Wednesday, November 3, 2021

4 लाख रुपये से सस्ती इस कार ने उड़ाए लोगों के होश, इस दिवाली रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से मचा देश में हड़कंप November 03, 2021 at 06:49AM

नई दिल्ली। देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप दिवाली के दिन नई कार खरीदने वाले हैं तो यह खबर आपकी मदद कर सकती है। दरअसल, पिछले महीने की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट आ गई है, जहां ( ऑल्टो) ने एकतरफा दबदबा दिखाते हुए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिलाब अपने नाम कर लिया है। बता दें कि मारुति ऑल्टो देश की सबसे सस्ती कार (Cheapest cars in India) है। अक्तूबर महीने में Maruti Alto (मारुति ऑल्टो) ने Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Maruti Suzuki WagonR (मारुति वैगन आर), Maruti Suzuki Swift Dzire (मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर), Kia Seltos (किया सेल्टॉस) और Tata Nexon (टाटा नेक्सन) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए देश की बेस्ट सेलिंग कार (Best Selling Car) बन गई। ऑल्टो के बाद बेस्ट सेलिंग कारों में Maruti Suzuki Nexa Baleno (मारुति सुजुकी नेक्सा बलेनो) दूसरे नंबर पर रही। अक्तूबर महीने में कितनी कारें बिकीं? अक्तूबर महीने में मारुति ऑल्टो को 17,389 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, पिछले साल अक्तूबर महीने में मारुति ऑल्टो के 17,850 यूनिट्स बिके थे। मारुति ऑल्टो पिछले महीने भले ही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री 3 फीसदी घटी है। Maruti Suzuki Alto: परफॉर्मेंस Maruti Suzuki Alto में 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन दिया गया है, जो 48PS का पावर और 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। मारुति ऑल्टो का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Maruti Suzuki Alto: सस्पेंशन और ब्रेक Maruti Alto के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। वहीं, इसके सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में MacPherson Strut दिया है। जबकि, इसके रियर में 3-लिंक रिजिड एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है। Maruti Suzuki Alto: डायमेंशन Maruti Alto का व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। Maruti Suzuki Alto: फ्यूल टैंक और सीटिंग क्षमता Maruti Alto में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं। इसमें 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। Maruti Suzuki Alto: माइलेज Maruti Suzuki Alto के पेट्रोल मॉडल में 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। जबकि, इसके CNG मॉडल में 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है। Maruti Suzuki Alto: कीमत भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये है, जो 4.83 लाख रुपये तक जाती है।

दिवाली से पहले 30 दिनों में Kia ने भारत में बेची 16,331 कारें, Seltos का सिर चढ़कर चला जादू November 03, 2021 at 05:56AM

नई दिल्ली। किआ इंडिया () ने अक्टूबर 2021 में कुल 16,331 इकाइयों की बिक्री दर्ज की। (किया सेल्टोस) महीने के लिए सबसे अधिक बिकने वाली मिड-एसयूवी रही, जिसने किआ इंडिया की कुल बिक्री में 10,488 का योगदान दिया। जबकि, () ने कुल बिक्री में 5,443 यूनिट्स और Kia Carnival (किया कार्निवल) ने 400 यूनिट्स का योगदान दिया।। सेल्टोस की बिक्री के नेतृत्व में, किआ इंडिया ने सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद एक स्थिर प्रदर्शन हासिल किया है। किआ इंडिया के लिए CY21 मील का पत्थर का वर्ष रहा है, जिसमें सेल्टोस ने दो लाख और सॉनेट ने अपने संबंधित लॉन्च के बाद से एक लाख यूनिट की बिक्री दर्ज की है। वर्ष में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए, कंपनी की बिक्री CY21 में 1,50,000 अंक को पार कर गई। कंपनी ने CY21 में अक्टूबर तक 1,59,641 इकाइयों को पंजीकृत किया है, जबकि 2020 की इसी अवधि में 1,07,657 इकाइयों की तुलना में 48 फीसदी की साल दर साल वृद्धि हुई है। किआ इंडिया के एमडी और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा, "प्रतिकूल आपूर्ति श्रृंखला की स्थिति हमारे लिए एक अवसर खो गई है, हालांकि, हमारे ग्राहकों और विक्रेताओं के लगातार साथ ने हमें पूरे साल एक स्वस्थ प्रदर्शन बनाए रखने में सक्षम बनाया है। जैसा कि हम अगले कुछ महीनों तक जारी रहने की उम्मीद करते हैं, हम अपने ग्राहकों को अपने उत्पादन को अधिकतम स्तर तक अनुकूलित करने और जल्द से जल्द डिलीवरी सुनिश्चित करने का आश्वासन देते हैं। हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और आवश्यक लेने के लिए तैयार हैं आवश्यकता पड़ने पर कदम उठाएं।"

