Wednesday, November 10, 2021

नई Toyota Avanza MPV से उठा पर्दा, धांसू लुक और फीचर्स का कॉम्बो, देखें डिटेल November 10, 2021 at 08:23PM

नई दिल्ली।All New MPV Look Features Price: पॉपुलर कार निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर्स (Toyota Motors) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी धांसू एमपीवी अवांजा (Avanza MPV) के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल All New Toyota Avanza से पर्दा उठा दिया है। थर्ड जेनरेशन टोयोटा अवांजा (Toyota Avanza) पहले की अपेक्षा ज्यादा स्पोर्टी है और इसके इंटीरियर के साथ मैकेनिक्स में भी काफी सारे बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद से यह एमपीवी और भी शानदार हो गई है। नई अवांजा सेकेंड जेनरेशन अवांजा को रिप्लेस करेगी। फिलहाल यह एमपीवी भारत में नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी भारतीय बाजार में भी मौजूदगी दिख जाएगी। ये भी पढ़ें- नया प्लैटफॉर्म और इंजनAll New Toyota Avanza को इंडोनेशिया में अनवील किया गया है। Daihatsu New Global Architecture (DNGA) प्लैटफॉर्म पर डिवेलप यह एमपीवी फ्रंट व्हील ड्राइव मॉडल है। इसमें 1NR-VE 1.3 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड DOHC 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि डुअल VVT-i से लैस है। यह इंजन 98PS तक की पावर और 121Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह एमपीवी 2NR-VE 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में भी है, जो कि 106PS तक की पावर और 137Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह एमपीवी 5 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। ये भी पढ़ें- लुक, डिजाइन और फीचर्सनई टोयोटा अवांजा के लुक, डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो यह सेकेंड जेनरेशन अवांजा के मुकाबले बड़ी और ज्यादा स्पेसियस है। इसका डिजाइन बिल्कुल नया है, जिसमें ट्वीन स्लैट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलैंप, एंगुलर फॉग लैंप, स्लिम टेललाइट्स देखने को मिलते हैं। नई अवांजा का इंटीरियर भी बिल्कुल नया है, जिसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कंट्रोल वाले एसी, 4.2 इंच के फुल टीएफटी एमआईडी के साथ ही टोयोटा सेफ्टी सेंस भी है, जिसमें टक्कर होने की स्थिति में वॉर्निंग और ब्रेकिंग के साथ ही लेन डिपार्चर वॉर्निंग, फ्रंट डिपार्चर अलर्ट, 6 एयरबैग्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट और वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

महिंद्रा मचाएगी धमाल! लॉन्च करेगी 8 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, लोगों को मिलेंगी सस्ती EV November 10, 2021 at 07:18PM

नई दिल्ली।Upcoming Electric Car Launch India: भारत में देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & mahindra) इलेक्ट्रिक वीइकल्स (Electric Vehicles) सेगमेंट में बहुत कुछ करने की तैयारी में है और कंपनी ने घोषणा की है कि आने वाले 5-6 वर्षों में महिंद्रा की कम से कम 8 इलेक्ट्रिक कारें (Mahindra New Electric Cars) लॉन्च होंगी। इसके साथ ही कंपनी 5 एसयूवी (Mahindra SUV) और 3 अलग-अलग सेगमेंट की कारें लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। ये भी पढ़ें- आ रही हैं एक से बढ़कर एक एसयूवीइससे पता चलता है कि आने वाले वर्षों में महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट के साथ ही एसयूवी और अन्य सेगमेंट की एक से बढ़कर एक कारें पेश करने वाली है। फिलहाल कंपनी अपनी नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 के जरिये भारतीय बाजार में जलवा बिखेर रही है। इसके साथ ही आने वाले महीनों में महिंद्रा सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheapest Electric Car) महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक (Mahindra eKUV100) लॉन्च करने वाली है। इसके बाद कंपनी सबसे धांसू एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट Mahindra eXUV300 भी लॉन्च करेगी। संभावना है कि जल्द ही महिंद्रा एक्सयूवी700 भी इलेक्ट्रिक अवतार में आ जाए। ये भी पढ़ें- EV सेगमेंट में दिखेगी कंपनी की ताकतमहिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर ने हाल ही में मीडिया को बताया है कि कंपनी साल 2027 तक 8 इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ ही 8 लाइट कॉमर्शियल वीइकल भी लॉन्च करेगी। कंपनी आने वाले वर्षों में अपनी कारों का 20 फीसदी इलेक्ट्रिक कारों के रूप में भारतीय बाजार में पेश करेगी और इसके लिए ईवी सेगमेंट में 3000 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। कंपनी ने एक तरह से निवेशकों को भी मेसेज दे दिया है कि वे चाहें तो ईवी सेगमेंट के विस्तार में कंपनी का हिस्सा बन सकते हैं। माना जा रहा है कि महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों में कुछ कंपनी की पॉपुलर एसयूवी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट हो सकते हैं। ये भी पढ़ें-

