Wednesday, September 8, 2021

Creta, Seltos से मुकाबले की SUV MG Astor से इस महीने उठेगा पर्दा, देखें सारी खूबियां September 08, 2021 at 07:23PM

नई दिल्ली।MG Astor SUV Launch Unveil Price Features India: भारत में MG Hector, MG Hector Plus, MG ZS EV और MG Gloster जैसी एसयूवी से तहलका मचाने वाली ब्रिटिश कंपनी Morris Garages इस महीने एक और धांसू एसयूवी से पर्दा उठाने वाली है, जिसमें ऐसे-ऐसे फीचर्स मिलेंगे कि आपका दिल खुश हो जाएगा। आगामी 15 सितंबर को MG Astor SUV भारत में अनवील की जाएगी और यह Hyundai Creta, Tata Harrier, Kia Seltos, Skoda Kushaq और अपकमिंग Volkswagen Taigun समेत कई और धांसू एसयूवी से मुकाबला करेगी। ये भी पढ़ें- सभी वेरिएंट्स में Apple Car Play और Android Auto सपोर्टएमजी मोटर्स की मानें तो MG Astor SUV में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो कि जमाने के लिहाज से बेहद जरूरी हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि इसमें कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे और इसके लिए Jio से एमजी ने पार्टनशिप की है और इसका फायदा ये होगा कि लोगों को कार में इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी। अब एमजी के तरफ से खबर आ रही है कि ऐस्टर के सभी वेरिएंट्स में भी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा और यह Apple Car Play और Android Auto सपोर्ट के साथ होगा। इस कार को 10.25 इंच के डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- शानदार लुक वाली एसयूवीएमजी मोटर्स ने हाल ही में खुलासा किया है कि एमजी ऐस्टर में इंडस्ट्री-फर्स्ट पर्सनल एआई असिस्टेंट और सेगमेंट फर्स्ट ऑटोनॉमस लेवल-2 टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। हाल ही में ऐस्टर की टेस्टिंग की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें इसके फ्रंट, साइड और रियर साइड की झलक दिखी है। इसके फ्रंट में एमजी के लोगो के साथ कंपनी की सिग्नेचर ग्रिल दी जाएगी और ग्रिल के दोनों तरफ एलईडी हेडलाइट यूनिट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके नीचे फॉग लाइट्स और बंपर पर शार्प लाइन्स दी गई हैं, जो काफी पावरफुल लुक देती हैं। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 5-स्पोक अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। इसके अलावा ORVM पर इंडिकेटर लगाए जाएंगे। इसकी टेल लाइट और एमजी लोगो को पीछे की तरफ से भी देखा जा सकता है। ये भी पढ़ें-

टूटा ग्राहकों का दिल! तकनीकी खराबी के कारण टली Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री, अब इस दिन शुरू होगी सेल September 08, 2021 at 06:41AM

नई दिल्ली। (Ola Electric) आज से (8 सितंबर 2021) अपने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन लाइन बिक्री शुरू करने वाली थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण पूरे दिन इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू नहीं हो पाई। इसकी ऑन लाइन बिक्री (Ola S1 & S1 Pro electric scooters online sale) अब 15 सितंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसकी जानकारी खुद ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दिया है। कंपनी और भाविश अग्रवाल दोनों ने ऑन लाइन बिक्री शुरू न होने पर ग्राहकों ने माफी मांगी है। बता दें कि इससे पहले कंपनी की तरफ से एक ट्वीट कर कहा गया था कि Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ऑन लाइन बिक्री रात 9 बजे से शुरू हो जाएगी, लेकिन फिर तकनीकी खराबी के कारण इसे 15 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया। यहां जानकारी के लिए बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने Ola S1 और Ola S1 Pro को पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी ने इनकी कीमतों पर से पहले ही पर्दा हटा दिया था। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, इसके S1 Pro वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट में पावर के लिए 2.98 kWh का बैटरी पैक और S1 Pro वैरिएंट में 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। रफ्तार के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेमिसाल है। इसके S1 Pro वैरिएंट में 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। तो वहीं, इसके S1 वैरिएंट में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वैरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर चलता है। S1 वैरिएंट 3.6 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट 3 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है।

बुरी खबर! महंगी हो गई Royal Enfield की Himalayan बाइक, जानें कितनी बढ़ी कीमतें September 08, 2021 at 05:46AM

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी () की कीमतों को महंगा कर दिया है। बता दें कि Himalayan एक एडवेंचर टूरर बाइक है, जिसकी कीमतों में कंपनी ने 5000 रुपये की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों () के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.11 लाख रुपये हो गई है, जो 2.18 लाख रुपये तक जाती है। Royal Enfield Himalayan की नई कीमतें
Royal Enfield Himalayan के वैरिएंट्स नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी महंगी हुई
सिल्वर, ग्रे कलर ऑप्शन्स 2,10,784 रुपये 2,05,784 रुपये 5000 रुपये
ब्लू, रेड कलर ऑप्शन्स 2,14,529 रुपये 2,09,529 रुपये 5000 रुपये
ब्लैक, ग्रीन कलर ऑप्शन्स 2,18,273 रुपये 2,13,273 रुपये 5000 रुपये
बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने इस साल फरवरी महीने में अपनी Himalayan एडवेंचर टूरर बाइक का 2021 मॉडल लॉन्च किया था। इसमें कई हल्के बदलाव किए गए हैं। परफॉर्मेंस 2021 Royal Enfield Himalayan के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसमें पावर के लिए 411 सीसी का, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, सिंगल ओवरहेड (SOHC) इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 24.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,000-4,500 आरपीएम पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। डायमेंशन 2021 Royal Enfield Himalayan की लंबाई 2184 मिलीमीटर, चौड़ाई 838 मिलीमीटर और ऊंचाई 1346 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1473 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 218 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है। कलर वेरिएंट्स भारतीय बाजार में 'रॉयल एनफील्ड हिमालयन' कुल 6 रंगों में आती है। इनमें मिराज सिल्वर, ग्रेनाइट ब्लैक, पाइन ग्रीन, ग्रेवल ग्रे, लेक ब्लू और रॉक रेड शामिल हैं। बता दें कि 2021 Himalayan में कंपनी ने 3 नए कलर वेरिएंट्स शामिल किए हैं। फ्यूल टैंक Royal Enfield की Himalayan में 15 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। ब्रेक 2021 Royal Enfield Himalayan के फ्रंट में 2-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर वाला 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर वाला 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें कंपनी की तरफ से डुअल चैनल एबीएस फीचर दिया गया है। सस्पेंशन 2021 Himalayan के फ्रंट में 41मिलीमीटर फॉर्क्स का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में लिंकेज के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

पिछले 30 दिनों में इन 10 कारों की हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद September 08, 2021 at 04:21AM

नई दिल्ली। अगस्त महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों (Top 10 best selling cars) की लिस्ट आ गई है। अगस्त महीने में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। इस महीने Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। यहां जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Baleno (मारुति बलेनो) मारुति की फ्लैगशिप हैचबैक है, जिसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप (Maruti Nexa) पर होती है। (मारुति सुजुकी नेक्सा बलेनो) ने (मारुति सुजुकी ऑल्टो), (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), (मारुति वैगन आर) और Maruti Suzuki Swift Dzire (मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर) जैसी कारों को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 का खिताब अपने नाम किया है। यह उन चुनिंदा मौकों में से एक है, जब मारुति सुजुकी की बादशाहत को कड़ी चुनौती मिली है। इस महीने मारुति के ब्रांड के अलावा (ह्यूंदै क्रेटा), Kia Seltos (किया सेल्टॉस), Hyundai Venue (ह्यूंदै वैन्यू) और (टाटा नेक्सन) जैसी कारों ने टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों (India's best selling car) में अपनी जगह बनाई है। आज हम आपको सभी 10 गाड़ियों के नाम और उनकी बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... अगस्त महीने की टॉप-10
रैंक टॉप-10 कारें अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Baleno 15,646 यूनिट्स 10,742 यूनिट्स 46 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Maruti Suzuki Alto 13,236 यूनिट्स 14,397 यूनिट्स 8 फीसदी घटी बढ़ी
3 Maruti Suzuki Vitara Brezza 12,906 यूनिट्स 6,903 यूनिट्स 87 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Hyundai Creta 12,597 यूनिट्स 11,758 यूनिट्स 7 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 Maruti Suzuki Swift 12,483 यूनिट्स 14,869 यूनिट्स 16 फीसदी बिक्री घटी
6 Maruti Suzuki Eeco 10,666 यूनिट्स 9,115 यूनिट्स 17 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Tata Nexon 10,006 यूनिट्स 5,179 यूनिट्स 93 फीसदी बिक्री बढ़ी
8 Maruti Suzuki WagonR 9,628 यूनिट्स 13,770 यूनिट्स 30 फीसदी घटी बिक्री
9 Kia Seltos 8,619 यूनिट्स 10,655 यूनिट्स 19 फीसदी घटी बढ़ी
10 Hyundai Venue 8,377 यूनिट्स 8,267 यूनिट्स 1 फीसदी बिक्री बढ़ी
जुलाई महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारें
रैंक टॉप-10 कारें जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई
1 Maruti Suzuki WagonR 22,836 यूनिट्स
2 Maruti Suzuki Swift 18,434 यूनिट्स
3 Maruti Suzuki Baleno 14,729 यूनिट्स
4 Maruti Suzuki Ertiga 13,434 यूनिट्स
5 Hyundai Creta 13,000 यूनिट्स
6 Maruti Suzuki Alto 12,867 यूनिट्स
7 Maruti Vitara Brezza 12,676 यूनिट्स
8 Maruti Suzuki Dzire 10,470 यूनिट्स
9 Tata Nexon 10,287 यूनिट्स
10 Maruti Suzuki Eeco 10,057 यूनिट्स
जुलाई महीने में Maruti Suzuki Wagon R (मारुति सुजुकी Wagon R) ने Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो), Maruti Ertiga (मारुति अर्टिगा) और Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम किया। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति की 8 गाड़ियों के अलावा केवल Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) और Tata Nexon ही अपनी जगह बना पाईं। टॉप-10 की सूची में Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) एकमात्र ऐसी कार रही, जिसकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले घटी है।

Yamaha Street Rally 125 का Fi Hybrid अवतार भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें September 07, 2021 at 11:56PM

नई दिल्ली। यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने अपने 2021 Fi Hybrid (2021 एफआई हाईब्रिड) को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 83,830 रुपये है। इसमें स्पार्कल ग्रीन और मैट कॉपर कलर का ऑप्शन्स मिलता है। नई यामाहा स्ट्रीट रैली 125 Fi Hybrid के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Street Rally 125 के Fi Hybrid में यामाहा का ब्लूटूथ इनेबल्ड यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट-X एप दिया गया है, जिससे आंसर बैक, लोकेट माई व्हीकल, राइडिंग हिस्ट्री, पार्किंग रिकॉर्ड और हजार्ड जैसे फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है। इसमें क्लास-सी एलईडी हेडलाइट्स और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें पास स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, एलईडी पोजिशन लाइट, सीट ओपनर के साथ मल्टी-फंक्शन की, पावर असिस्ट इंडिकेटर, वाइड 100 मिलीमीटर रियर टायर और बड़ा 21 लीटर का अंडर स्टोरेज दिया गया है। Street Rally 125 के Fi Hybrid में कलर्ड व्हील स्टाइप्स, मेटल प्लेट्स, ब्रश गार्ड और ब्लॉक पैटर्न टायर्स दिए गए हैं। इसमें हाइब्रिड सिस्टम का एक अतिरिक्त फंक्शन दिया गया है। इसमें एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम दिया गया है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर की तरह काम करता है। यह रुकी हुई गाड़ी को स्पीड देने पर पावर असिस्ट का काम करता है। इससे पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान या टैंडम राइडिंग की स्थिति में गाड़ी डगमगाने के कारण होने वाली असुरक्षा का खतरा कम होता है। स्कूटर को स्टार्ट करने के लगभग तीन सेकंड बाद या थ्रॉटल कट बैक होने या इंजन आरपीएम पर निर्धारित स्तर से अधिकर हो जाने के बाद पावर असिस्ट फंक्शन अपने आप बंद हो जाता है। इसके साथ ही इसके इंस्ट्रूमेंट कलस्टर में एक इंडिकेटर लाइट पावर असिस्ट (हाइब्रिड सिस्टम) के चालू होने की जानकारी राइडर को देती है। SMG की मदद से इंजन बिना आवाज के स्टार्ट होता है।

महंगी हो गई रॉयल एनफील्ड के ये 2 बाइक्स, जानें अब कितनी बढ़ी कीमत September 07, 2021 at 10:43PM

नई दिल्ली भारत में बेहद पॉप्युलर बाइक निर्माता कंपनी ने अपनी दो बाइक की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने और की कीमत बढ़ा दी है। ये दोनों बाइक भारतीय टू वीलर मार्केट में काफी पॉप्युलर है। तो आइए जानते हैं कंपनी ने किस बाइक की कीमत में कितना इजाफा किया है। 7,000 रुपये महंगी हुई मीटियर कंपनी ने रॉयल एनफील्ड मीटियर की कीमत में 7,000 रुपये का इजाफा किया है. वहीं रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी कंपनी ने की है. कीमत बढ़ने के बाद अब मीटियर की कीमत 1,99,109 रुपये और हिमालयन की कीमत 2,10,784 रुपये हो गई है. जुलाई में भी बढ़ी थी कीमत कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की कीमत में जुलाई 2021 में बढ़ोतरी की थी. तब मीटियर की कीमत 8,400 और हिमालयन की कीमत में 4,600 रुपये का इजाफा किया गया था. बाइक की इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कंपनी ने यह फैसला किया है। आ गई नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपनी बहुप्रतीक्षिक बाइक 2021 की डिलिवरी शुरू कर दी है। इस बाइक को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। बाइक को 1.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रेडडिच, सिग्नल्स, डार्क और क्रोम वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। यह बाइक 349cc इंजन के साथ आती है।