Friday, October 1, 2021

Tata Motors की कारों की सितंबर 2021 में सेल बढ़ी या घटी, यहां मिलेगी सारी जानकारी October 01, 2021 at 08:45PM

नई दिल्ली। Nexon Altroz Tiago Tigor Safari Harrier: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सितंबर 2021 का महीना अच्छा नहीं रहा है, क्योंकि पार्ट-पुर्जों की की कमी से जहां बहुत सी कंपनियों के कार प्रोडक्शन पर इसका खासा असर पड़ा है और इस वजह से इन कंपनियों के कारों की सेल्स भी घटी है। हालांकि, Tata Motors जैसी देसी कंपनियों की कार सेल्स में सालाना ग्रोथ भी देखने को मिली है। वहीं मंथली ग्रोथ में कमी भी आई है, यानी अगस्त 2021 के मुकाबले सितंबर 2021 में टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री भी घटी है। टाटा मोटर्स ने सितंबर 2021 की कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है और ऐसे में हम आपको आज सितंबर में टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री की डिटेल जानकारी देने वाले हैं। ये भी पढ़ें- टाटा की कुल इतनी कारें पिछले महीने बिकीं...सितंबर 2021 में टाटा मोटर्स की कुल 25,730 कारें बेचीं, जिनमें हैचबैक सेगमेंट की Tata Tiago, प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की Tata Altroz, सिडैन सेगमेंट की Tata Tigor, मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की Tata Nexon और एसयूवी सेगमेंट की Tata Safari और Tata Harrier के साथ ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में Tata Nexon EV और Tata Tigor EV भी है। सालाना ग्रोथ की बात करें तो टाटा मोटर्स ने सितंबर 2020 के मुकाबले सितंबर 2021 में कार सेल्स में 21 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज कराई है, लेकिन कंपनी ने सितंबर 2021 में अगस्त 2021 के मुकाबले कम कारें बेची हैं, जो कि कंपनी के लिए चिंता की बात जरूर होगी। ये भी पढ़ें-KM तक इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा का जलवाटाटा मोटर्स के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि इसकी इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड बढ़ रही है और कंपनी ने लगातार दूसरे महीने 1000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं। टाटा मोटर्स के पैसेंजर वीइकल्स बिजनेस यूनिट के प्रेजिडेंट शैलेष चंद्र का कहना है कि टाटा मोटर्स ईवी सेगमेंट में काफी अच्छा कर रही है और पिछले महीने से लेकर साल 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की है। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स ने ईवी सेगमेंट में Tata Nexon EV और Tata Tigor EV जैसी धांसू इलेक्ट्रिक कारें पेश की हैं। भारत में टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग कारों में Tata Nexon और Tata Altroz के साथ ही Tata Tiago जैसी कारें भी हैं। वहीं महंगी कारों में Tata Safari और Tata Harrier जैसी एसयूवी को लोगों को काफी पसंद है। ये भी पढ़ें-

लॉन्च से पहले टाटा की छोटी एसयूवी Tata Punch की बुकिंग और डिलिवरी समेत सारी डिटेल्स देखें October 01, 2021 at 07:40PM

नई दिल्ली।Tata Punch Booking Delivery Details Launch Date: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors अपनी नई Micro SUV Tata Punch लॉन्च को लेकर जितनी उत्साहित है, उतने ही इस कार के दीवाने भी उत्साहित है, क्योंकि पहली बार टाटा मोटर्स माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी और महिंद्रा जैसी कंपनियों से मुकाबले को अपनी टाटा पंच पेश कर रही है। टाटा पंच से आगामी 4 अक्टूबर को पर्दा उठने वाला है और ज्यादातर संभावना है कि उस दिन शायद इसकी कीमत का भी अंदाजा हो जाए। फिलहाल आप यह जानकर खुश हो जाएं कि टाटा पंच की बुकिंग और डिलिवरी डिटेल्स भी सामने आ गई हैं, जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में आगे बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें-KM तक ये जानना आपके लिए जरूरी है...Tata Motors ने कन्फर्म कर दिया है कि टाटा पंच की ऑफिशल बुकिंग 4 अक्टूबर से शुरू होगी और आगामी दीवाली के आसपास इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि अक्टूबर के आखिरी हफ्ते तक टाटा पंच को लॉन्च कर दिया जाएगा। इस बीच आपको ये भी बता दें कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नै के कुछ डीलरशिप पर टाटा पंच की अनऑफिशल बुकिंग भी शुरू किए जाने की खबर आ रही है। दरअसल, टाटा पंच देशभर की डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। टाटा पंच को लेकर लोगों में काफी उत्साह की एक वजह ये भी है कि इसकी प्राइस को लेकर अटकलें चल रही हैं कि फीचर लोडेड इस कार को भारत में 5 से 8 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- फीचर लोडेड होगी यह छोटी एसयूवीTata Punch को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है, वो कुछ इस प्रकार है कि इस माइक्रो एसयूवी को Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे 4 ट्रिप ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है। टाटा पंच को कुल 9 कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिनमें 3 मोनोटोन और 6 डुअल टोन कलर ऑप्शंस होंगे। टाटा पंच को प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज की तर्ज पर अल्फा प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इसमें 16 इंच की डुअल टोन अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगी। बाद बाकी इसमें पावरफुल इंजन और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो कि ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल साबित हो सकते हैं। ये भी पढ़ें-

Suzuki के दोपहिया वाहनों की घटी बिक्री, सितंबर महीने में बिके 68,012 यूनिट्स October 01, 2021 at 08:49AM

नई दिल्ली। () प्राइवेट लिमिटेड ने सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता ने सितंबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 68,012 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, सितंबर 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 71,661 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। सितंबर 2020 के मुकाबले इस साल सितंबर महीने में कंपनी की बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, अगस्त 2021 के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री घटी है। बता दें कि अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 73,463 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। जबकि, जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 73,083 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई? सितंबर 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के भारतीय बाजार में कुल 55,608 दोपहिया वाहन बिके। वहीं, अगस्त 2021 में कंपनी के भारतीय बाजार में कुल 61,809 दोपहिया वाहन बिके थे। जबकि, जुलाई 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के कुल 60,589 दोपहिया वाहन भारतीय बाजार में बिके थे। भारत से बाहर कितने दोपहिया वाहन? सितंबर 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कुल 12,404 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया। वहीं, अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल 11,654 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया था। जबकि, जुलाई 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कुल 12,494 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया था।

TVS के दोपहिया वाहनों की बढ़ी मांग, सितंबर महीने में 6 फीसदी ज्यादा हुई बिक्री October 01, 2021 at 07:01AM

नई दिल्ली। () ने सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसने सितंबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 347,156 वाहनों की बिक्री की। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने 327,692 यूनिट्स की बिक्री की थी। सितंबर 2020 की तुलना में इस साल जुलाई सितंबर में TVS की बिक्री में 6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
3,32,511 यूनिट्स 3,13,332 यूनिट्स 6 फीसदी बिक्री बढ़ी
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
2,44,084 यूनिट्स 2,41,762 यूनिट्स -
मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,66,046 यूनिट्स 1,39,698 यूनिट्स 19 फीसदी बढ़ी बिक्री
स्कूटरों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,04,091 यूनिट्स 1,03,877 यूनिट्स -
भारत से बाहर TVS के कितने वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ सितंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
1,02,259 यूनिट्स 85,163 यूनिट्स 20 फीसदी बढ़ा निर्यात
भारत से बाहर TVS के कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ सितंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
88,427 यूनिट्स 71,570 यूनिट्स 24 फीसदी बढ़ा निर्यात
तीनपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
14,645 यूनिट्स 14,360 यूनिट्स 2 फीसदी बिक्री बढ़ी

