Thursday, October 1, 2020

मारुति सुजुकी कारों की सितंबर 2020 में रेकॉर्ड तोड़ बिक्री, देखें कौन आगे October 01, 2020 at 07:00PM

नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (() ने बीते सितंबर महीने में कार सेल के नए रेकॉर्ड बनाए हैं। मारुति सुजुकी ने सितंबर 2020 में 1,52,608 कारें बेची हैं। इतनी कारें पिछले दो साल के दौरान किसी भी महीने में नहीं बिकी हैं। यानी लॉकडाउन खुलने के बाद मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सितंबर 2018 में मारुति सुजुकी ने डोमेस्टिक मार्केट में 1.51 लाख कारें बेची थीं, जिसके बाद अब कंपनी ने सितंबर 2020 में कारों की रेकॉर्ड बिक्री की है। बीते गुरुवार को कंपनी ने घोषणा की कि सितंबर 2020 में मारुति सुजुकी कारों की डोमेस्टिक और ओईएम सेल में 32.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 1,51,452 कारें बेची थीं। मारुति सुजुकी ने मिनी सेगमेंट मॉडल यानी ऑल्टो और एस-प्रेसो की बीते महीने 27,246 यूनिट बेची हैं, जो कि सितंबर 2019 के मुकाबले 35.7 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- जानें कौन की कारें ज्यादा बिकींसितंबर 2020 में मारुति सुजुकी पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की 1,47,912 यूनिट बिकी हैं, जो कि सितंबर 2019 के मुकाबले करीब 34 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल सितंबर में मारुति सुजुकी ने 1,10,454 यूनिट बेची थी। डोमेस्टिक सेल में पैसेंजन व्हीकल और कॉमर्शियल व्हीकल को मिला दें तो मारुति सुजुकी ने पिछले महीने डेढ़ लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। मारुति सुजुकी ने की मिनी सेगमेंट मॉडल और ऑल्टो और एस-प्रेसो का जलवा कायम है और ये दोनों ही कारें खूब बिक रही हैं। इन दोनों कारों की बिक्री में लॉकडाउन के बाद जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं, मारुति सुजुकी के कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बात करें तो वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, टूर एस और डिजायर कारों की सेल में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। मारुति सुजुकी ने सितंबर 2020 में इस सेगमेंट की 84,213 यूनिट बेची हैं, जो कि सितंबर 2019 की अपेक्षा 47.3 फीसदी ज्यादा है। मारुति सुजुकी की एसयूवी सेगमेंट की कारों की बिक्री में सितंबर 2019 के मुकाबले सितंबर 2020 में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और कंपनी ने एर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रीजा, एक्सएल6 समेत अन्य एसयूवी कारों की 23,699 यूनिट बीते महीने बेची हैं। हालांकि, मिड साइज सिडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी सियाज की सेल 10 फीसदी घटी है। पिछले साल सितंबर में सियाज की 1,715 यूनिट बिकी थी, लेकिन सितंबर 2020 में महज 1,534 सियाज बिकी। कुल मिलाकर मारुति सुजुकी ने सितंबर 2020 में डोमेस्टिक और विदेशी मार्केट में सितंबर 2020 के दौरान एक लाख 60 हजार से ज्यादा कारें बेची हैं, जो कि सितंबर 2019 के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा है। पिछले महीने मारुति सुजुकी की कारों के एक्सपोर्ट में 9 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने सितंबर 2019 में 7,188 कारें विदेशों में बिक्री के लिए भेजी थी।

किआ सॉनेट का कमाल, 12 दिन में बिक गयी 9000 से ज्यादा यूनिट्स October 01, 2020 at 02:53AM

नई दिल्ली। किआ मोटर्स इंडिया ने 18 सितंबर को भारत में अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की थी और इस कार ने आते ही कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। कंपनी का दावा है कि लॉन्चिंग के 12 दिन के भीतर ही इसकी 9,266 यूनिट्स बिक गईं। बता दें कि कार की कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है। तीन इंजन ऑप्शन्स में आने वाली इस कार में ढेरों फर्स्ट इन सेग्मेंट फीचर्स दिए गए हैं। बनाया बिक्री का रेकॉर्ड ग्राहकों से को मिली शानदार प्रतिक्रिया के कारण किआ मोटर्स इंडिया ने मंथली सेल्स का रेकॉर्ड बना डाला। सितंबर में कंपनी ने कुल 18,676 यूनिट्स की बिक्री की, जो सालाना हिसाब से 141 फीसदी और की ग्रोथ है। सितंबर 2019 में कंपनी ने 7,754 यूनिट्स बिके थे। वहीं, पिछले महीने की बात करें तो अगस्त 2020 में किआ ने कुल 10,853 वाहन बेचे थे। किआ सॉनेट के साथ ही Kia Seltos की भी इस महीनें 9079 यूनिट्स बिकी हैं। किआ सॉनेट का इंजन किआ सॉनेट तीन इंजन ऑप्शन में आती है। इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83hp की पावर जेनरेट करता है और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। दूसरा इंजन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल है, जो 120hp की पावर जेनरेट करता है और 6-स्पीड iMT/7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है। डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 100 hp की पावर और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 115 hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है किआ सॉनेट के खास फीचर्स कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट करता है, साथ ही इसमें UVO कनेक्ट कार टेक्नॉलजी भी दी गई है। इसमें शानदार साउंड के लिए Bose प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा ऐंबियंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, सनरूफ, फ्रंट पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मिनी की यह स्पेशल कार भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर में खास October 01, 2020 at 02:43AM

नई दिल्ली. बीएमडब्ल्यू के मालिकाना हक वाली कंपनी मिनी ने गुरुवार 1 अक्टूबर को भारत में (BMW Convertible Sidewalk Edition) कार लॉन्च की। 44.90 लाख रुपये कीमत वाली इस कार की खास बात यह है कि इसकी महज 15 यूनिट की बिक्री होगी और यह साल 2007 में लॉन्च हुई कार का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें लुक और डिजाइन के साथ ही इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी काफी बदलाव किए गए हैं। इस कार की बुकिंग shop.mini.in पर शुरू हो चुकी है। इस स्पेशल कार को पूरी तरह ब्रिटेन से तैयार कराकर ला रही है, यानी यह कंपलीटली बिल्ड-अप (CBU) है। मिनी की इस कार में इलेक्ट्रिक रूफ है, जिसे आप 20 सेकेंड में मोड़ सकते हैं या लगा सकते हैं। मिनी कनवर्टिबल साइडवॉक एडिशन डिजाइन के मामले में बेहद अलग है और इसके एक्सटीरियर के साथ ही केबिन का डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव है। मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग वाली इस कार में डुअल टोन वाली खास तौर पर डिजाइन 17 इंच की अलॉय व्हील, अल्युमिनियम डोर, साइडवॉक डिजाइन और स्ट्राइप्स बॉनट है, जो कि देखने में काफी बेहतरीन है। ये भी पढ़ें- BMW MINI Convertible Sidewalk की खास बातेंमिनी कनवर्टिबल साइडवॉक एडिशन के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर ट्विन पावर टर्बो इंजन है, जो कि 189 बीएचपी पावर और 280 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कंपनी का दावा है कि मिनी की यह स्पेशल एडिशन कार 7.1 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी मैक्सिमम स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटे है। मिनी कनवर्टिबल साइडवॉक एडिशन में डबल क्लच के साथ ही 7 स्पीड स्पोर्ट टांसमिशन यूनिट है, जो कि राइड का मजा आसान और दोगुणा कर देती है। कंपनी की मानें तो इस कार में कस्टमर अपनी जरूरत के अनुसार कस्टमाइजेशन करा सकते हैं। स्पोर्टस मोड में कस्टमर सिटी राइड और फास्ट राइड का मजा ले सकते हैं, वहीं ग्रीन मोड में वह फ्यूल की बचत कर सकेंगे। ये भी पढ़ें- मिनी कनवर्टिबल साइडवॉक एडिशन के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है और फ्रंट सीट के साथ ही पैसेंजर यानी पीछे बैठने वालों के लिए भी एयरबैग्स दिया गया है। वहीं, इस कार में ब्रेक असिस्ट, डायनैमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), क्रैश सेंसर, एबीएस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, 3 पॉइंट सीट बेल्ट्स और रन फ्लैट इंडिकेटर समेत अन्य फीचर्स हैं। इस कार के अंदर एलईडी लाइट्स लगे हैं और अगर ड्राइविंग साइड से यह कार खुलती है तो फिर मिनी का लोगो इन लाइट्स की मदद से जमीन पर दिखता है।

