Thursday, February 4, 2021

Citroen C5 Aircross vs Hyundai Tucson vs rivals: Number game February 04, 2021 at 08:25PM

TOI Auto takes a look at the C5 Aircross’s rivals or let’s just say slightly more affordable alternatives: Hyundai Tucson, Kia Seltos and MG Hector.

Tata की गाड़ियों ने तोड़े पिछले साल के सारे रिकॉर्ड, जनवरी महीने में 94 फीसदी ज्यादा हुई बिक्री February 04, 2021 at 08:27AM

नई दिल्ली। देश की दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स () के वाहनों की जनवरी महीने में बंपर बिक्री हुई है। कंपनी की तरफ से जारी की गई सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2021 में टाटा ने कुल 26,978 वाहनों की बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में टाटा ने कुल 13,894 यूनिट्स की बिक्री की थी। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में टाटा मोटर्स की बिक्री में 94 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। जनवरी महीने में हुई बंपर बिक्री की तुलना अगर दिसंबर 2020 से की जाए, तो यहां भी कंपनी की बिक्री में 15 फीसदी की महीना दर महीना बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि टाटा ने 23,545 यूनिट्स की दिसंबर 2020 में बिक्री की थी। भारतीय बाजार में कैसी रही बिक्री? भारतीय बाजार की बात करें, तो जनवरी 2021 में कंपनी की बिक्री में 28 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। जनवरी 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 57,742 (पैसेंजर वाहन + कॉमर्शियल वाहन) यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी के 45,242 यूनिट्स घरेलू बाजार में बिके। जनवरी 2021 की तुलना अगर दिसंबर 2020 से की जाए, तो कंपनी की बिक्री में 8 फीसदी की महीना दर महीना बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिसंबर 2020 में टाटा ने 53,430 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। मीडियम और हेवी कॉमर्शियल वाहन (MHCV) कॉमर्शियल वाहनों की बात करें, तो कंपनी के मीडियम और हेवी कॉमर्शियल वाहन (MHCV) की बिक्री में 22 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। जनवरी 2021 में कंपनी के 8416 MHCV यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी के 6914 MHCV यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इंटरमीडियट और लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (I & LCV) कंपनी के इंटरमीडियट और लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (I & LCV) की बिक्री में 29 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। जनवरी 2021 में कंपनी के इस सेगमेंट में 4955 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में इस सेगमेंट के 3827 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

बुरी खबर! महंगी हो गई Suzuki Gixxer 250 सीरीज की मोटरसाइकिलें, जानें कितनी बढ़ी कीमतें February 04, 2021 at 09:41AM

नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ( India) ने अपनी Gixxer 250 और Gixxer SF 250 की कीमतों को भारत में बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपनी इन मोटरसाइकिलों की कीमतों को 2,073 रुपये महंगा कर दिया है। की अब दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 167,700 रुपये हो गई है। वहीं, इसके Gixxer SF 250 की कीमत 178,400 रुपये हो गई है। जबकि, इसके एडिशन की कीमत 179,200 रुपये हो गई है। बढ़ी कीमतों के अलावा इन बाइक्स में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसके इंजन स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पहले जैसे ही हैं। Suzuki Gixxer SF 250: इंजन Suzuki Gixxer SF 250 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें ताकत के लिए 249 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। Suzuki Gixxer 250: परफॉर्मेंस इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 26.5PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 22.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सुजुकी की ऑयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) तकनीक दी गई है। Suzuki Gixxer 250: ट्रांसमिशन इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है। Suzuki Gixxer 250: डायमेंशन Suzuki Gixxer 250 की लंबाई 2010 मिलीमीटर, चौड़ाई 740 मिलीमीटर और ऊंचाई 1035 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है। इसके अलावा इसके सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है। Suzuki Gixxer 250: ब्रेकिंग Suzuki Gixxer 250 में सुरक्षा के लिए डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। Suzuki Gixxer 250: सस्पेंशन Suzuki Gixxer SF 250 के सस्पेंशन फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैम्प्ड टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिए गए हैं। वहीं, इसके रियर में स्विंग ऑर्म टाइप मोनो सस्पेंशन दिया गया है।

Mahindra Thar के डीजल मॉडल में आई ये खराबी, 1577 गाड़ियों को रिकॉल करेगी कंपनी February 04, 2021 at 02:19AM

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी के डीजल वेरिएंट के 1577 यूनिट्स को रिकॉल करेगी। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इन यूनिट्स में कैमशाफ्ट की जांच की जाएगी। वहीं, खराबी पाए जाने पर इसे बदला जाएगा। कंपनी Mahindra Thar के डीजल वेरिएंट के उन मॉडलों को रिकॉल करेगी, जिन्हें सितंबर 7 से दिसंबर 25, 2020 के दौरान बनाया गया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि एक तय समय के दौरान स्पलायर प्लांट की तरफ से मशीन सेटिंग में गड़बड़ी के कारण ये गाड़ियां प्रभावित हो सकती हैं। कंपनी के डीलर प्रभावित गाड़ियों के मालिकों से संपर्क करेंगे। इसके अलावा खराब पार्ट को बदलने का खर्च कंपनी की तरफ से उठाया जाएगा। पावर परफॉर्मेंस भारतीय बाजार में Mahindra Thar दो इंजन में उपलब्ध है। इसका 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन 130 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन 150 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कलर वेरिएंट Mahindra Thar छह रंगों में उपलब्ध है। इनमें मिस्टिक कॉपर, रेड रेज, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज शामिल हैं। फीचर्स इसमें 7-इंच का ड्रिजल रजिस्टेंट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। कीमत Mahindra Thar के AX OPTIONAL वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 12.10 लाख रुपये है। वहीं, इसके LX वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपये है। देश की सबसे सुरक्षित ऑफ-रोडिंग कार Mahindra Thar 2020 देश की सबसे सुरक्षित ऑफ-रोडिंग कार है। Global NCAP की तरफ से इसे एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग दी गई है। बता दें कि Global NCAP एक संस्थान है, जो गाड़ियों को सुरक्षा के आधार पर रेटिंग देती है। यह संस्थान कारों की कई राउंड में टेस्टिंग करती है। इस दौरान देखा जाता है कि अगर सड़क दुर्घटना होती है, तो कार के अंदर बैठे यात्री और ड्राइवर कितने सुरक्षित रहेंगे। इसके साथ ही यह भी देखा जाता है कि कार के सुरक्षा फीचर्स हादसों के दौरान वयस्कों (एडल्ट) और बच्चों (चाइल्ड) के जान की कितनी हिफाजत कर सकते हैं। सुरक्षा के आधार पर हर कार को 5 स्टार में से रेटिंग दी जाती है।

Pandemic and chip shortage to weigh on carmakers in 2021: Bosch February 04, 2021 at 02:33AM

Auto supplier Robert Bosch said on Thursday the ongoing COVID-19 crisis and a semiconductor chip shortage will weigh on global automotive production growth in 2021.

Mercedes-Benz EQA pre-launch bookings commence February 04, 2021 at 02:08AM

Mercedes-Benz on Thursday announced the commencement of the all-new Mercedes-Benz EQA. The EQA is the second car to be manufactured by the German automaker’s dedicated electric sub-brand, EQ.

TVS iQube Electric भारत में हुआ लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर 75 किलोमीटर तक का देगा सफर February 04, 2021 at 01:40AM

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली ऑन रोड कीमत 1,08,012 रुपये है। कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप्स पर जाकर बुक कर सकते हैं, जहां उन्हें 5000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। कंपनी ने इसे खास कर युवाओं को ध्यान में रख कर बनाया है। कंपनी ने इसे व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें क्रिस्टल क्लियर एलईडी हैडलैम्प्स,ऑल एलईडी टेल लैम्प्स और एक इल्युमिनेशन लोगो दिया गया है। TVS iQube Electric: परफॉर्मेंस TVS के iQube Electric में पावर के लिए 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। TVS iQube Electric: रेंज इसमें 75 किलोमीटर का रेंज मिलता है। आसान भाषा में समझें तो यह एक बार पूरा चार्ज होने के बाद 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। TVS iQube Electric: रफ्तार रफ्तार की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है। TVS iQube Electric: कनेक्टिविटी टीवीएस का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर नेक्स्ट जेनरेशन SmartXonnect प्लेटफार्म पर काम करता है। इसमें एडवांस्ड टीएफटी क्लस्टर दिया गया है। ग्राहक TVS iQube एप के जरिए स्कूटर के कई फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। इनमें जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग काॅल एलर्ट/एसएमएस एलर्ट शामिल हैं। TVS iQube Electric: फीचर्स बेहतरीन राइडिंग अनुभव के लिए iQube Electric में कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इनमें क्यू-पार्क असिस्ट, मल्टी-सलेक्ट इकोनोमी और पावर मोड, डे एंड नाईट डिस्प्ले और रीजनरेटिव ब्रेकिंग शामिल है। काॅन्टैक्टलैस अनुभव कोरोना काल में ग्राहकों को कंपनी की तरफ से काॅन्टैक्टलैस अनुभव दिया जा रहा है। कंपनी की तरफ से घर बैठे टेस्ट-राईड, होम डिलीवरी और होम चार्जिंग इन्सटाॅलेशन की ग्राहकों को सुविधा दी जा रही है।

Toyota Fortuner and Legender receive 5000 bookings, deliveries commence February 04, 2021 at 01:25AM

Toyota Kirloskar Motor on Thursday announced that the 2021 Fortuner facelift and the Toyota Fortuner Legender have received over 5,000 bookings within a month of their launch.

Maruti Suzuki True Value clocks 4 million sales in 20 years February 03, 2021 at 08:17PM

Maruti Suzuki True Value on Thursday announced that it has achieved the 4 million sales milestone. True Value is Maruti Suzuki’s pre-owned cars channel which was introduced back in 2001.

Mahindra recalls 1,577 units of diesel Thar to replace faulty engine part February 03, 2021 at 10:07PM

Utility vehicles major Mahindra & Mahindra (M&M) on Thursday said it is recalling 1,577 units of its SUV Thar with diesel powertrain to replace faulty camshaft, an engine part.