Wednesday, October 21, 2020

Renault की कारों पर बंपर ऑफर, Kwid, Triber, Duster पर 70,000 तक की बचत October 21, 2020 at 07:35PM

नई दिल्ली।फेस्टिवल सीजन में कार खरीदने वालों के लिए लगभग हर कंपनियां धांसू ऑफर्स लेकर आई है, जिसमें रेनॉ () ने तो कमाल ही कर दिया है। अगर आप इस दीवाली अपने घर रेनॉ की एंट्री सेगमेंट बजट कार क्विड या ट्राइबर या डस्टर जैसी एसयूवी लाना चाहते हैं तो आपको 70,000 रुपये तक के फायदे मिल सकते हैं। साथ ही कई और तरह की छूट भी है, जिसका आप लाभ उठा सकते हैं। रेनॉ ने इस फेस्टिवल सीजन Renault Duster की खरीद पर 70 हजार रुपये, Renault Kwid की करीद पर 40,000 रुपये और Renault Triber की खरीद पर 30,000 रुपये तक के फायदे की घोषणा की है। ये भी पढ़ें- किस तरह का फायदा और किसको?रेनॉ इंडिया ने क्विड, डस्टर और ट्राइबर की खरीद पर पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों, यानी राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारी के साथ ही डॉक्टर और टीचर्स के लिए अतिरिक्त ऑफर्स का ऐलान किया है, जिसके तहत उन्हें 22,000 रुपये तक की बचत या फायदे हो सकते हैं। रेनॉ इंडिया ने डिफेंस एंप्लॉयी और पुलिसकर्मियों के लिए देशभर के कैंटीन में अपने प्रॉडक्ट्स की रेंज पेश की है, जहां से वे अपनी मनपसंद कार खरीद सकते हैं। खासकर सरकारी कर्मचारियों के लिए रेनॉ ने तरह-तरह के ऑफर्स और फायदे की बात कही है। ये भी पढ़ें- हालिया लॉन्च कारों पर भी खूब फायदाहाल ही में रेनॉ ने क्विड का 1.0L RXL और नियोटेक एडिशन लॉन्च किया है। इसके साथ ही ट्राइबर AMT भी लॉन्च की गई है। रेनॉ ने अतिरिक्त ऑफर्स के साथ डस्टर टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कार भी मार्केट में पेश की है, जिन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब रेनॉ पब्लिक सेक्टर एंप्लॉयी के लिए तरह-तरह के फेस्टिवल सीजन ऑफर्स लेकर आई है। रेनॉ ने ग्राहकों की खरीदारी आसान करने के साथ ही उनके फायदे के लिए क्विड और ट्राइबर पर आकर्षक फायनैंशल ऑफर्स भी दिए हैं, जिसमें वे 3.99 पर्सेंट के रेट ऑफ इंटरेस्ट पर अपनी मनपसंद कार खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- लॉयल्टी बेनिफिट्स भीआपको बता दूं कि हाल ही में रेनॉ ने Duster 1.3L Turbo लॉन्च की है, जिसके साथ कंपनी ने 20,000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स के साथ ही 3 साल और 50,000 किलोमीटर के लिए ईजी केयर पैकेज ऑफर किए गए हैं। इस फेस्टिवल सीजन रेनॉ ग्राहकों के लिए और धांसू ऑफर्स लेकर आई है, जिसका आप जरूर फायदा उठाना चाहेंगे और भारी बचत के साथ रेनॉ की धांसू कार घर ले जाना चाहेंगे।

दिवाली से पहले Kia की इस कार ने मचाया धमाल, ताबड़तोड़ बुकिंग October 21, 2020 at 02:05AM