पैसे बचाएं! 6 लाख से कम में सबसे ज्यादा माइलेज वालीं CNG कारें घर लाएं, देखें टॉप 4 लिस्ट November 10, 2021 at 05:58PM

नई दिल्ली।Best Mileage Cng Cars Under 6 Lakh Rupees: भारत में इलेक्ट्रिक और सीएनजी कारों (Electric And CNG Cars In India) की डिमांड बढ़ रही है और उनकी बिक्री में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। इसका कारण है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें काफी बढ़ (Petrol And Diesel Price Hike) गई हैं। ऐसे में लोगों की सुविधाओं के लिए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki और ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) जैसी कंपनी ने काम दाम में ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कारें (Cheap And Best CNG Cars) भारतीय बाजार में पेश की हैं, ताकि लोगों के खर्च कम हो और उनके पैसे बचे। ये भी पढ़ें- आप भी अगर पेट्रोल और डीजल के खर्चे से बचना चाहते हैं और कम दाम में खूब माइलेज वाली सीएनजी कार अपने घर लाना चाहते हैं तो आज हम आपको 6 लाख रुपये से कम में मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स की 5 सबसे ज्यादा माइलेज वाली कारों की कीमत और खासियत के साथ ही उनकी माइलेज के बारे में भी बता रहे हैं। ये सभी हैचबैक सेगमेंट की कारें हैं, जो लुक और फीचर्स के मामले में भी अच्छी हैं। ये भी पढ़ें- Alto And S-Presso CNG6 लाख रुपये से कम में आपको भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति ऑल्टो सीएनजी (Maruti Alto CNG) भी मिल जाएगी, जिसकी कीमत 4.43 लाख रुपये से लेकर 4.48 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है और कंपनी का दावा कि इसमें एक किलोग्राम सीएनजी डलवाकर इसे 31.59 किलोमीटर तक चल सकते हैं। आपके लिए कम दाम में मारुति एसप्रेसो सीनजी (Maruti Suzuki S-Presso CNG) भी अच्छा विकल्प है, जिसकी कीमत 4.89 लाख रुपये से लेकर 5.18 लाख रुपये तक है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी माइलेज 31.2 kg/km की है। ये भी पढ़ें- WagonR CNG And Santro CNGभारत में 6 लाख रुपये से कम में आपके पास मारुति सुजुकी की एक और धांसू कार मारुति वैगनआर सीएनजी (Maruti WagonR CNG) खरीदने का भी ऑप्शन है। वैगनआर सीएनजी की कीमत 5.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से लेकर 5.52 लाख रुपये तक है और कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 32.52 km/kg की है। इसके साथ ही ह्यूंदै मोटर्स ने भी 6 लाख रुपये के कम में लोगों के लिए एक धांसू सीएनजी कार ह्यूंदै सेंट्रो सीएनजी (Hyundai Santro CNG) पेश की है, जिसकी कीमत 5.86 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी माइलेज 30.48 kg/km तक की है। ये भी पढ़ें-

Omega Seiki Mobility और Log9 Materials की साझेदारी में लॉन्च हुई Rage+ Rapid EV November 10, 2021 at 04:27AM

नई दिल्ली। ओमेगा सेकी मोबिलिटी () ने एडवांस्ड बैटरी-टेक स्टार्टअप (लॉग 9 मैटेरियल्स) के साथ साझेदारी में भारत का सबसे तेज चार्जिंग इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर Rage+ Rapid (रेज+ रैपिड) ईवी पेश किया। कंपनी ने Rage+ RapidEV ईवी के लिए दो वेरिएंट्स में बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। Rage+ RapidEV ओपन कैरियर हाफ ट्रे (एक्स-शोरूम कीमत ₹3.59 लाख की छूट) और Rage+ RapidEV (रेज+ रैपिडईवी) 140 क्यूबिक फीट टॉप बॉडी कंटेनर (रियायती एक्स-शोरूम कीमत ₹3.99 लाख) के साथ 10,000 रुपये की प्री-बुकिंग राशि का भुगतान करना होगा। यह कीमत केवल पहले 1,000 ग्राहकों के लिए ही मान्य है। OSM Rage+ RapidEV को भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Omega Seiki Mobility (ओमेगा सेकी मोबिलिटी) और Log9 Materials (लॉग9 मटीरियल्स) की साझेदारी में बनाया गया है। Rage+ RapidEV पर कंपनी की तरफ से 1 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। यह ऑफर केवल पहली 1,000 इकाइयों तक ही सीमित होगा।

Ola ला रहा 'सस्ता' इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक, यहां जानें डीटेल November 10, 2021 at 03:09AM

नई दिल्ली Ola Electric ने बीते 15 अगस्त को Ola S1 और लॉन्च किया था। इनकी कीमत क्रमश: 99,999 रुपये और 1,29,999 रुपये थी। इस कीमत में FAME II सब्सिडी भी शामिल है पर स्टेट सब्सिडी शामिल नहीं हैं। अगर आप ज्यादा कीमत के चलते पिछली बार ओला स्कूटर ले नहीं सके तो इस अब कंपनी आपको एक बार फिर मौका दे रही है। आ रहा सस्ता ओला स्कूटर कंपनी दो स्कूटर लॉन्च करने के बाद अब ज्यादा अफोर्डेबल स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। इतना ही नहीं कंपनी सस्ती बाइक भी लाएगी। इन सस्ते मॉडल्स के जरिए कंपनी मास मार्केट तक अपनी रीच बढ़ाना चाहती है। कब लॉन्च होगा नया स्कूटर और बाइक कंपनी साल 2022 के अंत तक अपना अफोर्डबल स्कूटर लॉन्च कर सकती है। वहीं कंपनी की बाइक की टक्कर भारतीय बाजार में से होगी। इन दोनों मॉडल्स के फीचर के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। Ola S1 : पावर परफॉर्मेंस Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसके S1 और S1 Pro वैरिएंट में पावर के लिए एक जैसा इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसका इंजन 8। 5 kW की मैक्सिमम पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट में पावर के लिए 2। 98 kWh का बैटरी पैक और S1 Pro वैरिएंट में 3। 97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। रफ्तार के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेमिसाल है। इसके S1 Pro वैरिएंट में 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। तो वहीं, इसके S1 वैरिएंट में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

इन कारों में मिलता है घर जैसा अहसास, बड़े फैमिली के लिए खास बनाई गई हैं ये बड़ी गाड़ियां November 10, 2021 at 03:08AM

