Wednesday, April 21, 2021

Hero के कारखानों पर टूटा कोरोना का कहर, कंपनी ने कुछ दिनों के लिए बंद किया वाहनों का प्रोडक्शन April 21, 2021 at 07:30PM

नई दिल्ली। () ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता ने कोविड-19 के खतरे को देखते हुए अस्थायी रूप से अपने प्रोडक्शन को रोकने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह अपने ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (GPC) सहित देश भर में अपने सभी प्रोडक्शन प्लांट्स में अस्थायी रूप से परिचालन को रोक रही है। कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब भारत में कोरोना के 20 लाख से अधिक सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से बताया गया है कि जितने दिनों के लिए वाहनों का प्रोडक्शन बंद रहेगा, उतने समय का इस्तेमाल प्रोडक्शन प्लांट के मैंटेनेंस के लिए किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि शटडाउन का असर वाहनों के डिमांड को पूरा करने की क्षमता पर नहीं पड़ेगा। मार्च महीने में कैसी रही बिक्री? इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 5,76,957 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, मार्च 2020 में हीरो ने 3,34,647 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। यानी, मार्च 2020 के मुकाबले मार्च 2021 में कंपनी की बिक्री में 72 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, फरवरी 2021 के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 14 फीसदी की महीना दर महीना बढ़ोतरी दर्ज की गई। दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर आया
5,44,340 यूनिट्स 3,16,685 यूनिट्स -
मोटरसाइकिलों की बिक्री
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर आया
5,24,608 यूनिट्स 3,05,932 यूनिट्स -
स्कूटरों की बिक्री
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर आया
52,349 यूनिट्स 28,175 यूनिट्स -

Hero HF 100 या Bajaj CT100: 50000 रुपये से सस्ती इन बाइक्स में किसे खरीदें, पढ़ें कम्पेरिजन April 21, 2021 at 06:30PM

नई दिल्ली। हाल ही में लॉन्च हुई है। कंपनी ने इसे 50000 रुपये से कम की कीमत में उतारा है। इसमें हीरो का पेटेंट i3s या आइडियल-स्टार्ट-स्टॉप (idle-start-stop) सिस्टम दिया गया है, जिससे यह बाइक पेट्रोल की कम खपत करती है। भारतीय बाजार में इसका से कड़ा मुकाबला है। ऐसे में आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन्स कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके बजट में सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... बनाम Bajaj CT100: इंजन
  • Hero HF 100 में पावर के लिए 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।
  • Bajaj CT100 में बीएस6 कम्पलायंट 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है।
Hero HF 100 बनाम Bajaj CT100: परफॉर्मेंस
  • Hero HF 100 का इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Bajaj CT100 का इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Hero HF 100 बनाम Bajaj CT100: ट्रांसमिशन
  • Hero HF 100 का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Bajaj CT100 का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके सभी गियर नीचे की तरफ लगते हैं।
Hero HF 100 बनाम Bajaj CT100: वजन
  • Hero HF 100 का वजन 110 किलोग्राम है।
  • Bajaj CT100 का वजन 115 किलोग्राम है।
Hero HF 100 बनाम Bajaj CT100: पेट्रोल टैंक
  • Hero HF 100 में 9.1 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Bajaj CT100 में 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
Hero HF 100 बनाम Bajaj CT100: डायमेंशन
  • Hero HF 100 की लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सैडर हाईट 805 मिलीमीटर है।
  • Bajaj CT100 के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 1945 मिलीमीटर, चौड़ाई 752 मिलीमीटर और ऊंचाई 1072 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है।
Hero HF 100 बनाम Bajaj CT100: सस्पेंशन
  • Hero HF 100 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंगआर्म के साथ 2-स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं।
  • Bajaj CT100के सस्पेंशन फीचर की बात करें, तो इसमें 125 मिलीमीटर ट्रैवल का फ्रंट हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर व्हील ट्रैवल का SNS सस्पेंशन दिया गया है।
Hero HF 100 बनाम Bajaj CT100: ब्रेक
  • Hero HF 100 के फ्रंट और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • Bajaj CT100 के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक और रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके रियर में CBS फीचर दिया गया है।
Hero HF 100 बनाम Bajaj CT100: कीमत
  • नई Hero HF 100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये है।
  • Bajaj CT100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 44,890 रुपये है।

लॉकडाउन से भारत को कितना नुकसान होगा? देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने दिया जवाब April 21, 2021 at 03:41AM

नई दिल्ली। देश में तेजी से कोरोना का संक्रमण (Corona Cases) बढ़ रहा है। कोरोना का नया वेरिएंट (Corona new variant) कई शहरों में बहुत घातक हो गया है। ऐसे में कई राज्य सरकारें लॉकडाउन पर विचार कर रही हैं। हालांकि, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी () ने यह साफ कर दिया है कि लॉकडाउन आखिरी विकल्प होगा। पीएम मोदी (PM Modi) ने देश को संबोधित करते हुए राज्य सरकारों से अपील की है कि वे लॉकडाउन को आखिरी विकल्प के तौर पर देखें। ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी इंडिया ( India) के चेयरमैन () ने Times of India से कहा कि कोरोना को नियंत्रण करने के लिए लॉकडाउन कोई उपाय नहीं है। आरसी भार्गव ने कहा कि लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगेगा, जिससे प्रवासियों को मजबूर होकर शहरों को छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी इलाज रोग से ज्यादा खराब नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यों में लॉकडाउन लगाने की जगह राज्य सरकारों को उन चुनिंदा जगहों को प्रतिबंधित करना चाहिए, जहां कोरोना अनियंत्रित हो गया है। आरसी भार्गव ने कहा कि राज्यों और देश में लॉकडाउन लगाने से डीलरों की बिक्री और फैक्ट्रियों में होने वाले प्रोडक्शन पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर बाजार बंद हो जाते हैं, तो इससे मांग में भारी गिरावट आएगी। मांग घटने के कारण या बिक्री बंद होने के कारण प्रोडक्शन रुक जाएगा। इससे अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचेगा। आरसी भार्गव ने Times of India से बात करते हुए कहा कि देश अब एक और लॉकडाउन नहीं बर्दाश्त कर सकता है। इससे अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होगा, जिसका सीधा असर गरीब वर्ग के लोगों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण मजदूरों का पलायन भी बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को उन जगहों पर व्यापार को चालू रखना चाहिए, जहां कोरोना का अभी ज्यादा असर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को कड़े नियम बनाने चाहिएं और जो उनका पालन न करें उन्हें बंद करने का आदेश देना चाहिए।

मयूर शेलके की बहादुरी पर झूमा सोशल मीडिया, शुरू हुई इनामों की बारिश, आनंद महिंद्रा भी हुए फैन April 21, 2021 at 12:49AM

नई दिल्ली। सेंट्रल रेलवे मुंबई डिवीजन में बतौर Pointsman काम करने वाले (Mayur Shelke) की बहादुरी का इन दिनों पूरा देश कायल हो गया है। एक अंधी मां के बच्चे को ट्रैन से बचाने वाला उनका वीडियो () सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब पसंद किया जा रहा है। कोरोना महामारी के बीच यह वीडियो लोगों के लिए एक बड़ी मिसाल है, जहां मयूर शेलके ने अपनी परवाह किए बगैर एक छोटे से बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। उनके इसी बहादुरी भरे कारनामे का अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन () और जावा मोटरसाइकिल्स (Jawa Motorcycles) के डायरेक्टर अनुपम थरेजा (Anupam Thareja) भी फैन हो गए हैं। तोहफे में मिलेगी Jawa मोटरसाइकिल क्लासिक लीजेंड्स के हेड अनुपम थरेजा ने ऐलान किया कि वो Jawa Heroes initiative के तहत शेलके को नई Jawa मोटरसाइकिल पेश करेंगे। आनंद महिंद्रा भी हुए फैन अनुपम थरेजा के अलावा महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी मयूर शेलके की तारीफ की। उन्होंने कहा, मयूर शेलके के पास पोशाक या टोपी नहीं थी, लेकिन उन्होंने सुपरहीरो की तुलना में अधिक साहस दिखाया। Jawa परिवार की तरफ से हम सभी उन्हें सलाम करते हैं। मुश्किल समय में, मयूर ने हमें दिखाया है कि हमें बस अपने आस-पास के लोगों को देखना होगा, जो हमें एक बेहतर दुनिया की राह दिखाते हैं। रेलवे देगा 50,000 रुपये का इनाम रेलवे ने मयूर शेलके को 50,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। रेल मंत्री ने की जमकर तारीफ रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि शेलके ने जो बहादुरी दिखाई है उसके लिए कोई इनाम कम है। 50,000 रुपये का इनाम एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट ने शेलके को 50 हजार रुपये का इनाम दिया है। बच्चे की मां ने दिया धन्यवाद बच्चे की मां संगीता शिरसत के कहा कि शेलके ने जो बहादुरी दिखाई है उसके लिए उनका जितना भी धन्यवाद दिया जाए वह कम है।

100 किलोमीटर चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल भारत में लॉन्च, घर में लगा कर आसानी से कर सकेंगे चार्ज April 20, 2021 at 08:39PM

नई दिल्ली। ने अपनी नई इलेक्ट्रिक Roadlark को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत 42,000 रुपये रखी है। बता दें कि Nexzu Mobility बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी है। यह 100 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी, आप इसे एक बार फुल चार्ज करके 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं, अगर बैटरी खत्म होती है तो आप इसे पैडल के जरिए चला सकते हैं। यानी यह टू-इन-वन साइकिल है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को मेड-इन-इंडिया (Made-in-India) के तहत बनाया गया है। इसमें डुअल बैटरी सिस्टम दिया गया है। इसमें प्राइमरी 8.7 Ah की हल्की और रीमूवेबल बैटरी दी गई है। वहीं, ग्राहकों को इसमें 5.2 Ah की सेकेंडरी इन-फ्रैम बैटरी भी मिलेगी। ग्राइक इसे अपने घर में नॉर्मल के जरिए चार्ज कर सकते हैं। रफ्तार की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक साइकिल 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ लगा सकती है। इसमें डुअल वेंटिलेटेड डिस्क ब्रैक्स दिए गए हैं, जिसकी मदद से यह बाइक आसानी से कंट्रोल में आ जाती है। इसके अलावा मुश्किल रास्तों पर बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इस इलेक्ट्रिक साइकिल में रग्ड फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है।