Monday, August 16, 2021

Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 20000 रुपये तक की करें भारी बचत, जानें कैसे? August 16, 2021 at 07:55PM

नई दिल्ली। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हो गया है। (Ola Electric) ने भारतीय बाजार में इसे दो वैरिएंट्स में लॉन्च है। इनमें, Ola S1 इसका बेस वैरिएंट है। जबकि, Ola S1 Pro इसका टॉप स्पेसिफिकेशन वैरिएंट है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, इसके S1 Pro वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। हालांकि, ये स्कूटर कुछ राज्यों में अपनी एक्स-शोरूम कीमतों से भी कम कीमत में बिक रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर () के दोनों वैरिएंट्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप यह जान सकें कि किस राज्य में आपको ओला का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे सस्ता पड़ेगा। तो डालते हैं एक नजर... स्पेसिफिकेशन्स
एक्स-शोरूम कीमतें Ola S1 Ola S1 Pro
मैक्सिमम स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा 115 किलोमीटर प्रति घंटा
रेंज 3.6 सेकंड 3 सेकंड
मोड्स नॉर्मल, स्पोर्ट्स नॉर्मल, स्पोर्ट्स, हाइपर
कलर 5 कलर ऑप्शन्स मिलते हैं 10 कलर ऑप्शन्स मिलते हैं
मैक्सिमम पावर 8.5 kW 8.5 kW
कीमतें
एक्स-शोरूम कीमतें Ola S1 Ola S1 Pro
दिल्ली 85,099 रुपये 1,10,149 रुपये
गुजरात 79,999 रुपये 1,09,999 रुपये
महाराष्ट्र 94,999 रुपये 1,24,999 रुपये
राजस्थान 89, 968 रुपये 1,19,138 रुपये
दूसरे सभी राज्यों में 99,999 रुपये 1,29,999 रुपये
दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में रहने वाले ग्राहक Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी बचत कर सकते हैं। Ola S1 पर गुजरात के ग्राहकों को एक्स-शोरूम कीमत पर कुल 20,000 रुपये तक की बचत होगी। दरअसल, इन राज्यों में राज्य सरकार की तरफ से दी जा रही सब्सिडी की वजह से ग्राहकों को इन पर कम पैसे खर्च करने पड़ेगे।

₹ 11.99 लाख की शुरुआती कीमत में कितनी पैसा वसूल गाड़ी है Mahindra XUV700? 2 मिनट में खुद करें फैसला August 16, 2021 at 07:02PM

नई दिल्ली।Mahindra XUV700 () की कीमतों पर से कंपनी ने पर्दा हटा दिया है। महिंद्रा की इस फ्लैगशिप एसयूवी में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही इसके सभी वैरिएंट्स की कीमतों (Mahindra XUV700 price) के बारे में भी जानेंगे। तो डालते हैं एक नजर... के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Mahindra XUV700: फ्यूल क्षमता इसमें 60 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। Mahindra XUV700: इंजन, ट्रिम्स, सीटर
इंजन सीटर ट्रिम्स वैरिएंट्स
पेट्रोल, डीजल 5-सीटर, 7-सीटर MX, AX AX3, AX5, AX7
Mahindra XUV700: परफॉर्मेंस
मॉडल पेट्रोल डीजल
टाइप डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) के साथ टर्बो पेट्रोल CRDi के साथ टर्बो डीजल
कैपिसिटी 2.0 लीटर 2.2 लीटर
मैक्सिमम पावर 5000 आरपीएम पर 200 PS 3750 आरपीएम पर 155 PS, 3500 आरपीएम पर 185 PS
पीक टॉर्क 1750-3000 आरपीएम पर 380 Nm 1500-2800 आरपीएम पर 360 Nm, 1600-2800 आरपीएम पर 4200 Nm (MT), 1750-2600 आरपीएम पर 450 Nm (AT)
ट्रांसमिशन 6-मैनुअल ट्रांसमिशन (6MT) / 6-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6 (AT) 6मैनुअल ट्रांसमिशन (6MT) / 6-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6 (AT)
Mahindra XUV700: डायमेंशन
लंबाई चौड़ाई ऊंचाई व्हीलबेस
4695 मिलीमीटर 1890 मिलीमीटर 1755 मिलीमीटर 2750 मिलीमीटर
Mahindra XUV700: सस्पेंशन
फ्रंट रियर
FSD डैंपर के साथ इनडीपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन FSD डैंपर के साथ इनडीपेंडेंट रियर सस्पेंशन
Mahindra XUV700: ब्रेक
फ्रंट रियर ऑप्शनल ऑप्शनल
वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक रियर सॉलिड डिस्क ब्रेक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स ESP
Mahindra XUV700: ड्राइविंग मोड्स इसमें Zip, Zap, और Zoom जैसे तीन प्री-सेट ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को इसमें एक अतिरिक्त Custom सेटिंग मिलेगी। Mahindra XUV700: फीचर्स नई XUV700 में नया AdrenoX यूजर इंटरफेस दिया है। इसमें Amazon का Alexa वर्चुअल असिस्टेंस दिया गया है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट सोनी (Sony) का 3D साउंड सिस्टम दिया गया है। कार में लगे 12 स्पीकर्स बेहतरीन म्यूजिक अनुभव देते हैं। Mahindra XUV700: वैरिएंट्स की कीमतें Mahindra XUV700 के बेस वैरिएंट (MX) की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके AX3 वैरिएंट कीमत 13.99 लाख रुपये है। जबकि, इसके AX5 वैरिएंट कीमत 14.99 लाख रुपये है। इसके डीजल वैरिएंट की बात करें, तो इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये है। नोट: कंपनी ने अभी Mahindra XUV700 के कई वैरिएंट्स की कीमतों की घोषणा नहीं की है।

