Wednesday, January 1, 2020

मारुति वैगनआर की टक्कर में टाटा लाएगा नई कार? January 01, 2020 at 07:56PM

नई दिल्ली देश के कार मार्केट में अपना शेयर बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में नए मॉडल लाने की तैयारी कर रहा है। ये नई कारें कंपनी के ALFA प्लैटफॉर्म पर आधारित होंगी। इस प्लैटफॉर्म की खास बात यह है कि इस पर 3.7 मीटर से 4.3 मीटर तक की अलग-अलग बॉडी स्टाइल वाली और कई इंजन ऑप्शन की कारें बनाई जा सकती हैं। टाटा की आने वाली नई कारों में 7-सीटर एमपीवी, होंडा सिटी की टक्कर में मिड-साइज सिडैन, कॉम्पैक्ट सिडैन और H2X कॉन्सेप्ट आधारित मिनी एसयूवी शामिल हैं। साथ ही कंपनी एक एंट्री-लेवल हैबचैक कार भी लाने की तैयारी में है। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टाटा एक एंट्री लेवल टॉल-बॉय हैचचैक कार पर काम कर रहा है। यह नई कार अल्फा प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। यह कंपनी की लाइनअप में टाटा टियागो के बराबर वाले रेंज में उपलब्ध होगी। मार्केट में टाटा की यह नई कार मारुति की टक्कर में लॉन्च होगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस नई कार के ज्यादातर कम्पोनेंट्स टियागो और कंपनी की आने वाली मिनी एसयूवी H2X से लिए जाएंगे। इसमें टियागो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है, जो बीएस6 कम्प्लायंट होगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए जा सकते हैं। कीमत होगी प्रतिस्पर्धी टाटा की नई हैचबैक कार की कीमत प्रतिस्पर्धी होगी। इसका दाम मारुति वैगनआर और ह्यूंदै सैंट्रो से कुछ कम रखा जा सकता है। इस एंट्री-लेवल हैचबैक कार को 2021-22 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। डिजायर-अमेज की टक्कर में छोटी सिडैन की भी तैयारी नई टॉल-बॉय हैचबैक के अलावा टाटा 4-मीटर से छोटी एक सिडैन कार पर भी काम कर रहा है। यह नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार टियागो से ऊपर की रेंज में आएगी। इसे मारुति डिजायर, होंडा अमेज और ह्यूंदै ऑरा जैसी कारों की टक्कर में बाजार में उतारा जाएगा। पढ़ें: इस महीने दो नई कारें लॉन्च करेगा टाटा इस महीने दो नई कारें भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा। इसमें एक प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज है, जो 22 जनवरी को लॉन्च होगी। इसका मुकाबला मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20 और होंडा जैज जैसी कारों से होगा। इसके अलावा कंपनी जनवरी में इलेक्ट्रिक नेक्सॉन भी बाजार में उतारेगी। पढ़ें:

Car sales dip most in 2 decades in 2019 January 01, 2020 at 03:11PM

Indian auto industry wrapped up one of its most difficult periods in the year 2019 as sales of cars and SUVs went into a free fall, witnessing the biggest decline in over two decades as rising uncertainties, difficult financing, and the economic slump kept buyers away despite heavy discounts.

Retail demand for cars, SUVs positive from Sept-Nov ‘19 January 01, 2020 at 03:07PM

Riding on heavy discounts particularly for BS4 models, retail sales of cars and SUVs have shown an increase for three consecutive months. According to the Vahan vehicle registration data shared by the government, passenger vehicle registrations were up 6.25% in November, 14% in October and 8% in September.

Maruti Suzuki, M&M beat year-end blues, post rise in domestic sales figures January 01, 2020 at 01:08AM

The country's largest carmaker Maruti Suzuki India and Mahindra & Mahindra on Wednesday reported rise in their domestic sales in December, even as Hyundai and Toyota posted negative growth.

Honda cars registers 8,412 units of domestic sales in December January 01, 2020 at 01:31AM

Honda Cars India registered monthly domestic sales of 8,412 units in December 2019, whereas the number of export units stood at 197 last month. ​

Nissan India registers highest-ever monthly exports in 5 years in December January 01, 2020 at 01:09AM

Nissan Motor India exported 10,791 units in December 2019, registering its highest ever monthly shipment in 5 years. The company also reported 2,169 units of domestic sales in December 2019, posting a month on month growth of 49%.