Honda 2Wheelers Sales: होंडा ने दिवाली से पहले 4.32 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री की November 03, 2021 at 02:55AM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर (Honda Motorcycle and Scooter) इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) ने अक्टूबर 2021 के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट की घोषणा की। कंपनी की कुल बिक्री 432,207 इकाई रही, जिसमें महीने के लिए 394,623 घरेलू बिक्री और 37,584 निर्यात शामिल हैं। निर्यात के मोर्चे पर, होंडा 2व्हीलर्स (Honda 2Wheelers) इंडिया ने 37,584 इकाइयों (अक्टूबर 2020 में 32,721 इकाइयों से) के साथ 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। मासिक बिक्री प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, यदविंदर सिंह गुलेरिया, निदेशक, सेल्स एंड मार्केटिंग, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, “बहुप्रतीक्षित त्योहारों के मौसम के साथ, हम प्रत्येक बीतते दिन के साथ संभावित ग्राहकों से अधिक पूछताछ दर्ज करते हुए जुड़ाव में क्रमिक वृद्धि देख रहे हैं। 2डी (धनतेरस और दिवाली) आने ही वाले हैं और हम उम्मीद करते हैं कि यह शुभ समय धर्मांतरण के मामले में सकारात्मकता को बढ़ाएगा।

Honda ने पिछले महीने बेच डाले 4.32 लाख स्कूटर-बाइक, Activa और CB Shine का जलवा November 03, 2021 at 02:39AM

नई दिल्ली।Honda Bikes And Scooters Sales Report October: होंडा भारत में कुछ सबसे पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी है और Honda Motorcycle And Scooter India Pvt. Ltd. (HMSI) ने बीते महीने यानी अक्टूबर 2021 में डोमेस्टिक मार्केट समेत एक्सपोर्ट मिलाकर 4 लाख 32 हजार से ज्यादा टू-व्हीलर बेच डाले। होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में जहां Honda CB Shine सबसे ऊपरी पायदान पर रही, वहीं स्कूटर सेगमेंट में लंबे समय से Honda Activa का जलवा है। देखें होंडा कंपनी ने अक्टूबर 2021 में कितने स्कूटर और बाइक बेचे, साथ ही एक्सपोर्ट में कंपनी का परफॉर्मेंस कैसा रहा? ये भी पढ़ें- देखें अक्टूबर सेल्स रिपोर्टहोंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया लिमिटेड (HMSI) ने पिछले महीने अक्टूबर 2021 में डोमेस्टिक मार्केट में कुल 3,94,623 टू-व्हीलर्स बेचे, जो कि सितंबर 2021 के मुकाबले करीब 15 फीसदी कम है। वहीं अक्टूबर 2020 से तुलना करें तो अक्टूबर 2021 में होंडा की बाइक और स्कूटर की बिक्री में 20 फीसदे से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। इन सबके बीच अच्छी खबर ये है कि होंडा टू-व्हीलर्स के एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 37,584 वाहन एक्सपोर्ट किए, जो कि करीब 15 फीसदी एनुअल और 97 फीसदी मंथली ग्रोथ के साथ है। ये भी पढ़ें- होंडा के धांसू स्कूटर-बाइकआपको बता दें कि भारत में होंडा के स्कूटर Honda Activa की बंपर बिक्री होती है और यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर है। इसके साथ ही Honda CB Shine बाइक की भी भारत में अच्छी बिक्री होती है। कंपनी के Grazia, Dio जैसे स्कूटर के साथ ही 350 सीसी सेगमेंट में Honda H'ness CB350 की भी अच्छी बिक्री होती है। आने वाले समय में होंडा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में पेश करने वाली है, जिसकी TVS iQube, Bajaj Chetak, Ola S1, Simple One, Ather 450X समेत अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें-