मौका: Tata की कारों पर मिल रहा 65,000 रुपये तक डिस्काउंट August 16, 2021 at 05:39AM

नई दिल्ली बाजार में सेल पर पकड़ मजबूत रखने के लिए टाटा मोटर्स () अपने ग्राहकों के लिए बेनेफिट्स और डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है। मौजूदा समय में अगर आप डीलरशिप्स से टाटा टियागो, टाटा टिगोर, टाटा हैरियर और टाटा सफारी खरीदते हैं तो आपको बचत करने का अच्छा मौका मिलेगा। ये बेनेफिट्स आपको कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के तौर पर मिलेंगे। टाटा टियागो टाटा टियागो 38,000 रुपये के बेनेफिट के साथ मिल रही है। इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा बाकी बचत आपकी कार्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के तहत होगी। टाटा टिगोर इस कार को आप 5.64 की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकेंगे। कार पर 43,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। इस कार में 1।2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। टाटा हैरियर Tata Harrier को 14.39 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। इस कार को आप मौजूदा समय में 65,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसमें 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। टाटा सफारी इस कार 14।99 लाख की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। इस कार पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है। कंपनी कुछ वक्त पहले ही इस कार को बाजार में उतारा है और भारत में खूब पसंद किया जा रहा है।

Tata Motors की नई Mini SUV Tata Hornbill जल्द होगी लॉन्च, देखें लुक-फीचर्स August 15, 2021 at 11:55PM

नई दिल्ली।Tata Motors Mini SUV Tata Hornbill Launch Features: भारत में मिड साइड एसयूवी की बंपर डिमांड और बिक्री के दौर में लगभग सभी कंपनियां इस सेगमेंट की एसयूवी लॉन्च करने में लगी हुई है। इसके साथ ही माइक्रो और मिनी एसयूवी की भी डिमांड बढ़ रही है, ऐसे में Tata Motors, Maruti Suzuki और Hyundai Motors जैसी कंपनियां आने वाले समय में Mini SUV लॉन्च करने वाली है। खबर आ रही है कि जल्द ही टाटा मोटर्स की नई मिनी एसयूवी Tata Hornbill लॉन्च होने वाली है, जो कि शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें- मजबूत और सस्तीभारत में कम दाम की कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड के बीच टाटा मोटर्स भी HBX concept पर बेस्ड एक सस्ती एसयूवी लॉन्च करने की योजना पर लंबे समय से काम कर रही है और यह कार टाटा हॉर्नबिल होगी। इसके साथ ही निसान मैग्नाइट, रेनो ट्राइबर और रेनो काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबले को भी टाटा की एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च होने वाली है। फिलहाल भारत में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में टाटा की पॉपुलर एसयूवी नेक्सॉन का जलवा है और कंपनी हर महीने नेक्सॉन की हजारों यूनिट बेचती है। आने वाले समय में टाटा अपने पोर्टफोलियो को और विस्तार देने की योजना पर काम कर रही है। ये भी पढ़ें- हाल ही में इंडिया कार न्यूज डॉट कॉम से बातचीत में टाटा मोटर्स के पैसेंजर वीइकल बिजनेस यूनिट के प्रेजिडेंट शैलेश चंद्रा ने बताया कि कंपनी इस वित्तीय वर्ष में देशभर में करीब 250 आउटलेट खोलने वाली है। इस समय देशभर में करीब 950 टाटा आउटलेट हैं। माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स को कड़ी टक्कर देने के लिए टाटा मोटर्स आने वाले समय में बहुत कुछ नया ला सकती है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित फीचर्सTata Hornbill Mini SUV के संभावित फीचर्स और इंजन पावर की बात करें तो माना जा रहा है कि इस कार में 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 86bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं इसका 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 110bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। यह मिनी एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। टाटा हॉर्नबिल में कई खास एक्टीरियर और इंटीरियर फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 में इस एसयूवी को शोकेस किया गया था और यह देखने में काफी जबरदस्त थी। ये भी पढ़ें-