इस देसी Electric Scooter ने मचाया धमाल, 25000 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं, बैटरी रेंज 120 KM तक October 01, 2021 at 04:29AM

नई दिल्ली। Price: भारत में समय के साथ इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड बढ़ रही है और लोग इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर जोर दे रहे हैं। वहीं अगर उन्हें कम दाम में अच्छी बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक वीइकल मिल जाए तो फिर बात ही कुछ और है। इसी बात का फायदा उठाकर देसी इलेक्ट्रिक वीइकल कंपनी Komaki ने पिछले साल Komaki XGT X1 Electric Scooter लॉन्च किया था और कंपनी ने डेढ़ साल से कम समय में इसकी 25000 से ज्यादा यूनिट बेचकर भारतीय बाजार में हंगामा मचा दिया है। ये भी पढ़ें- अच्छी बैटरी रेंज और कीमत भी तुलनात्मक रूप से कमKomaki Electric Vehicles का कहना है कि XGT-X1 Electric Scooter की बंपर डिमांड है। पिछले साल जून में लॉन्च इस स्कूटर की कीमत में कुछ समय पहले कटौती की गई है। अब Komaki XGT-X1 के लिथिलय आयन बैटरी वर्जन को 60 हजार रुपये में और जेल बैटरी वेरिएंट को 45 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि लॉन्च के बाद अब तक कोमाकी के इस किफायकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की 25000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है और लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह है। कंपनी का ये भी दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ये भी पढ़ें- फीचर्स भी काफी सारेआपको बता दें कि Komaki XGT-X1 के दोनों वेरिएंट पर कंपनी अच्छी खासी वॉरंटी भी दे रही है। यह अर्बन और रूरल यूज के लिए काफी सही मानी जा रही है। रिमोट लॉक, बड़ी सीट, मल्टीपल स्टोरेज ऑप्शन, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, स्मार्ट डैशबोर्ड, एंटी थेफ्ट लॉकिंग, सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम समेत अन्य कई खास फीचर्स से लैस कोमाकी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इमरजेंसी रिपेयर स्विच भी है, जिसकी मदद से यूजर्स को ऑटो रिपेयर की सुविधा मिल जाती है। भारत में कोमाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर 30 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की रेंज के हैं। ये भी पढ़ें-

अगले महीने आ रही New Maruti Celerio, बेहतर लुक, फीचर्स और माइलेज की उम्मीद October 01, 2021 at 03:46AM

नई दिल्ली। Launch Date India: भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki जल्द ही भारत में अपने कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश करने वाली हैं, जिनमें मिनी हैचबैक Next Gen Maruti Suzuki Alto के साथ ही New Generation Maruti Celerio भी है। अब मीडिया रिपोर्ट्स में खबर आ रही है कि नई मारुति सिलेरियो को भारत में फेस्टिवल सीजन में लॉन्च किया जा सकता है और लॉन्च डेट संभवत: 10 नवंबर है। बेहतर लुक और फीचर्स वाली इस नेक्स्ट जेनरेशन हैचबैक कार का लोगों को लंबे समय से इंतजार है। ये भी पढ़ें- बहुत कुछ नया देखने को मिलेगाNew Gen Maruti Celerio की हाल ही में ऑफिशल टीवीसी शूट के दौरान झलक दिखी है, जिसमें कुछ-कुछ जानकारियां सामने आई हैं। नई सिलेरियो में बेहतर डिजाइन तो दिखेंगे ही, साथ ही यह साइज में भी बड़ी होगी और इसमें केबिन स्पेस भी ज्यादा होगा। माना जा रहा है कि यह मारुति बलेनो से काफी इंस्पायर्ड हो सकती है। अपकमिंग सिलेरियो को HEARTECT प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिसपर S-Presso और WagonR जैसी कारें बनी हैं। इसमें हनीकंब पैटर्न में नई ओवल ग्रिल, क्रोम स्लैट, बड़ा हेडलैंप, नया बंपर, बड़ा फॉगलैंप, नया टेललैंप और ORVM दिखेंगे। ये भी पढ़ें- इंजन और फीचर्स होंगे खास New Gen Maruti Celerio को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इसका 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 69bhp तक की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है, वहीं इसका 1.2 लीटर 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस कार को 5 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। ज्यादातर संभावना है कि नई सिलेरियो का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च हो। वहीं फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग सिलेरियो में डैशबोर्ड में इंटिग्रेटेड 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला होगा। इसमें मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज के साथ ही नई अपहॉल्स्ट्री भी देखने को मिलेगी। ये भी पढ़ें-

त्योहारों से पहले लगा Bajaj को झटका, भारत में 21 फीसदी घटी दोपहिया वाहनों की बिक्री October 01, 2021 at 01:41AM

नई दिल्ली। Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि सितंबर 2021 में उसके कुल (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन) 192,348 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, सितंबर 2020 में कंपनी ने कुल 228,731 वाहनों की भारत में बिक्री की थी। यानी, सितंबर 2020 की तुलना में इस साल सितंबर महीने में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 16 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। इतना ही नहीं जुलाई 2021 के मुकाबले भी कंपनी की पिछले महीने बिक्री बढ़ी है। बता दें कि अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन) 3,73,270 वाहनों की बिक्री की थी। दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
3,61,036 यूनिट्स 4,04,851 यूनिट्स 11 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
3,61,036 यूनिट्स 3,38,310 यूनिट्स 3,30,569 यूनिट्स 3,10,578 यूनिट्स
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,73,945 यूनिट्स 2,19,500 यूनिट्स 21 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
1,73,945 यूनिट्स 1,57,971 यूनिट्स 1,56,232 यूनिट्स 1,55,640 यूनिट्स
भारत से बाहर कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ सितंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
1,87,091 यूनिट्स 1,85,351 यूनिट्स 1 फीसदी बढ़ा निर्यात
एक महीने में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ
1,87,091 यूनिट्स 1,80,339 यूनिट्स ,74,337 यूनिट्स 1,54,938 यूनिट्स
कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
40,985 यूनिट्स 36,455 यूनिट्स 12 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
40,985 यूनिट्स 34,960 यूनिट्स 8,547 यूनिट्स 35,558 यूनिट्स
भारत में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
18,403 यूनिट्स 9,231 यूनिट्स 99 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
18,403 यूनिट्स 14,624 यूनिट्स 11,041 यूनिट्स 6,196 यूनिट्स
भारत से बाहर कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री
सितंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ सितंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
22,582 यूनिट्स 27,224 यूनिट्स 17 फीसदी घटा निर्यात

MG Motors ने सितंबर में 3,241 कारें भारत में बेचीं, अगले हफ्ते Astor लॉन्च कर मचाएगी धमाल October 01, 2021 at 12:47AM

नई दिल्ली।MG Motor India September 2021 Car Sale Report: ऑटोमोबाइल कंपनियों ने सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट सार्वजनिक की है और इनमें ज्यादातर कंपनियों की कार की बिक्री घटी है। हालांकि, ये कंपनियां बिक्री घटने की वजह कॉम्पोनेंट्स की शॉर्टेज बता रही है। लेकिन इन सबमें कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जो कुछ सेगमेंट में बहुत अच्छा कर रही हैं और ऐसी ही कंपनी है MG Motors, जिसकी इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV की डिमांड बढ़ रही है। जी हां, एमजी मोटर्स का कहना है कि लगातार तीसरे महीने एमजी की इलेक्ट्रिक कार की 600 से ज्यादा बुकिंग हुई है। ये भी पढ़ें- चिप शॉर्टेज से प्रोडक्शन घटाMG Motor India की सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने बीते महीने भारत में 3241 कारें बेचीं, जो कि पिछले साल यानी सितंबर 2020 के मुकाबले 28 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ है। पिछले साल सितंबर में एमजी मोटर्स ने भारत में 2537 कारें बेची थीं। हाल के दिनों में चिप शॉर्टेज की वजह से प्रोडक्शन के साथ ही सेल्स भी प्रभावित हुई है। एमजी मोटर इंडिया के डायरेक्टर-सेल्स राकेश सिदाना की मानें तो चिप शॉर्टेज की वजह से एमजी की कारों का प्रोडक्शन एक तिहाई तक कम हो गया है। हालांकि, कंपनी ने सालाना ग्रोथ कर साबित कर दिया है कि वह भारतीय ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। ये भी पढ़ें- अगले हफ्ते आ रही है MG Astor आपको बता दें कि फिलहाल इंडियन मार्केट में एमजी मोटर्स की 4 शानदार कारें हैं, जो कि MG Hector, MG Hector Plus, MG Gloster और MG ZS EV हैं। कंपनी अगले हफ्ते 7 अक्टूबर को भारत में अपनी नई कार MG Astor लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतरीन लुक के साथ ही कई सारे लेटेस्ट फीचर्स से लैस है और इसको लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। एमजी ने भारतीय बाजार में करीब ढाई साल में अच्छी जगह बना ली है और इसने यूजर्स के सामने मिड साइज और फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में शानदार प्रोडक्ट पेश किए हैं। ये भी पढ़ें-

Maruti Suzuki की कारों की बिक्री में भारी कमी, जानें सितंबर 2021 में कंपनी ने कितनी कारें बेचीं September 30, 2021 at 10:30PM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki India September 2021 Car Sales Report: भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki India Limited (MSIL) के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं, तभी तो इस कंपनी की कारों की बिक्री में सितंबर 2021 के दौरान भारी कमी देखने को मिली है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बीते सितंबर महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक कंपनी ने पिछले महीने कुल 86,380 यूनिट्स बेचीं, जिनमें 66,415 यूनिट्स की घरेलू मार्केट में बिक्री हुई है और 17,565 यूनिट एक्सपोर्टं किए गए हैं। वहीं अन्य OEM को 2400 यूनिट बेची गई हैं। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की मानें तो पिछले कुछ महीनों से इलेक्ट्रोनिक कॉम्पोनेंट्स की कमी हुई है और इसका काफी असर कारों की सेल्स पर पड़ा है। कंपनी आने वाले समय में कार सेल्स की रफ्तार को दोबारा पटरी पर लाने की पूरी कोशिश में लगी है। चलिए, आपको बताते हैं कि मारुति सुजुकी के किन सेगमेंट की कितनी कारें सितंबर 2021 में भारत में बिकी हैं और सालाना या मासिक ग्रोथ कितनी हुई है? ये भी पढ़ें- किस सेगमेंट की कितनी कारें सितंबर 2021 में बिकींसितंबर 2021 में MSIL ने भारत में मिनी सेगमेंट में Maruti Alto और Maruti Suzuki S-Press की कुल 14,936 यूनिट्स बिकीं। पिछले साल सितंबर में 27,246 यूनिट्स बिकी थीं। वहीं कंपनी ने हैचबैक सेगमेंट में Maruti Baleno, Maruti Celerio, Maruti Dzire, Maruti Ignis, Maruti Swift, Maruti Suzuki Tour S और Maruti WagonR जैसी कारों की कुल मिलाकर 20,891 यूनिट्स बेची हैं। सितंबर 2020 में इस अवधि में कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट की कुल 84,213 यूनिट बिकी थीं। सिडैन सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने Maruti Suzuki Ciaz की कुल 981 यूनिट बेची हैं। ये भी पढ़ें- पैसेंजर कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने Ertiga, Gypsy, S-Cross, Vitara Brezza और XL6 जैसी मिड साइज एसयूवी और एमपीवी की कुल 18,459 यूनिट बेची हैं। पिछले साल सितंबर में इस सेगमेंट की कुल 23,699 यूनिट बिकी थीं। वैन सेगमेंट में Maruti Suzuki Eeco की कुल 7,844 यूनिट बिकी हैं। इस तरह डोमेस्टिक पैसेंजर वीइकल सेगमेंट की कुल 63,111 यूनिट सितंबर 2021 में बिकी हैं। ये भी पढ़ें- सितंबर 2020 के मुकाबले कार सेल्स में भारी कमीमारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सितंबर 2021 में लाइट कमर्शल वीइकल सेगमेंट में सुपर कैरी की कुल 3304 यूनिट बेची हैं। कंपनी ने सितंबर 2021 में कुल 17565 यूनिट एक्सपोर्ट किए। पिछले साल इसी अवधि में 7,834 यूनिट एक्सपोर्ट किए गए थे। सितंबर 2021 में मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री की तुलना सितंबर 2020 के दौरान बिकीं कारों से करें तो पिछले साल के मुकाबले इस साल सितंबर में करीब 45 फीसदी बिक्री घटी है, जो कि कंपनी के लिए निश्चित रूप से चिंता का विषय है। ये भी पढ़ें-

