Tuesday, October 26, 2021

इस दिवाली खरीदने जा रहे हैं नई बाइक या स्कूटर? जान लें क्या है त्योहारों का ट्रैंड October 26, 2021 at 08:29PM

नई दिल्ली। अगर आप इस धनतेरस या दिवाली नई बाइक या स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको देश में बिकने वाले टॉप-10 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स (top 10 best selling motorcycles) के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें पिछले महीने (सितंबर 2021) बिकने वाली टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों (best selling bikes) के साथ टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स (best selling bikes) शामिल हैं। इसके बाद आप जान सकेंगे कि जिस स्कूटर या बाइक को आप खरीदने की सोच रहे हैं, उसे पिछले महीने देश में कितना पसंद किया गया। तो डालते हैं एक नजर... टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
1 Hero Splendor 2,77,296 यूनिट्स
2 Honda CB Shine 1,42,386 यूनिट्स
3 HeroHF Deluxe 1,34,539 यूनिट्स
4 Bajaj Platina 82,559 यूनिट्स
5 Bajaj Pulsar 52,974 यूनिट्स
6 TVS Apache 40,661 यूनिट्स
7 Hero Glamour 26,866 यूनिट्स
8 Bajaj CT 100 25,852 यूनिट्स
9 Hero Passion 17,191 यूनिट्स
10 Honda Dream 15,210 यूनिट्स
सितंबर 2021 में () देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक और देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर रहा, जहां इसके 2,77,296 यूनिट्स की बिक्री हुई। पिछले महीने, बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में Honda CB Shine दूसरे नंबर पर रही। टॉप-10 स्कूटरों के नाम
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
1 Honda Activa 2,45,353 यूनिट्स
2 TVS Jupiter 56,339 यूनिट्स
3 Suzuki Access 45,040 यूनिट्स
4 Honda Dio 34,557 यूनिट्स
5 TVS Ntorq 29,452 यूनिट्स
6 Hero Pleasure 21,648 यूनिट्स
7 Yamaha RayZR 16,121 यूनिट्स
8 Yamaha Fascino 14,244 यूनिट्स
9 Hero Destini 12,358 यूनिट्स
10 Honda Grazia 9,065 यूनिट्स
सितंबर 2021 में (होंडा एक्टिवा) देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जहां इसके 2,45,353 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं, इस दौरान बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट में Suzuki Access दूसरे नंबर पर रहा।

कल लॉन्च हो रही बजाज पल्सर 250, यहां जानें सारी डीटेल October 26, 2021 at 07:29PM

नई दिल्ली बजाज पल्सर 250 (Bajaj Pulsar 250) इंडिया की सबसे पॉप्युलर बाइक में से एक है। अब ऑल न्यू बजाज पल्सर (All ) भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। इस बेहद पॉप्युलर बाइक का टीजर कंपनी कई बार जारी कर चुकी है। इस बाइक का बायर्स को बेसब्री से इंतजार है और अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि कंपनी कल इस बाइक के नए मॉडल को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है। दो वेरिएंट्स में होगी लॉन्च इस बाइक को कंपनी दो वेरियंट्स में लॉन्च करेगी। इसमें एक सेमी फेयर्ड मॉडल RS या 250F बैज के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं दूसरा मॉडल NS नेमप्लेट के साथ आने वाला है। बजाज की प्रॉडक्ट लाइन अप में यह बाइक बजाज डोमिनर 250 () के नीचे प्लेस किया जाएगा। कितनी होगी कीमत ? इस बाइक की कन्फर्म कीमत तो लॉन्च के वक्त ही पता चलेगी मगर माना जा रहा है कि इसे 1.5 लाख रुपये के आस पास लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक की सीधी टक्कर Suzuki Gixxer SF 250 जैसी बाइक्स से होने वाली है। माना जा रहा है कि नई जेनरेशन वाली Bajaj Pulsar 250 नए प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। ऐसे में इसमें नया इंजन, फ्रेम, स्विंगआर्म और सस्पेंशन देखने को मिल सकता है। Pulsar 250 ट्विन्स के लिए नया 249 सीसी का सिंगल-सिलिंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। इसके इंजन में 25 bhp की मैक्सिमम पावर और 20 Nm का पीक टॉर्क का पावर आउटपुट देखने को मिल सकता है। इसके इंजन को Pulsar 220F के मुकाबले ज्यादा रिफाइन किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इसमें नया ट्रांसमिशन भी दे सकती है।