Mahindra XUV700 का कौन सा वैरिएंट आपके बजट में है सबसे किफायती? 2 मिनट में खुद करें फैसला August 15, 2021 at 11:20PM

नई दिल्ली। () की भारतीय बाजार में बिक्री शुरू हो गई है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये रखी है, जो 14.99 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी को 5-सीटर और 7-सीटर जैसे दो ऑपशन्स में उतारा है। यह एसयूवी MX और AX (AdrenoX) जैसे दो ट्रिम्स में आती है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें AX3, AX5, और AX7 जैसे वैरिएंट्स मिलेंगे। कंपनी ने कुछ वैरिएंट्स की कीमतों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अभी कई वैरिएंट्स की कीमतों की घोषणा होनी बाकी है। आज हम आपको इसके परफॉर्मेंस ()और सभी वैरिएंट्स की कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Mahindra XUV700: परफॉर्मेंस
मॉडल पेट्रोल डीजल
टाइप डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) के साथ टर्बो पेट्रोल CRDi के साथ टर्बो डीजल
कैपिसिटी 2.0 लीटर 2.2 लीटर
मैक्सिमम पावर 5000 आरपीएम पर 200 PS 3750 आरपीएम पर 155 PS, 3500 आरपीएम पर 185 PS
पीक टॉर्क 1750-3000 आरपीएम पर 380 Nm 1500-2800 आरपीएम पर 360 Nm, 1600-2800 आरपीएम पर 4200 Nm (MT), 1750-2600 आरपीएम पर 450 Nm (AT)
ट्रांसमिशन 6-मैनुअल ट्रांसमिशन (6MT) / 6-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6 (AT) 6मैनुअल ट्रांसमिशन (6MT) / 6-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6 (AT)
Mahindra XUV700: वैरिएंट्स की कीमतें Mahindra XUV700 के बेस वैरिएंट (MX) की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके AX3 वैरिएंट कीमत 13.99 लाख रुपये है। जबकि, इसके AX5 वैरिएंट कीमत 14.99 लाख रुपये है। इसके डीजल वैरिएंट की बात करें, तो इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये है। वैरिएंट्स में क्या है खास? Mahindra XUV700 MX पेट्रोल
  • 5 सीटर
  • ट्रांसमिशन मैनुअल
  • 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
  • स्मार्ट डोर हैंडल्स
Mahindra XUV700 AX3 पेट्रोल
  • 5 सीटर
  • ट्रांसमिशन मैनुअल
  • डुअल HD स्क्रीन
  • 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
  • Amazon Alexa बिल्ट-इन
  • AdrenoX Connect के साथ 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स
Mahindra XUV700 AX5 पेट्रोल
  • 5 सीटर
  • ट्रांसमिशन मैनुअल
  • स्काईरूफ
  • R17 डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • 3 रो के साथ कर्टेन एयरबैग्स
Mahindra XUV700 MX डीजल
  • 5 सीटर
  • ट्रांसमिशन मैनुअल
  • 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
  • स्मार्ट डोर हैंडल्स

Maruti Suzuki की बेस्ट सेलिंग हैचबैक Swift नए अवतार में आ रही है, देखें संभावित फीचर्स August 15, 2021 at 10:06PM

