Monday, October 5, 2020

Maruti Suzuki Vitara Brezza dominance undisputed, crosses 5.5-lakh sales mark October 05, 2020 at 07:36PM

Maruti Suzuki Vitara Brezza has hit the 5.5-lakh sales mark within 4.5 years of its launch. The Vitara Brezza had been doing quite well since its facelift arrived in the market early this year.

Genesis GV70 camouflaged version revealed October 05, 2020 at 06:10PM

Hyundai's luxury arm, Genesis, revealed their next offering, GV70. The camouflaged version of the midsize SUV was recently premiered in Seoul. The GV70 becomes the third luxury offering in the line-up.

फिर महंगी हुई Bajaj Dominar 250 बाइक, जानिए नई कीमत October 05, 2020 at 05:19AM

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ने एक बार फिर अपनी Dominar 250 बाइक की कीमत में इजाफा किया है। मोटरसाइकिल को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था और उस समय इसकी कीमत 1.60 रुपये रखी गई थी। इसके बाद सितंबर में बाइक के दाम 4,090 रुपये बढ़ाए थे। अब कंपनी ने एक बार फिर दाम में 1,625 रुपये का इजाफा कर दिया है। की नई कीमत 1,65,715 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है। बता दें कि बजाज सबसे पहले 400cc डॉमिनार को लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए इसे 250 सीसी इंजन के साथ पेश किया। 250 सीसी डॉमिनार का डिजाइन और फीचर्स 400सीसी मॉडल जैसे ही हैं। हालांकि बाइक को किफायती बनाने के लिए कुछ बदलाव भी किए गए। Dominar 250 का इंजन और पावर बजाज डॉमिनार 250 में 248.77 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन KTM 250 Duke में भी दिया गया है, जो 26.6 बीएचपी की पावर और 23.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल में 17 इंच के अलॉय वील्ज़, आगे 37mm अपसाइड डाउन फॉर्क्स और पीछे अजस्टेबल मोनोशॉक दिए गए हैं। इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों वील्ज में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक का वजन 180 किग्रा और फ्यूल टैंक 13 लीटर का है। बाइक दो कलर ऑप्शन- कैन्यन रेड और वाइन ब्लैक में आती है। 250 सीसी सेग्मेंट में इस मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला सुजुकी जिक्सर 250 और यामाहा FZ25 के साथ है।

थोड़ा इंतजार ! 23 नवंबर को लॉन्च होंगी 6 नई धांसू बाइक, पूरी डीटेल October 04, 2020 at 10:29PM

नई दिल्ली Motors ने अपने 6 नए मॉडल्स को टीज किया है। टीजर से यह कन्फर्म हो गया है कि कंपनी एक या दो नहीं बल्कि 6 नई बाइक्स पेश करने जा रही है। कंपनी 23 नवंबर को अपनी इन बाइक्स से पर्दा उठाएगी। टीजर से यह साफ है कि कावासाकी के ये बाइक्स अलग अलग सेगमेंट में लॉन्च होने वाली है। हालांकि इन 6 बाइक्स में से भारत में कितनी लॉन्च होंगी इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 2 सुपरस्पोर्ट्स बाइक जैसा कि आपको पहले बताया कि ये बाइक्स कंपनी अलग अलग सेगमेंट में लॉन्च करेगी। इनमें से दो सुपरस्पोर्ट बाइक्स होंगी। 2 बाइक ऑफरोड सेगमेंट में लॉन्च की जा सकती है। इसके अलावा एक अडवेंचर टूर बाइक भी कंपनी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यह भी पढ़ें: भारत में कब होंगी लॉन्च कावासाकी बाइक्स की ये नई रेंज भारत में कब तक दस्तक देगी इस बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कंपनी दो बाइक्स भारत में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने अपनी कुछ बाइक्स को हाल ही में BS6 इंजन के साथ अपग्रेड करके भारत में लॉन्च किया है। यह भी पढें: पिछले महीने भारत में लॉन्च हुई Kawasaki Versys 65 कंपनी अगस्त 2020 में Kawasaki Versys 65 का BS6 वर्जन भारत में लॉन्च किया था। Kawasaki Versys 65 की भारत में कीमत 6.79 लाख रुपये है। यह मिडलवेट टूरर बाइक सिर्फ एक कलर कैंडी लाइम ग्रीन में उपलब्ध है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बाइक के बीएस6 मॉडल का दाम 10 हजार रुपये ज्यादा है। अपडेटेड Versys 650 के फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। अपडेटेड कावासाकी वर्सेस 650 में बीएस6 कम्प्लायंट 649cc ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 rpm पर 65 bhp की पावर और 7000 rpm पर 61 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Royal Enfield की सितंबर में बंपर सेल, 350cc इंजन वाली नई बाइक लाने की तैयारी October 04, 2020 at 09:25PM

नई दिल्ली Royal Enfield ने अपने ,सितंबर की सेल के आंकड़े पेश कर दिए हैं। कंपनी ने सितंबर 2020 में कुल 60,041 बाइक्स सेल की। इसमें से 55,910 बाइक्स भारत में से हुई हैं। पिछले साल के मुकाबले कंपनी ज्यादा बाइक सेल करने में कामयाब रही। सितंबर 2019 में कंपनी ने 54,858 यूनिट्स की सेल की थी। वहीं अगस्त 2020 के मुकाबले भी कंपनी बेहतर सेल दर्ज करने में कामयाब रही। अगस्त से ज्यादा सेल सितंबर में कंपनी ने अगस्त 2020 में 47,551 यूनिट सेल की थी। वहीं 4,131 बाइक्स कंपनी ने एक्सपोर्ट की थी। सितंबर 2019 की तुलना में कंपनी का एक्सपोर्ट रेट 11 फीसदी कम रहा। सितंबर 2019 में कंपनी 4,642 बाइक्स एक्सपोर्ट की थी। का इंतजार अब कंपनी 350cc सेगमेंट में अपनी Royal Enfield Meteor 350 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक में कई ऐसे फीचर्स मौजूद होंगे जो रॉयल एनफील्ड की किसी बाइक में आज तक नहीं दिए गए। इस बाइक की कीमत 1.8 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। से टक्कर रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की टक्कर होंडा की हाल ही में लॉन्च हुई हाइनेस से होगी। हाइनेस को होंडा ने 1.90 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। लीक तस्वीरों में बाइक ब्राइट येलो कलर में है। यह मौजूदा थंडरबर्ड 350X मॉडल के ब्राइट कलर की तरह है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि बाइक में नया सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें एक छोटी डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा बाइक स्प्लिट सीट, अलॉय वील्ज और बडे़ फ्यूल टैंक के साथ आएगी। इसके साइड पैनल पर ‘Meteor 350’ की बैजिंग है।