Friday, November 26, 2021

आ रही Suzuki Swift Cross SUV, टाटा पंच को टक्कर देगी 'छोटू' एसयूवी November 26, 2021 at 07:53PM

नई दिल्ली दुनिया भर के कई देशो में पॉप्युलर हैचबैक सुजुकी स्विफ्ट (Suzuki Swift) का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल अगले साल डेब्यू करने वाला है। यह इस कार का 4th जेनेरेशन मॉडल होगा। Swift Sport साल 2023 में लॉन्च होगी। हालांकि इस बारे में कोई तय लॉन्च की तारीख या टाइमलाइन अभी सामने नहीं आई है। अब खबर है कि कंपनी स्विफ्ट पर आधारित एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। माइक्रो एसयूवी लाएगी सुजुकी कंपनी की यह छोटी एसयूवी भारत में टाटा पंच से सीधी टक्कर लेगी। कंपनी के पोर्टफोलियो में यह कार इग्निस से ऊपर और विटारा से नीचे प्लेस की जाएगी। हालांकि अभी इंडिया लॉन्च की कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन लॉन्च होने के बाद भी इसका सफर कठिन होने वाला है क्योंकि इसकी सीधी टक्कर टाटा पंच से होगी। सुजुक स्विफ्ट क्रॉस होगा नाम इस कार को कंपनी सुजुक स्विफ्ट क्रॉस (Suzuki Swift Cross) नाम से लॉन्च करोगी। भारत में मारुति के साथ यह कार मारुति (Maruti ) नाम से लॉन्च हो सकती है। बात करें सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक की तो माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट को Suzuki Swift Sport नाम से भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। फिलहाल यह कार यूके समेत अन्य यूरोपीय देशों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के मार्केट में उपलब्ध है। मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत भी रेगुलर स्विफ्ट से ज्यादा होगी। साथ ही फीचर्स में इसमें अपडेटेड होंगे। दरअसल, भारत में प्रीमियम हैचबैक कार की डिमांड रेगुलर हैचबैक कारों की अपेक्षा कम है, ऐसे में कंपनी प्रीमियम हैचबैक लॉन्च करने से डरती है। वैसे तो मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत यूरोपीय देशों में काफी ज्यादा है, लेकिन इसे भारतीय बाजार में कितने में लॉन्च किया जाएगा, ये देखने की बात है।

110 kmph की टॉप स्पीड वाली CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें November 26, 2021 at 05:36AM

नई दिल्ली। Svitch Bike ने भारतीय बाजार में अपनी नई CSR 762 इलेक्ट्रिक सुपरबाइक लॉन्च कर दी है। इस में पावर के लिए 3KW का मोटर दिया गया है। इसमें 3.6KW स्वैपेबल बैटरी दी गई है, जो फुल सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर का रेंज देती है। रफ्तार की बात करें तो इसमें 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.65 लाख रुपये है, जो 1.90 लाख तक जाती है। कंपनी की तरफ से इसमें 30 लीटर की क्षमता वाला बूट स्पेस दिया गया है, जिसमें ग्राहक हेलमेट से लेकर राइडिंग गियर तक को कैरी कर सकते हैं।

नई Kawasaki Ninja 1000SX भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.40 लाख रुपये November 26, 2021 at 05:13AM

नई दिल्ली। () ने अपनी 2022 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.40 लाख रुपये रखी है। बता दें कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले कंपनी ने इसकी कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है। नई Kawasaki Ninja 1000SX दो कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें Emerald Blazed Green और Metallic Matte Graphenesteel Gray शामिल हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, इसकी डिलीवरी इस साल दिसंबर महीने में शुरू होगी। पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो में पावर के लिए 1043 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-पॉट मोटर दिया गया है। इसका इंजन 10,000 आरपीएम पर 140 bhp का मैक्सिमम पावर और 8,000 आरपीएम पर 111 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके फ्रंट में USD फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें ABS, 3-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कावासाकी कॉर्नेरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, क्विकशिफ्टर जैसे फीचर इलेक्ट्रिक फीचर्स दिए गए है। इसमें बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें Sport, Road, Rain और Rider शामिल हैं। 2022 Kawasaki Ninja 1000SX के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें पहले जैसा ही स्टाइलिंग स्पोर्टिंग शार्प ट्विन LED हेडलैंप्स, बड़ा बॉडीवर्क, लंबा विंडस्क्रीन और स्टेप-अप-स्टाइल स्प्लिट सीट्स दी गई हैं। इसमें 4.3-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मिलता है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी दिसंबर महीने में ही अपनी नई Z650RS की डिलीवरी भारतीय बाजार में शुरू करेगी। ऐसे में यामाहा के ग्राहकों के लिए अगला महीना काफी एक्साइटिंग होने वाला है।