नई दिल्ली।Next Gen Maruti Swift Launch Price Features: भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki जल्द ही अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार Maruti Suzuki को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के अपग्रेडेड मॉडल लॉन्च का लोग बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं और अब खबर आ रही है कि इसे अगले साल यानी 2022 की शुरुआत में भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट को बेहतर लुक और ज्यादा पावरफुल फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसकी कीमत भी रेगुलर स्विफ्ट से ज्यादा होगी। ये भी पढ़ें- प्रीमियम हैचबैक कारमाना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट को Suzuki Swift Sport नाम से भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। फिलहाल यह कार यूके समेत अन्य यूरोपीय देशों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के मार्केट में उपलब्ध है। मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत भी रेगुलर स्विफ्ट से ज्यादा होगी। साथ ही फीचर्स में इसमें अपडेटेड होंगे। दरअसल, भारत में प्रीमियम हैचबैक कार की डिमांड रेगुलर हैचबैक कारों की अपेक्षा कम है, ऐसे में कंपनी प्रीमियम हैचबैक लॉन्च करने से डरती है। वैसे तो मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत यूरोपीय देशों में काफी ज्यादा है, लेकिन इसे भारतीय बाजार में कितने में लॉन्च किया जाएगा, ये देखने की बात है। ये भी पढ़ें- स्पोर्टी लुक और पावरफुल फीचर्सअगले साल की शुरुआत में Next-gen Suzuki Swift Sport को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। फिलहाल इसके संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट का डिजाइन काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी हो सकता है। साथ ही बेहतर चेसिस और हाइब्रिड इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो कि 1.4 Litre Boosterjet Turbo Petrol इंजन हो सकता है। Swift Sport को डुअल एक्जॉस्ट के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही इंटीरियर भी काफी शानदार हो सकता है, जो कि तरह-तरह के स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स से लैस होगा। आने वाले समय में मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल की खासियतों के साथ ही संभावित कीमत की जानकारी सामने आ जाएगी। ये भी पढ़ें-

ऑफर! इस महीने Yamaha के स्कूटरों पर पाएं 2999 रुपये का उपहार, ₹20000 से ज्यादा बचत करने का मौका August 15, 2021 at 08:49PM

नई दिल्ली। भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनियों में शुमार यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ग्रुप ऑफ कंपनीज ने आने वाले त्योहारों को देखते हुए स्पेशल ऑफर्स () का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ये ऑफर्स 31 अगस्त, 2021 तक वैध रहेंगे। बता दें कि ये ऑफर अभी भारत में मौजूद यामाहा के पूरे स्कूटर रेंज पर वैध हैं। इस स्कूटर रेंज में नया लॉन्च किया गया (), Ray ZR 125 FI, Ray ZR Street Rally 125 FI और Fascino 125 Fi के नॉन-हाइब्रिड वर्जन भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आप अगस्त में यामाहा का स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो, आपको 2,999 रुपये का निश्चित उपहार मिलेगा। इसके साथ-साथ इनाम जीतने और 20,000 रुपये या इससे ज्यादा के अतिरिक्त फायदा पाने का भी मौका होगा। पूरे भारत में मॉडल्स पर मिलने वाले ऑफर इस तरह हैं : इंश्योरेंस ऑफर Ray ZR 125 FI, Ray ZR Street Rally 125 FI और Fascino 125 Fi (नॉन-हाइब्रिड वर्जन) पर कंपनी की तरफ से पूरे भारत में 3,876 रुपये का इंश्योरेंस ऑफर या 999 रुपये की कम डाउन पेमेंट की सुविधा दी जा रही है। निश्चित उपहार तमिलनाडु के अलावा पूरे भारत में सभी यामाहा स्कूटर मॉडल पर 2,999 रुपये का निश्चित उपहार मिल रहा है। इसके अलावा स्क्रैच करो और जीतो ऑफर के तहत ग्राहकों के पास 35,000 रुपये का शानदार उपहार या 1 लाख रुपये का बंपर इनाम और 20,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ जीतने का मौका रहेगा। केवल तमिलनाडु के लिए ऑफर केवल तमिलनाडु में सभी यामाहा स्कूटर मॉडल पर 2,999 रुपये का निश्चित उपहार मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को 20,000 रुपये का अतिरिक्त फायदा भी मिल सकता है। भारतीय बाजार में यामाहा की लाइनअप यामाहा के मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में YZF-R15 version 3.0 (155cc) एबीएस के साथ, MT-15 (155cc) एबीएस के साथ; ब्लू-कोर टेक्नोलॉजी से लैस मॉडल जैसे FZ 25 (249cc) एबीएस के साथ, FZS 25 (249cc) एबीएस के साथ, FZ-S FI (149cc) एबीएस के साथ, FZ FI (149cc) एबीएस के साथ, FZ-X (149cc) एबीएस के साथ और यूबीएस से युक्त स्कूटर मॉडल जैसे Fascino 125 FI Hybrid (125cc), Fascino 125 Fi (125cc), Ray ZR 125 FI (125cc) और Street Rally 125 FI (125cc) शामिल हैं।