Saturday, November 6, 2021

Honda की नई SUV से अगले हफ्ते उठेगा पर्दा, Creta-XUV700-Astor को मिलेगी चुनौती November 06, 2021 at 06:26PM

नई दिल्ली।Honda New SUV Against Creta Astor XUV700 Nexon: पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी Honda अगले हफ्ते अपनी नई मिड साइज एसयूवी से पर्दा उठाने वाली है, जिसके बारे में कयास लग रहे हैं कि यह भारत समेत अन्य देशों में Hyundai Creta, Mahindra XUV700, MG Astor, Tata Nexon, MG Hector, Renault Duster समेत अन्य कंपनियों की कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी को टक्कर देने वाली है। अगले हफ्ते 11 नवंबर को गायकिंडो इंडोनिशया इंटरनैशनल ऑटो शो (GIIAS, 2011) में होंडा की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी Honda N5X या Honda ZR-V अनवील होने वाली है। ये भी पढ़ें- GIIAS में होगी अनवीलमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा अपनी नई एसयूवी को होंडा एन5एक्स के रूप में आगामी इंडोनेशियाई मोटर शो में अनवील करेगी और इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल का नाम होंडा जेडआर-वी हो सकता है। फिलहाल भारत में होंडा की Honda CR-V और Honda ZR-V जैसी पॉपुलर एसयूवी का मार्केट अच्छा है। होंडा ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर जारी किया है, जिसमें इसके साइड प्रोफाइल की जानकारी मिलती है। ये भी पढ़ें- संभावित लुक और फीचर्सहोंडा की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी की टीजर इमेज में ए-पिलर डैशबोर्ड, एलईडी हेडलैंप, फ्लोटिंग रूफलाइन, रूफ इंटिग्रेटेड स्पॉइलर, एलईडी टेललाइट्स जैसी बाहरी खूबियों के बारे में पता चलता है। वहीं संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरअपकमिंग Honda N5X या Honda ZR-V के संभावित इंजन और पावर की बात करें को इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो कि121bhp तक की पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 5 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। होंडा अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में भी लॉन्च कर सकती है, हालांकि कंपनी ने इस बारे में कुछ बताया नहीं है। ये भी पढ़ें-

खुशखबरी! Maruti Alto, WagonR, Brezza समेत कई कारों पर इस महीने हजारों छूट पाएं November 06, 2021 at 02:44AM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Car November 2021 Discount Offers: दिवाली भले बीत गई है, लेकिन डिस्काउंट और ऑफर्स का खुशनुमा मौसम अब भी आपके बीच है और आप अगर इस महीने, यानी नवंबर में नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका ध्यान मारुति सुजुकी की कारों (Maruti Suzuki Cars) पर जा रहा है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, इन महीने आपको मारुति की बेस्ट सेलिंग कार मारुति ऑल्टो 800 (‌Best Selling Car Maruti Alto 800) के साथ ही Maruti S-Presso, Maruti Swift, Maruti Brezza, Maruti WagonR, Maruti Dzire और Maruti Eeco समेत अन्य कारों पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स का लाभ मिल सकता है। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी इस महीने अपनी कई पॉपुलर कारों पर 2500 रुपये से लेकर 43,000 रुपये तक का लाभ दे रही है, जो कि कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्पेशल ऑफर के रूप में है। आप भी अगर मारुति सुजुकी की कार खरीदना चाहते हैं तो जरा पहले यह खबर देख लें, ताकि आपको पता चल पाए कि किस सेगमेंट की किन कारों की खरीद पर आपके कितने रुपये का फायदा हो सकता है? ये भी पढ़ें- Maruti Alto पर बंपर फायदाइस नवंबर मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग कार Maruti Alto 800 पर सबसे ज्यादा 43,000 रुपये का फायदा दे रही है, जिसमें 25,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये की छूट स्पेशल ऑफर के तहत है। वहीं Maruti Alto 800 Std वेरिएंट पर कंपनी 38,000 रुपये का लाभ दे रही है, जिसमें 20000 रुपये कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये की छूट स्पेशल ऑफर के तहत है। Maruti Alto CNG पर इस महीने 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। मारुति की ही छोटी एसयूवी Maruti S-Presso पर कुल 43 हजार रुपये का लाभ मिल रहा है, जिसमें 2 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये स्पेशल ऑफर के तहत है। ये भी पढ़ें- बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारेंMaruti S-Presso CNG पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। Maruti Swift L वेरिएंट पर कुल 20 हजार रुपये का लाभ मिल रहा है, जिसमें 7000 रुपये कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये की छूट स्पेशल ऑफर के तहत है। Maruti Swift V वेरिएंट पर 25,000 रुपये का लाभ मिल रहा है, जिसमें 12 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये की छूट स्पेशल ऑफर के तहत है। Maruti Swift Z वेरिएंट पर इस महीने आपको 20 हजार रुपये का लाभ मिल जाएगा, जिसमें 7 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये स्पेशल ऑफर के तहत है। ये भी पढ़ें- मारुति की इन कारों की खूब बिक्री होती है...Maruti की धांसू सिडैन कार Maruti Dzire पर 19500 रुपये का लाभ मिल सकता है। वहीं, Maruti WagonR पर 17,500 रुपये, Maruti WagonR CNG पर 10 हजार रुपये, Maruti Suzuki Brezza पर 18,000 रुपये और Maruti Ertiga CNG पर 10 हजार रुपये का लाभ मिल सकता है। Maruti Eeco पर इस महीने 17,500 रुपये का लाभ मिल सकता है। वहीं Maruti Eeco Ambulance पर सबसे कम 2500 रुपये का लाभ मिल सकता है। ये भी पढ़ें- इस कार पर 60 हजार तक का फायदाMaruti Suzuki Tour V पर इस महीने आपको 32,500 रुपये का लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही Maruti Suzuki Tour V CNG पर 10 हजार रुपये, Maruti Suzuki Tour H1 पर 60 हजार रुपये, Maruti Suzuki Tour H2 पर 10 हजार रुपये, Maruti Suzuki Tour S पर 20 हजार रुपये, Maruti Suzuki Tour S CNG पर 10 हजार रुपये और Maruti Suzuki Tour M पर 5000 रुपये का लाभ मिल सकता है। ये भी पढ़ें-

Tata ने भारत में दिखाया अपना दम, अक्टूबर में Nexon-Punch समेत इन कारों की बंपर सेल November 06, 2021 at 01:21AM

नई दिल्ली। Tigor Harrier Safari: भारतीय कार मार्केट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का जलवा जारी है और इस देसी ऑटोमोबाइल कंपनी की कारों ने पिछले महीने यानी अक्टूबर 2021 में भी बिक्री का नया आंकड़ा हासिल किया। हालांकि, सेमीकंडक्टर की कमी से टाटा की भी कार सेल्स (Tata Car Sales) प्रभावित हुई हैं, लेकिन सालाना ग्रोथ के मामले में हालिया लॉन्च Tata Punch को छोड़ लगभग सभी कारों का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। टाटा मोटर्स अच्छे लुक, फीचर्स और सेफ्टी के मामले में जबरदस्त कार लॉन्च कर लोगों के सामने शानदार विकल्प रख रही है। ये भी पढ़ें- सालाना ग्रोथ बेहद जबरदस्तभारत में फिलहाल टाटा मोटर्स की हालिया लॉन्च माइक्रो एसयूवी Tata Punch के साथ ही एसयूवी सेगमेंट की टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), टाटा हैरियर (Tata Harrier), टाटा सफारी (Tata Safari), हैचबैक सेगमेंट की टाटा ऑल्ट्रोज (Tata Altroz) और टाटा टिएगो (Tata Tiago) और सिडैन सेगमेंट की टाटा टिगोर (Tata Tigor) जैसी कारें हैं। पिछले महीने यानी अक्टूबर में कंपनी ने इन कारों की डोमेस्टिक मार्केट में कुल 33,926 यूनिट बेची, जो कि अक्टूबर 2020 के मुकाबले 82 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ के साथ है। पिछले साल अक्टूबर में टाटा मोटर्स ने कुल 18,583 कारें बेची थीं। ये भी पढ़ें- Tata Nexon बेस्ट सेलिंगटाटा मोटर्स की कारों की अक्टूबर 2021 सेल्स रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने Tata Nexon की कुल 10,096 यूनिट बिकी। वहीं, हालिया लॉन्च माइक्रो एसयूवी Tata Punch की पहले महीने ही 8,453 यूनिट बिक गई। प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz की पिछले महीने कुल 5,128 यूनिट बिकी। वहीं Tata Tiago की कुल 4040 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स की धांसू एसयूवी Tata Harrier की 3,097 यूनिट और Tata Safari की कुल 1,735 यूनिट बिकी। वहीं Tata Tigor की कुल 1377 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी हैं। आपको जानकर और अच्छा लगेगा कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी धमाल मचा रही है और Tata Nexoon EV के साथ ही Tata Tigor EV की भी खूब बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें-

इस 'छोटी' कार ने किया 'बड़ा'धमाका, सिर्फ 2 घंटे में सोल्ड आउट हो गया पूरा स्टॉक November 05, 2021 at 11:47PM

नई दिल्ली के लिए पिछले महीने बुकिंग शुरू की गई थी। 270 किमी रेंज वाली इस कार को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने 1 लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग ओपन की गई थी। यह इंडिया में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। 2 घंटे में सोल्ड आउट हो गई कार कंपनी ने 30 यूनिट सेल के लिए उपलब्ध कराई थी और यह सभी 30 यूनिट महज दो घंटे में सोल्ड आउट हो गई। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की थी। कंपनी ने 29 अक्टूबर को इस कार के लिए बुकिंग शुरू की थी। यह कार कंपनी की फेमस मिनी कूपर (MINI Cooper) पर आधारित है और 32.6kWh बैटरी से लैस है। यह मिनी इलेक्ट्रिक देखने में काफी हद तक मिनी कूपर जैसी है। कार में ड्यूल टोन बॉडी के साथ फॉक्स ग्रिल दिए गए हैं। इसके अलावा कार में फॉक्स ग्रिल, अडैप्टिव LED हेडलाइट्स के साथ इंटिग्रेटेड DRLs और नैरो एयर डैम दिए गए हैं। कार की साइड्स में B पिलर्स, डोर माउंटेड ORVMs, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और 17 इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। यह मिनी कार रूफटॉप ग्रे, आइलैंड ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में आने वाली है। यह एक छोटी लग्जरी कार है जो कई शानदार फीचर्स से लैस है। टॉप स्पीड और रेंज जैसा कि आपको पहले ही बताया कि इस कार में 32.6kWh बैटरी दी गई है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से पेयर्ड है। यह पावरट्रेन 184hp पावर और 270Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। कंपनी के मुताबिक कार की रेंज 234 किमी है साथ ही 150 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Kia Seltos Diesel IMT लॉन्च से जुड़ी जानकारी आई सामने, देखें संभावित कीमत-खासियत November 05, 2021 at 10:10PM