MG ने साल 2019 में बेचीं 15,930 हेक्टर एसयूवी January 01, 2020 at 01:39AM

नई दिल्ली की भारत में पहली कार को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने दिसंबर में 3,021 यूनिट हेक्टर बेची हैं। एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। वहीं, जुलाई में लॉन्चिंग के बाद से 2019 के अंत तक एमजी ने कुल 15,930 हेक्टर एसयूवी भारतीय बाजार में सेल की हैं। एमजी मोटर इंडिया के डायरेक्टर (सेल्स) राकेश सिदाना ने कहा, 'हमने भारतीय बाजार में हाल में प्रवेश किया है। यहां हमारे पहले प्रॉडक्ट काफी उत्साहजनक रही। हम अपने वैश्विक और स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर करीब से काम कर रहे हैं, ताकि 2020 में हेक्टर का उत्पादन बढ़ाया जा सके।' कीमत हेक्टर की शुरुआती कीमत 12.48 लाख रुपये है। यह एसयूवी चार वेरियंट में आती है। इसमें इंजन के तीन ऑप्शन हैं, जिनमें 2.0-लीटर डीजल, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। फीचर्स एमजी की इस एसयूवी में 10.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। यह इन्फोटेमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पावर्ड वॉइस असिस्ट, प्री-लोडेड ऐप्स और एम्बेडेड एयरटेल सिम कार्ड से लैस है। टॉप वेरियंट में आपको 360 डिग्री कैमरा, 4-तरफ अजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, 17-इंच अलॉय वील्ज और 8 कलर्स के साथ मूड लाइटिंग जैसे फीचर्स हैं। सेफ्टी हेक्टर एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स और सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। पढ़ें: दूसरा प्रॉडक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी हेक्टर के बाद एमजी जनवरी में भारत में अपना दूसरा प्रॉडक्ट लॉन्च करेगा। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसका नाम एमजी जेडएस ईवी है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। यह 8.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में समक्ष है। सेल्स नेटवर्क बढ़ा रही कंपनी एमजी के पास अभी देश में 150 से अधिक सेंटर हैं। अब कंपनी की योजना इन सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर मार्च 2020 तक 250 करने की है। (कुछ इनपुट जोड़े गए हैं ) पढ़ें:

Maruti Suzuki India posts 2.4% rise in car sales in December December 31, 2019 at 08:46PM

Maruti Suzuki India on Wednesday reported a 2.4 per cent rise in car sales in the domestic market during December, as higher demand for compact models such as New WagonR offset a slump in small cars.

Hyundai Motor sales down nearly 10% to 50,135 units in December January 01, 2020 at 12:30AM

Hyundai Motor India Ltd (HMIL) on Wednesday reported 9.9 per cent decline in total sales in December at 50,135 units as against 55,638 units in year-ago month. The company said its domestic sales were at 37,953 units in December 2019 as compared to 42,093 units in the same month previous year, down 9.8 per cent.

MG Motor India sells 3,021 units of Hector in December January 01, 2020 at 12:25AM

MG Motor India on Wednesday reported retail sales of 3,021 units of its sports utility vehicle Hector in December. Since July, when it started deliveries of its vehicles in India, the car maker had recorded total sales at 15,930 units, MG Motor India said in a statement.