'विंड सोलर हाइब्रिड एनर्जी' अपनाने वाली पहली पैसेंजर कार कंपनी बनी MG Motor India November 26, 2021 at 04:05AM

नई दिल्ली। () ने हलोल में एमजी की प्रोडक्शन सुविधा के लिए 4.85 मेगावाट पवन-सौर हाइब्रिड बिजली की आपूर्ति के लिए क्लीन मैक्स एनविरो एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड () के साथ भागीदारी की है। इस साझेदारी के साथ, MG 15 सालों में लगभग 2 लाख मीट्रिक टन CO2 को खत्म कर देगा जो कि 13 लाख से अधिक पेड़ लगाने के बराबर है। भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी - एमजी जेडएस ईवी के लॉन्च के साथ कार निर्माता भारत में ईवी अपनाने को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहा है। क्लीनमैक्स ने गुजरात में विंड सोलर हाइब्रिड पावर पार्क स्थापित किया है। यह 2022 तक 150 मेगावाट तक विस्तार करने की योजना बना रहा है। एमजी के हलोल प्रोडक्शन प्लांट से फरवरी 2022 में राजकोट में क्लीनमैक्स के हाइब्रिड पार्क से बिजली प्राप्त करने की उम्मीद है और 15 वर्षों तक ऐसा करना जारी रखेगा। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, “हमने एक स्थायी भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित की है जिसने कई लोगों को शून्य-उत्सर्जन वाहनों को अपनाने और पर्यावरण की रक्षा करने में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया है। क्लीनमैक्स के साथ हमारा जुड़ाव एक स्वच्छ विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की दिशा में एक और कदम है। इस कदम के साथ, हम अपनी ऊर्जा लागत को कम करने के साथ-साथ एक स्थायी वातावरण बनाने में अपनी भूमिका बढ़ाने की उम्मीद करते हैं।"

पिछले 30 दिनों में इन 10 दोपहिया वाहनों ने मचाई धूम, Honda Activa को पछाड़ Hero Splendor बनी नंबर 1 November 26, 2021 at 01:32AM

नई दिल्ली। अक्तूबर महीने में बिकने वाली टॉप-10 टू-व्हीलर्स की लिस्ट आ गई है। पिछले महीने () देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली ट-व्हीलर रही, जहां इसे 2.68 लाख लोगों ने खरीदा। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री 15.19 फीसदी घटी है। अक्तूबर महीने में देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर (best selling scooter) रहा, जहां इसे 1.97 लाख लोगों ने खरीदा। हालांकि, टू-व्हीलर लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर रहा। आज हम आपको पिछले महीने (अक्तूबर 2021) के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स ) के बारे में बताने जा रहे हैं। चो डालते हैं एक नजर...
रैंक दोपहिया कंपनियों के नाम अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,67,821 यूनिट्स 3,15,798 यूनिट्स 15.19 फीसदी घटी बिक्री
2 Honda Activa 1,96,699 यूनिट्स 2,39,570 यूनिट्स 17.89 फीसदी घटी बिक्री
3 Hero HF Deluxe 1,64,311 यूनिट्स 2,33,061 यूनिट्स 29.50 फीसदी बिक्री घटी
4 Honda CB Shine 1,13,554 यूनिट्स 1,18,547 यूनिट्स 4.21 फीसदी बिक्री घटी
5 Bajaj Pulsar 86,500 यूनिट्स 1,38,218 यूनिट्स 37.42 फीसदी बिक्री घटी
6 Bajaj Platina 84,109 यूनिट्स 60,967 यूनिट्स 37.96 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 TVS Jupiter 72,161 74,159यूनिट्स 2.69 फीसदी बिक्री घटी
8 TVS XL 100 55,356 यूनिट्स 80,268 यूनिट्स 31.04फीसदी बिक्री घटी
9 Suzuki Access 46,450 यूनिट्स 52,441 यूनिट्स 11.42फीसदी बिक्री घटी
10 TVS Apache 39,799 यूनिट्स 40,943 यूनिट्स 2.79 फीसदी बिक्री घटी
कुल बिक्री 11,26,760 यूनिट्स 13,53,972 यूनिट्स 16.78 फीसदी बिक्री घटी
Hero Splendor, सितंबर 2021 में देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर रहा। पिछले महीने इसके 2,77,296 यूनिट्स बिके। वहीं, इस दौरान Honda Activa दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा। इसके 2,45,352 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। टॉप-3 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स में Honda CB Shine ने अपनी जगह बनाई। बता दें कि टॉप-5 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स में Active एक मात्र ऐसा स्कूटर है, जिसने अपनी जगह बनाई है। सितंबर 2021 के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहनों की लिस्ट में TVS के सबसे ज्यादा 3 वाहन शामिल हैं। वहीं, Hero, Bajaj और Honda के दो-दो वाहन शामिल हैं। जबकि, इस लिस्ट में Suzuki का 1 दोपहिया वाहन शामिल है।