Mahindra XUV700 के 5 सीटर वेरिएंट्स की प्राइस Creta और Seltos से कम या ज्यादा, कौन खास? September 30, 2021 at 09:01PM

नई दिल्ली।Mahindra XUV700 SUV All Variants Price Features: भारत में Mahindra & Mahindra की धांसू SUV Mahindra XUV700 के सभी 5 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा हो गया है और यह एसयूवी भारत की कई बेस्ट सेलिंग मिड साइड एसयूवी से मुकाबले के लिए तैयार है। पिछले महीने महिंद्रा एक्सयूवी को अनवील करने के बाद कंपनी ने अपनी इस खास एसयूवी के सारे वेरिएंट्स की प्राइस डिटेल्स सार्वजनिक कर दी है और यकीन मानें कि यह भारत में Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, Tata Safari, MG Hector और MG Hector Plus समेत कई एसयूवी को टक्कर देने वाली है। ये भी पढ़ें- इन कारों से है मुकाबलाआज हम आपको Mahindra XUV700 के 5 सीटर वेरिएंट्स की कीमत की तुलना Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी एसयूवी की कीमत से करने वाले हैं और बताने वाले हैं कि कीमत के मामले में एक्सयूवी700 क्या क्रेटा, सेल्टॉस, हेक्टर और हैरियर जैसी एसयूवी के आगे है या इसकी कीमत अन्य एसयूवी के मुकाबले कम है? प्राइस कंपैरिजन हम इन सभी एसयूवी के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स की करने वाले हैं। Mahindra XUV700 Diesel And Petrol Variants Priceसबसे पहले आपको Mahindra XUV700 के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की कीमत बताएं तो Mahindra XUV700 MX Petrol वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये, Mahindra XUV700 AX3 Petrol वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये, Mahindra XUV700 AX5 Petrol वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये, Mahindra XUV700 AX3 AT Petrol वेरिएंट की कीमत 15.59 लाख रुपये और Mahindra XUV700 AX5 AT Petrol वेरिएंट की कीमत 16.59 लाख रुपये है। वहीं एक्सयूवी700 के डीजल वेरिएंट की कीमत की बात करें तो Mahindra XUV700 MX Diesel वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये, Mahindra XUV700 AX3 Diesel वेरिएंट की कीमत 14.59 लाख रुपये, Mahindra XUV700 AX5 Diesel वेरिएंट की कीमत 15.59 लाख रुपये, Mahindra XUV700 AX3 AT Diesel वेरिएंट की कीमत 16.19 लाख रुपये और Mahindra XUV700 AX5 AT Diesel वेरिएंट की कीमत 17.19 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- Hyundai Creta Petrol Variants PriceMahindra XUV700 की भारत में जिस एक एसयूवी से सबसे ज्यादा मुकाबला है, वो Hyundai Creta है। महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस कंपैरिजन ह्यूंदै क्रेटा से करें तो Hyundai Creta 1.5 E Petrol वेरिएंट की कीमत 10.16 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.5 EX Petrol वेरिएंट की कीमत 11.13 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.5 S Petrol वेरिएंट की कीमत 12.36 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.5 