दिवाली से पहले TVS ने भारतीय बाजार में बेच डाले 2.58 लाख दोपहिया वाहन November 03, 2021 at 02:20AM

नई दिल्ली। () ने अक्तूबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसने अक्तूबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 3,55,033 वाहनों की बिक्री की। जबकि, अक्तूबर 2020 में कंपनी ने 3,94,724 यूनिट्स की बिक्री की थी। अक्तूबर 2020 की तुलना में इस साल अक्तूबर में TVS की बिक्री में 10.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
3,41,513 यूनिट्स 382,121 यूनिट्स 10.63 फीसदी बिक्री घटी
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
2,58,777 यूनिट्स 3,01,380 यूनिट्स 14.14 फीसदी बिक्री घटी
मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,72,361 यूनिट्स 1,73,263यूनिट्स 0.52 फीसदी बिक्री घटी
स्कूटरों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,13,124 यूनिट्स 1,27,138 यूनिट्स 11.02 फीसदी बिक्री घटी
भारत से बाहर TVS के कितने वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अक्तूबर 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
95,191 यूनिट्स 92,520 यूनिट्स 3 फीसदी बढ़ा निर्यात
भारत से बाहर TVS के कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अक्तूबर 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
82,736 यूनिट्स 80,741 यूनिट्स 3 फीसदी बढ़ा निर्यात
तीनपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
13,520 यूनिट्स 12,603 यूनिट्स 7 फीसदी बिक्री बढ़ी

दिवाली से पहले 30 दिनों के भीतर Royal Enfield ने बेच डाली 66,891 मोटरसाइकिलें November 03, 2021 at 01:50AM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) ने अक्तूबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि अक्तूबर 2021 में उसके कुल 44,133 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, अक्तूबर 2020 में के 66,891 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, अक्तूबर 2021 की तुलना इस साल अक्तूबर महीने में Royal Enfield की बिक्री में 34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, सितंबर महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि सितंबर 2021 में कंपनी के कुल 33,529 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। जुलाई से जून तक में कितनी बिक्री हुई? अगस्त 2021 में कंपनी के कुल 45,860 दोपहिया वाहन, जुलाई 2021 में 44,038 दोपहिया वाहन और जून 2021 में 43,048 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। भारत में Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
40,611 यूनिट्स 62,858 यूनिट्स 35 फीसदी घटी बिक्री
अप्रैल से अगस्त तक में कितनी बिक्री हुई
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
40,611 यूनिट्स 27,233 यूनिट्स 39,070 यूनिट्स 39,390 यूनिट्स 35,815 यूनिट्स
भारत से बाहर Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अक्तूबर 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
3,522 यूनिट्स 4,033 यूनिट्स 13 फीसदी घटा निर्यात
मई से अगस्त तक में कितना निर्यात हुआ
अक्तूबर 2021 में कितना निर्यात हुआ सितंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ
3,522 यूनिट्स 6,296 यूनिट्स 6,790 यूनिट्स 4,748 यूनिट्स 7,233 यूनिट्स

गुड न्यूज! Honda City, Amaze समेत इन कारों पर बंपर ऑफर, इस दिवाली मिल रही हजारों की छूट November 03, 2021 at 01:40AM