नई दिल्ली।Kia Seltos Price Variants Features India: भारतीय बाजार में 2 साल से ज्यादा समय में धमाल मचा रही मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में बेहद पॉपुलर कार Kia Seltos जल्द ही 1.5 डीजल इंजन ऑप्शन में iMT गिरयबॉक्स के साथ आने वाली है, जो कि सेल्टॉस लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, माना जा रहा है कि Kia Seltos Diesel IMT को अगले साल भारत में लॉन्च करने की तैयारी है, जिसके बाद ग्राहकों को और भी बेहतर विकल्प मिल जाएंगे। ये भी पढ़ें- किआ सेल्टॉस का जलवा है..भारतीय बाजार में Kia Seltos को फिलहाल पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में भी है और इसके HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX(O) और GTX+ ट्रिम लेवल में 18 वेरिएंट्स की कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 18.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है। अब किआ मोटर्स अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी को आईएमटी गियरबॉक्स के साथ पेश करने वाली है, जो कि तीसरा ट्रांसमिशन ऑप्शन होगा। फिलहाल यह एसयूवी मार्केट में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है। ये भी पढ़ें- क्या कुछ होगा खास?मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे Kia Seltos HTK+ वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। संभावित कीमत की बात करें तो Kia Seltos Diesel IMT की कीमत सेल्टॉस एमटी वेरिएंट से 50 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। आपको बता दें कि iMT यानी Intelligent Manual Transmission में क्लच लैम मैनुअल गियरबॉक्स के लैस होता है, जिसमें सेंसर और एक्चुएटर्स होते हैं। ये भी पढ़ें- बेस्ट सेलिंग एसयूवीआपको बता दें कि किआ सेल्टॉस भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी में से एक है, जिसकी बीते महीने यानी अक्टूबर 2021 में भी 10,488 यूनिट बिकी है। किआ सेल्टॉस के आने के बाद ह्यूंदै क्रेटा का मार्केट काफी प्रभावित हुआ है। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स की वजह से किआ सेल्टॉस लोगों को काफी पसंद आ रही है और इसकी बंपर बिक्री भी हो रही है। भाकत में किआ सेल्टॉस का मुकाबला MG Astor, MG Hector, Hyundai Creta, Tata Harrier, Mahindra XUV700 समेत अन्य पॉपुलर कारों से है। ये भी पढ़ें-

खुश हो जाइए! बेहतर लुक और इंजन के साथ आ रहीं Bajaj Pulsar सीरीज बाइक्स, बहुत कुछ नया मिलेगा November 05, 2021 at 08:25PM

नई दिल्ली।Bajaj Pulsar 125 150 Price Variants Features: भारत में पॉपुलर बाइक और कार के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने का चलन जोरों पर है। मारुति, टाटा, महिंद्रा समेत देश-विदेश की ऑटोमोबाइल कंपनियों के बाद अब टीवीएस, बजाज (‌Bajaj) समेत अन्य टू-व्हीलर कंपनियां भी अपनी कई धांसू बाइक को अपडेट कर रही हैं। बीते दिनों टीवीएस मोटर कंपनी (TVS) ने अपनी अपाचे सीरीज बाइक (Apache Series) का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया और अब बजाज ऑटो भी अपनी शानदार पल्सर सीरीज (Pulsar Series) की Bajaj Pulsar 125 और Bajaj Pulsar 150 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें- सबकुछ नया मिलेगा!Next Generation Bajaj Pulsar 125 और Bajaj Pulsar 150 को बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही नए प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किए जाने की खबर आ रही है, जिनमें बेहतर इंजन और पावर भी देखने को मिल सकते हैं। जैसे ही अपडेटेड मॉडल लॉन्च होंगे, कंपनी इनके पुराने मॉडल को डिसकंटीन्यू कर देगी और इससे लोगों को बेहतर मोटरसाइकल के विकल्प मिल जाएंगे। हाल ही में कंपनी ने ‌Bajaj Pulsar N250 और Bajaj Pulsar F250 जैसी धांसू बाइक्स लॉन्च की है, जो लुक और फीचर्स के मामले में जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- इन बाइक्स के नए मॉडल...New-Gen Pulsar में ब्रैंड न्यू लुक और डिजाइन के साथ ही नई चेचिस और बेहतर इंजन-पावर देखने को मिलेंगे, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि ये ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट होंगे। अपकमिंह पल्सर 125 और पल्सर 150 सीसी बाइक्स में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही नैविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट भी देखने को मिल सकते हैं। अगले साल नेक्स्ट जेनरेशन पल्सर सड़कों पर दिख सकते हैं और इनमें Pulsar 125 और Pulsar 150 के बाद Pulsar 180, Pulsar 220F, Pulsar NS125, Pulsar NS160, Pulsar NS200 और Pulsar RS200 जैसी बाइक्स भी अपडेटेड हो सकती हैं। ये भी पढ़ें-