देश की इन 3 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में होगी बंपर बचत, मात्र 97 पैसे में होगा 1 km का सफर November 26, 2021 at 12:17AM

नई दिल्ली। आज हम आपको देश की तीन सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों () के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें 419 किलोमीटर तक का रेंज मिलता है। इन कारों में (),Tata Nexon EV () और (एमजी जीएस ईवी) शामिल हैं। आज हम आपको इन इलेक्ट्रिक कारों के परफॉर्मेंस, रेंज और चार्जिंग के साथ इनकी कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि इन इलेक्ट्रिक कारों पर 1 किलोमीटर के सफर पर कितना खर्च () आएगा। तो डालते हैं एक नजर... Tata Tigor EV (टाटा टिगोर ईवी) इसमें 26 kWh की लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज पर 306 किलोमीटर का रेंज देती है। इसका पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर 74.7 PS का पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 15A के रेगुलर चार्जर से यह 8 घंटे 45 मिनट में 0-80 फीसदी चार्ज हो जाती है। वहीं, 25 kW DC फास्ट चार्जर के जरिए यह 65 मिनट के अंदर 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। यह इलेक्ट्रिक कार 5.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 13.14 लाख रुपये है। Tata Tigor EV (टाटा टिगोर ईवी) में 1 किलोमीटर के सफर पर 1 रुपये का खर्च आएगा। (टाटा नेक्सन ईवी) Nexon EV में 30.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड और IP67 सर्टिफाइड है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का रेंज देती है। इसका परमानेंट मैगनेट AC मोटर 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फास्ट चार्जर के जरिए यह 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। वहीं, होम चार्जर के जरिए यह 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। रफ्तार की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है। Tata Nexon EV (टाटा नेक्सन ईवी) में 1 किलोमीटर के सफर पर 97 पैसे का खर्च आएगा। MG ZS EV (एमजी जीएस ईवी) इसके परमार्नेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर को 44.5 kWh बैटरी से पावर मिलता है। इसमें Hi-Tech IP6 सर्टिफाइड बैटरी लगी है, जिस पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है। इसका मोटर 141 bhp का पावर और 353 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक कार 419 km तक बिना रुके चलती है। इसमें UAES का पावर इलेक्ट्रॉनिक (PE) सॉल्यूशन्स मिलता है, जिससे यह इलेक्ट्रिक कार महज 8.5 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 20,99,800 रुपये है। MG ZS EV (एमजी जीएस ईवी) में 1 किलोमीटर के सफर पर 97 पैसे का खर्च आएगा।

कार खरीदने से पहले जान लें देश का मूड, ये हैं भारत में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली टॉप 5 एसयूवी November 25, 2021 at 11:38PM

