Thursday, March 18, 2021

इन 10 मोटरसाइकिलों ने देश में मचाई धूम, फरवरी महीने में हुई बंपर खरीदारी March 18, 2021 at 07:57PM

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की फरवरी 2021 की लिस्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको इन सभी मोटरसाइकिलों की फरवरी महीने में बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल की तुलना में इन बाइक्स को इस साल भारतीय ग्राहकों की तरफ से कितना पसंद किया गया। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,47,422 यूनिट्स 2,15,196 यूनिट्स 14.98 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 HeroHF Deluxe 1,26,309 यूनिट्स 1,75,997 यूनिट्स 28.23 फीसदी बिक्री घटी
3 HondaCB Shine 1,15,970 यूनिट्स 50,825 यूनिट्स 128.18 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Bajaj Pulsar 81,454 यूनिट्स 75,669 यूनिट्स 7.65 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 Bajaj Platina 46,264 यूनिट्स 33,799 यूनिट्स 36.88 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Royal Enfield Classic 350 36,025 यूनिट्स 41,766 यूनिट्स 13.75 फीसदी बिक्री घटी
7 Hero Passion 34,417 यूनिट्स 34,797 यूनिट्स 1.09 फीसदी बिक्री घटी
8 TVS Apache 31,735 यूनिट्स 32,033 यूनिट्स 0.93 फीसदी बिक्री घटी
9 Hero Glamour 27,375 यूनिट्स 35,752 यूनिट्स 23.43 फीसदी बिक्री घटी
10 Honda Unicorn 22,281 यूनिट्स 11,741 यूनिट्स 89.77 फीसदी बिक्री बढ़ी
फरवरी 2021 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही, जहां इसके 2,47,422 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का खिताब Hero की HF Deluxe ने अपने नाम किया। टॉप-3 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में HondaCB Shine तीसरे नंबर पर रही। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में Hero Motocorp की सबसे ज्यादा 4 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। वहीं, इस लिस्ट में Honda और Bajaj की 2-2 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। जबकि, टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में Royal Enfield और TVS की 1-1 बाइक्स शामिल हैं।

Skoda's dilemma: Rise of Kushaq curtains for Karoq? March 18, 2021 at 05:00AM

Skoda Auto India head Zac Hollis on Thursday confirmed that the Skoda Karoq has been axed from the Indian market. The Skoda Karoq was brought to the Indian market back in May 2020.

Skoda Kushaq भारत में हुई पेश, जानें इसके नाम का क्या है 'संस्कृत' से कनेक्शन March 18, 2021 at 04:05AM

नई दिल्ली। (स्कोडा ऑटो इंडिया) ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल पर से पर्दा हटा दिया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में इसका Vision IN कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। जबकि, पिछले महीने Skoda ने इस कार के नाम पर से पर्दा हटाया था। इस एसयूवी का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में किफायती प्राइस टैग के साथ लॉन्च कर सकती है। भारत में जल्द लॉन्च होने वाली इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लेकर जो बात सबसे खास है, वह है इसका नाम। दरअसल इसका नाम Kushaq, प्राचीन भारतीय भाषा संस्कृत से लिया गया है, जो एक राजा या सम्राट को दर्शाता है। Skoda Kushaq भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं। इनमें हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड कलर सिर्फ Kushaq में ही मिलेंगे। डायमेंशन की बात करें, तो Skoda Kushaq की लंबाई 4,221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा 2,651 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। Skoda Kushaq के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो कंपनी अपनी इस नई एसयूवी को दो पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च करेगी। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल हैं। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 147 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, 1.0 लीटर, TSI इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलेगा।

इन 7 धांसू MUV गाड़ियों में कौन है देश की पहली पसंद? पढ़ें फरवरी महीने में जनता का फैसला March 18, 2021 at 02:12AM