नई दिल्ली Kia ने हाल ही में भारत में अपनी कॉम्पैक्ट SUV कार लॉन्च की थी। यह कंपनी की भारत में तीसरी कार है। कंपनी इससे पहले किआ सेल्टॉस और किआ कार्निवल लॉन्च कर चुकी है। इन दोनों कारों को भारत में काफी पसंद किया गया। सेल के अच्छे आंकड़े मेंटेन करने के इरादे से कंपनी ने कुछ समय पहले किआ सॉनेट को भारत में लॉन्च किया था। किआ सॉनेट की बुकिंग 50,000 पार किआ सॉनेट कंपनी की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरी है। 2 महीने में इस कार की 50,000 से ज्यादा यूनिट्स सेल हो चुकी हैं। कंपनी ने इस कार को सितंबर में लॉन्च किया था। लॉन्च के 12 दिनों के अंदर ही कंपनी ने 9,200 से ज्यादा किआ सॉनेट की यूनिट्स सेल कर दी थी। कितनी है कीमत Kia Sonet की भारत में शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये है। वहीं इस कार का टॉप मॉडल 11.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इस सेगमेंट में भारत में काफी तगड़ा कॉम्पटिशन है इसलिए कंपनी ने इस कार की अग्रेसिव प्राइसिंग की है। आधुनिक फीचर्स से लैस कार किआ की इस कॉम्पैक्ट SUV को 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस कार में Bose का 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं। इस कनेक्टेड कार को स्मार्टवॉच से भी कनेक्ट किया जा सकता है। किआ सॉनेट को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में मैन्युफैक्चर किया गया है। यहीं से इसे दुनिया के अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। कंपनी ने इसे एक कनेक्टेड कार के तौर पर पेश किया है। यह कार iMT और वायरस प्रटेक्शन जैसे हाईटेक फीचर्स के साथ पेश की गई है।

Honda लाया धमाकेदार ऑफर, ऐक्टिवा और शाइन पर ₹11,000 तक बचत October 20, 2020 at 09:54PM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया ने फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ कई ऑफर्स की घोषणा की है। अब कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए Honda Super 6 ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कस्टमर्स होंडा की बाइक या स्कूटर की खरीद पर 11,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यानी अगर आप Honda Activa स्कूटर या Honda Shine बाइक खरीदते हैं तो आप काफी बचत कर सकते हैं।

ऐक्टिवा स्कूटर भारत में कंपनी का सबसे पॉप्युलर मॉडल है। मौजूदा समय में इस स्कूटर का 6th जेनरेशन मॉडल सेल किया जा रहा है। होंडा का यह स्कूटर अपने शानदार लुक और धांसू फीचर्स की वजह से काफी पसंद किया जाता है।


Honda लाया धमाकेदार ऑफर, ऐक्टिवा और शाइन पर ₹11,000 तक बचत

नई दिल्ली

होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया ने फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ कई ऑफर्स की घोषणा की है। अब कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए Honda Super 6 ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कस्टमर्स होंडा की बाइक या स्कूटर की खरीद पर 11,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यानी अगर आप Honda Activa स्कूटर या Honda Shine बाइक खरीदते हैं तो आप काफी बचत कर सकते हैं।



​मिलेगा 100 पर्सेंट फाइनेंस
​मिलेगा 100 पर्सेंट फाइनेंस

इस ऑफर के तहत होंडा टू वीलर खरीदने पर आपको कंपनी 100 पर्सेंट फाइनेंस की भी सुविधा दे रही है। इसके अलावा शुरुआती 3 महीनों में 50 पर्सेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। कस्टमर्स 7.99 पर्सेंट के इंट्रेस्ट रेट पर टू वीलर खरीद सकते हैं।



​ऐक्टिवा सबसे पॉप्युलर स्कूटर
​ऐक्टिवा सबसे पॉप्युलर स्कूटर

ऐक्टिवा स्कूटर भारत में कंपनी का सबसे पॉप्युलर मॉडल है। मौजूदा समय में इस स्कूटर का 6th जेनरेशन मॉडल सेल किया जा रहा है। होंडा का यह स्कूटर अपने शानदार लुक और धांसू फीचर्स की वजह से काफी पसंद किया जाता है। स्कूटर को कंपनी ने कुछ समय पहले BS6 इंजन के साथ अपग्रेड किया था। ए होंडा ऐक्टिवा में बीएस6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया गया है। इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल किया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।



​शाइन में जबर्दस्त फीचर्स
​शाइन में जबर्दस्त फीचर्स

कंपनी कुछ वक्त पहले इस बाइक को BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ लॉन्च किया था। नया फ्यूल इंजेक्टेड 125cc इंजन, पुरानी Honda CB Shine से कहीं ज्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करता है। नया इंजन 7500 rpm पर 10.72 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 10.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नए BS6 कंप्लायंट 125cc इंजन में साइलेंट स्टार्टर के साथ इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) दिया गया है।