Monday, July 20, 2020

Bentley commences production of Bentayga SUV July 20, 2020 at 07:01PM

Bentley Motors announced that the luxury car makers have commenced the production of luxury SUV Bentayga with consumer deliveries soon

Does your car insurance provide coverage for natural disasters? July 20, 2020 at 05:50PM

https://ift.tt/eA8V8J

Every year, natural disasters affect close to 160 million people worldwide[1]. What makes these natural hazards so catastrophic is their unexpected and inexorable nature that not only causes massive damage to human life but also, leads to the destruction of property and vehicles. Take a recent example of Super Cyclonic Storm Amphan, that caused widespread damage in Eastern India, specifically West Bengal, and also Bangladesh in May 2020. Submerged cars on flooded roads and alleyways became common sights on newspapers and TV screens after the landfall of cyclone Amphan in Kolkata. Given the severity of the damage caused by these natural disasters, it's imperative that you not only focus on keeping your family safe but also, protect your car to ensure your lifestyle does not get altered.

Do you have the right car insurance policy?
Having a car insurance plan in place can definitely help you out during untoward events but whether or not your insurance protects your car from the damage caused by natural disasters depends on the kind of policy you have. For example, if you have third-party insurance for your car, it will only cover your legal liability for the death/damage caused to third-party. This does not pay for the damage caused to your car due to natural calamities like fire, earthquake, floods, cyclone, storm, etc. This is why it's advisable to opt for a comprehensive car insurance policy that not only insures you for the damage caused by your vehicle to a third party but also the damage that's caused to you or your vehicle. Since natural calamities are also included in the policy, it becomes easier for you to repair your car without having to pay for the damages yourself. Now, there are different insurance companies in the market that provide different offerings, which is why you should carefully compare different plans to choose the one that offers maximum benefits.

Find the right plan for you
Few things to consider when choosing an insurance company include competitive pricing, good customer care service, and additional cover. This will make it easier for you to get the right car insurance plan. Bajaj Allianz, for instance, is a leading general insurance company in India, whose comprehensive car insurance policy provides coverage against damages or losses caused due to almost all-natural calamities including fire, explosion, self-ignition or lightning, earthquake, flood, typhoon, hurricane, storm, tempest, inundation, cyclone, hailstorm, frost, landslide and rockslide.

Moreover, you can further widen the scope of this policy and protect your car even more by including add-on covers like engine cover, accident shield, personal baggage, lock and key replacement cover, consumable expenses, conveyance benefit, and depreciation shield. So, if you decide to add an engine cover to a comprehensive car insurance policy, it will insure your car's engine for almost all the malfunctions, from water ingression to hydrostatic lock and everything in between. Similarly, consumable expenses add-on covers the cost of all consumables like engine oil, gearbox oil, power steering oil, coolant, brake oil, and more that may be incurred while repairing the damaged car post-accident. You can easily determine your premium rates post including these add-ons to your policy with the online car insurance calculator.

Apart from offering support during natural calamities, a comprehensive car insurance policy also comes with other added benefits including the easy online purchase of the policy where you can get quotes, compare plans, make payments to renew existing policies, and more, all from the comfort of your home. With Bajaj Allianz, you also get 24*7 roadside assistance, where all you need to do is call their toll-free number and their roadside assistance experts will help restore your vehicle to running condition. The company has tied up with 4000+ garages where you can avail high-quality services at these network garages across the country. There's also a Motor OTS or Motor On-The-Spot that can largely simplify the process of filing and settling car insurance claims for you. It is basically a mobile-based service through which you can instantly register your car insurance claim from the accident spot and get it settled within minutes. Just upload the required documents online to file your claim instantly. If your existing car insurance policy has expired then it is imperative to ensure immediate car insurance renewal so your claim may not face rejection due to lack of a valid policy.

Natural calamities can strike at any time and cause unexpected damage to your favourite car. If you're not prepared, you'll have to shell out a lot of money from your pocket to get your car fixed. Apart from offering protection in case of natural disasters, an all-encompassing comprehensive car insurance plan can also help you quickly get back on your feet in case of other car-related accidents. A policy like Bajaj Allianz comprehensive car insurance plan is a good choice to get complete protection.

Source:
[1] https://ift.tt/3eHK6ok.

Catch up on all the latest entertainment news and gossip here. Also, download the new mid-day Android and iOS apps.

Mid-Day is now on Telegram. Click here to join our channel (@middayinfomedialtd) and stay updated with the latest news

This story has been sourced from a third party syndicated feed, agencies. Mid-day accepts no responsibility or liability for its dependability, trustworthiness, reliability and data of the text. Mid-day management/mid-day.com reserves the sole right to alter, delete or remove (without notice) the content in its absolute discretion for any reason whatsoever

Lamborghini launches new limited-edition Aventador SVJ Xago July 20, 2020 at 04:40AM

वेस्पा और अप्रीलिया के 3 नए स्कूटर, जानें कीमत July 20, 2020 at 04:42AM

नई दिल्लीPiaggo ने अपने तीन स्कूटर्स Vespa VXL, Vespa SXL और Aprilia Storm 125 के BS6 मॉडल लॉन्च कर दिए। 2020 Vespa VXL 125 और SXL 125 स्कूटर की कीमत क्रमश: 1.10 लाख और 1.14 लाख रुपये है। अपडेटेड Vespa VXL 150 का दाम अब 1.22 लाख और अपडेटेड SXL 150 की कीमत 1.27 लाख रुपये है। वहीं, 2020 Aprilia Strom 125 स्कूटर का दाम 91,321 रुपये है। ये कीमत पुणे में एक्स शोरूम की हैं। और के इन तीनों अपडेटेड स्कूटर्स की बुकिंग पहले से शुरू है। कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप से 1 हजार रुपये में इन स्कूटर्स को बुक किया जा सकता है। इन स्कूटर को ऑनलाइन बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी 2 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स भी दे रही है। अपडेटेड वेस्पा VXL 125 और SXL 125 स्कूटर्स में 124.45cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 9.79bhp की पावर और 5,500rpm पर 9.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 VXL 150 और SXL 150 में 149.5cc का इंजन है, जो 7,600rpm पर 10.33bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वेस्पा रेंज स्कूटर्स के फीचर्स बीएस6 कम्प्लायंट वेस्पा रेंज स्कूटर्स में डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ फुल एलईडी हेडलैम्प, पेटल डिजाइन अलॉय वील्ज, ट्विन-पिस्टन डिस्क ब्रेक, कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। अप्रीलिया स्टॉर्म 125 अपडेटेड अप्रीलिया स्टॉर्म 125 में 124.45cc इंजन दिया गया है, जो 9.79bhp की पावर और 9.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें चौड़े क्रॉस पैटर्न टायर के साथ 12-इंच अलॉय वील्ज और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलते हैं।

डस्टर SUV का दमदार अवतार, जानें खास बातें July 20, 2020 at 03:23AM

नई दिल्ली दमदार अवतार में आने वाली है। इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। टर्बो इंजन वाली डस्टर को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, तब से इसकी लॉन्चिंग का इंतजार हो रहा है। हालांकि, यह इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। नई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली डस्टर () को अगस्त के आखिर में लॉन्च किए जाने की तैयारी है। के इस पॉवरफुल मॉडल में 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 153 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन होंगे। निसान किक्स में यह पावरट्रेन पहले से मौजूद है। नए टर्बो-इंजन के साथ डस्टर का मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाला मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। टर्बो-पेट्रोल इंजन के अलावा डस्टर के इस नए मॉडल की डिजाइन में भी हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें ग्रिल और फॉगलैम्प हाउसिंग पर रेड ऐक्सेंट्स दिए गए हैं, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं। ऑटो एक्सपो में पेश किए गए डस्टर के इस नए मॉडल पर रेड कलर का नया लोगो, पीछे की तरफ कम क्लैडिंग और मोटे रूफ रेल्स दिए गए थे। फाइनल मॉडल (बाजार में लॉन्च होने वाला मॉडल) में भी ये बदलाव मिलने की उम्मीद है। स्पोर्टी इंटीरियर डस्टर के इस ज्यादा पावरफुल मॉडल का इंटीरियर लेआउट और इसके फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही होंगे। हालांकि, इसमें नई अपहोस्टी और स्पोर्टी अपील को बढ़ाने के लिए काफी रेड ऐक्सेंट्स दिए जाने की उम्मीद है। ये फीचर्स होंगे स्टैंडर्डटर्बो-इंजन वाली डस्टर में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, रूफ रेल्स, टिल्ट अजस्टेबल पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, इल्युमिनेटेड और कूल्ड ग्लवबॉक्स, ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। टॉप वेरियंट में मिलेंगे ये फीचरएसयूवी के टॉप वेरियंट में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर वॉश और वाइपर, हिल स्टार्ट असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर होंगे। कितनी हो सकती है कीमत?टर्बो-पेट्रोल इंजन को डस्टर के मिड और टॉप वेरियंट में दिए जाने की उम्मीद है। इसकी कीमत 12 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

