमें कनेक्टेड कार फीचर्स, एआई वॉयस कमांड, रोड साइड असिस्टेंस, लाइव वीइकल ट्रैकिंग के साथ ही बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और कई लेटेस्ट स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स होंगे। अगले साल भारत में किआ अपनी नई एमपीवी लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इंडियन मार्केट में किआ मोटर्स की Seltos, Sonet, Carnival जैसी एसयूवी सेगमेंट की कारों का जलवा है। ये भी पढ़ें-
दिवाली से ठीक पहले Bajaj को लगा झटका, दोपहिया वाहनों की बिक्री में आई भारी गिरावट October 31, 2021 at 08:35PM
नई दिल्ली। Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने अक्तूबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि अक्तूबर 2021 में उसके कुल (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन) 4,39,615 वाहनों की बिक्री हुई, जो पिछले साल के अक्तूबर महीने के मुकाबले 14 फीसदी कम है। बता दें कि अक्तूबर 2020 में कंपनी ने कुल 512,038 वाहनों की बिक्री की थी। भारतीय बाजार की बात करें तो अक्तूबर 2020 में कंपनी ने कुल 218,565 वाहनों की बिक्री की। जबकि, अक्तूबर 2020 में कंपनी ने कुल 2,81,160 वाहनों की भारत में बिक्री की थी। यानी, भारतीय बाजार में अक्तूबर 2020 की तुलना में इस साल अक्तूबर महीने में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 16 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
एक महीने में कितना अंतर आया?
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
एक महीने में कितना अंतर आया?
भारत से बाहर कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
एक महीने में कितना अंतर आया?
कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
एक महीने में कितना अंतर आया?
भारत में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
एक महीने में कितना अंतर आया?
भारत से बाहर कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
3,91,303 यूनिट्स | 4,70,290 यूनिट्स | 17 फीसदी घटी बिक्री |
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई | जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई |
3,91,303 यूनिट्स | 3,61,036 यूनिट्स | 3,38,310 यूनिट्स | 3,30,569 यूनिट्स |
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
1,98,738 यूनिट्स | 2,68,631 यूनिट्स | 26 फीसदी घटी बिक्री |
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई | जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई |
1,98,738 यूनिट्स | 1,73,945 यूनिट्स | 1,57,971 यूनिट्स | 1,56,232 यूनिट्स |
अक्तूबर 2021 में कितना निर्यात हुआ | अक्तूबर 2020 में कितना निर्यात हुआ था | कितना अंतर आया |
1,92,565 यूनिट्स | 2,01,659 यूनिट्स | 5 फीसदी घटा निर्यात |
अक्तूबर 2021 में कितना निर्यात हुआ | सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ | जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ |
1,92,565 यूनिट्स | 1,87,091 यूनिट्स | 1,80,339 यूनिट्स | 74,337 यूनिट्स |
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर2020 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
48,312 यूनिट्स | 41,748 यूनिट्स | 16 फीसदी बढ़ी बिक्री |
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई | जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई |
48,312 यूनिट्स | 40,985 यूनिट्स | 34,960 यूनिट्स | 8,547 यूनिट्स |
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
19,827यूनिट्स | 12,529 यूनिट्स | 58 फीसदी बढ़ी बिक्री |
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई | जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई |
19,827यूनिट्स | 18,403 यूनिट्स | 14,624 यूनिट्स | 11,041 यूनिट्स |
अक्तूबर 2021 में कितना निर्यात हुआ | अक्तूबर 2020 में कितना निर्यात हुआ था | कितना अंतर आया |
28,485 यूनिट्स | 29,219 यूनिट्स | 3 फीसदी घटा निर्यात |
Subscribe to:
Posts (Atom)