धांसू फीचर के साथ आई रेनॉ की नई क्विड, जानें कीमत October 01, 2020 at 12:53AM

नई दिल्ली.रेनॉ इंडिया ने गुरुवार को भारत में अपने पॉप्युलर कार सेगमेंट क्विड के नए वर्जन क्विड नियोटेक एडिशन को लॉन्च कर दिया, जो कि डुअल टोन के साथ है। कंपनी ने नियोटेक एडिशन 4.29 लाख रुपये में लॉन्च की है। वहीं, इसके एएमटी स्ट्रीम की कीमत 4.83 रुपये है। क्विड की अब तक 3.5 लाख यूनिट बिक चुकी है, इसी मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने क्विड का नया एडिशन बाजार में उतारा है, जो लुक के मामले में मौजूदा क्विड से बेहतर है। क्विड सेगमेंट की नई कार यानी क्विड नियोटेक एडिशन की कीमत पुरानी कार से करीब 30,000 रुपये ज्यादा है। इस लिमिटेड एडिशन कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर पर खास जोर दिया गया है और डुअल टोन कलर की वजह से यह बेहद आकर्षक दिखती है। कंपनी ने यूथ की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस कार का लुक बेहतर करने की कोशिश की है। इंजन ऑप्शन और फीचर्सक्विड नियोटेक एडिशन के इंजन की बात करें तो यह पेट्रोल इंजन में 0.8 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) 1.0 लीटर एमटी के साथ ही 1.0 लीटर एएमटी ऑप्शन के साथ है। 799 सीसी वाला 0.8 लीटर इंजन 5 गियरबॉक्स के साथ है, जो 53 बीएचपी पावर और 72 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं 999 सीसी वाला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है, जो 67 बीएचपी पावर के साथ 91 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- क्विड नियोटक एडिशन की सबसे खास बात ये है कि इसमें डुअल टोन कलर ऑप्शन है, जो कि इस प्राइस रेंज में सेगमेंट फर्स्ट कार है। कोई भी कंपनी इस प्राइस रेंज में डुअल टोन कलर कार ऑफर नहीं कर रही है। कस्टमर अपनी पसंद के अनुसार Zanskar Blue body के साथ with Silver roof या Silver body के साथ Zanskar Blue roof का ऑप्शन चुन सकते हैं। रेनॉ क्विड नियोटेक एडिशन के बाकी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ है। बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डिजिटल स्पीडोमीटर, मैनुअल एसी, पावर सॉकेट, ड्राइवर साइड एयरबैग समेत अन्य खासियत हैं. रेनॉ क्विड की टक्कर मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति सुजुकी एसप्रेसो और डैटसन रेडी गो जैसी कार से है।

'नए अवतार' में आई सुजुकी जिक्सर, अब पहले से ज्यादा धांसू लुक September 30, 2020 at 10:10PM

नई दिल्ली. सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने गुरुवार एक अक्टूबर को अपनी पॉप्युलर जिक्सर सीरीज ( Series) की बाइक्स को नए और आकर्षक रंगों में लॉन्च किया है और इनकी कीमतों में थोड़ा बदलाव किया है। सुजुकी कंपनी ने 100 साल पूरे होने के मौके पर जिक्सर सीरीज की बाइक एसएफ 250 () को नए Triton Blue और Silver कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। वहीं सुजुकी जिक्सर 250 () को Metallic Triton Blue कलर में लॉन्च किया गया है। नए कलर ऑप्शंस में Gixxer SF और जिक्सर सेगमेंट सुजुकी ने जिक्सर एसएफ और जिक्सर सेगमेंट को भी नए कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया है और ये हैं Pearl Mira Red और Metallic Triton Blue। ये सभी बाइक्स अब नए कलर ऑप्शंस के साथ ही पहले से मौजूद कलर ऑप्शंस के साथ बिकेंगी। सुजुकी ने जिक्सर सीरीज की इन बाइक्स के प्राइस में भी बढ़ोतरी की है। जिक्सर सीरीज की इन बाइक्स के ग्राफिक्स में भी बदलाव हुआ है, जिससे इनका लुक्स बेहतर हो गया है. यह भी पढ़ें- नए कलर ऑप्शंस में लॉन्च सुजुकी जिक्सर नेक्ड सेगमेंट की कीम में 560 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू और पर्ल मीरा रेड कलर ऑप्शन वाली नेक्ड सुजुकी जिक्सर अब 1,14,500 रुपये में बिकेगी। वहीं, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू और पर्ल मीरा रेड कलर ऑप्शन वाली सुजुकी जिक्सर एसएफ सेगमेंट की बाइक्स में 1,030 की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद उसकी कीमत अब 1,24,970 रुपये हो गई है। अब जिक्सर एसएफ की कीमत जिक्सर मोटोजीपी वैरिएंट इतनी हो गई है। मेटालिक मैटल ब्लैक और मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू रंगों में उपलब्ध जिक्सर 250 की कीमत 1,65,44 रुपये है। वहीं मेटालिक मैटल ब्लैक, मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू और ट्रिटॉल ब्लू/सिल्वर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध जिक्सर एसएफ 250 की कीमत 1,76,140 रुपये है। ये कीमतें दिल्ली स्थित एक्स शो रूम की हैं। यह भी पढ़ें- जानें सुजुकी जिक्सर सीरीज की बाइक्स की खासियतसुजुकी जिक्सर सीरीज की बाइक्स के फीचर्स की बात करें तो Suzuki Gixxer SF 250 और Gixxer 250 सुजुकी ऑयल कुलिंग सिस्टम टेक्नॉलजी पर डेवलप की गई है, जो कि 249 सीसी की बाइक है। इन दोनों बाइक में सिंगल सिलिंडर SOHC इंजन लगा है, जो 26.1 एचपी पावर और 22.2 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों बाइक्स में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और डुअल चैनल एबीएस है। वहीं नेक्ड जिक्सर सेगमेंट 155 सीसी की बाइक है, जो कि एयर कुल्ड फ्लूल इंजेक्टेड इंजन से लैस है और यह 13.4 एचपी पावर और 13.8 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। नेक्ड जिक्सर 5 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ है। इसके साथ ही इन सभी सेगमेंट में फुल एलईडी हेडलेंप और टेल लेंप समेत अन्य फीचर्स हैं।