नई दिल्ली। WRV: इस फेस्टिव सीजन कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने कई पॉपुलर मॉडल पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा की थी और इसी कड़ी में Honda ने भी भारत में अपने कई खास कार मॉडल पर दिवाली ऑफर्स का ऐलान किया है, जिसमें ग्राहक हजारों रुपये बचा सकते हैं। इस फेस्टिवल सीजन होंडा ने अपनी बेस्ट सेलिंग सिडैन Honda City और Honda Amaze के साथ ही प्रीमियम हैचबैक Honda Jazz और मिड साइज एसयूवी Honda WR-V की खरीद पर 38,608 रुपये तक के फायदे देने की घोषणा की है। ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा फायदा इस धांसू सिडैन परइस दीवाली आप अगर होंडा की इन सिडैन, हैचबैक और मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की कारें खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में हजारों रुपये का फायदा हो जाएगा। सबसे ज्यादा फायदा 5th Geneation Honda City पर मिल रहा है। इस प्रीमियम सिडैन पर आपको कैश डिस्काउंट के रूप में 7,500 रुपये, 8108 रुपये तक का एक्सेसरी बेनिफिट्स, 7500 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपये लॉयल्टी बेनिफिट और 8000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट समेत कुल 38,608 रुपये का लाभ मिल जाएगा। होंडा सिटी के 5th Gen मॉडल की कीमत 11.16 लाख रुपये से लेकर 15.11 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- होंडा सिटी और जैज पर बंपर डिस्काउंटहोंडा इस दिवाली 4th Generation Honda City पर 23,000 रुपये का लाभ दे रही है, जिसमें 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपये लॉयल्टी बोनस और 8000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में है। इस सिडैन की कीमत 9.29 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये तक है। होंडा अपनी प्रीमियम हैचबैक Honda Jazz पर इस फेस्टिवल सीजन 36,147 रुपये तक का लाभ दे रही है, जिसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 12147 रुपये के एक्सेसरी बेनिफिट्स, 5000 रुपये एक्सचेंज बोनस, होंडा कार के साथ 10 हजार एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपये लॉयल्टी बेनिफिट्स और 4000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में है। होंडा जैज की कीमत फिलहाल 7.65 लाख रुपये से लेकर 9.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- होंडा अमेज और डब्ल्यूआरवी पर इतनी छूटहोंडा की किफायती सिडैन कार Honda Amaze पर इन दिनों 15,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है, जिसमें होंडा कार के साथ 6000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। होंडा अमेज की कीमत फिलहाल 6.32 लाख रुपये से लेकर 11.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। होंडा अपनी धांसू मिड साइज एसयूवी Honda WR-V पर इस फेस्टिवल सीजन 29,058 रुपये तक का लाभ दे रही है, जिसमें 5,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 6058 रुपये एक्सेसरी, 5000 रुपये एक्सचेंज बोनस, होंडा कार के साथ 9000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपये लॉयल्टी बेनिफिट्स और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल जाएगा। ये भी पढ़ें-

दिवाली से पहले Hero के दोपहिया वाहनों की बढ़ी मांग, 30 दिनों में बिक गए 5 लाख... November 03, 2021 at 01:18AM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अक्तूबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने अक्तूबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 5,47,970 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, अक्तूबर 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 8,06,848 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। यानी, अक्तूबर 2020 के मुकाबले इस साल अक्तूबर महीने में कंपनी की बिक्री में 32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इस साल सितंबर महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री 3.32 बढ़ी है। बता दें कि कंपनी ने सितंबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 5,30,346 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
5,27,779 यूनिट्स 7,91,137 यूनिट्स
मई से अगस्त तक में कितनी बिक्री हुई?
अक्तूबर 2021 सितंबर 2021 अगस्त 2021 जुलाई 2021 जून 2021
5,27,779 यूनिट्स 5,05,462 यूनिट्स 4,31,137 यूनिट्स 4,29,208 यूनिट्स 4,38,514 यूनिट्स
मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
5,05,957 यूनिट्स 7,32,498 यूनिट्स -
मई से अगस्त तक में कितनी बिक्री हुई?
अक्तूबर 2021 सितंबर 2021 अगस्त 2021 जुलाई 2021 जून 2021
5,05,957 यूनिट्स 4,89,417 यूनिट्स 4,20,609 यूनिट्स 4,24,126 यूनिट्स 4,41,536 यूनिट्स
स्कूटरों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
42,013 यूनिट्स 74,350 यूनिट्स -
मई से अगस्त तक में कितनी बिक्री हुई?
अक्तूबर 2021 सितंबर 2021 अगस्त 2021 जुलाई 2021 जून 2021
42,013 40,929 यूनिट्स 33,270 यूनिट्स 30,272 यूनिट्स 27,624 यूनिट्स
भारत से बाहर Hero के कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अक्तूबर 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
20,191 यूनिट्स 15,711 यूनिट्स -
मई से सितंबर तक में कितना निर्यात हुआ?
अक्तूबर 2021 सितंबर 2021 अगस्त 2021 जुलाई 2021 जून 2021
20,191 यूनिट्स 24,884 यूनिट्स 22,742 यूनिट्स 25,190 यूनिट्स 30,646 यूनिट्स