नई दिल्ली भारत दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में से एक है। यहां हर सेगमेंट की कारों के लिए खरीदार बड़ी संख्या में हैं। बीते कुछ वक्त में एसयूवी कारों की सेल और पॉप्युलैरिटी काफी बढ़ी है। पहले की अपेक्षा अब एसयूवी कारों का कस्टमर बेस काफी बढ़ गया है। अगर आप भी नई एसयूवी घर लाने का मन बना रहे हैं और कन्फ्यूज हैं कि कौन सी कारें खरीदें तो टेंशन की बात नहीं यहां हम आज आपको पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा खरीदी गई एसयूवी कारों के बारे में बताएंगे। ह्यूंदै क्रेटा मौजूदा समय में यह देश की सबसे फेवरेट एसयूवी है। अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2021 के बीच में इस कार की 70,176 यूनिट्स सेल हुई हैं। इन आंकड़ों के साथ यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। मारुति विटारा ब्रेजा मारुति की यह कार लंबे समय तक अपने सेगमेंट की बॉस रही है। कंपनी इसका नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। वर्तमान में यह कार बेस्टसेलिंग एसयूवी लिस्ट में दूसरे नंबर रही और इसकी 7 महीने में 62,189 यूनिट्स बिकीं। टाटा नेक्सन यह टाटा की सबसे पॉप्युलर कार है। 61,010 यूनिट्स के साथ यह कार इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कब्जा करने में कामयाब रही। कंपनी ने हाल ही में इस कार की कीमत में भी इजाफा किया है। किआ सेल्टॉस किआ सेल्टॉस लॉन्च होते ही काफी पॉप्युलर हो गई थी। 56,585 यूनिट्स के साथ यह कार इस लिस्ट में 4 नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रही। यह किआ की इंडियन मार्केट में पहली कार थी। ह्यूंदै वेन्यू यह कार इस लिस्ट में आखिरी यानी 5वें पायदान पर है। ह्यूंदै वेन्यू की अप्रैल 2021 से अभी तक 55,990 यूनिट्स सेल हुई हैं। यह कार अपने बढ़िया लुक और शानदार प्राइस के चलते लोगों में खूब पसंद की जा रही है।

पिछले 30 दिनों में Maruti की किन गाड़ियों की देश में हुई सबसे ज्यादा खरीदारी? पढ़ें 14 कारों की लिस्ट November 25, 2021 at 09:31PM

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की अक्तूबर महीने में बिकने वाली सभी कारों की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। अक्तूबर 2021 में ऑल्टो, मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। यहां जानना जरूरी है कि पिछले महीने () देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल रही। हालांकि, पिछले साल के अक्तूबर महीने की तुलना में इसकी बिक्री 2.58 फीसदी घटी है। मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 कारों में पिछले महीने (), Ertiga, () और Maruti Eeco (मारुति इको) ने अपनी जगह बनाई। पिछले महीने Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) और Maruti Suzuki XL6 (मारुति सुजुकी एक्सएल6) के अलावा मारुति सुजुकी की सभी गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के अक्तूबर महीने के मुकाबले घटी है। आज हम आपको देश की सबसे बड़ी कार कंपनी के सभी 14 कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इन 14 कारों में Nexa की गाड़ियां भी शामिल हैं।तो डालते हैं एक नजर... मारुति सुजुकी की सभी 14 कारों में किसे मिला ग्राहकों का साथ
नंबर मारुति की कारें अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Alto 17,389 यूनिट्स 17,850 यूनिट्स 2.58 फीसदी घटी बिक्री
2 Maruti Suzuki Baleno 15,573 यूनिट्स 21,971 यूनिट्स 29.12 फीसदी घटी बिक्री
3 Maruti Suzuki Ertiga 12,923 यूनिट्स 7,748 यूनिट्स 66.79 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Maruti Suzuki Wagon R 12,335 यूनिट्स 18,703 यूनिट्स 34.05 फीसदी घटी बिक्री
5 Maruti Suzuki Eeco 10,320 यूनिट्स 13,309 यूनिट्स 22.46 फीसदी घटी बिक्री
6 Maruti Suzuki Swift 9,180 यूनिट्स 24,589 यूनिट्स 62.67 फीसदी बिक्री घटी
7 Maruti Suzuki Dzire 8,077 यूनिट्स 17,675 यूनिट्स 54.30 फीसदी घटी बिक्री
8 Maruti Suzuki Vitara Brezza 8,032 यूनिट्स 12,087 यूनिट्स 33.55 फीसदी घटी बिक्री
9 Maruti Suzuki XL6 4,602 यूनिट्स 2,439 यूनिट्स 88.68 फीसदी बढ़ी बिक्री
10 Maruti Suzuki S-Presso 4,442 यूनिट्स 10,612 यूनिट्स 58.14 फीसदी घटी बिक्री
11 Maruti Suzuki Celerio 1,999 यूनिट्स 7,574 यूनिट्स 73.61 फीसदी घटी बिक्री
12 Maruti Suzuki Ignis 1,526 यूनिट्स 4,555 यूनिट्स 66.50 फीसदी घटी बिक्री
13 Maruti Suzuki S-Cross 1,524 यूनिट्स 2,526 यूनिट्स 39.67 फीसदी घटी बिक्री
14 Maruti Suzuki Ciaz 1,069 यूनिट्स 1,422 यूनिट्स 24.82 फीसदी घटी बिक्री