नई दिल्ली। अगर आप एक नई मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MPV) खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपकी मदद कर सकती है। दरअसल भारतीय बाजार में बिकने वाली सभी एमयूवी गाड़ियों की फरवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको एमयूवी सेगमेंट में बिकने वाली सभी 9 गाड़ियों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इन गाड़ियों में , , Mahindra Bolero, , Maruti Suzuki Nexa XL6, Kia Carnival, Mahindra Marazzo, Datsun Go Plus और शामिल हैं। हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल और जनवरी महीने की तुलना में इन गाड़ियों को फरवरी में भारतीय ग्राहकों की तरफ से कितना पसंद किया गया। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कितनी बिक्री हुई
रैंक मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Ertiga 9,774 यूनिट्स 11,782 यूनिट्स 17 फीसदी बिक्री घटी
2 Toyota Innova Crysta 6,018 यूनिट्स 5,459 यूनिट्स 10 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Mahindra Bolero 4,843 यूनिट्स 4,067 यूनिट्स 19 फीसदी बिक्री घटी
4 Renault Triber 3,553 यूनिट्स 3,955 यूनिट्स 10 फीसदी बिक्री घटी
5 Maruti Suzuki Nexa XL6 3,020 यूनिट्स 3,886 यूनिट्स 22 फीसदी बिक्री घटी
6 Kia Carnival 400 यूनिट्स 1,620 यूनिट्स 75.31 फीसदी बिक्री घटी
7 Mahindra Marazzo 120 यूनिट्स 1,236 यूनिट्स 90.29 फीसदी बिक्री घटी
8 Datsun Go Plus 72 यूनिट्स 60 यूनिट्स 20 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 Toyota Vellfire 34 यूनिट्स 42 यूनिट्स 19.05 फीसदी बिक्री घटी
पिछले महीने की तुलना में कितनी बिक्री हुई
रैंक मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Ertiga 9,774 यूनिट्स 9,565 यूनिट्स 2.19 फीसदी बिक्री घटी
2 Toyota Innova Crysta 6,018 यूनिट्स 3,939 यूनिट्स 52.78 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Mahindra Bolero 4,843 यूनिट्स - यूनिट्स - फीसदी बिक्री घटी
4 Renault Triber 3,553 यूनिट्स 4,062 यूनिट्स 12.53 फीसदी बिक्री घटी
5 Maruti Suzuki Nexa XL6 3,020 यूनिट्स 3,119 यूनिट्स 3.17 फीसदी बिक्री घटी
6 Kia Carnival 400 यूनिट्स 328 यूनिट्स 21.95फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Mahindra Marazzo 120 यूनिट्स 175 यूनिट्स 31.43 फीसदी बिक्री घटी
8 Datsun Go Plus 72 यूनिट्स 30 यूनिट्स 140 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 Toyota Vellfire 34 यूनिट्स 0 यूनिट्स - फीसदी बिक्री घटी

Jeddah to be F1's fastest and longest street circuit March 18, 2021 at 02:01AM

Formula One unveiled its longest and fastest street circuit on Thursday, predicting top speeds of 322kph and wheel-to-wheel racing when Saudi Arabia hosts a race for the first time in Jeddah in December.

Skoda Kushaq unveiled, set to challenge Creta, Seltos March 18, 2021 at 12:41AM

Kushaq is based on the MQB-AO IN platform and is the first product out of the VW group's India 2.0 strategy. The Kushaq has achieved a localization of around 95% and the prototypes have been tested for around 1.5-million km in India.

कौन है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी? पढ़ें टॉप-7 लिस्ट March 18, 2021 at 12:33AM

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बिकने वाली सभी प्रीमियम एसयूवी गाड़ियों की फरवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में बिकने वाली सभी 7 गाड़ियों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें , , , , , और शामिल हैं। हम आपको इन सभी गाड़ियों की इस साल फरवरी में हुई बिक्री के बारे में बताएंगे। इसके साथ यह भी जानेंगे कि पिछले साल के फरवरी महीने की तुलना में इस साल इन गाड़ियों को भारतीय ग्राहकों की तरफ से कितना पसंद किया गया। तो डालते हैं इन 7 प्रीमियम एसयूवी गाड़ियों की बिक्री पर एक नजर...
रैंक प्रीमियम एसयूवी गाड़ियों के नाम फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर आया
1 Toyota Fortuner 2,053 यूनिट्स 1,510 यूनिट्स 36 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Ford Endeavour 801 यूनिट्स 555 यूनिट्स 44 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 MG Gloster 463 यूनिट्स 0 -
4 Hyundai Tucson 152 यूनिट्स 0 -
5 Volkswagen Tiguan 63 यूनिट्स 27 यूनिट्स 133 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 Mahindra Alturas G4 36 यूनिट्स 38 यूनिट्स 5 फीसदी घटी बिक्री
7 Honda CR-V 1 यूनिट्स 25 यूनिट्स 96 फीसदी घटी बिक्री
फरवरी 2021 में Toyota Fortuner देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी रही, जहां इसके 2,053 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, इस महीने Ford Endeavour देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी रही। खास बात यह है कि इस टॉप-3 लिस्ट में अक्तूबर में लॉन्च हुई MG Gloster ने अपनी जगह बनाई है। Toyota Fortuner इस लिस्ट में एकलौती ऐसी कार है, जिसके 1000 से ज्यादा यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, Volkswagen Tiguan, Mahindra Alturas G4 और Honda CR-V के 100 से भी कम यूनिट्स की बिक्री हुई।

Hyundai unveils Staria, a premium van for global market March 17, 2021 at 11:51PM

Hyundai on Thursday revealed the 2022 Staria, which is set to replace the iMax people mover in Australia. The new car will be based on the popular iLoad commercial van. The iMax replacement will adopt the Staria name to establish a more global presence.