Kia Sonet listed on official website, launch on August 7 July 20, 2020 at 03:37AM

MG Hector Plus vs Hector: Key differences explained July 20, 2020 at 03:18AM

स्प्लेंडर या होंडा लिवो, जानें कौन ज्यादा दमदार July 20, 2020 at 01:51AM

नई दिल्ली।इंडियन मार्केट में 100-110cc सेगमेंट वाली बाइक्स काफी पसंद की जाती हैं। इसकी वजह किफायती कीमत, बेहतर परफॉर्मेंस और अच्छा माइलेज है। हाल में होंडा ने इस सेगमेंट में अपनी अपडेटेड बाइक Livo लॉन्च की है। बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आई Honda Livo की मार्केट में टक्कर Hero Splendor iSmart बाइक से है। यहां हम आपको होंडा लिवो और हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट की खूबियों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आस आसानी से समझ पाएंगे कि इनमें से आपके लिए कौन सी मोटरसाइकल बेस्ट रहेगी।

होंडा लिवो में 109.51cc का इंजन है, जो करीब 8.7 bhp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट में 113.2cc का इंजन मिलता है, जो 9 bhp की पावर और 9.89 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

फीचर्स की बात करें, तो होंडा लिवो में ब्राइटर बीम के साथ नया डीसी हेडलैम्प, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, पास स्विच, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, इंजन किल स्विच, साइड स्टैंड कट-ऑफ, नई आरामदायक सीट, होंडा की इनहैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP), होंडा इको टेक्नॉलजी (HET) और ACG साइलेंट स्टार्ट टेक्नॉलजी जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट में i3s टेक्नॉलजी, एयर-टेम्परेचर सेंसिंग, इंजन टेम्परेचर कंट्रोल, इंजन कट-ऑफ ऐट फॉल, हाई ऐल्टीट्यूड राइडिंग और ड्यूल-टोन ग्राफिक्स जैसी खूबियां मिलेंगी।

होंडा लिवो की लंबाई 2020 mm, चौड़ाई 751 mm, ऊंचाई 1116 mm और वीलबेस 1278 mm है। इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 163 mm और सीट हाइट 790 mm है। हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट की लंबाई 2048 mm, चौड़ाई 726 mm, ऊंचाई 1110 mm और वीलबेस 1270 mm है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 mm और सीट हाइट 799 mm है। होंडा लिवो के मुकाबले स्प्लेंडर आईस्मार्ट लंबी है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी ज्यादा है। वहीं, लिवो की चौड़ाई, ऊंचाई और वीलबेस स्प्लेंडर आईस्मार्ट से ज्यादा है। स्प्लेंडर आईस्मार्ट की सीट हाइट अधिक है।

लिवो बाइक का वजन (कर्ब वेट) 115 किलोग्राम और इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 9-लीटर है। वहीं, स्प्लेंडर आईस्मार्ट के ड्रम वेरियंट का वजन (कर्ब वेट) 116 किलोग्राम और डिस्क वेरियंट का 117 किलोग्राम है। हीरो की इस बाइक की फ्यूल टैंक कपैसिटी 9.5-लीटर है।

दोनों बाइक्स के फ्रंट और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इन दोनों मोटरसाइकल में फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक का भी विकल्प है। होंडा लिवो 4 कलर ऑप्शन, जबकि स्प्लेंडर आईस्मार्ट 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

