Saturday, November 27, 2021

इस 7 सीटर कार पर मिल रहा ₹60,000 तक डिस्काउंट, कीमत ₹5.5 लाख November 27, 2021 at 06:28PM

नई दिल्ली अगर आपको एक सस्ती 7 सीटर कार की तलाश है तो खरीदारी के लिए यह बिल्कुल सही मौका है। रेनो (Renault) की धांसू एमपीवी रेनो ट्राइबर () पर वर्तमान में धांसू डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह कार इंडिया की सबसे सस्ती 7 सीटर कारों () में शामिल है। भारत में इस कार का मुकाबला मारुति स्विफ्ट, ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios और डैटसन गो+ (Datsun Go+) जैसी कारों से है। ट्राइबर MPV पर 60,000 रुपये तक की बचत इस कार की शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये और वहीं टॉप स्पेक वेरियंट की कीमत 7.5 लाख रुपये है। ट्राइबर MPV पर आप 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट, 25 हजार रुपये तक का कैश बेनिफिट और 10 हजार रुपये तक का कार्पोरेट बेनिफिट शामिल है। कंपनी ने अप्रैल 202 में इस कार का नया मॉडल बाजार में उताा था। नई Renault Triber के लुक और फीचर्स में डीसेंट बदलाव देखने को मिल रहा है। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स, ड्राइवर सीट हाईट अडजस्टेबल, सभी कलर ऑप्शन्स में डुअल-टोन एक्सटीरियर, विंग मिरर पर LED टर्न इंडीकेटर्स और नया सीडर ब्राउन बॉडी कलर दिए गए हैं। इसके तीसरे रो को फ्लिप और फोल्ड दोनों किया जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक इस हटा भी सकते हैं। तीसरे रो को हटाने के बाद इसमें ग्राहकों को 625-लीटर का बूट स्पेस मिलेगा, जो इस सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों में सबसे ज्यादा है। तीसरे रो को हटाने के बाद इसमें 5-सीटर सेटिंग मिलेगी। इसमें सेफ्टी के लिए 4-एयरबैग्स दिए गए हैं। 2021 Renault Triber में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6250 आरपीएम पर 72 PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। नई Renault Triber के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

No comments:

Post a Comment