पहली बार नजर आया नई Maruti Suzuki Celerio का फ्रंट लुक, पहले से ज्यादा धांसू होंगे फीचर्स October 26, 2021 at 07:19PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी एंट्री लेवल हैचबैक मारुति सुजकी सिलैरियो () को अगले महीने मिड लाइफ अपडेट देने वाली है। कुछ डीलर्स ने इस कार के लिए टोकन अमाउंट लेना शुरू कर दिया है जो कि 5,000 से 11,000 रुपये के बीच है। हाल ही में एक टीवी कमर्शल की शूटिंग के दौरान इस कार को देखा गया था। अब Rushlane की एक रिपोर्ट में एक विडियो सामने आया है जिसमें कार का फ्रंट नजर आ रहा है। वर्तमान मॉडल की तुलना में बड़ा नजर आ रहे हैं। कार में नए अलॉय वील्ज का भी इस्तेमाल किया गया है। पावर और परफॉर्मेंस नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है जो 68PS पावर और 90Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। फीचर्स और सेफ्टी अपडेट न मिलने की वजह से इस कार के फीचर्स पुराने हो गए हैं। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है। मारुति की यह नई कार HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर WagonR और S-Presso जैसी कारें भी काम करती है। नया मॉडल ज्यादा काबिन स्पेस के साथ आने वाला है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा।

खत्म हुआ इंतजार ! 5 स्टार सेफ्टी वाली टाटा पंच की डिलिवरी शुरू October 26, 2021 at 06:04PM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा ने हाल ही में अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच () लॉन्च की थी। इसके बाद से ही कार बायर्स को कार की डिलिवरी का इंतजार था। बहरहाल अब ग्राहकों का इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने टाटा पंच की डिलिवरी शुरू कर दी है। यह कार (ALFA) आर्किटेक्चर पर आधारित है। इस कार को हाल ही में Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिले थे। टाटा पंच को भारत में 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके Pure Trim Level वेरिएंट की कीमत है। इसके Adventure ट्रिम लेवल की कीमत 6.39 लाख रुपये, Accomplished ट्रिम लेवल की कीमत 7.29 लाख रुपये और Creative ट्रिम लेवल की कीमत 8.49 लाख रुपये है। ये सभी मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन वाले वेरिएंट्स की कीमत है। इंजन और पावर Tata Punch कंपनी की ALFA (Agile Light Flexible Advanced) प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है और इसी पर Tata Altroz प्रीमियम हैचबैक भी बनी थी। इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 85bhp तक की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसे 5 स्पीड मैनुअल और AMT के साथ पेश किया गया है। टाटा पंच कंपनी का माइक्रो एसयूवी है जो कंपनी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में टाटा नेक्सॉन () एसयूवी से नीचे प्लेस की गई है। इस कार को भारत में ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया और कार को जबरदस्त बुकिंग्स मिली हैं।

अब आपके शहर की सड़कों पर फर्राटा भरेगी लंदन की टैक्सी, इंडिया में होने वाली है धमाकेदार एंट्री October 26, 2021 at 05:10PM

नई दिल्ली लंदन की आइकॉनिक टैक्सी सर्विस लंदन कैब () अब इंडिया में एंट्री करने वाली है। इसे लंडन इलेक्ट्रिक वीकल कंपनी (LEVC) नाम से भी जाना जाता है। कंपनी ने Exclusive Motors के साथ पार्टनरशिप की है जो भारत में कई और लग्जरी ब्रैंड्स का डिस्ट्रीब्यूटर है। पर चाइनीज कार मेकर Geely मालिकाना हक है जो कवेंट्री, यूके में स्थित है। LEVC के मुताबिक, नई TX लंदन कैब को पहली बार साल 2017 में पेश किया गया था और इस कैब की खास बात है कि इसे एल्यूमीनियम बॉन्डिंग तकनीक से बनाया गया है, जिससे इसका वेट काफी कम रहता है और इस इलेक्ट्रिक कैब की ड्राइविंग रेंज भी जबरदस्त है। इसकी स्टाइलिंग काफी हद तक पुराने मॉडल से ही मिलती जुलती है, इसके हैकनी कैरिज बॉडीस्टाइल को आसानी से पहचाना जा सकता है। इस कैब के नए मॉडल में कंपनी ने कुछ ख़ास बदलाव भी किए हैं। नई TX की उंचाई 4,860mm है, जो कि आउटगोइंग मॉडल की तुलना में पहले से ज्यादा है। इसके अलावा इसकी लंबाई भी अब पुराने मॉडल से तकरीबन 280mm ज्यादा है। जाहिर है कि कार में पहले के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिलेगा। कार के पिछले हिस्से का दरवाजा 90 डिग्री तक खुल सकता हैऔर चूंकि यह एक 6 सीटर कार है यानी इसमें कुल 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था दी गई है। जहां पिछले मॉडल में डीजल इंजन दिया गया था लेकिन नई TX फुली इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम पर रन करती है। इसमें कंपनी ने वोल्वो के 1.5 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 81hp की पावर जेनरेट कर सकता है। इस कार में 33kWh की कपैसिटी वाली बैटरी दी गई है, जिसे LG Chem से लिया गया है। यही कंपनी ह्यूंदै को भी उसके इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी उपलब्ध कराती है, जिसका प्रयोग ह्यूंदै ने कोना (KONA) जैसे मॉडलों में किया गया है।

दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकल शो में रॉयल एनफील्ड की 'सुपर' बाइक से उठेगा पर्दा October 26, 2021 at 05:05AM

नई दिल्ली इंडिया के सबसे पॉप्युलर ब्रैंड्स में से एक है। वर्तमान में कंपनी कई मॉडल्स पर काम कर रही है। कंपनी भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड मीटियर (Royal Enfield Meteor) भारतीय बाजार में उतार चुकी है। अब कंपनी भारत में नई क्रूजर बाइक उतारने वाली है जो 650cc ट्विन सिलिंडर इंजन से पावर्ड होगी। इस बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर () है। अगले महीने उठेगा पर्दा BikeWale की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस बाइक से पर्दा उठाने वाली है। रॉयल एनफील्ड नवंबर में 2021 शो में इस बाइक से पर्दा उठा सकती है। आपको बता दें यह दुनिया का सबसे बड़ा मोटरसाइक शो है जिसमें यह बाइक पहली बार पेश की जाएगी। इस साल 25 नवंबर से 28 नवंबर के बीच इस शो का आयोजन किया जाएगा। बात करें ऑनगोइंग की पावर और परफॉर्मेंस की तो इसमें G-सीरीज का 349 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे शानदार ड्राइविंग अनुभव मिलता है। इसमें ग्राहकों को 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Royal Enfield की Meteor 350 सात कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें फायरबॉल येलो, स्टेलर रेड, स्टेलर ब्लू, फायरबॉल रेड, स्टेलर ब्लैक, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू शामिल हैं। रॉयल एनफील्ड इंडिया के सबसे पॉप्युलर बाइक निर्माता ब्रैंड्स में से एक है और 350 सीसी सेगमें रॉयल एनफील्ड की सबसे लोकप्रिय बाइक है।

जनवरी महीने में Komaki लॉन्च करेगी भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक October 26, 2021 at 05:01AM

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित ईवी निर्माता, कोमाकी इलेक्ट्रिक वाहन () ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2022 में भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च करने जा रही है। भारतीय बाजार में कोमाकी (Komaki) के चार इलेक्ट्रिक बाइक्स की पहले से बिक्री हो रही है। लॉन्च के बारे में बात करते हुए, कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक, गुंजन मल्होत्रा ने कहा, “यह कुछ ऐसा है जिस पर हम काफी समय से काम कर रहे हैं। हमारा अंतिम उद्देश्य हर ग्राहक वर्ग की जरूरतों को पूरा करना है। अब जब हमने यूटिलिटी सेगमेंट में एक मजबूत पैर जमा लिया है, तो हम लीजर सेगमेंट की मांगों को भी पूरा करना चाहते हैं। हमारे नए क्रूजर का लॉन्च एक बयान है कि इलेक्ट्रिक वाहन केवल रोजमर्रा के उपयोग के लिए नहीं हैं बल्कि वे एक जरूरी साथी भी हो सकते हैं। हम जानते हैं कि बहुत से लोग इस तरह की पेशकश का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, और हमें भारत के पहले इलेक्ट्रिक क्रूजर का प्रोडक्शन करने की खुशी है"

भारत की पहली इलेक्ट्रिक Cafe Racer बाइक लॉन्च के लिए तैयार, 136 Km की टॉप स्पीड उड़ाएगी होश October 26, 2021 at 04:11AM

नई दिल्ली।इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप, एनिग्मा (Enigma) ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Café Racer (कैफे रेसर) लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पांच कलर ऑप्शन्स में लॉन्च होगी। इनमें - अर्ल ग्रे, मिलिट्री ग्रीन, थंडर व्हाइट, RMS रेड और Log ऑरेंज शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारत में डिजाइन, विकसित और बनाया गया है। कंपनी ने अपनी नई एनिग्मा इलेक्ट्रिक Cafe Racer मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप और वेबसाइट के जरिए इसे प्रीबुक कर सकते हैं। Enigma अपनी इस मोटरसाइकिल को दिवाली से पहले लॉन्च कर सकती है। एनिग्मा इलेक्ट्रिक Cafe Racer मोटरसाइकिल के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 72V 50 Ah की LifePo4 (लिथियम फेरो फॉसफेट) बैटरी सेल दी गई है। यह सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर का रेंज देगी। रफ्तार के मामले में यह इलेक्ट्रिक बाइक जबरदस्त होगी। कंपनी का कहना है कि इसमें 136 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। इसका हब मोटर 5.6 KW का पीक पावर जेनरेट करेगा। चार्जिंग की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में महज 4 घंटे लगेंगे। जबकि, यह इलेक्ट्रिक बाइक 3 घंटे में 0-80 फीसदी चार्ज हो जाएगी। इस मोटरसाइकिल के स्पोक व्हील्स 3 साल के टायर वारंटी के साथ आएंगे। इसकी बैटरी 5 साल की वारंटी और अनलिमिटेड किलोमीटर के साथ आएगी।

70000 रुपये से सस्ते इस स्कूटर का पूरा देश हुआ दीवाना, महज 30 दिनों में बिक गए 2.45 लाख मॉडल October 26, 2021 at 01:29AM

नई दिल्ली। सितंबर महीने की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट आ चुकी है। पिछले महीने भी भारतीय बाजार में () का एक तरफा दबदबा देखने को मिला, जहां यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर (best selling scooter in India) रहा। जबकि, टॉप-10 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स (best selling scooters) की लिस्ट में यह Hero Splendor (हीरो स्पलेंडर) के बाद दूसरे नंबर पर रहा।Honda Activa ने (टीवीएस जुपिटर), Suzuki Access (सुजुकी एक्सेस), Honda Dio (होंडा डिओ), TVS Ntorq (टीवीएस एनटॉर्क), Hero Pleasure (हीरो प्लेजर), Yamaha RayZR और Yamaha Fascino (यामाहा फसीनो) जैसी बेस्ट सेलिंग स्कूटरों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब (Best Selling scooter) अपने नाम किया। सितंबर महीने में खूब चला जादू पिछले महीने (सितंबर 2021) में Honda Activa को 2.45 लाख ग्राहकों ने खरीदा। नंबर 1 और नंबर 2 में है बड़ा अंतर पिछले महीने में TVS Jupiter देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जहां इसके 56,339 यूनिट्स खरीदे गए। वहीं, Suzuki Access देश की तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जहां इसे 45,040 ग्राहकों ने खरीदा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि भले ही Honda CB Shine सितंबर महीने में देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, लेकिन इसके और Honda Activa की बिक्री में बहुत बड़ा अंतर है। दोनों स्कूटरों की बिक्री में करीब-करीब पांच गुना का अंतर है। जबकि, Jupiter और Access के बीच 11,299 यूनिट्स का अंतर है। यानी बिक्री के मामले में स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa का दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं है। यह भारतीय बाजार में स्कूटर सेगमेंट का बादशाह है। भारतीय बाजार में Honda Activa के कितने मॉडलों की होती है बिक्री? Honda Activa सीरीज की तीन स्कूटरों की भारतीय बाजार में बिक्री होती है। इनमें,
  • Honda Activa 6G
  • Honda Activa 125
  • Honda Activa Anniversary Edition
Honda Activa के सभी मॉडलों की कीमतें
शुरुआती कीमत ( दिल्ली एक्स-शोरूम टॉप वैरिएंट की कीमत ( दिल्ली एक्स-शोरूम
Honda Activa 6G 69,645 रुपये 71,391 रुपये
Honda Activa 125 73,203 रुपये 80,325 रुपये
Honda Activa Anniversary Edition 71,145 रुपये 72,891 रुपये