नई दिल्ली। अगर आप एक ऐसी कार की तलाश में है जिसमें ज्यादा स्पेस मिले, तो यह खबर सिर्फ आपके लिए। आज हम आपको उन एसयूवी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें ज्यादा स्पेस मिलता है। इन एसयूवी गाड़ियों में (टाटा सफारी), (महिंद्रा एक्सयूवी700), Crysta (टोयोटा इनोवा क्रिस्टा),Mahindra Alturas G4, Jeep, Ford Endeavour, और शामिल हैं। आज हम आपको इन गाड़ियों के परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Tata Safari (टाटा सफारी) इसकी कीमत 14.99 लाख रुपये से 21.81 लाख रुपये तक है। हैरियर में थर्ड-रो और ज्यादा लंबाई के लिए आपको मिड-साइज़र पर 1 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने की जरूरत है। यह हैरियर के लैंड रोवर-डिराइव्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित है। पेट्रोलहेड्स को पुरानी सफारी के ऑल-व्हील-ड्राइव विकल्प की याद आ सकती है। यह 8.8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम के साथ आता है। वहीं, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी प्रीमियम सर्विसेज दी गई हैं। यह 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑल-अराउंड डिस्क ब्रेक और टेरेन मोड जैसे सेफ्टी इक्यूपमेंट्स के साथ आती है। नई सफारी में हैरियर जैसा ही इंजन मिलता है, एक 170PS/350Nm 2.0-लीटर टर्बो-डीजल 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ पेयर किया गया है। Mahindra XUV700 (महिंद्रा एक्सयूवी700) यह अपकमिंग कार है। इसकी कीमत 16 लाख रुपये से 22 लाख रुपये तक हो सकती है। महिंद्रा द्वारा XUV500 के आध्यात्मिक सक्सेरसर को अगस्त में लॉन्च करने वाला था। यह कई आधुनिक फीचर्स से लैस होगा। कार निर्माता कंपनी इसमें एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम, हाई-बीम असिस्ट और एक ड्राइवर ड्रॉसीनेस डिटेक्शन सिस्टम दे सकती है। इसमें लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया होगा। इसमें लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल किए जा सकते हैं। Toyota Innova Crysta (टोयोटा इनोवा क्रिस्टा) इसकी कीमत 16.52 लाख रुपये से 24.59 लाख रुपये तक जाती है। इसका लुक इतना आकर्षक है और इसमें दी गई रग्ड लैडर फ्रेम चेसिस अक्सर हमें भूलने पर मजबूर कर देते हैं कि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक एमपीवी है न कि एसयूवी। इसमें एक लंबा स्टैन्स दिया गया है। यह 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। इनोवा थर्ड-रो लेगरूम और बढ़िया सेकेंड-फ्रस्ट रो कंफर्ट उपलब्ध कराती है। इसका लैडर फ्रेम चेसिस हाईवे के गड्ढों और सड़क के उतार-चढ़ाव के सामने एकदम सख्त रहता है। इसमें पावर या तो 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (166PS/245Nm) या 2.4-लीटर टर्बो डीजल (150PS/360Nm तक) के जरिए उपलब्ध कराई जाती है। यह या तो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेयर किया जा सकता है। Mahindra Alturas G4 इसकी कीमत 28.77 लाख रुपये से 31.77 लाख रुपये तक जाती है। यह सैंगयोंग रेक्सटन पर आधारित है। Alturas G4 टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर की तरह ही लगती है। इसमें एक सनरूफ, हवादार सीटें, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है। यह 2.2-लीटर डीजल इंजन (7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेयर किया गया) से पावर उपलब्ध कराता है जो 180PS और 420Nm का उपलब्ध करता है। इसमें एक ही कमी है कि इसकी थर्ड रो बैठने में आरामदायक नहीं है। इसकी सीट नीची है, इसलिए यह आरामदायक नहीं कही जा सकती है। लंबी यात्राओं पर असहज हो सकती है। Jeep 7-seater SUV (जीप 7-सीटर एसयूवी) यह अपकमिंग एसयूवी है। इसकी कीमत 35 लाख रुपये से शुरू होकर 40 लाख रुपये तक जाती है। हमें उम्मीद है कि इस जीप की नई थ्री-रो एसयूवी अगले साल भारत में लॉन्च की जा सकती है। इसे मेरिडियन कहा जा सकता है। इसमें रैंगलर से 2.0-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना जताई जा रही है। फीचर्स की बात करें तो यह मौजूदा जीप कंपास के जैसी हो सकती है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे प्रीमियम डिवाइसेज को दिया जा सकता है। Ford Endeavour इसकी कीमत 33.80 लाख रुपये से 36.25 लाख तक जाती है। यह स्टैंडर्ड 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके बेस-स्पेक भी काफी दमदार हैं। इसे बेस वेरिएंट में टू-व्हील ड्राइव मिलता है। वहीं, इसका हाई-एंड वेरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) से लैस है। इससे पहले जो पेश किया गया था उस वर्जन यानी 3.2-लीटर इंजन की तुलना में, यह थोड़ी छोटी यूनिट है। हालांकि, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वर्ष 2020 की शुरुआत में मैकेनिकल अपडेट के साथ, फोर्ड ने सड़कों पर इसे और ज्यादा लचीला बनाने के लिए सस्पेंशन को और भी ज्यादा सॉफ्ट बना दिया है। Toyota Fortuner इसकी कीमत 30.34 लाख रुपये से 38.30 लाख रुपये तक जाती है। इस फेस्लिफ्ट नेFortuner डीजल AWD को अपने सेगमेंट की सबसे महंगी कार बना दिया है। यह 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आता है जो 204PS और 500Nm बनाता है जिसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेयर किया गया है। इसमें सनरूफ नहीं है, लेकिन इसमें कई अन्य प्रीमियम सर्विसेज उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें 11-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, पावर्ड टेलगेट और हवादार सीटें भी दी गई हैं। फॉर्च्यूनर के फीचर्स की लिस्ट में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग और किक-टू-ओपन टेलगेट को जोड़ते हुए, टू-व्हील ड्राइव में एक स्पोर्टियर 'लीजेंडर' वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है। इसमें सनरूफ नहीं दिया गया है। इसमें 11-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम भी नहीं है जो कि फॉर्च्यूनर के डीजल-संचालित 4x4 वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड Fortuner से लगभग 3 लाख रुपये ज्यादा है। MG Gloster इसकी कीमत 29.98 लाख रुपये से 36.88 लाख रुपये तक जाती है। साइज के हिसाब से MG Gloster अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी कार है। इसका 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन भी इस सेगमेंट में सबसे दमदार है। लेकिन यही कारण नहीं हैं कि आपको यह कार खरीदनी चाहिए। इसकी और भी वजहें हैं। इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। वैसे तो SUV फ्लैट सतहों पर ठीक से चलती है लेकिन गड्ढों पर आपको कुछ दिक्कत देखने को मिल सकती है।

पेट्रोल-डीजल की टेंशन खत्म! इन CNG कारों में मिलता है शानदार माइलेज, हर महीने होगी बंपर बचत November 10, 2021 at 02:45AM

नई दिल्ली। अगर आप पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमतों से परेशान हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए हैं। आज हम आपको उन 5 सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें शानदार माइलेज () मिलता है। इन सीएनजी कारों की शुरुआती कीमतें 6 लाख रुपये (cng cars under 6 lakh rupees) से भी कम हैं। इन सीएनजी कारों में (मारुति सुजुकी वैगन आर), (हुंडई ग्रैंड आई10 निओस), Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो), (मारुति सुजुकी अर्टिगा) और Maruti Suzuki Eeco (मारुति सुजुकी इको) शामिल हैं। तो डालते हैं इन सबसे सस्ती () सीएनजी कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों पर एक नजर.... Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगन आर) यह कार मिडिल क्लास फैमिली के लिए परफेक्ट है। जब प्रैक्टिली कार लेने की बात आती है तो वैगन आर एक बेहतर विकल्प बनकर सामने आता है। अगर आपके परिवार के बुजुर्ग सदस्य हैं, तो कार में बैठने और उतरने के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है। मारुति के सर्विस नेटवर्क और सर्विसिंग की लागत जारी रहती है। वैगन आर मंथली बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में जमी हुई है। सीएनजी-किट वाले विकल्प में 998cc पेट्रोल मोटर दी गई है जो मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ी होती है। यह ऑप्टिमल ड्राइविंग कंडीशन्स में सीएनजी पर यह 32.52 किमी/किलोग्राम माइलेज उपलब्ध कराती है। वर्तमान में, वैगन आर सीएनजी वर्जन केवल एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) ट्रिम के साथ उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.89 लाख रुपये है। Hyundai Grand i10 NIOS (हुंडई ग्रैंड आई10 निओस) अगर आप मारुति के मॉडल आपको बेहद ही सरल लगते हैं तो आप CNG-कंपेटिबल Hyundai Grand i10 Nios खरीदने पर विचार कर सकते हैं। निश्चित रूप से, स्पोर्टज़ 1.2-लीटर कप्पा वीटीवीटी विकल्प की कीमत थोड़ी ज्यादा है। लेकिन इसके फीचर्स की लिस्ट कीफा अच्छी है। इसमें एक रिवर्स कैमरा, एबीएस, ईबीडी, रियर ए / सी वेंट, फ्रंट और रियर पावर विंडो और इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल RVMs दिए गए हैं। इसके अलावा, नैचुरली एस्पिरेटेड 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन थोड़ी अधिक पावर (65 बीएचपी) देता है। माइलेज की बात करें तो यह पर्याप्त से अधिक, 18.9 किमी/किलोग्राम तक जा सकती है। कुल मिलाकर,ओवरऑल केबिन क्वालिटी और आरामदायक अनुभव की बात करें तो यह इसके मुख्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक है। इसकी एक्स-शोरू कीमत 7.53 लाख रुपये है। Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) इसमें भी 998cc वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो Wagon R में मिलता है। यह मात्र 58bhp की पावर उपलब्ध कराता है। हालांकि, एस-प्रेसो में कम कर्ब वेट और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसमें फीचर्स की कआफी कमी है लेकिन इसमें पार्किंग सेंसर और ब्लूटूथ सक्षम साउंड सिस्टम दिया गया है। अगर इसकी सुरक्षा रेटिंग (0 स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग) को अलग रख दिया जाएगा तो एस-प्रेसो उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो दोपहिया वाहन से चार पहिया वाहन पर स्विच कर रहे हैं। इसकी माइलेज को लेकर 32.2 किमी/किलोग्राम का दावा किया गया है। इसके कॉम्पैक्ट डायमेंशन्स के साथ ड्राइव करना बेहद आसान है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपये है। Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) मारुति ईको के अपवाद के साथ, यह एकमात्र फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी कार है जिसमें सात सीट दी गई हैं। सबसे पीछे वाली रो को मोड़ा भी जा सकती है जिससे वो स्टोरेज सेक्शन भी बन सकता है। इसके बाद यह फाइव सीटर हो जाती है। भारत में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक यह कार है। अर्टिगा के केवल वीएक्सआई पेट्रोल वेरिएंट को फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ खरीदा जा सकता है। इसका 1.46-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, CNG-कन्वर्जन इसे अधिक दमदार बनाता है। डैशबोर्ड की क्वालिटी की बात करें तो यह अभी-भी स्टैलर से कम है। लेकिन अन्य सभी जगहों पर एर्टिगा सीएनजी एक बढ़िया विकल्प है। इसमें एआरएआई ने 26.2 किमी/किलोग्राम का दावा किया गया है। यहां बताई गई कारों में से केवल Ertiga को ही 3-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.66 लाख रुपये है। Maruti Suzuki Eeco (मारुति सुजुकी इको) ईको नियमित रूप से उन कारों में शामिल है जो मंथली टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाली लिस्ट में आती हैं। निश्चित रूप से, इसमें सुरक्षा फीचर्स का न होना सुरक्षा का विषय तो हमेशा से ही रहा है लेकिन निजी और कर्मशियल व्हकील दोनों के लिए यह एक लोकप्रिय विकल्प रहा है। इसका सीएनजी विकल्प केवल 5-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध है। इस लिस्ट में इसे जगह इसलिए मिली है क्योंकि यह काफी स्पेस के साथ आता है। इसका किफायती 1198cc पेट्रोल मोटर वेरिएंट द्वारा संचालित है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.6 लाख रुपये है।

Mahindra XUV 700 बनी देश की सबसे 'सुरक्षित' कार, 5 स्टार पाने पहली पहली एसयूवी November 10, 2021 at 02:26AM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने कुछ वक्त पहले अपनी एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 700 () लॉन्च की थी। लॉन्च से पहले और बाद में इस कार के लिए काफी बज क्रिएट हो चुका है और यह कार लगातार चर्चा का विषय रही है। अब महिंद्रा की यह धांसू एसयूवी एक बार फिर चर्चा में है। इस कार को ने क्रैश टेस्ट किया। महिंद्रा की इस कार ने एक बार फिर कंपनी की लेगसी को आगे बढ़ाते हुए इस टेस्ट में शानदार स्कोर्स हासिल किए। क्रैश टेस्ट में 5 स्टार इस कार ने अब तक का हाइएस्ट कंबाइंड सेफ्टी स्कोर (अडल्ट+चाइल्ड) हासिल किया। कार को 66.00 में से 57.69 पॉइंट हासिल हुए. इस स्कोर के साथ यह इंडिया की सबसे सेफ कार बन गई है। महिंद्रा की की कारें पहले भी इस टेस्ट में शानदार स्कोर्स हासिल कर चुकी हैं। 5 स्टार रेटिंग वाली पहली फुल साइज एसयूवी सेफ्टी टेस्ट में जबरदस्त स्कोर हासिल करके यह कार इंडिया की पहली ऐसी 7 सीटर फुल साइज एसयूवी बन गई है जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है। यह स्कोर इस कार की सेल में चार चांद जरूर लगा सकता है। इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) जैसी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस कार में कंपनी टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन दे रही है। ये दोनों इंजन ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन के साथ आने वाले हैं। जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक वेरियंट चुन सकें। महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स और फ्रंट पर नया लोगो दिया गया है। इसमें नई एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़ा ट्विन C-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसमें नए फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक से चलने वाले ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स और फ्लेयर्ड वील आर्क्स दिए गए हैं, जो इसे दमदार लुक दे रहे हैं। इसके रियर में स्टाइलिश रैपअराउंड LED टेललैंप्स के साथ टेलगेट दिया है।

नई मारुति सिलैरियो को माइलेज के मामले टक्कर देती हैं ये पांच कारें, कीमत ₹5 लाख से कम November 09, 2021 at 11:30PM

नई दिल्ली भारत एक प्राइस सेंसिटिव मार्केट है और यहां बजट कारों की डिमांड भी काफी ज्यादा है। कार की कीमत के साथ यहां ग्राहक कार के माइलेज पर भी खास ध्यान देते हैं। इन दिनों फ्यूल प्राइस भी काफी बढ़ गए हैं। ऐसे में कार का माइलेज भी बहुत इंपॉर्टेंट हो जाता है। आज मारुति ने अपनी ऑल न्यू सिलैरियो (All New Celerio) लॉन्च की है। इस कार को कंपनी ने इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार के तौर पर बाजार में उतारा है। आइए नजर डालते हैं उन कारों पर जो सिलैरियो को माइलेज और कीमत के मामले में टक्कर दे सकती हैं। - 25.0 kmpl इस कार की शुरुआती कीमत 3.18 लाख रुपये है वहीं टॉप मॉडल 5.39 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कार ARAI सर्टिफाइड 25 kmpl माइलेज के साथ आती है। इसकी टक्कर सीधे नई सिलैरियो से होने वाली है। - 22.0 kmpl निसान ग्रुप ने डैटसन रेडिगो फेसलिफ्ट लॉन्च की थी। 800cc इंजन वाली इस कार का माइलेज 22 kmpl है। कार की शुरुआती कीमत 3.82 लाख रुपये से 4.96 लाख रुपये के बीच है। - 22.05 kmpl इस कार की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये से 4.61 लाख रुपये के बीच है। यह कार ARAI सर्टिफाइड 22.05 kmpl माइलेज देता है। कीमत को देखते हुए यह कार सिलैरियो को माइलेज के मामले में भी टक्कर दे सकती है। Maruti Suzuki WagonR - 21.79 kmpl यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.79 लाख रुपये है। यह कार साल 1999 से भारतीय बाजार में उपलब्ध है। यह कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। Maruti Suzuki S-Presso - 21.7 kmpl इस कार की शुरुआती कीमत 3.77 लाख रुपये है। वहीं टॉप मॉडल की कीमत 5.25 लाख रुपये है। यह कार 21.7kmpl का शानदार माइलेज देती है। इस कार की भारतीय बाजार में टक्कर क्विड से हैं।

Maruti Celerio: ₹5 लाख से कम कीमत में लॉन्च हुई देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार November 09, 2021 at 09:51PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित हैचबैक मारुति सुजुकी सिलैरियो (New Gen Maruti Suzuki Celerio) लॉन्च कर दी है। लंबे समय से इस कार का इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने लंबे समय से इस कार को अपडेट भी नहीं किया था। अब इस कार की कीमत और फीचर्स से पर्दा उठ चुका है। तो आइए जानते हैं कि नई सिलैरियो में क्या कुछ खास है। Next Gen K10C पेट्रोल इंजन वाली पहली कार नई मारुति सिलैरियो कंपनी के नेक्स्ट जेनेरेशन K10C पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली पहली कार है। इस इंजन का इस्तेमाल भविष्य में मारुति सुजुकी के अन्य कई मॉडल्स में भी किया जाएगा। यह इंजन 65bhp पावर और 89Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और AMT के साथ लॉन्च की गई है। यह कार 5th HEARTEC टेक्नॉलजी से लैस है। 15-23% तक ज्यादा माइलेज कंपनी ने इस कार को देश की सबसे ज्यादा फ्यूल इकनॉमिकल कार के तौर पर बाजार में उतारा है। कार में यूज किए गए K10C पेट्रोल इंजन को कंपनी इंडिया का सबसे फ्यूल एफिशिएंट इंजन मान रही है। आउटगोइंग मॉडल की तुलना में नया मॉडल 15 से 23 फीसदी तक अधिक माइलेज देगा। कंपनी का दावा है कि यह कार 26.68kmpl का माइलेज देगी। यह फिगर इस कार को देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बनाता है। जबरदस्त हैं सेफ्टी फीचर्स और लुक इस कार को पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs, ब्लैक फिनिश्ड 15 इंच अलॉय वील्ज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स के रूप में इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर और स्टैंडर्ड किट दी गई हैं। कितनी है कीमत ? चूकिं यह कंपनी की बजट कार है इसलिए कंपनी ने इसकी प्राइसिंग भी अग्रेसिव की है। इस कार को कंपनी ने 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। वहीं इस कार के टॉप वेरियंट की कीमत 6.94 लाख रुपये है।