SX Executive Petrol वेरिएंट की कीमत 13.34 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.5 SX Petrol वेरिएंट की कीमत 14.13 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.5 SX CVT Petrol वेरिएंट की कीमत 15.61 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.5 SX(0) CVT Petrol वेरिएंट की कीमत 16.82 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.4 SX DCT Petrol वेरिएंट की कीमत 16.83 लाख रुपये और Hyundai Creta 1.4 SX(O) DCT Petrol वेरिएंट की कीमत 17.87 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- Hyundai Creta Diesel Variants PriceHyundai Creta के डीजल वेरिएंट की कीमत की बात करें तो Hyundai Creta E Diesel वेरिएंट की कीमत 10.63 लाख रुपये, Hyundai Creta EX Diesel वेरिएंट की कीमत 12.04 लाख रुपये, Hyundai Creta S Diesel वेरिएंट की कीमत 13.32 लाख रुपये, Hyundai Creta SX Executive Diesel वेरिएंट की कीमत 14.30 लाख रुपये, Hyundai Creta SX Diesel वेरिएंट की कीमत 15.09 लाख रुपये, Hyundai Creta SX(O) Diesel वेरिएंट की कीमत 16.37 लाख रुपये, Hyundai Creta SX AT Diesel वेरिएंट की कीमत 16.57 लाख रुपये और Hyundai Creta SX(O) AT Diesel वेरिएंट की कीमत 17.78 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- Kia Seltos Petrol Variants PriceMahindra XUV700 से Kia Seltos का भी कड़ा मुकाबला है। सेल्टॉस की एक्सयूवी700 से प्राइस कंपैरिजन करें तो बेस मॉडल Kia Seltos 1.5 HTE Petrol वेरिएंट की कीमत 9.95 लाख रुपये है। Kia Seltos 1.5 HTK Petrol वेरिएंट की कीमत 10.84 लाख रुपये है। Kia Seltos 1.5 HTK+ Petrol वेरिएंट की कीमत 11.895 लाख रुपये है। Kia Seltos 1.5 HTK+ iMT Petrol वेरिएंट की कीमत 12.29 लाख रुपये है। Kia Seltos 1.5 HTX Petrol वेरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपये है। Kia Seltos 1.5 HTX CVT Petrol वेरिएंट की कीमत 14.75 लाख रुपये है। वहीं, Kia Seltos 1.4 GTX+ Petrol वेरिएंट की कीमत 16.75 लाख रुपये है। Kia Seltos 1.4 GTX+ DCT Petrol वेरिएंट की कीमत 17.54 लाख रुपये और Kia Seltos 1.4 T X Line DCT Petrol वेरिएंट की कीमत 17.79 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- Kia Seltos Diesel Variants PriceKia Seltos के डीजल वेरिएंट की प्राइस की बात करें तो Kia Seltos HTE Diesel वेरिएंट की कीमत 10.65 लाख रुपये, Kia Seltos HTK Diesel वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये, Kia Seltos HTK+ Diesel वेरिएंट की कीमत 13.19 लाख रुपये, Kia Seltos HTK+ AT Diesel वेरिएंट की कीमत 14.15 लाख रुपये, Kia Seltos HTX Diesel वेरिएंट की कीमत 14.95 लाख रुपये, Kia Seltos HTX+ Diesel वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये, Kia Seltos GTX+ AT Diesel वेरिएंट की कीमत 17.85 लाख रुपये और Kia Seltos X Line AT Diesel वेरिएंट की कीमत 18.10 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-