होंडा लिवो की शुरुआती कीमत 70,056 रुपये और हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट की 65,700 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।


पढ़ें: मारुति की धांसू कारों पर मिल रही तगड़ी छूट


Mercedes-Benz targets 700-km-range with EQS sedan, hybrid portfolio expansion July 20, 2020 at 02:09AM

Ola Källenius, Chairman of Board of Management at Daimler confirmed at the company's shareholders meeting that the Mercedes-Benz concept EQS Electric Sedan will offer a range of more than 700 kms in a single charge

Piaggio updates Vespa line-up, launches 2020 Aprilia Storm July 19, 2020 at 11:50PM

In Pics: All-electric BMW iX3 SUV breaks cover July 19, 2020 at 11:40PM

Honda का ऑफर, आधी EMI पर खरीदें बाइक-स्कूटर July 19, 2020 at 11:34PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से कारों और टू-वीलर्स की बिक्री काफी प्रभावित हुई है। ऑटोमोबाइल कंपनियां आकर्षक पेमेंट ऑप्शन पेश कर रही हैं, ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके और सेल्स को रफ्तार मिले। अपनी बाइक और स्कूटर्स के लिए स्पेशल स्कीम लेकर आई है। ये स्कीम फाइनैंस पर या क्रेडिट कार्ड से फुल पेमेंट करके टू-वीलर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए है। इसके तहत कंपनी आधी EMI, 95 पर्सेंट तक लोन और कैशबैक जैसे ऑफर दे रही है। फाइनैंस पर होंडा टू-वीलर खरीदने वालों के लिए ऑफरफाइनैंस पर टू-वीलर खरीदने वाले ग्राहकों को ऑफर देने के लिए होंडा ने IDFC First और HDFC के साथ साझेदारी की है। इन दोनों बैंक से लोन लेकर होंडा की बाइक या स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को शुरुआती तीन महीने सिर्फ आधी EMI देने का ऑफर मिल रहा है। इसके तहत 36 महीने तक के लिए लोन मिलेगा। वहीं, तीन महीने बाद ग्राहक को रेग्युलर EMI देनी होगी। इसके अलावा ग्राहक इन बैंकों से होंडा के टू-वीलर खरीदने के लिए 95 पर्सेंट तक लोन ले सकता है। हालांकि, 95 पर्सेंट तक लोन लेने के लिए कुछ मानक तय किए गए हैं, जिसे पूरा करने वाले ग्राहक ही इसका फायदा उठा सकते हैं। ऑफर इन बाइक और स्कूटर्स पर होंडा ने कहा है कि यह स्कीम उसके उन सभी टू-वीलर्स पर है, जिन्हें भारत में बनाया गया है। इनमें होंडा ऐक्टिवा 6G, होंडा शाइन, SP 125, लिवो, CD 110 ड्रीम, ऐक्टिवा 125, डिओ और ग्राजिया जैसे टू-वीलर शामिल हैं। क्रेडिट कार्ड से होंडा के बाइक-स्कूटर खरीदने पर क्या ऑफर?क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होंडा के टू-वीलर खरीदने पर कंपनी कैशबैक का ऑफर दे रही है। यह ऑफर SBI के क्रेडिट कार्ड पर है। अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके होंडा की बाइक या स्कूटर खरीदते हैं, तो 5 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर देश भर में होंडा की कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर उपलब्ध है।

Okinawa aims expansion, plans to cross 500 dealerships in FY21 July 19, 2020 at 10:52PM

CEAT follows trend, to offer contactless services July 19, 2020 at 11:12PM

Jeep India teases limited edition Compass Night Eagle trim July 19, 2020 at 09:52PM

Zoe electric shines amid Renault 34.9% sales plunge in H1 July 19, 2020 at 10:07PM

Sales of its Zoe electric model were up by nearly 50%

Pre-owned car dealer BBT plans to focus more on digital presence July 19, 2020 at 08:42PM

eBikeGo to provide electric scooters to delivery executives July 19, 2020 at 09:07PM

Pre Bookings for Ducati Panigale V2 commence ahead of launch July 19, 2020 at 09:02PM

Ducati is accepting the pre-bookings at an initial amount of Rs 1,00,000. The deliveries for the Panigale V2 will begin soon after the launch