Diwali से पहले भारत में खूब खरीदी जा रही हैं ये 25 धांसू कारें, आप किसे खरीदे रहे? October 25, 2021 at 10:30PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 25 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी पिछले महीने (सितंबर 2021) बंपर खरीदारी (top 25 ) हुई। इन कारों में Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) देश की बेस्ट सेलिंग कार (best selling car) रही, जिसके पिछले महीने 12,143 यूनिट्स बिके। यह उन चुनिंदा मौकों में से एक है, जहां टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति सुजुकी की बादशाहत को जबरदस्त टक्कर मिली है। दरअसल, सितंबर महीने में टॉप-10 की लिस्ट में मारुति की केवल 5 कारें ही शामिल रहीं। इनमें Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा), (मारुति सुजुकी बलेनो), Maruti Eeco (मारुति इको) और (मारुति सुजुकी वैगन आर) शामिल रहीं। वहीं, इस लिस्ट में ह्यूंदै की दो कारों ने अपनी जगह बनाई। इनमें Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) और Hyundai Venue (ह्यूंदै वैन्यू) शामिल रहीं। जबकि, टाटा की Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज) और Tata Nexon (टाटा नेक्सन) ने भी टॉप-10 की लिस्ट में अपनी दावेदारी पेश की। इस लिस्ट में Kia Seltos (किया सेल्टॉस) तीसरे नंबर पर रही। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारें
रैंक टॉप-10 कारों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
1 Maruti Suzuki Alto 12,143 यूनिट्स
2 Maruti Suzuki Ertiga 11,308 यूनिट्स
3 Kia Seltos 9,583 यूनिट्स
4 Tata Nexon 9,211 यूनिट्स
5 Hyundai Creta 8,193 यूनिट्स
6 Maruti Suzuki Baleno 8,077 यूनिट्स
7 Hyundai Venue 7,924 यूनिट्स
8 Maruti Suzuki Eeco 7,844 यूनिट्स
9 Maruti Suzuki WagonR 7,632 यूनिट्स
10 Tata Altroz 5,772 यूनिट्स
टॉप-20 बेस्ट सेलिंग कारें
रैंक टॉप 11-20 कारों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
11 Hyundai i20 5,153 यूनिट्स
12 Tata Tiago 5,121 यूनिट्स
13 Toyota Innova 4,724 यूनिट्स
14 Kia Sonet 4,454 यूनिट्स
15 Hyundai i10 NIOS 4,168 यूनिट्स
16 Maruti Suzuki XL6 3,748 यूनिट्स
17 Mahindra XUV300 3,693 यूनिट्स
18 Honda City 3,348 यूनिट्स
19 Mahindra Aura 3,134 यूनिट्स
20 Hyundai Aura 2,862 यूनिट्स
टॉप-25 बेस्ट सेलिंग कारें
रैंक टॉप 21-25 मोटरसाइकिलों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
21 Tata Harrier 2,821 यूनिट्स
22 Maruti Suzuki S Presso 2,793 यूनिट्स
23 MG Hector 2,722 यूनिट्स
24 Renault Kwid 2,710 यूनिट्स
25 Mahindra Scorpio 2,588 यूनिट्स

आ रही इंडिया की पहली 'छोटू' लग्जरी मिनी इलेक्ट्रिक, जानें कब शुरू होगी बुकिंग October 25, 2021 at 10:01PM

नई दिल्ली Mini India ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार मिनी कूपर एसई () टीज की थी। टीजर के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यह इंडियन मार्केट में यह कंपनी की पहली फुल फ्लेज्ड इलेक्ट्रिक कार है। यह छोटी सी लग्जरी कार कई दमदार फीचर्स से लैस कार है। शुरू होने वाली है बुकिंग अगर आप भी इस 'छोटू' लग्जरी कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। कंपनी 3 दिन बाद यानी 29 अक्टूबर को इस कार के लिए बुकिंग लेना शुरू कर देगी। कितनी होगी कीमत ? इस कार की कीमत का खुलासा तो अभी तक नहीं हुआ है। कंपनी लॉन्च के वक्त ही इसकी कीमत से पर्दा उठाएगी। चूंकि यह एक लग्जरी कार है तो इसकी कीमत माना जा रहा है कि 50 लाख के आस पास हो सकती है। शुरुआती दौर में सिर्फ 30 यूनिट्स शुरुआती दौर में इस कार की 30 यूनिट्स ही फर्स्ट बैच में डिलिवरी की जाएगी। कंपनी अप्रैल में इन कारों की डिलिवरी चालू की जाएगी। यह कार कंपनी की फेमस मिनी कूपर (MINI Cooper) पर आधारित है और 32.6kWh बैटरी से लैस है। कार की साइड्स में B पिलर्स, डोर माउंटेड ORVMs, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और 17 इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। यह मिनी कार रूफटॉप ग्रे, आइलैंड ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में आने वाली है। यह एक छोटी लग्जरी कार है जो कई शानदार फीचर्स से लैस है। जैसा कि आपको पहले ही बताया कि इस कार में 32.6kWh बैटरी दी गई है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से पेयर्ड है। यह पावरट्रेन 184hp पावर और 270Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। कंपनी के मुताबिक कार की रेंज 234 किमी है साथ ही 150 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Diwali Offers: Hero, TVS और Yamaha के टू-व्हीलर्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 12500 रुपये तक की होगी तगड़ी बचत October 25, 2021 at 09:23PM

नई दिल्ली। अगर आप इस धनतेरस या दिवाली नया टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस फेस्टिव सीजन आपको भारी बचत () हो सकती है। दरअसल, इस महीने हीरो (), टीवीएस () और यामाहा () जैसी कंपनियां अपने टू-व्हीलर्स पर फेस्टिव ऑफर्स () दे रही हैं। इसके तहत ग्राहकों को कैशबैक, कैश डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इन कंपनियों के टू-व्हीलर्स पर ग्राहकों को फाइनेंस स्कीम्स के साथ सस्ते लो-डाउन पेमेंट का भी विकल्प दिया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर इन ऑफर्स पर... Hero के टू-व्हीलर्स पर क्या हैं ऑफर्स? इस फेस्टिव सीजन हीरो (hero diwali offer) की नई बाइक या स्कूटर पर कुल 12,500 रुपये तक ऑफर (hero festive offers) मिल रहा है। इसके तहत हीरो के टू-व्हीलर्स पर ग्राहकों को 2100 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 5000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और कार्ड ऑफर्स के जरिए इंस्टेंट 7500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा Hero के टू-व्हीलर्स पर ग्राहकों को किसान ईएमआई (Kisaan EMI), जीरो कॉस्ट ईएमआई (Zero Cost EMI) और कैश ईएमआई (Cash EMI) जैसी कई फाइनेंस स्कीम्स दी जा रही हैं। ॉइस फेस्टिव सीजन ग्राहक हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर्स को 5.55 फीसदी की सस्ती ब्याज दर और 6,999 रुपये की लो-डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। TVS के टू-व्हीलर्स पर क्या हैं ऑफर्स? इस फेस्टिव सीजन (tvs festive offers) टीवीएस अपने टू-व्हीलर्स पर कैशबैक ऑफर्स (tvs diwali offer) दे रही है। इसके तहत ग्राहकों को
  • TVS XL100 पर 1500 रुपये का कैशबैक
  • TVS Sport पर 2000 रुपये का कैशबैक
  • TVS Radeon पर 3000 रुपये का कैशबैक
  • TVS Star City पर 2000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।
Yamaha के स्कूटर्स पर क्या हैं ऑफर्स? Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) इस फेस्टिव सीजन (yamaha festive offers) अपने 125 सीसी स्कूटरों पर कैशबैक ऑफर (yamaha diwali offer) दे रहा है। इसके तहत ग्राहकों को Fascino 125 Fi (हाइब्रिड + नॉन हाइब्रिड), Ray ZR 125 Fi और Ray ZR Street Rally 125 Fi (हाइब्रिड + नॉन हाइब्रिड) स्कूटरों पर 3,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। यहां जानना जरूरी है कि यह ऑफर केवल 31 अक्तूबर 2021 तक के लिए है। नोट- सभी ऑफर्स केवल 31 अक्तूबर 2021 तक के लिए हैं। इसके अलावा इनमें बदलाव हो सकते हैं। ऐसे में अपनी पसंद का टू-व्हीलर खरीदने से पहले ऑफर के बारे में पता लगा लें।