Skoda Kushaq set for premiere: 10 things to know March 17, 2021 at 11:27PM

The launch and price announcement are scheduled for May. Here are top things we know about the SUV ahead of the unveiling:

Nitin Gadkari announces vehicle scrappage policy in Lok Sabha March 17, 2021 at 08:51PM

Union minister Nitin Gadkari on Thursday announced the much awaited vehicle scrappage policy in Lok Sabha. "We have issued an advisory to all vehicle manufacturers to offer 5 per cent discount while selling a new vehicle against a scrapping certificate," the minister said.

From October, shell out eight times higher fee for renewal of RC of 15 year old car March 17, 2021 at 09:15AM

From this October, you may have to shell out Rs 5,000 for renewing the registration of your more than 15-year-old car, which is nearly eight times higher than what you pay now.

देश में इन 5 कारों का सिर चढ़कर बोल रहा है जादू, मार्च महीने में जीता ग्राहकों का दिल March 17, 2021 at 08:38PM

अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो आपको हमारी यह खबर पूरी पढ़नी चाहिए। आज हम आपको देश की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Maruti Suzuki Alto, Swift, Wagon R, Baleno से लेकर Hyundai की Creta तक शामिल हैं। हम आपको इन कारों की फरवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में बताएंगे। इसके अलावा हम आपको इन कारों की कीमत और परफॉर्मेंस के बारे में भी बताएंगे। इस खबर के बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि जो कार आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...


देश में इन 5 कारों का सिर चढ़कर बोल रहा है जादू, मार्च महीने में जीता ग्राहकों का दिल

अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो आपको हमारी यह खबर पूरी पढ़नी चाहिए। आज हम आपको देश की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Maruti Suzuki Alto, Swift, Wagon R, Baleno से लेकर Hyundai की Creta तक शामिल हैं। हम आपको इन कारों की फरवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में बताएंगे। इसके अलावा हम आपको इन कारों की कीमत और परफॉर्मेंस के बारे में भी बताएंगे। इस खबर के बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि जो कार आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...



1. Maruti Suzuki Swift
1. Maruti Suzuki Swift

फरवरी महीने में मारुति सुजुकी की Swift के 20, 264 यूनिट्स की भारत में बिक्री हुई।

परफॉर्मेंस: Maruti Suzuki Swift में 1197 सीसी, 4-सिलिंडर वाला BS-6 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 82PS की मैक्सिमम ताकत और 4200 आरपीएम पर 113Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

कीमत: भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Swift की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है।



2. Maruti Suzuki Baleno
2. Maruti Suzuki Baleno

फरवरी महीने में Baleno के 20,070 यूनिट्स की भारत में बिक्री हुई

परफॉर्मेंस: Maruti Suzuki Baleno में 1197 सीसी का 4-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 61 kW की मैक्सिमम ताकत और 4200 आरपीएम पर 113Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें CVT का भी विकल्प मिलता है।

कीमत: Maruti Suzuki Baleno की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है।



3. Maruti Suzuki Wagon-R
3. Maruti Suzuki Wagon-R

फरवरी महीने में मारुति सुजुकी की Wagon R के18,728 यूनिट्स की भारत में बिक्री हुई

परफॉर्मेंस: Maruti Suzuki Wagon R में 1.0 लीटर K-सीरीज और 1.2 लीटर K12B इंजन का विकल्प मिलता है। इसका 1.0-लीटर इंजन 67 bhp की पावर और 1.2 लीटर इंजन 82 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।

कीमत: भारतीय बाजार में Maruti Wagon R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.65 लाख रुपये है।



Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki Alto

फरवरी महीने में मारुति सुजुकी की Alto के 16,919 यूनिट्स की भारत में बिक्री हुई।

परफॉर्मेंस: Maruti Suzuki Alto में 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 48PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

कीमत: Maruti Suzuki Alto की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है।



5. Hyundai Creta
5. Hyundai Creta

फरवरी महीने में Hyundai की Creta के 12,428 यूनिट्स की भारत में बिक्री हुई।

कीमत: भारतीय बाजार में Hyundai Creta की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 17.49 लाख रुपये तक जाती है।