Monday, December 23, 2019

सुजुकी लाई नया ऐक्सेस स्कूटर, जानें क्या है खास December 23, 2019 at 08:20PM

https://ift.tt/2sTnMpz
नई दिल्ली ने BS6 स्कूटर से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी का पहला बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल है। BS6 में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन-सिस्टम दिया है, जबकि स्कूटर के मौजूदा मॉडल में कार्ब्युरेटर फ्यूलिंग सिस्टस है। इसके अलावा सुजुकी ने स्कूटर में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए हैं। इस स्कूटर को अगले साल जनवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, उसी समय इसकी कीमत की घोषणा होगी। साल 2020 में आने वाले बीएस6 में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, नया एलईडी हेडलैम्प और स्पीडोमीटर पर ईको लाइट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। सुजुकी ने कहा है कि डिजिटल स्क्रीन अब वोल्टेज मीटर भी दिखाएगी, जो स्कूटर की बैटरी की हेल्थ बताएगा। सुजुकी ने कहा है कि नए सुजुकी ऐक्सेस में लंबी सीट, बढ़े हुए फ्लोरबोर्ड, सीट के नीचे ज्यादा स्टोरेज और ईजी स्टार्ट सिस्टम जैसी खूबियां होंगी। इसके अलावा नए बीएस6 स्पेशल एडिशन मॉडल में मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी सॉकिट स्टैंडर्ड मिलेगा। पढ़ें: इंजन ऐक्सेस स्कूटर में दिया गया बीएस6 कम्प्लायंट 124 cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन 8.7ps की पावर और 10 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वेरियंट में यह इंजन 8.7ps की पावर और 10.2Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 के मुकाबले बीएस6 वेरियंट की पावर बराबर है, जबकि टॉर्क 0.2Nm कम हो गया है। पढ़ें:

Hyundai looks to utilise current India facility to cater domestic, export markets December 23, 2019 at 05:07AM

Hyundai Motor India plans to utilise its current manufacturing facility to cater to both domestic and export markets over the next few years by adjusting volumes for both the verticals, a top company official said. The automaker, which is running its Chennai plant at close to 98 per cent capacity utilisation, plans to enhance whatsoever additional capacity it can muster from its Chennai plant.

Auto Expo to showcase industry's vision of moving towards clean and green mobility December 23, 2019 at 03:36AM

Auto Expo, the Motor Show 2020, being held from February 7 to 12, 2020 will showcase tech-enabled solutions for green mobility ahead of the government's specified deadline for adopting BSVI emission norms.

Triumph Connectivity System arrives in India: All you need to know December 23, 2019 at 02:59AM

Triumph Motorcycles have announced that customers can avail the 'My Triumph Connectivity System'. Customers can visit Triumph dealership in order to purchase and have the My Triumph Connectivity System fitted to Scrambler 1200 or Rocket 3 motorcycle at Rs 19,568 (installation cost additional).

Delhi cabinet passes electric vehicle policy December 23, 2019 at 01:07AM

The Delhi cabinet has passed an electric vehicle policy to fight air pollution, chief minister Arvind Kejriwal announced on Monday. The government will provide subsidy to promote e-vehicles, Kejriwal said, adding that an electric vehicle board would be formed to implement the policy.

Suzuki Access 125 BSVI breaks cover, launch in January 2020 December 23, 2019 at 02:28AM

Suzuki Motorcycle India on Monday announced its transition from BSIV to BSVI products from January 2020. Access 125 will be the first product to be rolled out as part of the new emission norms from Suzuki Motorcycle India’s portfolio, the company announced.

45 हजार का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज 65 km December 23, 2019 at 02:38AM

नई दिल्लीGreaves Cotton Limited की सहायक कंपनी Ampere Vehicles ने एक नया लॉन्च किया है। नाम के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपये है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। 1,999 रुपये में कंपनी की वेबसाइट से इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक किया जा सकता है। ऐम्पियर वीइकल्स ने कहा है कि रियो एलीट स्कूटर को बुक करने वाले या खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री हेल्मेट दिया जाएगा। रियो एलीट में 250 वॉट का मोटर और लेड एसिड बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 55-65 किलोमीटर तक चलेगा। स्कूटर का वजन 86 किलोग्राम है और इसमें दोनों तरफ 110 mm ड्रम ब्रेक हैं। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स हैं। स्कूटर 4 कलर- रेड, वाइट, ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध है। रियो एलीट की लॉन्चिंग के समय कंपनी ने बताया कि ऐम्पियर वीइकल्स अभी तक 50 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेच चुकी है। पढ़ें: ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के एमडी और सीईओ नागेश बसावनहल्ली ने कहा, 'ऐम्पियर के माध्यम से हम वर्ल्ड-क्लास, मेड-इन-इंडिया और क्लीन मोबिलिटी सलूशन्स के पोर्टफोलियो बनाने पर फोकस्ड हैं।' पढ़ें:

ज्यादा पावरफुल अवतार में आएगी एमजी हेक्टर December 23, 2019 at 01:46AM

नई दिल्ली इस साल देश में लॉन्च होने वाली पॉप्युलर कारों में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 12.48 लाख रुपये है। हेक्टर चार वेरियंट, कई इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन और शानदार फीचर्स के साथ आती है। अब कंपनी नए और ज्यादा पावरफुल के साथ हेक्टर की लाइनअप को बढ़ाएगी। SAIC ने 2.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन डिवेलप किया है। यह इंजन 218bhp की पावर और 480Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस नए इंजन को हाल में चीन में पेश की गई कंपनी की 7 सीटर एसयूवी MG Maxus D90 में दिया गया है। इसी इंजन को हेक्टर के पावरफुल वेरियंट में भी दिया जाएगा। बता दें कि एमजी मोटर पर चीन की SAIC कंपनी का मालिकाना हक है। फिलहाल के डीजल वेरियंट में फिएट से लिया गया 2.0-लीटर इंजन है। यह इंजन 168bhp की पावर और 350Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, हेक्टर के पेट्रोल मॉडल में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 141bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। हाइब्रिड वेरियंट में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन है। बता दें कि ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन वाली हेक्टर 2022 में लॉन्च की जा सकती है। फीचर्स एमजी हेक्टर में 10.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। यह इन्फोटेमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पावर्ड वॉइस असिस्ट, प्री-लोडेड ऐप्स और एम्बेडेड एयरटेल सिम कार्ड से लैस है। टॉप वेरियंट में आपको 360 डिग्री कैमरा, 4-तरफ अजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, 17-इंच अलॉय वील्ज और 8 कलर्स के साथ मूड लाइटिंग जैसे फीचर्स हैं। पढ़ें: सेफ्टी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स और सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। स्मार्ट वेरियंट में 4 एयरबैग्स और शार्प में 6 एयरबैग्स हैं। पढ़ें:

इन 5 धांसू कारों से होगी नए साल की शुरुआत December 23, 2019 at 12:32AM

नई दिल्लीनए साल की शुरुआत कार लवर्स के लिए शानदार होगी। 2020 के पहले ही महीने में 5 नई कारें बाजार में एंट्री करने वाली हैं। इनमें बहुप्रतीक्षित प्रीमियम हैचबैक, सब-कॉम्पैक्ट सिडैन, प्रीमियम एमपीवी और इलेक्ट्रिक एसयूवी शाामिल हैं। ये कारें टाटा, ह्यूंदै, किआ और एमजी जैसी कंपनियों की हैं। आइए आपको जनवरी 2020 में भारत में आने वाली इन पांचों नई कारों के बारे में बताते हैं। ह्यूंदै ऑरा: ह्यूंदै ने हाल में अपनी इस नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार से पर्दा उठाया है। यह नई कार 21 जनवरी 2020 को लॉन्च होगी। कंपनी का दावा है कि ह्यूंदै ऑरा में 12-सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स (इस सेगमेंट की कार में पहली बार) मिलेंगे। इनमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग समेत अन्य फीचर्स शामिल हैं। ऑरा में 3 बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के ऑप्शन होंग, जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। मारुति डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारों की टक्कर में आने वाली इस नई कार की कीमत 6-9 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। टाटा अल्ट्रॉज: टाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज 22 जनवरी को लॉन्च होगी। मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 जैसी गाड़ियों की टक्कर में आने वाली यह कार बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आएगी। इसका पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर का है। 1199 cc का यह इंजन 85 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल वर्जन में 1.5-लीटर टर्बो इंजन दिया गया है। यह 1497 cc का मोटर है, जो 89 bhp की पावर और 200 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अल्ट्रॉज की कीमत 5-8 लाख रुपये के बीच हो सकती है। टाटा : टाटा मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी से हाल में पर्दा उठाया है। यह टाटा मोटर्स की पहली कार है, जिसमें कंपनी की नई जिप्ट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन जनवरी में लॉन्च होगी। इसमें 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। नेक्सॉन ईवी का इलेक्ट्रिक मोटर 129ps की पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को स्टैंडर्ड एसी चार्जर और डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 300 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी कीमत 15-17 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। पढ़ें: एमजी जेडएस ईवी: हेक्टर के बाद जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी मोटर का भारत में दूसरा प्रॉडक्ट होगी। एमजी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 5 दिसंबर को पेश किया था, जबकि इसकी लॉन्चिंग जनवरी 2020 में होगी। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 143ps की पावर और 353Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें पावर देने के लिए 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड लिथियम ऑयन बैटरी है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 340 किलोमीटर तक चलेगी। कंपनी का दावा है कि एमजी जेडएस ईवी 8.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में समक्ष है। पढ़ें: पढ़ें: किआ कार्निवल: सेल्टॉस एसयूवी के बाद किआ मोटर्स अब प्रीमियम एमपीवी ला रहा है। कार्निवल भारत में किआ का दूसरा प्रॉडक्ट होगी। यह लग्जरी एमपीवी 6,7 और 8 सीटर सीटिंग ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का प्रीमियम विकल्प होगी। इसकी शुरुआती कीमत 27 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। कार्निवल को जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। पढ़ें:

Have sent auto sector's Budget wish list to finance minister: Minister December 22, 2019 at 11:46PM

Union minister Arjun Ram Meghwal on Monday said his ministry has received 3-4 demands, including suggestion to cut GST rates, from automobile industry body Siam and has forwarded them to the finance minister.