लॉन्च से पहले New Maruti Celerio के कलर, वेरिएंट्स और संभावित कीमत की देखें डिटेल November 03, 2021 at 12:14AM

नई दिल्ली।New Maruti Celerio Launch Date Color Variants: भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki अगले कुछ महीनों में लोगों को एक से बढ़कर एक सरप्राइज देने वाली है। जी हां, आने वाले दिनों में मारुति की कई शानदार कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें पहला नंबर New Maruti Celerio का है। मारुति की यह बजट हैचबैक कार इस महीने भारत में लॉन्च होगी, लेकिन उससे पहले ही Next Gen Maruti Celerio के वेरिएंट्स, कलर ऑप्शंस के साथ ही लुक और फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। आप भी जानें कि न्यू मारुति सिलेरियो में क्या कुछ खास होगा? ये भी पढ़ें- माइलेज को लेकर दावे....New Maruti Celerio को लेकर कंपनी का दावा है कि यह मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार होगी। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। आप अगर इन दिनों नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप हैचबैक सेगमेंट की नई सिलेरियो को कनसीडर कर सकते हैं और 11,000 रुपये में बुक करा सकते हैं। फिलहाल अपकमिंग सिलेरियो को लेकर कुछ बातें लीक हुई हैं, जिनमें इस हैचबैक के कलर और वेरिएंट्स समेत कई और जानकारियां सामने आई हैं। ये भी पढ़ें- कलर ऑप्शन और ट्रिम, वेरिएंट्सNew Maruti Celerio को भारत में 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है, जो कि Arctic White, Glistening Grey, Silky Silver, Solid Fire Red, Caffeine Brown और Speedy Blue प्रमुख होंगे। वहीं इसके ट्रिम लेवल और वेरिएंट्स की बात करें तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसे LXI, VXI, ZXI और ZXI+ जैसे ट्रिम लेवल के साथ ही 7 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें 4 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक हो सकते हैं। ये भी पढ़ें- लुक, फीचर्स और इंजनअपकमिंग मारुति सिलेरियो के लुक, फीचर्स और इंजन पावर की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मौजूदा मॉडल की अपेक्षा ज्यादा ऊंची और ज्यादा स्पेस वाली होगी। इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, मल्टी फंक्शनल स्टीरियरिंग व्हील, डुअल एयरबैग समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हो सकते हैं। नई सिलेरियो के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का K10C K-Series डुअल जेट इंजन देखने को मिलेगा, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह माइलेज के मामले में जबरदस्त है। माना जा रहा है कि इस हैचबैक को करीब 5 लाख रुपये की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

इस नई SUV के लिए 4 महीने तक करना होगा इंतजार, जानें किन शहरों में कितना वेटिंग पीरियड November 02, 2021 at 10:40PM

नई दिल्ली।Latest Car Launch India Price Features Booking Delivey Waiting Period: भारत में हाल के दिनों में एक से बढ़कर कारें लॉन्च हुई हैं, जिनमें कुछ एसयूवी सेगमेंट की भी हैं। MG Motors ने बीते दिनों अपनी लेटेस्ट एसयूवी MG Astor भारत में लॉन्च की है और इस मिड साइड एसयूवी (Mid Size SUV) को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले बैच की 5000 यूनिट मिनटों में बुक हो गई थी और अब इसके लिए लोगों को अच्छा खासा इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि, इन सबके बीच एमजी मोटर्स ने 2 नवंबर को धनतेरस (Dhanteras 2021) के दिन 500 यूनिट एमजी ऐस्टर डिलिवर की। ये भी पढ़ें- आप भी अगर मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर्सनल असिस्टेंस और ऑटोनोमस लेवल 2 फीचर्स से लैस एमजी ऐस्टर खरीदना चाहते हैं तो पहले जान लें कि भारत के किन प्रमुख शहरों में इसके लिए कितना इंतजार (MG Astor Waiting Period) करना होगा और अभी बुक कराए तो आपको अगले साल कब तक यह एसयूवी मिल जाएगी। साथ ही एमजी ऐस्टर की कीमत, वेरिएंट्स और खासियत के बारे में भी जानें। ये भी पढ़ें- इन शहरों में इतनी वेटिंग पीरियडMG Astor के वेटिंग पीरियड की बात करें तो सबसे पहले आपको बता दें कि इस साल के लिए तो बुकिंग फुल है और अब आप इसे अगले साल के लिए बुक करा सकते हैं। दिल्ली में इस कार का वेटिंग पीरियड 3 महीने तक का है। मुंबई, कोलकाता और चेन्नै में भी 3 महीने ही वेटिंग पीरियड है। वहीं, सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड हैदराबाद में हैं, जहां आपको एमजी ऐस्टर के लिए 4 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। इस बीच बेंगलुरु के लोग खुश होंगे, क्योंकि वहां ऐस्टर के लिए इंतजार करना नहीं पड़ रहा है। ये भी पढ़ें- प्राइस और फीचर्सMG Astor की प्राइस, वेरिएंट्स और फीचर्स की बात करें तो इस मिड साइज एसयूवी में 9.78 लाख रुपये से लेकर 17.38 लाख रुपये तक है। ऐस्टर को Style, Super, Smart, Sharp और Savvy ट्रिम लेवल के साथ ही 10 से ज्यादा वेरिएंट्स में पेश किया गया है। एमजी ऐस्टर को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। ऐस्टर बेहतरीन लुक और काफी सारे फीचर्स से लैस है। ये भी पढ़ें-

Diwali Special: 60000 रुपये से सस्ती इन 8 धांसू बाइक में मिलता है शानदार माइलेज, देखें तस्वीरें November 02, 2021 at 09:04PM

नई दिल्ली। अगर आप दिवाली (Diwali) एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 60000 रुपये (bikes under 60000 rupees) से भी कम है, तो भारतीय बाजार में आपके लिए कई शानदार मोटरसाइकिलें मौजूद हैं। आज हम आपको उन 7 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें शानदार माइलेज (best mileage bikes) मिलता है। इन बाइक्स की शुरुआती कीमत 60000 रुपये () से सस्ती है। इनमें देश की सबसे सस्ती (cheapest bike) बाइक (हीरो एचएफ 100) के साथ Bajaj CT100 (बजाज सीटी100), Hero HF Deluxe (हीरो एचएफ डीलक्स), 100 (बजाज प्लेटिना 100), Bajaj CT110 (बजाज सीटी110), TVS Radeon (टीवीएस रेडियन), (टीवीएस स्टार सिटी प्लस), Plus (हीरो स्पलेंडर प्लस) और TVS Sport (टीवीएस स्पोर्ट) शामिल हैं। आज हम आपको इन बजट (cheapest Motorcycles) बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर.. Hero HF 100 (हीरो एचएफ 100) Hero HF 100 में में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसमें पावर के लिए 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 9.1 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है।
  • Hero HF 100 न सिर्फ कंपनी (hero cheapest bike) की बल्कि देश की सबसे सस्ती (cheapest motorcycle) बाइक है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 50,900 रुपये है।
Bajaj CT100 (बजाज सीटी100) Bajaj CT100, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की सबसे सस्ती (bajaj cheapest bike) बाइक है। यह बाइक 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें बीएस6 कम्पलायंट वाला 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है।
  • भारतीय बाजार में Bajaj CT100 (बजाज सीटी100) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 52,832 रुपये है।
Hero HF Deluxe (हीरो एचएफ डीलक्स) Hero HF Deluxe में 97.2cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन दिया है, जो 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp की पावर और 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 9.6 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है।
  • Hero HF Deluxe की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53,700 रुपये है, जो 62,500 रुपये तक जाती है।
Bajaj Platina 100 (बजाज प्लेटिना 100) Bajaj Platina 100 में 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1255 मिलीमीटर है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • Bajaj Platina 100 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 58,042 रुपये है।
Bajaj CT110 (बजाज सीटी110) Bajaj CT110 में 115 सीसी का DTS-i इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 8.4 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 170 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस और 1285 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। इसमें 10.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Bajaj CT110 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 58,925रुपये है।
TVS Radeon (टीवीएस रेडियन) TVS Radeon में 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है, जो 7, 350 आरपीएम पर 8.08 bhp का मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक 8.34 सेकेंड्स में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसमें 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • TVS Radeon की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 59,900 रुपये है, जो 71,982 रुपये तक जाती है।
Hero Splendor Plus (हीरो स्पलेंडर प्लस) Hero Splendor Plus में 97.2 सीसी, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, OHC इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 5.9 kW का मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 165 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस और 1236 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। इसमें 9.8 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Hero Splendor Plus की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 67,160 रुपये है, जो 70,710 रुपये तक जाती है।
TVS Star City Plus (टीवीएस स्टार सिटी प्लस) पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो TVS Star City Plus में पावर के लिए बीएस6 कम्प्यांट वाला 110 सीसी, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,350 आरपीएम पर 8.08 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • TVS Star City Plus की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 69,505 रुपये है, जो 72,005 रुपये तक जाती है।

