Wednesday, April 22, 2020

रेनॉ की 7-सीटर कार हुई महंगी, जानें नई कीमत April 22, 2020 at 07:20PM

नई दिल्ली की सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी महंगी हो गई है। जनवरी में कंपनी ने BS6 लॉन्च की थी। तब वेरियंट के आधार पर इसकी कीमत में 4 हजार से 29 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी। अब रेनॉ ने एक बार फिर ट्राबइर की कीमत बढ़ा दी है। इस बार के बेस वेरियंट RXE की कीमत में इजाफा नहीं किया गया है, यानी यह 7-सीटर कार अभी भी 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। वहीं, RXS, RXTऔर RXZ वेरियंट्स की कीमत अब क्रमश: 5.78 लाख, 6.28 लाख और 6.82 लाख रुपये हो गई है। इन तीनों वेरियंट्स के दाम 4 हजार रुपये बढ़े हैं। रेनॉ ट्राइबर में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250rpm पर 72PS का पावर और 3500rpm पर 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। आने वाली है ट्राइबर एएमटीरेनॉ इस सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी का एएमटी वेरियंट भी ला रहा है। 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स वाली ट्राइबर को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसे इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। आएगा ज्यादा पावरफुल मॉडलएएमटी वेरियंट के अलावा ट्राइबर का ज्यादा पावरफुल मॉडल भी आने वाला है, जिसमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 99bhp का पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पढ़ें: ट्राइबर में मिलने वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन रेनॉ की आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी दिया जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह रेनॉ काइगर नाम से लॉन्च होगी। यह एसयूवी मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और ह्यूंदै वेन्यू जैसी एसयूवी के मुकाबले बाजार में उतारी जाएगी। पढ़ें:

बजाज ने बंद कर दी अपनी यह क्रूजर बाइक? April 22, 2020 at 12:13AM

नई दिल्ली ने अपनी क्रूजर बाइक को ऑफिशल वेबसाइट से हटा दिया है। अभी कंपनी की वेबसाइट पर अवेंजर रेंज के तहत दो बाइक- Avenger Cruise 220 और Avenger Street 160 लिस्टेड हैं। इनमें क्रूज 220 की कीमत 1.16 लाख और स्ट्रीट 160 की कीमत 94,893 रुपये है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि कंपनी Avenger Street 220 को बीएस6 में अपग्रेड करेगी या नहीं। स्ट्रीट 220 में बीएस4 कम्प्लायंट 220cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया था, जो 19bhp का पावर और 17.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसी पावरट्रेन को फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ हाल में बीएस6 बजाज अवेंजर क्रूज 220 बाइक में दिया गया है। फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के अलावा, अवेंजर के 220सीसी इंजन के बीएस6 वर्जन में एक अतिरिक्त कैटलिटिक कन्वर्टर और अपडेटेड इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) दी गई है। बजाज-ट्रायम्फ ला रहे 2 लाख से कम की नई बाइक के फ्यूचर प्लान की बात करें, तो कंपनी एक नई बाइक पर काम कर रही है, जिसे ट्रायम्फ के साथ डिवेलप किया जाएगा। बजाज-ट्रायम्फ की यह नई बाइक 2 लाख रुपये से कम कीमत में आएगी। इसे साल 2022 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा दोनों कंपनियां जॉइंट वेंचर के तहत कई मोटरसाइकल पर काम कर रही हैं, जो 200cc से 750cc के बीच की होंगी। पढ़ें: Avenger 700 भी ला सकती है कंपनी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बजाज-ट्रायम्फ 700cc की एक बाइक लाने की तैयारी में हैं। इसे Bajaj Avenger 700 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह ट्रायम्फ के एंट्री-लेवल और बजाज के फ्लैगशिप मॉडल के रूप में पेश की जाएगी। अवेंजर 700 अगर लॉन्च होती है, तो यह रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी 650 व इंटरसेप्टर 650 और हार्ली-डेविडसन स्ट्रीट 750 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी। पढ़ें:

नए अवतार में आई महिंद्रा की छोटी SUV, जानें कीमत April 21, 2020 at 09:33PM

नई दिल्ली ने अपनी छोटी एसयूवी KVU100 NXT का बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लॉन्च कर दिया। 2020 की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है। इसे चार वेरियंट (K2+, K4+, K6+ और K8) में बाजार में उतारा गया है। इनमें बेस वेरियंट K2+ सिर्फ 6-सीटर, जबकि अन्य तीनों वेरियंट 6-सीटर और 5-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। महिंद्रा KVU100 NXT में अब बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 5500rpm पर 82bhp का पावर और 3500-3600rpm पर 115Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। दूसरी ओर, कंपनी ने KVU100 NXT का डीजल मॉडल बंद कर दिया, जो 1.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आता था। सभी वेरियंट की कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली)
वेरियंट कीमत
K2+ 5.54 लाख
K4+ 6.02 लाख
K6+ 6.53 लाख
K8 7.16 लाख
कई कलर ऑप्शन बीएस6 केयूवी100 एनएक्सटी 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें डिजाइनर ग्रे, रेड, मिडनाइट ब्लैक, डैजलिंग सिल्वर, फेयरी ऑरेंज और पर्ल वाइट शामिल हैं। इनके अलावा दो ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शन- सिल्वर-ब्लैक और रेड-ब्लैक भी उपलब्ध हैं। फीचर्स महिंद्रा की इस छोटी एसयूवी में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कॉल कंट्रोल, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट और 6-सीटर वेरियंट में फ्रंट-रो आर्मरेस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। सेफ्टी के लिए एबीएस, ईबीडी, ड्यूल-एयरबैग्स और रियर डोर चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर स्टैंडर्ड, यानी बेस वेरियंट से दिए गए हैं। पढ़ें: बता दें कि KVU100 NXT महिंद्रा की भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी है। यह अपने सेगमेंट की एकमात्र एसयूवी है, जो 6-सीटर ऑपन में आती है। पढ़ें: