Monday, November 30, 2020

Tata Motors की इन कारों का जलवा, नवंबर में कारों की बिक्री और मार्केट शेयर बढ़े November 30, 2020 at 09:21PM

नई दिल्ली।टाटा मोटर्स (Tata Motors) का भारत में खूब जलवा दिख रहा है और कंपनी Tata Altroz, Tata Nexon, Tata Tiago समेत कई अन्य धांसू हैचबैक और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की बंपर बिक्री कर रही है। इसी का असर है कि बीते नवंबर महीने में टाटा मोटर्स की कारों की सेल में 108 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और साथ ही इंडियन कार मार्केट में टाटा मोटर्स के शेयर 7.5 फीसदी हो गए हैं। आइए, डीटेल में जानते हैं कि बीते नवंबर फेस्टिवल सीजन में टाटा की किन कारों का खूब जलवा दिखा और कंपनी ने कितनी कारें बेचीं। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स ने बीते साल के मुकाबले इस साल नवंबर में अपनी कारों की सेल डबल कर ली है, वो भी कोरोना संकट काल में भी। वहीं ओवरऑल टाटा मोटर्स मारुति सुजुकी और ह्युंदै के बाद तीसरे स्थान पर है, यानी मारुति सुजुकी और ह्युंदै के बाद टाटा की ही कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं। ये भी पढ़ें- कितनी कारें बिकींबीते नवंबर में टाटा मोटर्स ने अपनी अलग-अलग कारों की कुल मिलाकर 21,600 यूनिट्स बेचीं, जो कि नवंबर 2019 के मुकाबले दोगुनी है। हालांकि, मंथली सेल की बात करें तो नवंबर 2020 में टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2020 के मुकाबले 8 फीसदी कम कारें बेचीं। अक्टूबर 2020 में टाटा मोटर्स ने 23,600 कारें बेची थीं। वहीं पिछले साल नवंबर में टाटा मोटर्स ने महज 10,400 कारें बेची थीं। ये भी पढ़ें- इन कंपनियों के मार्केट शेयर देखेंइंडियन कार बाजार में टाटा मोटर्स के मार्केट शेयर की बात करें तो कंपनी फिलहाल 7.5 पर्सेंट शेयर के साथ थर्ड पोजिशन पर है। वहीं Maruti Suzuki का भारतीय कार बाजार पर पूरी तरह कब्जा है और मारुति का मार्केट शेयर 47.4 फीसदी है। उसके बाद Hyundai का नंबर आता है, जिसका मार्केट शेयर 17 फीसदी है। बीते नवंबर में मारुति सुजुकी ने 1,35,700 कारें बेचीं। वहीं ह्युंदै ने बीते नवंबर में 48,800 कारें बेचीं। इसके बाद Tata Motors का नंबर आता है। इसके बाद Kia, Mahindra, Renault, Honda, Toyota, MG, Ford, Volkswagen, Skoda, Nissan और Fiat का नंबर आता है। ये भी पढ़ें- टाटा की इन कारों का जलवाआपको बता दूं कि टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz के साथ ही मिड साइज एसयूवी Tata Nexon, एसयूवी Tata Harries, हैचबैक Tata Tiago और सिडैन Tata Tigor समेत अन्य कारों की भारत में बंपर बिक्री हो रही है। टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में कई धांसू एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जिसका ग्राहकों को भी बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें-

नए और आकर्षक अंदाज में आ रही MG Hector Facelift, फीचर्स होंगे धांसू November 30, 2020 at 08:28PM

नई दिल्ली।भारत में बिक रहीं कुछ बेहद पॉप्युलर एसयूवी में से एक MG Hector जल्द ही बिल्कुल नए और आकर्षक अंदाज में आपके सामने आ रही है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ होगी। मॉरिस गैराजेज आने वाले दिनों यानी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है और इस धांसू एसयूवी के लुक और फीचर्स से जुड़ी जानकारियां सामने आने लगी हैं। ये भी पढ़ें- एमजी हेक्टर ह्युंदै क्रेटा, ह्युंदै वेन्यू, किआ सेल्टॉस समेत अन्य धांसू मिड साइज एसयूवी के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। आप भी जानें कि पुरानी एमजी की अपेक्षा एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में क्या कुछ नया होगा और कंपनी इसे किस तरह के बदलाव के साथ भारतीय बाजार में पेश करने वाली है? ये भी पढ़ें- फ्रंट लुक में बदलावएमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के फ्रंट लुक में काफी बदलाव देखने को मिलेगा, जैसा कि इस कार की लीक तस्वीरों से पता चलता है। कंपनी की मानें को एमजी हेक्टर के फेसलिफ्ट वर्जन में जिस तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे, वो ज्यादातर फ्रंट लुक में ही होंगे। नई एमजी हेक्टर में हनीकॉम्ब ग्रिल के साथ ही ग्लॉसी ब्लैक फिनिश देखने को मिलेगा। वहीं फ्रंट बंपर पर ब्लैक प्लास्टिक स्ट्रिप देखने को नहीं मिलेगा। इस कार में नए डिजाइन की 5 स्प्लिट स्पोक के साथ ही डुअल टोन अलॉय व्हील्स देखने को मिलेगी, जो कि 18 इंच चौड़ी होगी। इस कार में रियर लुक में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। ये भी पढ़ें- बेहतर इंटीरियरनई MG Hector 2021 यानी हेक्टर के फेसलिफ्ट वर्जन के इंटीरियर को बेहतर बनाने की कंपनी ने पूरी कोशिश की गई है। इस कार में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 10.4 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। इसके साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, इनफिनिटी साउंड सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन क्षमता और कीमत का इंजन पुरानी एमजी हेक्टर जैसा ही होगा, जो कि 2.0 लीटर डीजल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में है। यह कार 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। इस कार की संभावित कीमत 13 लाख से 20 रुपये तक हो सकती है। फिलहाल इस कार की कीमत 12.83 लाख रुपये से शुरू होकर 18.08 लाख रुपये तक जाती है। ये भी पढ़ें-

Toyota Fortuner Facelift को टक्कर देने आ गई धांसू SUV Nissan X-Terra 2021 November 30, 2020 at 07:09PM

नई दिल्ली।जापान की पॉप्युलर कार मेकर कंपनी निसान (Nissan) ने टोयोटा की धांसू एसयूवी Toyota Fortuner Facelift को टक्कर देने के लिए Nissan X-Terra 2021 से पर्दा उठा दिया है, जो कंपनी की मौजूदा एसयूवी निसान एक्स टेरा का फेसलिफ्ट वर्जन है। यह कार लुक, डिजाइन के साथ ही इंजन और स्पीड में भी काफी पावरफुल है और नई टोयोटा फॉर्च्यूनर से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिलहाल इस कार को मिडल ईस्ट और साउथ ईस्ट एशिया के मार्केट में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी उतारने की संभावना है। ये भी पढ़ें- लुक पावरफुलनई Nissan X-Terra 2021 में लुक और डिजाइन के लिहाज से काफी बदलाव किया गया है, जिससे यह और ज्यादा पावरफुल दिखती है। Nnew Nissan X-Terra को Navara Pick Up Truck को डिलेवप करने वाले प्लैटफॉर्म पर ही डिलेवप किया गया है। इस धांसू एसयूवी के फ्रंट लुक में V Motion ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही नई हेडलैंप्स के साथ ही C शेप की LED DRL लगी है। निसान एक्स टेरा के फ्रंट और रियर लुक में काफी कुछ नया है। ये भी पढ़ें- इंजन क्षमताNissan X-Terra 2021 में 2.5 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 6,000 rpm पर 165 hp की पावर और 4,000 rpm पर 241 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह धांसू एसयूवी 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, इंटेलिजेंट ड्राइवर अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट वॉर्निंग, इंटेलिजेंट फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग के साथ ही डिजिटल रियर व्यू मिरर समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- क्या-क्या हैं खूबियांनई निसान एक्स टेरा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस धांसू एसयूवी के डैशबोर्ड का डिजाइन बेहतरीन है और इसमें सॉफ्ट टच मटीरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ है। ये भी पढ़ें- इस कार में बोस का साउंड सिस्टम लगा है। साथ ही मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग के साथ ही रियर पैसेंजर के लिए 11 इंच की फ्लिप डाउन स्क्रीन भी लगी है। इस कार के इंडिया लॉन्च के बारे में फिलहाल किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है और कंपनी निसान मैग्नाइट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें-

Tata Altroz और Hyundai i20 समेत इन 5 प्रीमियम हैचबैक कारों का भारत में जलवा November 30, 2020 at 03:26AM

नई दिल्ली।भारत में जब भी हैचबैक कारों का जिक्र होता है तो इनमें टाटा और मारुति की कारें जरूर होती हैं। इन दिनों तो टाटा मोटर्स के प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz का काफी जलवा दिख रहा है। वहीं Maruti Baleno, Honda Jazz, Hyundai i20 और Volkswagen Polo जैसी प्रीमियम हैचबैक कारें भी भारतीय बाजार और लोगों के दिलों में छाई हुई हैं। आइए, आज हम आपको इन पांचों प्रीमियम हैचबैक कारों की खूबियों और कीमत के साथ ही इनसे जुड़ी सारी जानकारियां दे रहे हैं। ये भी पढ़ें- Tata Altroz की तो बल्ले-बल्लेटाटा ने इस साल हैचबैक सेगमेंट में काफी जबरदस्त कार टाटा अल्ट्रॉज लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 5.44 लाख रुपये से 8.95 लाख रुपये के बीच है। टाटा के इस प्रीमियम हैचबैक को XE, XM, XM+, XT, XZ और XZ (O) जैसे 6 वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। इस कार में 1497cc तक का इंजन लगा है, जो कि 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ है। इस कार में 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। साथ ही स्टीयिरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल समेत कई फीचर्स हैं। वहीं सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और रियर पार्किंग सेंसर समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Baleno की खूब होती है बिक्रीमारुति सुजुकी स्विफ्ट के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 5.63 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप सेगमेंट की कीमत 8.96 लाख रुपये है। Baleno BS6 को Sigma, Delta, Zeta और Alpha जैसे वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। बलेनो को BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर नेचरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.2 लीटर Dual jet पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच के इन्फोटेनमेंट के साथ ही एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर व्यू कैमरा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री के साथ ही सेफ्टी फीचर्स में रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Hyundai i20 की बढ़ी डिमांडह्युंदै की पॉप्युलर हैचबैक कार थर्ड जेनरेशन Hyundai i20 2020 को भारत में 6.79 लाख रुपये में लॉन्च किया है। वहीं इस कार के टॉप वेरियंट की कीमत 11.32 लाख रुपये है। ह्युंदै ने इस कार को Magna, Sportz, Asta और Asta (O) जैसे 4 वेरियंट्स में लॉन्च किया था। ह्युंदै आई20 में 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है। यह कार 5 स्पीड, 6 स्पीड और 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ और ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, सनरुफ, 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Honda Jazz का लुक धांसू और इंजन पावरफुल होंडा के प्रीमियम हैचबैक होंडा जैज की भारत में शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है। वहीं इस कार के टॉप सेगमेंट की कीमत 9.73 लाख रुपये है। यह कार V, VX और ZX जैसे तीन वेरियंट में है। होंडा जैज को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। इस कार में 7 इंच के इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही एलईडी हेडलैंप्स, सनरूफ, डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Volkswagen Polo का भारत में जलवाजर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन की प्रीमियम हैचबैक की भारत में शुरुआती कीमत 5.87 लाख रुपये है। इस कार के टॉप वेरियंट की कीमत 9.67 लाख रुपये है। 999 सीसी इंजन क्षमता वाली इस कार को Trendline, Comfortline Plus, Highline Plus और GT जैसे 4 वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। फॉक्सवैगन पोलो को 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर के साथ ही 1.0 लीटर एमपीआई इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल टीएसआई इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह कार 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे सकती है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी रेन सेंसिंग वाइपर्स, 6.5 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सेफ्टी फीचर्स में रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स समेत अन्य हैं। ये भी पढ़ें-

आने वाली हैं Mahindra की New XUV500 समेत कई धांसू SUV, देखें डीटेल November 30, 2020 at 12:50AM

नई दिल्ली।महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही भारत में एक के बाद एक धांसू एसयूवी लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें New XUV500, New Scorpio, XUV300 electric, KUV 100 Electric के साथ ही TUV300 और TUV300 Plus जैसी कारें हैं। बीते दिनों सेकेंड जेनरेशन महिंद्रा थार 2020 लॉन्च करने के बाद अब कंपनी एसयूवी सेगमेंट में और जोरदार एंट्री मारने की कोशिश में हैं, जहां बजट एसयूवी के साथ ही मिड रेंज और हायर रेंज बजट की धांसू एसयूवी के नए और अपग्रेडेड अवतार से दुनिया रूबरू होने वाली है। ये भी पढ़ें- इन अपकमिंग एसयूवी में 2 इलेक्ट्रिक कारें हैं। इसके साथ ही 2 पॉप्युलर एसयूवी का नेक्स्ट जेनरेशन है, जो कि अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है। आइए, जानते हैं महिंद्रा की आने वालीं इन धांसू एसयूवी की खूबियां और कीमत समेत पूरी जानकारी। ये भी पढ़ें- New Mahindra XUV500महिंद्रा एंड महिंद्रा की बेहद पॉप्युलर एसयूवी Mahindra XUV500 आने वाले दिनों में नए अवतार में आपके सामने आने वाली है, जो कि new front-wheel-drive monocoque प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इस मिड साइज एसयूवी को 6 सीट और 7 सीट ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। new-gen XUV500 सेगमेंट फर्स्ट ADAS (अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे धांसू फीचर्स से लैस होगी। इस कार को 2.0L turbocharged पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। नई महिंद्रा एक्सयूवी 500 को 12 से 18 लाख रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी टक्कर टाटा ग्रैविटास और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से होगी। ये भी पढ़ें- New Scorpioमहिंद्रा आने वाले समय में अपनी सबसे पॉप्युलर एसयूवी स्कॉर्पियो का नेक्स्ट जेनरेशन अवतार लोगों के सामने पेश करने वाली है, जो कि ZEN3 प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसी प्लैटफॉर्म पर महिंद्रा थार को भी डिवेलप किया गया है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो नए डिजाइन, ज्यादा स्पेस, पूरी तरह बदले इंटीरियर और ज्यादा लंबे व्हीलबेस के साथ लॉन्च होगी, जो कि थ्री रो ऑप्शन के साथ होगी। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल और 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसकी संभावित कीमत 10 लाख से लेकर 16 लाख रुपये तक हो सकती है। इस कार की टक्कर टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से होगी। ये भी पढ़ें- Mahindra XUV300 Electricमहिंद्रा अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 का इलेक्ट्रिक वेरियंट जल्द ही लॉन्च करने वाली है, जिसे इस साल ऑटो एक्स्पो में शोकेस किया गया था। बेहतरीन लुक वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का भारत में लंबे समय से इंतजार हो रहा है। Mahindra XUV300 electric SUV को 40kWh (स्टैंडर्ड) और 60kWh (लॉन्ग रेंज) बैटरी ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस कार के बारे में कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 370 से लेकर 450 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इस कार की संभावित कीमत 15 लाख से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस कार की टक्कर टाटा नेक्सॉन ईवी से होगी। ये भी पढ़ें- Mahindra EKUV100महिंद्रा अगले साल फरवरी-मार्च से अपनी पॉप्युलर इलेक्ट्रिक कार EKUV100 की डिलिवरी शुरू कर देगी। महिंद्रा ने इस कार को 8.25 लाख रुपये में लॉन्च किया था और यह भारत की सबसे कम दाम की इलेक्ट्रिक कार है। इस मिनी एसयूवी में 40kW के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ही 15.9kWh लिथियम आयन बैटरी लगी है, जो सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर चल सकती है। इस कार को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। ये भी पढ़ें- TUV300 और TUV300 PLUS Faceliftमहिंद्रा अगले साल की शुरुआत में TUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। साथ ही TUV300 Plus भी लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा टीयूवी 300 फेसलिफ्ट में बीएस6 कंप्लायंट 1.5 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो कि 100bhp की पावर और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। ये भी पढ़ें-

New Volkswagen Tiguan R से पर्दा उठा, स्पीड धांसू, देखें प्राइस और फीचर्स November 29, 2020 at 10:49PM

नई दिल्ली।जर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी धांसू एसयूवी टिगुआन के सबसे पावरफुल वेरियंट 2021 Volkswagen Tiguan R से पर्दा उठा दिया है, जिसमें 315bhp की पावर वाला इंजन लगा है और यह महज 4.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। साथ ही इस पावरफुल स्पोर्ट्स कार की मैक्सिमम स्पीड 250kmph है। फॉक्सवैगन का दावा है कि Tiguan R परफॉर्मेंस के मामले में स्पोर्ट्स कार और पावर के मामले में एसयूवी का मिश्रण है, जिससे यह लुक और पावर के साथ ही स्पीड के मामले में भी काफी जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- कीमत देखें2021 Volkswagen Tiguan R की जर्मनी में कीमत 56,703 यूरो यानी भारतीय करंसी में करीब 50.05 लाख रुपये रखी गई है। फिलहाल भारत में Volkswagen Tiguan की बिक्री हो रही है, जिसकी कीमत 28 लाख रुपये से ज्यादा है। माना जा रहा है कि अगले साल Volkswagen Tiguan R को भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। इस धांसू और प्रीमियम एसयूवी की टक्कर मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और आउडी समेत अन्य प्रीमियर कंपनियों की कारों से होगी, जो 50 लाख रुपये के रेंज की हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरVolkswagen Tiguan R के इंजन की बात करें तो यह एसयूवी में EA888 evo4 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है, जो 315bhp की पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फॉक्सवैगन की इस कार में पहली बार मल्टीपल क्लचेज का ऑप्शन दिया गया है। इस कार में बंपर का आर शेप डिजाइन बेहद आकर्षक लगता है, जिसमें हाई-ग्लॉस ब्लैक एक्रोडायनैमिक एलिमेंट्स लगे हैं। साथ ही मैट क्रॉम से लैस ओआरवीएम हैं। फॉक्सवैगन टिगुआन आर में 21 इंच की Estoril alloy wheels लगी है। वहीं इसका ब्रेक सिस्टम 18 इंच का है, जिसमें ब्लू ब्रेक क्लिपर्स लगे हैं। ये भी पढ़ें- डिजाइन और फीचर्सVolkswagen Tiguan R के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में एक्सटीरियर ब्लैक स्टाइल डिजाइन पैकेज में लैस है। इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो काफी लेटेस्ट है। वहीं इसके टॉप वेरियंट में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन, वॉयस कंट्रोल, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल समेत कई अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

Sunday, November 29, 2020

लॉन्च के एक महीने बाद ही Mahindra Thar 2020 के दाम बढ़ाने की घोषणा November 29, 2020 at 08:59PM

नई दिल्ली।महिंद्रा एंड महिंद्रा के अपनी धांसू ऑफ-रोडर 2020 के दाम बढ़ा दिए हैं। बीते महीने यानी अक्टूबर में नई और अपग्रेडेड महिंद्रा थार को भारत में लॉन्च किया गया था, जिसकी जबरदस्त बुकिंग के साथ ही बंपर बिक्री हो रही है। अब कंपनी ने 2 महीने के अंदर इस धांसू कार की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। हालांकि, कीमत कितनी बढ़ेगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही इसमें कुछ अपडेट्स भी मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- पुरानी कीमत पर खरीदने का आज आखिरी मौकाएक दिसंबर से नई महिंद्रा थार खरीदने वालों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। वहीं जो लोग पहले ही महिंद्रा थार 2020 बुक करा चुके हैं और उन्हें बुकिंग्स में कुछ बदलाव करने हैं या दूसरा वेरियंट लेना है तो एक दिसंबर से बढ़े दाम के तहत उन्हें पैसे देने होंगे। इस बाबत कंपनी ने सभी ग्राहकों को मेसेज के जरिये प्राइस हाइक की जानकारी दे दी है। ऐसे में आज यानी 30 नवंबर तक आपके पास मौका है कि आप लॉन्च कीमत के हिसाब से महिंद्रा थार 2020 खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- कीमत, वेरियंट्स और बुकिंगमहिंद्रा थार 2020 को बीते अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। 4 सीटर Mahindra Thar 2020 को AX, AX (O) और LX वेरियंट्स में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपये (पेट्रोल इंजन) और टॉप वेरियंट की कीमत 13.75 लाख रुपये (डीजल वेरियंट) है। हाल ही में Global NCAP crash test में सेकेंड जेनरेशन महिंद्रा थार को 4 स्टार रेटिंग मिली है, जिससे इसके पावरफुल होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। खास बात ये है कि महिंद्रा थार की इतनी डिमांड है कि इसके एंट्री वेरियंट की बुकिंग अगले साल मई-जून तक के लिए रोक दी गई है। ये भी पढ़ें- Mahindra Thar 2020 के इंजन और फीचर्सनई महिंद्रा थार को बीएस6 कंप्लायंट पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में और ऑटोमैटिक के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। 2184 cc इंजन कैपसिटी वाले महिंद्रा थार का 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पावर और 300 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। ये भी पढ़ें- बाकी फीचर्स की बात करें तो सेकेंड जेनरेशन Mahindra Thar 2020 में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, LED DRL वाले हेलोजन हेडलैंप्स, इलेक्ट्रिक एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेज कंट्रोल्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयरबैग्स रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी हैं। भारत में नई महिंद्रा थार की टक्कर फोर्स गुरखा ऑफ रोडर के साथ ही ह्युंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, रेनॉ डस्टर और निसान किक्स जैसी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से है। ये भी पढ़ें-

150cc से 200cc बाइक्स सेगमेंट में Bajaj Pulsar समेत इन टू व्हीलर्स की बंपर बिक्री November 29, 2020 at 07:32PM

नई दिल्ली। भारत में 150cc से लेकर 200cc इंजन क्षमता वाली टू व्हीलर्स याली बाइक्स की डिमांड काफी बढ़ गई है और इस सेगमेंट में Bajaj Pulsar सेल के मामले में लगातार टॉप पर है। इसके साथ ही TVS Apache, Honda Unicorn 160, Yamaha FZ, Hero Xtreme 160R, Honda CB Hornet 160R, Yamaha R15, Bajaj Avenger, Honda XBlade और Yamaha MT समेत अन्य धांसू बाइक्स का भारत में जलवा दिख रहा है और इनकी बंपर बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें- Bajaj Pulsar का जलवा बरकरारबीते अक्टूबर में भारत में 150 सीसी से लेकर 200 सीसी की बाइक्स की बिक्री पिछले साल अक्टूबर महीने के मुकाबले 29.6 फीसदी बढ़ गई और विभिन्न कंपनियों ने सितंबर महीने में 1,56,883 यूनिट के मुकाबले अक्टूबर में 2,03,326 यूनिट्स बाइक्स बेचे, जो कि 46,443 यूनिट्स ज्यादा है। मंथली सेल के मामले में 11.67 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। इन बाइक्स में बजाज पल्सर टॉप पर है और अक्टूबर में इसके कुल 65,332 यूनिट्स की बिक्री हुई जो कि अक्टूबर 2019 के मुकाबले 19.42 फीसदी ज्यादा है। वहीं बजाज पल्सर के मंथली सेल ग्रोथ की बात करें तो सितंबर में जहां 46,041 यूनिट पल्सर की बिक्री हुई, वहीं अक्टूबर में इसके 65,332 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि 41.90 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- सितंबर के मुकाबले अक्टूबर की सेललॉकडाउन का असर कम होने और फेस्टिव सीजन में टू व्हीलर्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। बजाज पल्सर तो टॉप पर है ही, टीवीएस की धांसू बाइक अपाचे की बिक्री भी खूब बढ़ी और सितंबर 2020 के मुकाबले अक्टूबर 2020 में Apache के 40.943 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि 20.75 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- इनकी बिक्री घटीअक्टूबर में यूनिकॉर्न 160, यामाहा एफजेड, हीरो एक्सट्रीम 160 आर, होंडा हॉर्नेट 2.0 जैसी धांसू बाइक्स की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। वहीं यामाहा आर15 और बजाज एवेंजर की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में सबसे ज्यादा जिस बाइक की बिक्री घटी है, वो है होंडा एक्सब्लेड, जिसके मंथली सेल में 22.98 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यामाहा एमटी 15 बाइक्स की बिक्री भी घटी है। ये भी पढ़ें- पिछले साल अक्टूबर महीने के मुकाबलेपिछले साल अक्टूबर में बजाज पल्सर की 54,709 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, वहीं अक्टूबर 2020 में 65,332 बजाज पल्सर बिके। वहीं टीवीएस अपाचे के 34,059 यूनिट्स की अक्टूबर 2019 में बिक्री हुई थी। इस साल अक्टूबर में 20.14 फीसदी ज्यादा यानी 40,943 टीवीएस अपाचे की बिक्री हुई। होंडा की पॉप्युलर बाइक यूनिकॉर्न 160 की पिछले साल अक्टूबर में 27,477 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं इस साल अक्टूबर में 13.14 फीसदी ज्यादा यानी 28,318 यूनिकॉर्न बिके। ये भी पढ़ें- Yamaha और Honda का ये रहा हालयामाहा एफजेड की बिक्री में पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर में 9.92 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हीरो एक्सट्रीम 160आर और हॉर्नेट 2.0 की बिक्री से जुड़े पिछले साल के डेटा का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, इस साल अक्टूबर में हीरो एक्सट्रीम 160 आर की 12,480 यूनिट्स बिकी हैं और हॉर्नेट 2.0 की 12,480 यूनिट्स। यामाहा आर15 की बिक्री में पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस अक्टूबर 1.74 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है। ये भी पढ़ें- Yamaha MT 15 की बिक्री में सबसे ज्यादा उछालबजाज एवेंजर्स की बिक्री में 13.79 फीसदी, एक्स ब्लेड की बिक्री में 36.94 फीसदी और यामाहा एमटी 15 की बिक्री में पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले अक्टूबर 2020 में सबसे ज्यादा 94.73 फीसदी की उछाल देखने को मिली है। अक्टूबर 2019 में यामाहा एमटी 15 की 2,124 यूनिट्स बिकी थी, वहीं इस साल अक्टूबर में इसकी 4,136 यूनिट्स बिकीं। इन सारी बाइक्स में बजाज का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है, जो कि 32.13 फीसदी है। ये भी पढ़ें-

TVS ने लॉन्च किया खास AR ऐप्लिकेशन, 3D में देखकर बुक करें बाइक्स November 29, 2020 at 06:25PM

नई दिल्ली मोटरबाइक्स बनाने वाकी कंपनी TVS की ओर से एक ऑगमेंटेड रिएलिटी ऐप्लिकेशन A.R.I.V.E. लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस ऐप्लिकेशन की मदद से इन-डेप्थ प्रोडक्ट एक्सप्लोर किए जा सकेंगे और AR टेक्नॉलजी की मदद से बाइक खरीदने का एक्सपीरियंस भी बेहतर हो जाएगा। इस ऐप में विडियोज और 3D एनिमेशंस भी दिए गए हैं। फिलहाल ऐप्लिकेशन में केवल कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल्स ही शामिल किए गए हैं। इसपर Apache RR310 और Apache RTR 200 4V को वर्चुअली एक्सपीरियंस किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से कहा गया है कि जल्द ही पूरी बाइक रेंज इस ऐप पर फीचर की जाएगी। इस ऐप में दिए गए एक खास मोड की मदद से बाइक्स के मकैनिकल कंपोनेंट्स भी देखे जा सकते हैं। स्कैन कर सकते हैं रियल बाइक ऐप में इसके अलावा टेस्ट राइड शेड्यूल करने का ऑप्शन भी मिलता है। एक खास मोड के जरिए यूजर्स रियल ऑब्जेक्ट्स और AR की मदद से डिवाइस के सामने रखी बाइक को भी स्कैन कर सकते हैं। कैमरा से बाइक को स्कैन करके के बाद यूजर्स को बाइक के अलग-अलग हिस्सों और उनके काम करने के तरीके का एक्स-रे विजन मिल जाता है। इसके अलावा डीटेल्ड ऑडियो विजुअल डिस्क्रिप्शन दिया जाता है। ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन TVS अपनी बाइक रेंज के सेलेक्शन को इंटरैक्टिव बनाने की कोशिश कर बड़े कस्टमर बेस को अट्रैक्ट करना चाहता है। ऐप पर शोकेस की गईं बाइक्स को वर्चुअली एक्सपीरियंस करने के बाद कस्टमर्स के लिए बेस्ट चुनना आसान हो जाएगा। ऐप में मिलने वाले 'Sell through Process' ऑप्शन में टेस्ट राइड शेड्यूल और डीलर लोकेट करने से लेकर ऑनलाइन वीइकल बुक करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।

नई Jeep 7-seat SUV में मिलेगा पावरफुल 2.0 डीजल इंजन, सामने आए डीटेल्स November 29, 2020 at 05:05PM

नई दिल्ली अगले साल लॉन्च होने वाली Jeep 7-seat SUV की टेस्टिंग की जा रही है और इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन का ज्यादा पावरफुल वर्जन मिलेगा। मौजूदा 5-सीट Compass के मुकाबले इसमें बेहतर इंजन तो होगा ही, ज्यादा प्रीमियम केबिन भी दिया जाएगा। इस SUV की लंबाई भी पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगी। इसकी टक्कर MG Gloster, Toyota Fortuner और Ford Endeavour से होगी। 7-seat Jeep SUV में Compass जैसा ही 2.0-लीटर, चार सिलेंडर, मल्टीजेट टर्बो-डीजल इंजन दिया जाएगा लेकिन यह 200hp तक पावर प्रोड्यूस करेगा। अभी Compass का मल्टीजेट इंजन 173hp और MG Hector का इंजन 170hp पावर प्रोड्यूस करता है। नई BS6 Tata Harrier का इंजन भी 170hp पावर प्रोड्यूस करता है। यानी कि नई Jeep सबसे पावरफुल SUV होगी। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हाई प्राइस पॉइंट को देखते हुए माना जा रहा है कि इसका इंजन 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से पेयर्ड होगा। इस इंजन का GM वर्जन 210hp तक की पावर प्रोड्यूस कर कर सकता है और Opel Insignia सेडॉन जैसी कारों में मिल सकता है। नई Jeep का डिजाइन ब्राजील में टेस्ट किए जा रहे प्रोटोटाइप से सामने आया है। नई सेवन-सीटर का फ्रंट-एंड Compass faceift जैसा ही होगा। ढेरों डिजाइन एलिमेंट्स नए मॉडल में कॉस्मेटिक ट्वीक्स जरूर दिए गए हैं और रियर डोर्स भी लंबे दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें रियर स्टाइलिंग पिछले मॉडल के मुकाबले अलग होगी। पैनोरमिक सनरूफ के अलावा इसमें फुल-LED ऑटो हेडलैंप्स, 18 इंच वील्स, क्रूज कंट्रोल और कई नए फीचर्स मिलेंगे। इस पावरफुल SUV का इंडिया लॉन्च 2021 के आखिर तक होने की उम्मीद की जा रही है।

अब खुद डिजाइन करें अपनी RE Classic 350, मिलेगा कस्टमाइजेशन ऑप्शन November 29, 2020 at 03:40AM

नई दिल्ली ने अपनी पॉप्युलर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को दो नए कलर स्कीम के साथ पेश किया है। अब यह बाइक मेटालो सिल्वर और ऑरेंज एंबर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। नए पेंट वाले मॉडल की कीमत 1.83 लाख रुपये है। अब खुद कस्टमाइज करें क्लासिक 350 अब 3D कंफीग्यूरेटर के साथ लिस्टेड है जिससे यूजर्स अपनी रॉयल एनफील्ड 350 खुद कस्टमाइज कर सकते हैं। कस्टमाइजेशन के जरिए यूजर कई एक्ससरीज और कलर्स को पर्सनलाइज कर सकते हैं। इससे पहले कंपनी रॉयल एनफील्ड मीटियर के लिए यह ऑप्शन ला चुकी है। रॉयल एनफील्ड मीटियर कंपनी की लेटेस्ट बाइक कंपनी ने इसी महीने भारत में अपनी रॉयल एनफील्ड मीटियर लॉन्च की थी। यह देश में कंपनी की लेटेस्ट बाइक है। में BS6 कंप्लायंट 349 cc का एयर कुल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 20.5hp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह धांसू बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है। मीटियर 350 में पहली बार रॉयल एनफील्ड ने स्मार्ट कनेक्टिविटी दी है, जिससे आप रॉयल एनफील्ड ऐप की मदद से अपने फोन से कनेक्ट और कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही फोन से ही नेविगेशन कनेक्ट कर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देख सकते हैं। रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के शुरुआती वेरियंट Fireball की कीमत 1,75,825 रुपये है। वहीं स्टेलर वेरियंट की कीमत 1,81,342 रुपये है। टॉप मॉडल वेरियंट सुपरनोवा की कीमत 1,90,536 रुपये है। इसे 15 से ज्यादा फ्यूल टैंक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

Mahindra बंद कर सकता है अपनी धांसू 6 सीटर SUV, जानें डीटेल November 29, 2020 at 01:34AM

नई दिल्ली Mahindra ने अक्टूबर में इस साल की अपनी सबसे बहुप्रतीक्षित SUV महिंद्रा थार लॉन्च की थी। इस कार को भारत में तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने कार बुकिंग लेने के साथ डिलिवरी भी शुरू कर दी है। इस कार भारी डिमांड के चलते मौजूदा समय में वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा है। 6 सीटर थार बंद कर सकती है कंपनी अब जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी 6 सीटर थार बंद कर सकती है। महिंद्रा ने कार के AX ट्रिम के लिए बुकिंग्स लेना भी बंद कर दिया है। इस ट्रिम के तहत ही थार 6 सीटर वेरियंट उपलब्ध था। क्यों बंद हो सकती है 6 सीटर महिंद्रा 6 सीटर साइड फेसिंग सीट्स के साथ आती है। साथ ही इन सीटों के लिए सिर्फ लैप सीट बेल्ट्स उपलब्ध हैं जबकि फ्रंट सीट्स पर थ्री पॉइंट सीट बेल्ट उपलब्ध है। इससे कार के सेफ्टी रेटिंग पर फर्क पड़ सकता है। इस वजह से कंपनी 6 सीटर वर्जन बंद कर सकती है। थार को मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग इस कार को हाल ही में क्रैश टेस्ट किया गया Global क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसके अलावा यह कार साइड इंपैक्ट क्रैश टेस्ट में भी पास रही। महिंद्रा थार को चाइल्ड प्रेटक्शन रेटिंग में भी 4 स्टार मिले। अडल्ट ऑक्युपेंट प्रटेक्शन के लिए कार को 17 में से 12.52 पॉइंट्स मिले। वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रटेक्शन में इस कार को 49 में से 41.11 पॉइंट्स मिले। चाइल्ड प्रटेक्शन के मामले में इस कार को से भी ज्यादा पॉइंट्स मिले। जबकि इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 5 में से 5 स्टार मिले थे।

Saturday, November 28, 2020

आ रही टाटा की नई 6 सीटर एसयूवी, जानें कब होगी लॉन्च November 28, 2020 at 02:45AM

नई दिल्ली ने 6 सीटर टाटा हैरियर की लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी है। का 6 सीटर वर्जन कंपनी नाम से लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी के तौर पर लॉन्च की जाएगी। इसी साल होना था लॉन्च कंपनी टाटा ग्रैविटस को इसी साल की अंतिम तिमाही में लॉन्च करना चाहती है लेकिन अब कंपनी को इस कार की लॉन्चिंग डेट आगे बढ़ानी पड़ी और अब माना जा रहा है यह कार कंपनी अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च की जा सकती है। मिलेंगे टाटा हैरियर के ये फीचर्स इस कार में टाटा हैरियर से कई समानताएं देखने को मिलेंगी क्योंकि यह टाटा हैरियर का ही बड़ा वर्जन है। कार में फ्रंट एंड स्टाइलिंग और मकैनिकल्स फीचर्स तक हैरियर से मिलते जुलते होंगे। कार में हैरियर के मुकाबले रियर पैसेंजर्स को ज्यादा हेडरूम मिलेगा जिसके लिए कंपनी इस कार में ज्यादा टॉल रूफ का इस्तेमाल करने वाली है। कितनी होगी कीमत ? टाटा ग्रेविटस की कीमत के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है पर माना जा रहा है कि इस कार की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये के आस पास हो सकती है। भारत में इस कार की टक्कर 2021 और जैसी कारों से होगी। टाटा ग्रैविटस की लंबाई 63mm और ऊंचाई 80mm है। कार में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल, कीलेंस ऐंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार में सनरूफ की सुविधा भी दी है। टाटा की इस नई एसयूवी में न्यूट्रल, रिवर्स, मैन्युअल, ड्राइव और पार्क नाम से 5 ड्राइविंग मोड मिलेंगे।

नए अवतार में आ रही Royal Enfield Himalayan, ₹40 हजार तक बढ़ सकती है कीमत November 28, 2020 at 01:03AM

नई दिल्ली को साल 2016 में लॉन्च किया गया था। इस बाइक को एक अडवेंचर बाइक के बारे में काफी पसंद किया जाता है। अब इस बाइक को कंपनी नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस बाइक का अडवेंचर एडिशन लॉन्च करेगी। रॉयल एनफील्ड हिमालयन यूके डिस्ट्रिब्यूटर MotoGB कंपनी के साथ मिलकर यह एडिशन लाने वाली है। फिलहाल यह अडवेंचर एडिशन सिर्फ यूके के लिए अनाउंस किया गया है। कंपनी अन्य बाजारों में इसे लाएगी या नहीं इस बारे में स्थिति अभी साफ नहीं हो सकी है। कितनी होगी कीमत यह एक लिमिटेड रन अडवेंचर एडिशन है। बाइक की में कुछ नए फीचर्स कंपनी लाएगी जिसके एवज में कंपनी इसकी कीमत भी बढ़ाएगी। इस बाइक की कीमत रेग्युलर वर्जन से 400GBP यानी लगभग 39,360 रुपये महंगी होगी। दमदार हैं इस बाइक के फीचर्स रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन बाइक में BS6 कंप्लायंट 411cc का सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 24.3bhp का पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई हिमालयन बाइक में 5 स्पीड कॉन्स्टैंट मेश गियरबॉक्स दिया गया है। 2020 हिमालयन मोटरसाइकल, Classic 350 ड्यूल-चैनल ABS के बाद BS6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से आने वाली रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइक है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन में ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है। इसके अलावा, 2020 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में हैजॉर्ड स्विच, दमदार ब्रेक मैकनिज्म और बेहतर साइड-स्टैंड दिया गया है।

Mahindra Thar का जलवा, क्रैश टेस्ट में मिली 4 स्टार रेटिंग November 28, 2020 at 12:36AM

नई दिल्ली महिंद्रा ने कुछ वक्त पहले ही अपनी धांसू ऑफरोडर कार भारत में लॉन्च की थी। अब इस कार का हाल ही में क्रैश टेस्ट किया गया Global NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसके अलावा यह कार साइड इंपैक्ट क्रैश टेस्ट में भी पास रही। चाइल्ड प्रटेक्शन में भी 4 स्टार महिंद्रा थार को चाइल्ड प्रेटक्शन रेटिंग में भी 4 स्टार मिले। अडल्ट ऑक्युपेंट प्रटेक्शन के लिए कार को 17 में से 12.52 पॉइंट्स मिले। वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रटेक्शन में इस कार को 49 में से 41.11 पॉइंट्स मिले। चाइल्ड प्रटेक्शन के मामले में इस कार को से भी ज्यादा पॉइंट्स मिले। जबकि इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 5 में से 5 स्टार मिले थे। महिंद्रा थार: सेफ्टी फीचर्स इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रिवर पार्किग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई थार 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। डीजल इंजन 130bhp और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नई थार ऑल ब्लैक इंटीरियर ले आउट के साथ आती है। कार में 7 इंच टचस्क्रीन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ मल्टि इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, AC, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं।

2020 Tata Nexon Review: Transition boasts much more to it than meets the eye November 27, 2020 at 11:55PM

TOI Auto takes a closer look at the Tata Nexon BS6 to figure out if the transition has been as graceful on the inside as it has been on the outside. Right from the prices to performance, from creature comforts to the tech features, we have everything covered for you to make a decision.

Only BIS-certified helmets to be made, sold in India for two-wheelers November 28, 2020 at 12:28AM

The government on Friday said only Bureau of Indian Standards (BIS)-certified helmets would be manufactured and sold in India for two-wheelers.

Friday, November 27, 2020

How do Nissan Magnite’s features fare against rivals? November 27, 2020 at 07:26PM

TOI Auto takes a look at the creature comforts offered by the Nissan Magnite and how they fare against its rivals. The Magnite directly takes on the Kia Sonet and the Hyundai Venue as they are the only ones to offer a turbo engine in the segment.

2021 Audi Q5 Sportback and SQ5 Sportback TDI unveiled November 27, 2020 at 12:47AM

Audi on Thursday unveiled the 2021 Q5 Sportback and the SQ5 Sportback TDI. This is the 3rd crossover SUV offered by the automaker following the Q3 Sportback and the e-tron Sportback.

3rd-gen Volvo S60 unveiled in India, bookings begin in January 2021 November 26, 2020 at 10:29PM

Volvo Cars India on Friday unveiled the 3rd-gen S60. The mild-hybrid sedan is making its way to the Indian market more than two years after its global launch in June 2018. The 3rd-gen Volvo S60 is expected to boast a price tag of around Rs 40 lakh – Rs 50 lakh.

नई MPV Suzuki Solio Bandit हुई लॉन्च, देखें प्राइस और फीचर्स November 26, 2020 at 10:14PM

नई दिल्ली।जापान की कंपनी सुजुकी ने अपनी कई हाइब्रिड मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) लॉन्च कर दी है। इस एमपीवी कार का डिजाइन बॉक्स जैसा है, जिसकी वजह से यह बिल्कुल अलग दिखती है। जापान में इस कार को 2,006,400 yen यानी 14.2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, वहीं इसके टॉप वेरियंट की कीमत 2,131,800 yen यानी 15.09 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- यह कार डिजाइन और स्टाइल के मामले में अपीलिंग है, जिससे आपकी नजरें इसपर टिक जाती हैं। इसमें मोटे क्रोम बॉर्डर के साथ फ्रंट ग्रिल और स्लीक एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल देखने में काफी आकर्षक लगते हैं। इसके साथ ही राउंड फॉग लैंप्स, ट्रेंडी अलॉय व्हील्स भी इस एमपीवी की शोभा बढ़ा रही है। ये भी पढ़ें- डुअल टोन कलर मेंसुजुकी ने Suzuki Solio Bandit को मोनोटोन और डुअल टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस कार का इंटीरियर भी डुअल टोन है। कंपनी ने इस कार के फ्रंट पैसेंजर सीट और रियर पैसेंजर सीट में कंफर्ट का विशेष ध्यान रखा है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो यह कार पूरी तरह ऑटोमैटिक एसी है और इसमें 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। सुजुकी सोलियो बैंडिट में कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग, स्लाइडिंग डोर, ड्राइवर-पैसेंजर सीट हीटर के साथ ही 6 स्पीकर भी लगे हैं। इसमें आगे की साइड के दोनों सीट एडजस्टेबल हैं। ये भी पढ़ें- इंजन क्षमता और माइलेजSuzuki Solio Bandit की इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का गैसोलीन इंजन लगा है जो 6,000 rpm पर 91 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6,000 rpm पर 118 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका DC synchronous motor 3.2 पीएस की पावर और 50 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। सुजुकी ने इस कार में 3 राइटिंग मोड दिए हैं, जो कि Urban, Suburban और Highway हैं। इसके दोनों वेरियंट की माइलेज 15.3 kmpl से 21.1 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। ये भी पढ़ें- सेफ्टी फीचर्सSuzuki Solio Bandit की सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग्स के साथ ही एसआरआस एयरबैग्स भी हैं। इसके साथ ही लेन डेविएशन वॉर्निंग सिस्टम, ए़डेप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स, हेड अप डिस्प्ले, ESP, EBD के साथ ABS, फ्रंट डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, 360 डिग्री व्यू कैमरा, सिक्यॉरिटी अलार्म सिस्टम, इंजन मोबिलाइजर और इमरजेंसी पंक्चर रिपेयर किट समेत अन्य कई फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

Thursday, November 26, 2020

Nissan steps up customer services ahead of Magnite launch November 26, 2020 at 08:50PM

Nissan India is strengthening services and channel partners ahead of the launch of Magnite SUV in the first week of December. The company said it has added 30 new service and 20 new sales outlets across the country.

TVS rolls out Arive app, offers AR-based immersive experience November 26, 2020 at 08:29PM

TVS Motor Company on Friday launched the Arive app, which enables the customers to have an immersive AR (augmented reality) experience. The TVS Arive app is available for both Android and iOS-based phones.

India can beat China in low-cost manufacturing: Maruti Suzuki chairman November 26, 2020 at 06:45PM

Bhargava said the only objective of government policies should be to increase the competitiveness of the Indian industry so that it can make things at the lowest cost along with the best quality in the world.

होंडा ने लॉन्च किया Honda Activa 20th Anniversary Edition, देखें कीमत November 26, 2020 at 05:34AM

नई दिल्ली।होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया ने अपनी धांसू स्कूटी के 20 साल पूरे होने के मौके पर भारत में लॉन्च किया है। होंडा एक्टिवा के इस खास एडिशन को भारत में 66,816 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। होंडा ने एक्टिवा के स्टैंडर्ड और डीलक्स दोनों वेरियंट का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। होंडा एक्टिवा एनिवर्सरी एडिशन के डीलक्स वेरियंट को भारत में 68,316 रुपये (एक्स शोरूम गुरुग्राम) में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें- होंडा एक्टिवा का सुहाना सफरHonda Activa Anniversary Edition की बिक्री देशभर में लॉन्च के साथ ही शुरू हो चुकी है। हालांकि, एक्टिवा के इस खास एडिशन को रेगुलर एक्टिवा से 1500 रुपये ज्यादा कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। होंडा की यह स्कूटी पहली बार साल 2001 में लॉन्च हुई थी और तब से यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी है। बीते करीब 20 साल में होंडा एक्टिवा सिक्स्थ जेनरेशन मार्केट में आ गई है। मंथली सेल के मामले में इस स्कूटी ने Hero Splendor का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अब भी यह स्कूटी हीरो स्प्लेंडर बाइक के बाद सबसे ज्यादा बिकती है। अब तक भारत में 22 लाख से ज्यादा स्कूटी बिक चुकी है। ये भी पढ़ें- क्या कुछ है खासHonda Activa 20th Anniversary Edition लुक के मामले में रेगुलर एक्टिवा से ज्यादा आकर्षक है। इसे सिंगल Matte Mature Brown कलर में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटी के साइड में गोल्ड कलर का एक्टिवा बैज है, वहीं फ्रंट पर वाइट और येलो कलर के स्ट्राइप्स बेहद आकर्षक लगते हैं। एक्टिवा के इस खास एडिशन में ब्लैक स्टील व्हील्स और ब्लैक क्रैंककेस कवर लगा है। ये भी पढ़ें- होंडा एक्टिवा के इंजन और फीचर्स की बात करें तो Activa 6G में BS6 कंप्लायंट 109.5cc का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 7.79 PS की पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस धांसू स्कूटी में LED हेडलाइट, 12 इंच की फ्रंट व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन समेत अन्य फीचर्स हैं।

स्टाइलिश और पावरफुल Honda City हैचबैक हुई लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर्स November 26, 2020 at 12:53AM

नई दिल्ली।कुछ महीने पहले सेडान सेगमेंट की काफी पॉप्युलर कार नई होंडा सिटी फिफ्थ जेनरेशन लॉन्च हुई थी, जिसका लंबे समय से इंतजार था। अब होंडा ने इस धांसू कार का हैचबैक वर्जन लॉन्च किया है, जो कि 2021 है। जी हां, होंडा सिटी हैचबैक, जो देखने में काफी पावरफुल और स्टाइलिश है। हालांकि, इस कार को फिलहाल थाइलैंड में लॉन्च किया गया है, जो एक तरह के इस धांसू हैचबैक कार का ग्लोबल डेब्यू है। इस कार के बेस मॉडल S+ trim की कीमत 14.62 लाख से शुरू होती है। इसके SV trim की कीमत 16.47 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल RS trim की कीमत 18.28 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्चिंग कब?होंडा सिटी हैचबैक 202 थाइलैंड के साथ ही मलयेशिया और इंडोनेशिया में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार को S+, SV और RS जैसे ट्रिम में लॉन्च किया गया है। यह कार होंडा की हालिया लॉन्च सेडान कार All New Honda City के प्लैटफॉर्म पर ही बनी है, जिसके फीचर्स और कॉम्पोनेंट्स भी काफी समान हैं। कंपनी का दावा है यह कार हैचबैक सेगमेंट्स में तहलका मचाने वाली है और यह बेस्ट सेलर कार बनेगी। माना जा रहा है कि इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है। हालांकि हैचबैक सेगमेंट के लिहाज से इसकी कीमत ज्यादा है। ये भी पढ़ें- डिजाइन कैसा2021 Honda City Hatchback के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसका फ्रंट और साइड प्रोफाइल नई होंडा सिटी की तरह ही है। हालांकि, इसका रियर लुक काफी अलग है, जिसमें ऐरोडायनैमिक पैनल, होरिजोंटल टेल लाइट्स और बंपर का डिजाइन जबरदस्त है। होंडा सिटी हैचबैक का रियर लुक काफी स्पोर्टी है। इस कार में डार्क क्रोम फिनिश वाली 16 इंच की अलॉय व्हील्स लगी है। ये भी पढ़ें- फीचर्स हैं धांसू2021 Honda City हैचबैक के फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर लगा है, जो 5,500 rpm पर 122 एचपी की मैक्सिमम पावर और 2,000-4,500 rpm पर 173 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। इसका केबिन पूरी तरह ब्लैक है। इस कार की सबसे खास बात ये है कि इसकी ड्राइविंग सीट को छोड़कर बाकी सारी सीटें मोड़ी जा सकती हैं और लोग अपनी जरूरत के अनुसार उसमें तरह-तरह के सामान रख सकते हैं, यानी इसे Utility Mode, Long Mode, Tall Mode और Refresh Mode में कन्वर्ट कर सकते हैं। ये भी पढ़ें-

Honda Activa 6G 20th Anniversary Edition launched, starts at Rs 66,816 November 26, 2020 at 01:33AM

Honda 2 Wheelers India on Thursday launched the all-new Activa 6G 20th Anniversary Edition. Over its span of 20 years in the market, Honda Activa managed to clock over 2 crore sales in India. The Honda Activa 6G 20th Anniversary Edition will be available in 2 trims.

An Italian devil born: Ducati Diavel 1260 Lamborghini edition unveiled November 26, 2020 at 12:21AM

Automobili Lamborghini and Ducati on Thursday unveiled their most unique collaboration, the Ducati Diavel 1260 Lamborghini. Celebrating their partnership over the years, the all-new Diavel 1260 Lamborghini edition will be limited to 630 units only.

SC dismisses Skoda Volkswagen's plea to quash FIR for alleged use of emission cheat device in car November 25, 2020 at 10:44PM

The Supreme Court Thursday dismissed a plea by Skoda Auto Volkswagen India challenging an FIR registered in Uttar Pradesh by a customer over the alleged use of “cheat device” in its diesel car by the company to manipulate emission norms.

Wednesday, November 25, 2020

2020 BMW X5 M Competition launched, starts at Rs 1.94 crore November 25, 2020 at 08:44PM

BMW India on Thursday launched the all-new 2020 X5 M Competition. The powerful SAV is taking the CBU (completely built-up) route to India. The 2020 BMW X5 M was first premiered at the Los Angeles Auto Show 2019.

2021 Toyota Innova Crysta: How is it different from phased-out 2020 model? November 25, 2020 at 06:46PM

Toyota Kirloskar Motor has launched the 2021 Innova Crysta facelift. With a price hike of almost Rs 70,000, the new facelift comes with redesigned exterior details, refreshed interiors, enhanced tech features, and a few additions to the safety package.

Datsun कारों पर धमाकेदार इयर एंड डिस्काउंट, 51,000 रुपये तक की बचत November 25, 2020 at 01:11AM

नई दिल्ली ने अपनी कारों पर स्पेशल इयर एंड ऑफर्स की घोषणा की है। यह डिस्काउंट कंपनी की BS6 कंप्लायंट कारों पर है। यानी अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। 51,000 रुपये तक बचत इस महीने आप डैटसन की कारों पर 51,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। इस ऑफर के तहत कंपनी कार की खरीद पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर्स और इयर एंड बोनस जैसे बेनेफिट्स देगी। लिमिटेड पीरियड ऑफर कंपनी का यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है। आप इस ऑफर का फायदा 30 नवंबर 2020 तक उठा सकते हैं। इसके अलावा यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध होगा। यानी 30 नवंबर से पहले अगल स्टॉक खत्म हो जाता है तो ऑफर भी खत्म हो जाएगा। पर 38,000 रुपये तक डिस्काउंट यह कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक कार है। वेबसाइट के मुताबिक इस कार पर कंपनी कुल 38,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार पर 7,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 11,000 रुपये का इयर एंड बोनस भी मिल रहा है। डैटसन गो पर 51,000 रुपये तक का फायदा इस कार पर कंपनी 20,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट दे रही है। इतनी ही कैश डिस्काउंट आप इस कार की खरीद पर पा सकते हैं। इसके अलावा 11,000 रुपये के इयरली डिस्काउंट के साथ आप कुल 51,000 रुपये की बचत इस कार की खरीद पर कर सकते हैं।

2020 Mahindra Thar scores 4-star rating in Global NCAP crash test November 25, 2020 at 01:03AM

Mahindra and Mahindra on Wednesday announced that the 2nd-gen Thar has been awarded a 4-star safety rating by Global NCAP. The Mahindra Thar has set a new benchmark as it achieved the highest-ever rating for a body-on-frame SUV.

Triumph ला रहा 600cc की धांसू बाइक, 50,000 रुपये में बुकिंग November 24, 2020 at 11:32PM

नई दिल्ली Triumph ने अपनी बाइक के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इस बाइक को आप 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा यह बाइक EMI पर भी खरीदी जा सकती है। बाइक को आप 9,999 रुपये प्रति महीना की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। के लिए दिए जाने वाला अमाउंट बाइक की कीमत की घोषणा होने तक रिफंडेबल है। इंजन और पावर इस बाइक में 660cc थ्री सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 81PS पावर और 64Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है। ये फीचर्स भी मौजूद ट्रायम्फ की इस बाइक में Michelin Road 5 Tyres का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में प्री-लोडेड अजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। बाइक के दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। बाइक सीट हाइट 805mm है। यह बाइक लोअर और हायर सीट ऑप्शन के साथ आती है। बाइक में 14 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है और बाइक का वजन 189 किग्रा है। ट्रायम्फ मोटरसाइकल ने कुछ वक्त पहले इंडियन मार्केट में Street Triple बाइक का एक नया वेरियंट लॉन्च किया था। इस नई नेकेड मिडलवेट मोटरसाइकल की कीमत 8.84 लाख रुपये है। नई बाइक () कंपनी के लाइनअप में से नीचे रहेगी, जिसकी कीमत 11.33 लाख रुपये है।

Royal Enfield Classic 350 now customizable online, gets 2 new colour schemes November 24, 2020 at 09:40PM

Royal Enfield on Wednesday announced that the Classic 350 has made its way to the ‘Make It Yours-MiY’ platform, which lets the customers personalize their preferred motorcycle and book it online too. Classic 350 ranges between Rs 1.61 lakh – Rs 1.86 lakh (ex-showroom).

Passenger cars brightest spot in auto industry on high festive demand: Report November 24, 2020 at 10:28PM

Personal mobility, lack of public transport facility, festive purchases, some pent-up demand, and rural momentum led to a surge in passenger car demand. According to a report by LKP Securities, passenger vehicles (PV) has been the brightest spot in the industry during the festive season.

Tuesday, November 24, 2020

Toyota halts operations at Indian plant again as union strike continues November 24, 2020 at 08:40PM

Toyota Motor Corp again halted operations at its car plant in southern India from Monday, as the majority of members of its workers' union continued a sit-in strike, the automaker said.

Tata Gravitas to hit the market by early 2021 November 24, 2020 at 08:38PM

Tata Motors revealed that the Gravitas will finally hit the roads early next year after seeing a fair share of delays. The Tata Gravitas was showcased at the Auto Expo 2020 and was slated for a festive season launch but ultimately got delayed due to the pandemic.

Honda City हैचबैक से उठा पर्दा, धांसू लुक के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस November 24, 2020 at 07:18PM

नई दिल्ली Honda ने Honda City हैचबैक पेश कर दी है। इस कार को फिलहाल थाईलैंड में पेश किया गया है और वहीं इस कार की सेल सबसे पहले शुरू होगी। कंपनी ने सिटी का हैचबैक वर्जन काफी लंबे समय बाद पेश किया है। भारत में इस कार की लॉन्चिंग डेट तय नहीं की गई है। होंडा सिटी सिडैन से कितनी अलग हैचबैक होंडा सिटी हैचबैक सिडैन वाले प्लेटफॉर्म पर ही आधारित है। कार के लगभग सभी बॉडी पैनल्स सिडैन से ही लिए गए हैं। कार में स्पोर्टी लुक के लिए ब्लैक्ड आउट ग्रिल और डार्क क्रोम फिनिश दी गई है। इसके अलावा कार 16 इंच अलॉय वील्ज के साथ आती है। कार का इंटीरियर लगभग सिटी सिडैन की तरह ही है इसमें कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलता। सिटी हैचबैक: इंजन और पावर इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 122hp पावर जेनेरेट करता है। इस इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स दिया गया है। अलग अलग मार्केट में कंपनी इस कार को अलग इंजन के साथ पेश कर सकती है। वहीं कुछ वक्त पहले लॉन्च हुई होंडा सिटी सिडैन में 1.5L i-VTEC इंजन दिया गया है और यह 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और CVT दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। 6,000 rpm पर इंजन 121PS का पावर और 4,300 rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन वाली नई होंडा सिटी का मैन्युअल वेरियंट 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। कंपनी का दावा है कि CVT वेरियंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza review: Uncrowned king of B-SUV segment November 24, 2020 at 04:00AM

What makes the Brezza so special? The B-SUV continues its dream run with the BS6 version and it manages to clutch the top spot in the monthly sales in its segment. TOI Auto closely looks at what exactly makes the Brezza so exciting than its predecessor and its new-age rivals.

Honda City Hatchback breaks cover, likely to phase out Jazz in Asian markets November 24, 2020 at 02:55AM

The all-new Honda City Hatchback has made its global debut and will be exclusive to the Thai market for some time now. Honda Thailand has rolled out the City Hatchback almost a year after the sedan facelift was launched in the market.

Innova Crysta Facelift भारत में लॉन्च, जानें सभी वेरियंट्स की कीमत November 24, 2020 at 01:57AM

नई दिल्ली भारत में लॉन्च हो गई है। भारत में यह MPV बेहद पॉप्युलर है और लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे। भारत में इस कार को 16.26 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं कार के टॉप मॉडल की कीमत 24.33 लाख रुपये है। कार GX, VX और ZX ग्रेड्स में उपलब्ध होगी। नई इनोवा के पेट्रोल वेरियंट्स की कीमत वेरियंट एक्स-शोरूम प्राइस GX MT 7-सीटर Rs 16.26 लाख GX MT 8-सीटर Rs 16.31 लाख GX AT 7-सीटर Rs 17.62 लाख GX AT 8-सीटर Rs 17.67 लाख VX MT 7-सीटर Rs 19.70 लाख ZX AT 7-सीटर Rs 22.48 लाख नई इनोवा के पेट्रोल वेरियंट्स की कीमत वेरियंट एक्स-शोरूम प्राइस G MT 8-सीटर Rs 16.69 लाख G+ MT 7-सीटर Rs 17.92 लाख G+ MT 8-सीटर Rs 17.97 लाख GX MT 7-सीटर Rs 18.07 लाख GX MT 8-सीटर Rs 18.12 लाख GX AT 7-सीटर Rs 19.38 लाख GX AT 8-सीटर Rs 19.43 लाख VX MT 7-सीटर Rs 21.59 लाख VX MT 8-सीटर Rs 21.64 लाख ZX MT 7-सीटर Rs 23.13 लाख ZX AT 7-सीटर Rs 24.33 लाख नई इनोवा: इंजन और पावर नई इनोवा के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह कार 2.4 लीटर डीजल और 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो क्रमश: 150bhp और 166bhp पावर जेनेरेट करते हैं।

नए अवतार में आ रही महिंद्रा की 2 कारें, जानें कब होंगी लॉन्च November 23, 2020 at 11:10PM

नई दिल्ली स्वदेशी ऑटोमोबाइल कंपनी & Mahindra अपने दो पॉप्युलर मॉडल और का फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी रही है। इन दोनों मॉडल्स को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कब लॉन्च होंगी दोनों कारें इन दोनों कारों के लॉन्च के बारे में तय लॉन्चिंग डेट कंपनी की तरफ से घोषित नहीं की गई है लेकिन जानकारी के मुताबिक कंपनी इन्हें 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक कंपनी कार के फ्रंट लुक में थोड़ा बदलाव कर रही है। वहीं कार का ओवरऑल प्रोफाइल पहले जैसा रहेगा। इन कारों का भी आ रहा नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल Mahindra & Mahindra ने अपनी पॉप्युलर ऑफ रोड एसयूवी महिंद्रा थार का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी दो और काफी पॉप्युलर एसयूवी Mahindra XUV500 और Scorpio का भी नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करने जा रही है। महिंद्रा की ये दोनों ही कारें भारत में खूब पसंद की जाती हैं। कंपनी की तरफ से ऑफिशल डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है पर जानकारी के मुताबिक कंपनी जनवरी से मार्च 2021 के बीच नई XUV500 और अप्रैल से जून 2021 के बीच नई स्कॉर्पियो लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने कुछ महीनों पहले स्कॉर्पियो को नए इंजन के साथ पेश किया था। इस दौरान मॉडल के लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अपडेटेड मॉडल भी पहले की तरह 7-स्लॉट ग्रिल, बड़े प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी गाइड लाइट्स, क्रोम एक्सेंट्स के साथ राउंड फॉग लैम्प्स, हुड स्कूप, 5-स्पोक 17-इंच अलॉय वील्ज, टर्न इंडिकेटर्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर्स और रेड लेंस एलईडी टेल लैम्प्स के साथ आती है।

Monday, November 23, 2020

2020 Toyota Innova Crysta launched, starts at Rs 16.26 lakh November 23, 2020 at 09:37PM

Toyota Kirloskar Motor on Tuesday rolled out the 2020 Innova Crysta. The 2nd-gen version of the iconic MPV, has already sold close to 3 lakh units in the market since its 2016 debut.

Triumph commences pre-bookings for Trident 660 at Rs 50000 November 23, 2020 at 08:16PM

Triumph Motorcycle introduced pre-booking of its upcoming roadster Trident 660.

मौका: MG की कारों पर पहली बार मिल रहा डिस्काउंट November 23, 2020 at 07:21PM

नई दिल्ली (MG) ने जून 2019 में Hector SUV से के साथ भारत में अपने बिजनस की शुरुआत की थी। मौजूदा समय में कंपनी के पास भारत में 4 कारें हैं। इसमें MG Hector, , और जैसी कारें शामिल हैं। कंपनी ने अक्टूबर 2020 में अपनी सबसे ज्यादा सेल दर्ज की। अब कंपनी अपनी कारों पर नवंबर महीने में डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हेक्टर और हेक्टर प्लस पर ऑफर्स इन दोनों कारों पर 25,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी और कई बेनेफिट्स इन कारों के साथ दे रही है। कंपनी MG Shield स्कीम भी दे रही है जो 3 साल का एनुअल मेंटनेंस सर्विस पैकेज है। MG ZS EV पर 40 हजार का डिस्काउंट कंपनी की भारत में इकलौती इलेक्ट्रिक कार पर भी डिस्काउंट दे रही है। इस कार को आप मौजूदा समय में 40,000 रुपये सस्ता खरीद सकते हैं। इस कार को भी सेगमेंट में सफलता मिली है। आपको बता दें कंपनी अपनी हाल ही में लॉन्च हुई MG Gloster पर डिस्काउंट ऑफर नहीं कर रही है। जेडएस ईवी में 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इस लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी। एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी ने कहा है कि जेडएस ईवी की भारत में 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्टिंग की गई है।

Maruti Suzuki Subscribe extends services to 4 new cities November 23, 2020 at 08:06PM

Maruti Suzuki on Tuesday announced it will be extending its subscription services to Mumbai, Chennai, Ahmedabad and Gandhinagar. The Maruti Subscribe program is almost 4 months old now.

2021 BMW G 310 R India-spec version revealed in European markets November 23, 2020 at 02:33AM

BMW Motorrad has revealed the 2021 BMW G 310 R in Europe. The German automaker has revealed the India-spec version in the European market, which was launched a little more than a month back.

2020 Tata Harrier review: Jack of all trades November 23, 2020 at 01:20AM

The Harrier BS4 started at Rs 13 lakh while the BS6 starts at Rs 13.84 lakh (ex-showroom). The price hike ranges between Rs 34,000 – Rs 69,000. And we help you determine whether the extra Rs 84,000 you shell out is worth the deal or not.

Suzuki V-Strom 650XT BS6 launched at Rs 8.84 lakh November 22, 2020 at 10:21PM

The V-Strom 650 XT ABS was showcased at 2020 Auto Expo. Suzuki V-Strom 650 XT ABS is equipped with four-stroke, liquid-cooled, DOHC with 645-cc displacement, 90° V-twin engine.