होंडा ला रहा नया ऐक्टिवा स्कूटर, जानें खास बातें January 01, 2020 at 12:49AM

नई दिल्ली लंबे समय से देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला है। अब कंपनी ऐक्टिवा का नया मॉडल ला रही है। नाम से आने वाला नया मॉडल 15 जनवरी को लॉन्च होगा। यह स्कूटर मौजूदा Activa 5G को रिप्लेस करेगा। के मुकाबले नए स्कूटर की डिजाइन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही स्कूटर में मैकेनिकल अपग्रेड भी होंगे। 6जी में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा। यह नया स्कूटर बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आएगा। इसमें 109.19cc वाले इंजन का BS6 वर्जन होगा, जो 7.96PS का पावर और 9Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में नए आइडल स्टॉप सिस्टम के साथ फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी भी मिलने की उम्मीद है। ऐक्टिवा 6जी स्कूटर में कुछ फीचर्स बीएस6 ऐक्टिवा 125 वाले दिए जा सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर भी दिए जाने की उम्मीद है। इस फीचर से आप अपने स्मार्टफोन के म्यूजिक, मेसेज, कॉल और कॉन्टैक्ट्स को ऐक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा स्कूटर में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए जाने की उम्मीद है। फीचर्स ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले ऐक्टिवा 6जी का लुक भी अलग होगा। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ नए डिजाइन के एलईडी हेडलैम्प होंगे। स्कूटर पर नए बॉडी ग्राफिक्स, नए स्टाइल का फ्रंट ऐप्रन, साइड बॉडी पैनल्स पर क्रोम और नए साइड टर्न इंडिकेटर्स होंगे। इसके वील्ज 12-इंच के होंगे। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे। सेफ्टी के लिए स्कूटर CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस होगा। पढ़ें: कीमत नए ऐक्टिवा 6जी की कीमत ऐक्टिवा 5जी से 5-8 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। ऐक्टिवा 5जी की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 56 हजार रुपये है।

देखें, कैसी है जावा की धांसू बॉबर बाइक 'पेरक' December 31, 2019 at 11:37PM

Jawa Motorcycles की नई बाइक Perak की बुकिंग आज (1 जनवरी) शुरू होगी। यह बाइक नवंबर 2019 में लॉन्च हुई थी। वहीं, इसकी डिलिवरी 2 अप्रैल 2020 को शुरू होगी। आइए आपको जावा की इस नई बाइक के बारे में बताते हैं।

रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350, हुए हैं कई बदलाव December 31, 2019 at 09:34PM

नई दिल्ली अपनी 350सीसी वाली बाइक्स को एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करके बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है। अपडेटेड कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचने लगी है, जहां से बाइक की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इन तस्वीरों से साफ हुआ है कि बीएस6 इंजन के अलावा अपडेटेड में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। अपडेटेड क्लासिक 350 में अलॉय वील्ज, फ्यूल टैंक पर नए रेड व गोल्ड डेकल्स और इंजन व वील्ज पर मैट ब्लैक फिनिश दी गई है। लीक तस्वीरों में क्लासिक 350 के पीछे ब्लैक कलर की एक और क्लासिक मोटरसाइकल दिख रही है। पीछे दिख रही बाइक में अलग टैंक ग्राफिक्स हैं, जिससे माना जा रहा है कि यह दूसरी बाइक अपडेटेड क्लासिक 500 हो सकती है। कॉस्मेटिक बदलावों को छोड़कर अपडेटेड क्लासिक 350 काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह है। बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलेंगे। फ्रंट में ट्विन फोर्क और रियर में शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं। मौजूदा मॉडल की तरह बीएस6 क्लासिक 350 में भी हैलोजन लाइट्स के साथ स्टैंडर्ड हेडलैम्प, टेललैम्प और दो अलग-अलग सीट्स मिलेंगे। पावर क्लासिक 350 के अपडेटेड मॉडल में बीएस6 कम्प्लायंट 346cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 5250 rpm पर 19.8bhp का पावर और 4000 rpm पर 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। उम्मीद है कि बीएस6 वर्जन में भी इंजन का आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर ही रहेगा। पढ़ें: न्यू-जेनरेशन क्लासिक रेंज पर भी काम कर रही कंपनी बता दें कि यह बाइक क्लासिक 350 का फेसलिफ्ट वर्जन है, जो मौजूदा जेनरेशन मॉडल है। इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी न्यू-जेनरेशन क्लासिक रेंज पर भी काम कर रही है। नए जेनरेशन वाली क्लासिक बाइक्स की टेस्टिंग के दौरान की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरों से साफ हुआ है कि नई क्लासिक बाइक की स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल से अलग होगी। साथ ही इनमें लेटेस्ट फीचर्स भी मिलेंगे। न्यू-जेनरेशन क्लासिक बाइक साल 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है। पढ़ें: