Friday, January 1, 2021

Mahindra to focus on SUVs, electric after ending Ford JV talks January 01, 2021 at 02:20AM

Anish Shah, the deputy managing director, said Mahindra will focus mainly on large SUVs for its core India market in the short term and move to electric in the medium term, as it charts a new strategy for its automotive business.

Nissan Magnite SUV scores 4-star in ASEAN crash test December 31, 2020 at 10:45PM

Nissan India clocked booking for 15,000 units of Magnite in less than three weeks of launch. The B-SUV competes with the likes of Kia Sonet, Hyundai Venue and Maruti Suzuki Vitara Brezza.

MG Hector facelift specs revealed ahead of launch January 01, 2021 at 06:34PM

MG Motor India is all geared up to launch the MG Hector facelift on January 7. The 2021 Hector is getting a few visual revisions on the exterior and a few tech upgrades on the inside.

Mercedes AMG GLC 43 Coupe review: Performance 'locked and loaded' in India January 01, 2021 at 02:56AM

Most of us will drool over the AMG GLC 43 and desire to own it one day. It is built on the genes of larger AMG and currently sits in no man’s land in terms of pricing. To the ones it is actually accessible, Mercedes-Benz India has done a decent job to make an impact.

Hyundai ने Creta, Verna, i20, Venue समेत कई कारों के दाम बढ़ाएं, देखें डीटेल January 01, 2021 at 03:53AM

नई दिल्ली।नए साल में ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी कई पॉप्युलर कारों के दाम बढ़ा दिए हैं। प्राइस हाइक की घोषणा पहले ही हो चुकी थी और आज यानी एक जनवरी 2021 से कारों की कीमतों में आधिकारिक रूप से 7500 से लेकर 33 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसी क्रम में Hyundai Motor India ने अपनी प्रीमियम सिडैन Hyundai Verna, मिड साइज एसयूवी Hyundai Creta और Hyundai Venue के साथ ही Hyundai Santro, Hyundai i20 और Hyundai Grand i10 NIOS जैसी हैचबैक और Hyundai Aura जैसी सिडैन के दाम बढ़ा दिए हैं। आइए, जानते हैं किन कारों के दाम कितने बढ़े हैं और इनकी कीमतें क्या हैं? ये भी पढ़ें- Creta के दाम में इतनी बढ़ोतरीHyundai India ने प्रीमियम सिडैन Elantra, एसयूवी Tucson और इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona Electric के दाम भी बढ़ाए हैं। हालांकि इनकी कीमतें कितनी बढ़ी हैं, इसकी पर्याप्त जानकारी नहीं है। ह्यूंदै ने अपनी सबसे ज्यादा पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी Hyundai Creta के दाम 27,335 रुपये बढ़ा दिए हैं। भारत में क्रेटा की कीमत 9.82 लाख रुपये से 17.33 लाख रुपये के बीच है। ये भी पढ़ें- Hyundai Venue की कीमत इतनीHyundai ने अपनी मिड रेंज सिडैन Hyundai Verna के दाम 32,880 रुपये बढ़ा दिए हैं। फिलहाल भारत में ह्यूंदै वरना की कीमत 9.03 लाख रुपये से लेकर 15.19 लाख रुपये है। ह्यूंदै ने अपनी मिड साइज एसयूवी Hyundai Venue की कीमत में 25,672 रुपये का इजाफा किया है। भारत में वेन्यू की कीमत 6.76 लाख रुपये से लेकर 11.66 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै की ये हैचबैक इतनी महंगीHyundai Motors India ने पॉप्युलर हैचबैक Hyundai Santro के दाम नए साल में 9,112 रुपये बढ़ा दिए हैं। फिलहाल इस कार की कीमत भारत में 4.64 लाख रुपये से लेकर 6.32 लाख तक है। ह्यूंदै ने Hyundai Grand i10 NIOS के दाम 8,652 रुपये और उसके सीएनजी वेरियंट की कीमत 14,556 रुपये बढ़ा दिए हैं। फिलहाल ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस के फ्यूल वेरियंट की कीमत 5.13 लाख से लेकर 8.36 लाख रुपये और सीएनजी वेरियंट की कीमत 6.71 लाख रुपये से लेकर 7.25 लाख तक है। ये भी पढ़ें- Aura और i20 की कितनी कीमतह्यूंदै ने अपनी सिडैन Aura के दाम 11,745 रुपये और Aura CNG के दाम 17,988 रुपये बढ़ा दिए हैं। फिलहाल Hyundai Aura की कीमत 5.86 लाख रुपये से 9.29 लाख रुपये और Hyundai Aura CNG के दाम 7.35 लाख रुपये है। ह्यूंदै ने अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 के दाम 7,521 रुपये बढ़ा दिए हैं। फिलहाल भारत में नई ह्यूंदै की कीमत 6.8 लाख रुपये से लेकर 11.34 लाख तक है। ये भी पढ़ें-

Worth the wait: Waiting periods for most-popular cars of 2020 December 31, 2020 at 09:28PM

TOI Auto brings a list of the 5 most popular cars of 2020 that ended the year with specifically high demand and here’s how much you will have to wait to get your hands on one of them.

Nissan Magnite सेफ्टी में भी जबरदस्त, Asean NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग December 31, 2020 at 10:55PM

नई दिल्ली।भारत की सबसे सस्ती एसयूवी प्राइस के मामले में भले किफायती हो, लेकिन सेफ्टी के मामले में यह कॉम्पैक्ट एसयूवी धांसू है। हाल ही में Asean NCAP Crash Test में निसान मैग्नाइट को 4 स्टार मिले हैं, जो कि सेफ्टी रेटिंग के लिहाल से अच्छी मानी जाती है। निसान का दावा है कि मैग्नाइट का सेफ्टी के मामले में ओवरऑल स्कोर काफी अच्छा रहा है। हालांकि, इसकी डीटेल आने वाले समय में जारी की जाएंगी, लेकिन जैसा कि कंपनी ने बताया है, मैग्नाइट का ASEAN NCAP crash test में जलवा रहा है, जो कि इस कार के बायर्स के लिए बड़ी बात है। ये भी पढ़ें- प्राइस में बढ़ोतरीदरअसल, निसान मैग्नाइट की मजबूती और सेफ्टी को लेकर लोगों के मन में कई तरह ही आशंकाएं थीं, जो एनकैप क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग जारी होने के बाद काफी दूर हो गई हैं। आने वाले समय में निसान मैग्नाइट क्रैश टेस्ट से जुड़ीं तस्वीरें जारी की जाएंगी, जिसके बाद ही सेफ्टी रेटिंग से जुड़ीं डीटेल जानकारी सामने आएंगी। यहां बता दूं कि निसान मैग्नाइट की कीमत जनवरी 2021 से बढ़ा दी गई हैं। कंपनी ने बताया था कि मैग्नाइट की कीमत में 55 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी। ये भी पढ़ें- वेरियंट्स और प्राइसNissan ने पिछले साल 2 दिसंबर को अपनी सब-4 मीटर एसयूवी कार निसान मैग्नाइट को भारत में XE, XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) वेरियंट में लॉन्च किया था, जिसमें बेस वेरियंट की कीमत 4.99 लाख रुपये और टॉप वेरियंट की कीमत 9.35 लाख रुपये है। इस कार ने लॉन्च के बाद इंडियन मार्केट में हंगामा मचा दिया है। आलम ये है कि इसके बेस वेरियंट के लिए वेटिंग पीरियड 8 महीने हो गया है। इसके अलग-अलग वेरियंट की कीमत डेढ़ महीने से 8 महीने तक है। ये भी पढ़ें- Nissan Magnite के इंजन और फीचर्सनिसान ने अपनी धांसू कार Nissan Magnite को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है, जिसमें फीचर्स की भरमार है। निसान मैग्नाइट में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील समेत कई स्टैंडर्स फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- सेफ्टी फीचर्स भी जबरदस्तनिसान मैग्नाइट में रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, डुअल एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, हिल असिस्ट और स्पीड सेसिंग डोर लोक समेत ढेरों सेफ्टी फीचर्स भी हैं। भारत में Nissan Magnite की Kia Sonet, Ford Ecosport, Tata Nexon के साथ ही Tata Altroz, Maruti Baleno, Swift Dzire और Hyundai i20 जैसी हैचबैक कारों से भी टक्कर है। ये भी पढ़ें-

Mahindra Thar registers 6,500 bookings in December December 31, 2020 at 09:33PM

The 2nd-gen Mahindra Thar continues its dominant run in the market as the off-roader attracted 6,500 bookings despite a very long waiting period. The Mahindra Thar ranges between Rs 11.90 lakh – Rs 13.75 lakh (ex-showroom).