Maruti की इन चार कारों का जादू, पीछे रह गई Tata, Hyundai, Kia, देखें कौन नंबर 1 November 02, 2021 at 09:00PM

नई दिल्ली।Top Selling Cars In India Maruti Tata Hyundai: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बीते सितंबर में थोड़ा पिछड़ने के बाद अक्टूबर महीने में फिर से धमाल मचा दिया है और आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में अक्टूबर 2021 में बिकने वाली टॉप 5 कारों में 4 कारें मारुति सुजुकी की हैं। जी हां, सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी अक्टूबर सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है और टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों (‌Best Selling Cars In India) की लिस्ट में मारुति सुजुकी की 6 कारें है। साथ ही ये भी बता दें कि टाटा मोटर्स की लेटेस्ट Micro SUV Tata Punch ने लॉन्च होते ही बिक्री में धमाल मचा दिया है और टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गई है। ये भी पढ़ें- Maruti Alto ने तो माहौल बना दिया हैभारत में अक्टूबर 2021 में बिकीं टॉप 10 कारों की बात करें तो एक बार फिर से मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती फैमिली कार का जलवा देखने को मिल रहा है। जी हां, यहां बात हो रही है Maruti Alto 800 की, जिसकी पिछले महीने सबसे ज्यादा 17,389 यूनिट बिकी है। दूसरे नंबर पर Maruti Baleno रही, जिसकी अक्टूबर 2021 में कुल 15,573 यूनिट बिकी। बीते सितंबर में दूसरी बेस्ट सेलिंग कार रही Maruti Ertiga अक्टूबर में तीसरे नंबर पर खिसक गई और उसकी कुल 12,923 यूनिट पिछले महीने बिकी। चौथे नंबर पर Maruti WagonR रही, जिसकी कुल 12,335 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- Tata Nexon रह गई पीछेबेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की कारों के बाद पहला नंबर Hyundai Venue का है और यह पांचवें नंबर पर मौजूद है। ह्यूंदै वेन्यू की पिछले महीने कुल 10,554 यूनिट बिकी। इसके बाद Kia Seltos का नंबर रहा, जिसकी बीते अक्टूबर में कुल 10,488 यूनिट बिकी। वेन्यू और सेल्टॉस ने सालाना ग्रोथ दर्ज कराई है। सातवें नंबर पर Maruti Eeco रही, जिसकी कुल 10,320 यूनिट पिछले महीने बिकी है। बीते सितंबर में बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रही Tata Nexon अक्टूबर में आठवें नंर पर खिसक गई और पिछले महीने नेक्सॉन की कुल 10,096 यूनिट बिकी। इसके बाद Maruti Swift की 9180 यूनिट बिकी। 10वीं बेस्ट सेलिंग कार रही Tata Punch, जिसकी कुल 8,453 यूनिट अक्टूबर में बिकी। ये भी पढ़ें- पिछले महीने 2,60,162 कारें बिकीं आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में देशभर में कुल 2,60,162 कारें बिकीं, जो कि अक्टूबर 2020 के मुकाबले काफी कम है। पिछले साल अक्टूबर में 3,33,981 कारें देशभर में बिकी थीं। हालांकि, इस साल सेमीकंडक्टर की कमी से कारों के प्रोडक्शन पर काफी बुरा असर पड़ा है। मारुति एर्टिगा ने अक्टूबर 2020 के मुकाबले इस साल अक्टूबर में करीब 67 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ दर्ज कराई है। नेक्सॉन ने भी सालाना बढ़ोतरी दर्ज कराई है। ये भी पढ़ें-