Tuesday, October 6, 2020

Datsun की कारों पर इस महीने बंपर डिस्काउंट, जानें डीटेल October 06, 2020 at 08:26PM

नई दिल्ली फेस्टिवल सीजन से पहले Datsun अपने प्रॉडक्ट्स पर बढ़िया डील्स और डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। डैटसन की कारों पर आप इस महीने कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर्स का फायदा उठा सकते है। अक्टूबर महीने में कंपनी की कारों पर आप 47,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

डैटसन की कारों पर आप इस महीने कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर्स का फायदा उठा सकते है। कंपनी दिवाली से पहले अपनी कारों पर बढ़िया डील्स ऑफर कर रही है।


Datsun की कारों पर इस महीने बंपर डिस्काउंट, जानें डीटेल

नई दिल्ली

फेस्टिवल सीजन से पहले Datsun अपने प्रॉडक्ट्स पर बढ़िया डील्स और डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। डैटसन की कारों पर आप इस महीने कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर्स का फायदा उठा सकते है। अक्टूबर महीने में कंपनी की कारों पर आप 47,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।



​डैटसन रेडीगो - ₹34,500 का डिस्काउंट
​डैटसन रेडीगो - ₹34,500 का डिस्काउंट

यह डैटसन की एंट्री लेवल हैचबैक कार है। इस कार पर 7000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही इस महीने इस कार की खरीद पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। कार पर आप 7500 रुपये तक अर्ली बुकिंग बेनेफिट्स भी पा सकते हैं।



​डैटसन गो- ₹47,500 का बेनेफिट
​डैटसन गो- ₹47,500 का बेनेफिट

डैटसन गो हैचबैक पर आप 47,500 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस कार पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15 अक्टूबर से पहले कार की बुकिंग करने पर 7,500 रुपये का अर्ली बुकिंग बोनस भी मिलेगा।



​डैटसन गो प्लस - ₹42,500 तक बचत
​डैटसन गो प्लस - ₹42,500 तक बचत

डैटसन की इस कार पर 42,500 रुपये की बचत की जा सकती है। इसमें 15,000 रुपये का कैश बोनस, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट्स और 7,500 रुपये का अर्ली बुकिंग बेनेफिट मिल रहा है।




All-new BMW 128ti premiered, to launch in November 2020 October 06, 2020 at 07:40PM

BMW Group on Wednesday premiered the all-new 2021 128ti. The German automaker is reviving its ‘TI’ (Turismo Internazionale) badge line-up with this front-wheel-drive hatchback. The BMW 128ti will hit selected global markets in November 2020. The hatchback will start at € 40,574.79.

The world’s biggest oil trader wants to buy your used car October 06, 2020 at 06:19PM

Vitol Group, which traded more than 8 million barrels of oil and petroleum products a day in 2019, is getting into the used-car business. The storied trading house, founded more than 50 years ago in Holland, has launched a new venture called Vava Cars. It’s “on a mission to become the most trusted car transaction platform in the world”.

बजाज पल्सर बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी, देखें नई प्राइस लिस्ट October 06, 2020 at 03:21AM

नई दिल्ली.बजाज ऑटो ने अपने पॉप्युलर बाइक सेगमेंट पल्सर के लगभग सभी वैरिएंट्स की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की है, जिसके बाद बजाज पल्सर 125, पल्सर 150, पल्सर 150F, पल्सर 80F, पल्सर 220F, पल्सर NS160 और पल्सर NS200 की नई प्राइल लिस्ट जारी की गई है। बजाज ने अक्टूबर महीने में पल्सर सीरीज की बाइक्स के साथ ही डोमिनर की कीमतों में भी मामूली इजाफा किया है। बीते दिनों कंपनी ने पल्सर के शुरुआती मॉडल में 100 से ज्यादा और टॉप मॉडल में 1000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की थी। अब फिर से इन बाइक्स के रेट रिवाइज किए गए हैं। आइए, जानते हैं कि बजाज पल्सर 125 सीसी से लेकर बजाज पल्सर एनएस 200 समेत पल्सर सीरीज की अन्य बाइक्स की मौजूदा कीमतें कितनी हैं? ये भी पढ़ें- जानें नई कीमतेंबजाज पल्सर के अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद बजाज Pulsar 125 Drum वैरिएंट की कीमत अब 72,122 रुपये हो गई है। वहीं Pulsar 125 Disc वैरिएंट की कीमत 76,922 रुपये है। Pulsar 125 Split Seat Drum वैरिएंट की कीमत 73,274 रुपये है। पल्सर 125 Split Seat Disc वैरिएंट की कीमत अब 80,218 रुपये हो गई है। वहीं पल्सर 150 Neon वैरिएंट की कीमत 92,627 रुपये है। पल्सर 150 सीसी बाइक की कीमत 99,584 रुपये है। वहीं पल्सर 150 Twin Disc वैरिएंट की कीमत 1,03,482 रुपये है। ये भी पढ़ें- टॉप मॉडल बाइक्स के भी रेट बढ़ेबजाज पल्सर के मिड रेंज और टॉप वैरिएंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है, जिनमें Pulsar 180F Neon वैरिएंट की कीमत 1,13,018 रुपये और Pulsar 220F वैरिएंट की कीमत 1,23,245 रुपये है। Pulsar NS160 की कीमत अब 1,08,589 रुपये और पल्सर NS200 वैरिएंट की कीमत 1,31,219 रुपये हो गई है। फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में बाइक्स की बिक्री ने भी रफ्तार पकड़ ली है। लॉकडाउन की वजह से प्रोडक्शन प्रभावित होने के कारण पहले से ही बाइक्स की कीमतें बढ़ने लगी थीं, अब डिमांड ज्यादा होने से भी बजाज समेत अन्य कंपनियों की बाइक्स की कीमतें बढ़ी हैं।

What Toyota Urban Cruiser may have shared with Maruti Suzuki Vitara Brezza October 06, 2020 at 03:05AM

The Toyota Urban Cruiser is a new entrant in the compact SUV market. With almost two weeks down the line, it has a lot of rivals to face in the highly-competitive segment. The Glanza-Baleno rebadging formula worked very well for Toyota, but will it turn out to be fruitful in this case too?

AMG, Maybach and G to double up Mercedes’ electrification drive from 2021 October 06, 2020 at 02:36AM

Three major sub-brands of Mercedes-Benz will now be electrified in order to unlock the line-up's complete potential. The three sub-brands will now work on enhancing the electric vehicle drive experiences and expand the customer base at the same time.

MG Gloster set to hit the Indian market on October 15 October 05, 2020 at 11:17PM

MG Motors announced that the Gloster will launch on October 15. The MG Gloster will become the first Autonomous Level I car in India.

Mahindra Thar की तगड़ी डिमांड, सिर्फ 4 दिन में बंपर बुकिंग्स October 06, 2020 at 12:01AM

नई दिल्ली Mahindra ने इसी महीने 2 अक्टूबर को अपनी पॉप्युलर ऑफरोडर Mahindra Thar का न्यू जेनेरेशन मॉडल लॉन्च किया था। इस कार को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कार को लॉन्च हुए अभी 4 दिन ही हुए हैं और कंपनी ने घोषणा की है कि अब तक थार की 9,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। कंपनी ने लॉन्चिंग के बाद 2 अक्टूबर को इस कार के लिए बुकिंग्स ओपन की थी।

कंपनी ने बताया कि इस कार को लेकर 36,000 से ज्यादा इनक्वायरी आई हैं। 3.5 लाख से ज्यादा लोंगो ने वेबसाइट विजिट की है। कंपनी ने बताया कि कनवर्टिबल टॉप और ऑटोमेटिक टॉप एंड वेरियंट्स की डिमांड सबसे ज्यादा है।


Mahindra Thar की तगड़ी डिमांड, सिर्फ 4 दिन में बंपर बुकिंग्स

नई दिल्ली

Mahindra ने इसी महीने 2 अक्टूबर को अपनी पॉप्युलर ऑफरोडर Mahindra Thar का न्यू जेनेरेशन मॉडल लॉन्च किया था। इस कार को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कार को लॉन्च हुए अभी 4 दिन ही हुए हैं और कंपनी ने घोषणा की है कि अब तक थार की 9,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। कंपनी ने लॉन्चिंग के बाद 2 अक्टूबर को इस कार के लिए बुकिंग्स ओपन की थी।



​36 हजार से ज्यादा इनक्वायरी
​36 हजार से ज्यादा इनक्वायरी

कंपनी ने बताया कि इस कार को लेकर 36,000 से ज्यादा इनक्वायरी आई हैं। 3.5 लाख से ज्यादा लोंगो ने वेबसाइट विजिट की है। कंपनी ने बताया कि कनवर्टिबल टॉप और ऑटोमेटिक टॉप एंड वेरियंट्स की डिमांड सबसे ज्यादा है।



​धांसू हैं नई थार के फीचर्स
​धांसू हैं नई थार के फीचर्स

इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रिवर पार्किग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस कार की कीमत की घोषणा अभी नहीं की है। 2 अक्टूबर को इस कार की कीमत से कंपनी पर्दा उठाएगी।



​कितनी है नई थार की कीमत
​कितनी है नई थार की कीमत

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने थार की अग्रेसिव प्राइसिंग की है। 2 अक्टूबर यानी महात्मा गांधी जयंती के मौके पर सेकेंड जेनरेशन महिंद्रा थार 9.8 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च की गई है। वहीं इस कार का टॉप मॉडल की कीमत 12.95 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा।




MG Gloster set to hit the Indian market on October 15 October 05, 2020 at 11:17PM

MG Motors announced that the Gloster will launch on October 15. The MG Gloster will become the first Autonomous Level I car in India.

Maruti की इस कार ने रचा इतिहास, रेकॉर्ड सेल में सबको पीछे छोड़ा October 05, 2020 at 11:10PM

नई दिल्ली Maruti Suzuki की पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza ने सेल्स के मामले में नया इतिहास रच दिया है। कार ने सबसे कम समय में 5.5 लाख सेल के आंकड़े को छुआ। कंपनी ने इस कार को साल 2016 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था।

मारुति की इस पॉप्युलर कार को आप 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह कार ग्रेनाइट ग्रे, टॉर्क ग्रे, पर्ल आर्कटिक ग्रे, प्रीमियम सिल्वर और ऑटम ऑरेंज जैसे 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।


Maruti की इस कार ने रचा इतिहास, रेकॉर्ड सेल में सबको पीछे छोड़ा

नई दिल्ली

Maruti Suzuki की पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza ने सेल्स के मामले में नया इतिहास रच दिया है। कार ने सबसे कम समय में 5.5 लाख सेल के आंकड़े को छुआ। कंपनी ने इस कार को साल 2016 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था।



​BS6 नॉर्म्स के चलते बंद हुआ डीजल इंजन वेरियंट
​BS6 नॉर्म्स के चलते बंद हुआ डीजल इंजन वेरियंट

मारुति की यह कार पहले डीजल इंजन के साथ आती थी। देश में BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ने कार डीजल इंजन वेरियंट बंद कर दिया। कार 1.3 लीटर DDis इंजन के साथ आती थी जो 89bhp पावर और 200Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।



​पेट्रोल इंजन के साथ आता है BS6 मॉडल
​पेट्रोल इंजन के साथ आता है BS6 मॉडल

अब 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza Facelift में 1.5 लीटर का K-सीरीज BS6 इंजन दिया गया है जो कि 6000 rpm पर 103.25 hp की पावर और 4400 rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इस नए बीएस6 पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक के ऑप्शन में दिया गया है।



​5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध
​5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध

मारुति की इस पॉप्युलर कार को आप 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। Vitara Brezza ग्रेनाइट ग्रे, टॉर्क ग्रे, पर्ल आर्कटिक ग्रे, प्रीमियम सिल्वर और ऑटम ऑरेंज जैसे 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।




दिवाली से पहले Honda का बड़ा धमाका, ₹2.5 लाख तक सस्ती मिल रहीं कारें October 05, 2020 at 09:58PM

नई दिल्ली भारत में फेस्टिव सीजन अब कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट और डील्स ऑफर कर रहे हैं। अब Honda ने अपनी कारों पर डिस्काउंट की घोषणा की है। अक्टूबर महीने में आप होंडा की कारें 2.50 लाख रुपये तक सस्ती खरीद सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप किस होंडा कार पर कितनी सेविंग इस महीने कर सकते हैं।

Honda ने अपनी कारों पर डिस्काउंट की घोषणा की है। अक्टूबर महीने में आप होंडा की कारें 2.50 लाख रुपये तक सस्ती खरीद सकते हैं।


दिवाली से पहले Honda का बड़ा धमाका, ₹2.5 लाख तक सस्ती मिल रहीं कारें

नई दिल्ली

भारत में फेस्टिव सीजन अब कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट और डील्स ऑफर कर रहे हैं। अब Honda ने अपनी कारों पर डिस्काउंट की घोषणा की है। अक्टूबर महीने में आप होंडा की कारें 2.50 लाख रुपये तक सस्ती खरीद सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप किस होंडा कार पर कितनी सेविंग इस महीने कर सकते हैं।



​होंडा सिटी- ₹ 30,000 तक बेनेफिट्स
​होंडा सिटी- ₹ 30,000 तक बेनेफिट्स

होंडा ने हाल ही में इस कार का लेटेस्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च किया था। अब अगर आप इस महीने यह कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप कंपनी की एक्सचेंज स्कीम के तहत 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। सिटी के 4th जेनेरेशन मॉडल पर कोई ऑफर नहीं है।



होंडा अमेज - ₹47,000 तक सेविंग
होंडा अमेज - ₹47,000 तक सेविंग

होंडा की इस कार पर आप अक्टूबर में 47,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कार के चौथे और पांचवें साल में 12,000 रुपये तक की एक्सटेंडेड वॉरंटी फ्री मिल रही है। इसके अलावा कार पर आप 15000 रुपये के एक्सचेंज बेनेफिट्स भी पा सकते हैं। कार के पेट्रोल वर्जन पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी मिल रहा है। वहीं डीजल वेरियंट पर आप 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट पा सकते हैं।



​होंडा सिविक- ₹2.5 लाख तक डिस्काउंट
​होंडा सिविक- ₹2.5 लाख तक डिस्काउंट

यह होंडा की फ्लैगशिप सिडैन है। अगर आप इस महीने इस कार का पेट्रोल मॉडल खरीदते हैं तो आप 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट पा सकते हैं वहीं 2.5 लाख रुपये का डिस्काउंट होंडा सिविक के डीजल वर्जन पर मिलेगा।




BMW 2 Series Gran Coupé pre-launch bookings commence, launch on October 15 October 05, 2020 at 09:34PM

BMW India commences the pre-launch bookings for the all-new 2 Series Gran Coupe. With lots of perks offered, the bookings can be made for a token amount of Rs 50,000. The coupe is all set to launch on October 15.

₹62,000 तक महंगी हुई नई Hyundai Creta, जानें अब कितनी है कीमत October 05, 2020 at 08:59PM

नई दिल्ली Hyundai ने अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta की कीमत बढ़ा दी है। इसके साथ ही कंपनी ने कार के पेट्रोल वर्जन का बेस E वेरियंट भी इंट्रोड्यूस किया है। इस वेरियंट को को कंपनी ने 9.81 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। इससे पहले E ट्रिम सिर्फ डीजल के साथ उपलब्ध थी।

Hyundai Creta को साल 2015 में भारत में लॉन्च किया गया था। इस साल मार्च में कंपनी ने इसका न्यू-जेनरेशन मॉडल बाजार में उतारा है। पुराने मॉडल की तरह नई क्रेटा को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।


₹62,000 तक महंगी हुई नई Hyundai Creta, जानें अब कितनी है कीमत

नई दिल्ली

Hyundai ने अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta की कीमत बढ़ा दी है। इसके साथ ही कंपनी ने कार के पेट्रोल वर्जन का बेस E वेरियंट भी इंट्रोड्यूस किया है। इस वेरियंट को को कंपनी ने 9.81 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। इससे पहले E ट्रिम सिर्फ डीजल के साथ उपलब्ध थी।



​पेट्रोल EX वेरियंट हुआ ₹ 61,900 महंगा
​पेट्रोल EX वेरियंट हुआ ₹ 61,900 महंगा

इससे पहले पेट्रोल वेरियंट्स की शुरुआत EX ट्रिम से होती थी। कंपनी ने अब EX ट्रिम की कीमत 61,900 रुपये तक बढ़ा दी है। कीमत में बदलाव के बाद अब क्रेटा की शुरुआती कीमत 9.81 लाख रुपये है। वहीं इस कार का टॉप मॉडल खरीदने के लिए आपको 17.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) खर्च करने होंगे।



​पहली बार बढ़ी नई क्रेटा की कीमत
​पहली बार बढ़ी नई क्रेटा की कीमत

कंपनी ने ह्यूंदै क्रेटा का न्यू जेनेरेशन मॉडल मार्च 2020 में लॉन्च किया था। कार का लेटेस्ट जेनेरेशन मॉडल 5 वेरियंट्स में उपलब्ध है। इसमें E, EX, S, SX, और SX (O) वेरियंट्स शामिल है जो इंजन, ट्रांसमिशन और ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के आधार पर कुल 17 वेरियंट्स में उपलब्ध हैं।



​नई क्रेटा का इंजन और पावर
​नई क्रेटा का इंजन और पावर

न्यू-जेनरेशन क्रेटा नए लुक और नए फीचर के साथ बाजार में उतारी गई है। यह पहले से ज्यादा मस्क्युलर, बोल्ड और स्पोर्टी दिखती है। इसमें इंजन के तीन ऑप्शन हैं। इनमें 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल हैं।