Sunday, March 13, 2022

1 लीटर फ्यूल में 34KM चलती है यह कार, माइलेज के मामले में डिजायर CNG भी फेल !कीमत 7 लाख से कम March 13, 2022 at 05:28AM

नई दिल्ली 2022 Maruti Wagon R CNG Mileage : अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो भारतीय बाजार में आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। यहां आप किसी भी सेगमेंट या बजट में कार खरीद सकते हैं। फिलहाल अगर आप कोई बजट कार की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित हैचबैक 2022 मारुति सुजुकी वैगन आर () लॉन्च की है। इस कार को कंपनी ने फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भी बाजार में उतारा है। 34.05 किमी प्रति किलो का बंपर माइलेज कंपनी के मुताबिक वैगन आर फेसलिफ्ट का नया CNG वेरियंट 34.05 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है जो कि इस कार के आउटगोइंग सीएनजी मॉडल की अपेक्षा 5 फीसदी ज्यादा है। कीमत बात करें कार की कीमत की तो नई की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 7.10 लाख रुपये तक जाती है, जबकि इसके सीएनजी मॉडल की कीमत 6.81 लाख रुपये है जो कि मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी से कम है। कंपनी ने आज ही मारुति डिजायर सीएनजी () लॉन्च की है जिसकी कीमत 8.14 लाख रुपये है। नई Maruti Wagon R facelift में 1.0 लीटर के-सीरीज डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1.2 लीटर के इंजन का विकल्प भी दिया गया है और जैसा कि आपको पहले भी बताया कि इसी के साथ कंपनी ने इसे फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ बाजार में उतारा है। Wagon R CNG में 1.0 लीटर वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

अच्छा स्कूटर चाहिए तो टीवीएस जुपिटर के सभी वेरिएंट्स की प्राइस और माइलेज डिटेल्स देख लें March 13, 2022 at 02:18AM

नई दिल्ली। Price Variants Mileage: भारत में जो लोग मोटरसाइकल की बजाय स्कूटर खरीदने पर जोर देते हैं, उनके लिए होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर जैसे स्कूटर के ऑप्शन काफी अच्छे हैं। आप भी इन दिनों नया स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको टीवीएस जुपिटर स्कूटर की कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं। टीवीएस जुपिटर 110 सीसी के साथ ही अब 125 सीसी सेगमेंट में भी है। यह स्कूटर लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी शानदार है। ये भी पढ़ें- इंजन और फीचर्सटीवीएस जुपिटर स्कूटर को 66,998 रुपये से लेकर 77,773 रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में पेश किया गया है। यह स्कूटर 109.7 cc के इंजन से लैस है, जो कि 7.88 PS तक की पावर और 8.8 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि जुपिटर 110 की माइलेज 64 kmpl तक की है। 5 वेरिएंट्स में मौजूद इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक, अडजस्टेबल मोनोशॉक समेत कई खास खूबियां हैं। इसके टॉप वेरिएंट में IntelliGo फीचर भी है। चलिए, अब आपको टीवीएस जुपिटर के सभी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- टीवीएस जुपिटर के सभी वेरिएंट्स की कीमतभारत में TVS Jupiter Sheet Metal Wheel वेरिएंट की कीमत 66,998 रुपये है। वहीं, Jupiter STD वेरिएंट की कीमत 69,998 रुपये है। TVS Jupiter ZX वेरिएंट की कीमत 73,973 रुपये है। TVS Jupiter Classic वेरिएंट की कीमत 77,743 रुपये है। TVS Jupiter ZX Disc with IntelliGo वेरिएंट की कीमत 77,773 रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम दिल्ली की कीमतें हैं। आपको बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी ने कुछ महीनों पहले जुपिटर के 125 सीसी (TVS Jupiter 125) मॉडल भी लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमतें 75,625रुपये से लेकर 82,575 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें-

चंद दिनों में आने वाली है नई मारुति अर्टिगा और एक्सएल6 फेसलिफ्ट, लॉन्च से पहले देखें सारी जानकारी March 13, 2022 at 12:52AM

नई दिल्ली।New Maruti Ertiga And Maruti XL6 Facelift Launch: बीते कुछ समय से भारत में 7 सीटर कार की डिमांड काफी बढ़ी है और अगर ग्राहकों को कम दाम में अच्छी 6-7 सीटर कार मिल जाए तो फिर बात ही जुदा है। ऐसे में मारुति सुजुकी ने लोगों की पसंद का खास खयाल रखते हुए बजट प्राइस रेंज में मारुति अर्टिगा जैसी बेस्ट सेलिंग एमपीवी के साथ ही मिड रेंज में मारुति एक्सएल6 जैसी अच्छी एमपीवी पेश की है। अब ये दोनों ही कारें अगले कुछ दिनों में अपडेट होकर आने वाली है, यानी इस महीने बेहतर लुक और फीचर्स वाली नई मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट के साथ ही 2022 मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट लॉन्च हो रही है। ये भी पढ़ें- क्या कुछ नया होगा नई अर्टिगा में?2022 मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट की काफी समय से टेस्टिंग हो रही है और इसे कई मौकों पर देखा भी गया है। लीक इमेज के मुताबिक, 2022 अर्टिगा में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कुछ अलग डिजाइन देखने को मिलेंगे। इसमें नई ग्रिल के साथ ही बेहतर रियर और फ्रंट लुक होगा। नई अर्टिगा के इंटीरियर और फीचर्स में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। अपकमिंग मारुति अर्टिगा में नए कलर ऑप्शंस, नया डैशबोर्ड और नई अपहॉल्स्ट्री के साथ ही बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग्स जैसे कई अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। नई अर्टिगा के इंजन में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन संभावना है कि इसे 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। नई अर्टिगा की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। ये भी पढ़ें- और जबरदस्त हो जाएगी एक्सएल6 फेसलिफ्टअर्टिगा के साथ ही एक्सएल6 भी मारुति सुजुकी की धांसू एमपीवी है, जिसका अपडेटेड मॉडल आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाला है। मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली इस एमपीवी के फेसलिफ्ट अवतार में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 2022 मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट में नई ग्रिल के साथ ही नई अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगी। बाद बाकी लेदर सीट, रियर पार्किंग कैमरा पहले की तरह ही होंगे। नई एक्सएल6 में नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई नई खूबियां देखने को मिलेंगी। अपकमिंग मारुति एक्सएल6 में इंजन मौजूदा मॉडल वाले ही दिखेंगे। वहीं, संभावित कीमत की बात करें तो 2022 मारुति सुजुकी एक्सएल6 फेसलिफ्ट को 11 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

Saturday, March 12, 2022

Tata Motors ने मोबाइल 'अनुभव' शोरूम किया लॉन्च, ग्रामिण ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं March 12, 2022 at 03:34AM

नई दिल्ली। भारत के अग्रणी ऑटोमोटिव ब्रांड ने आज 'अनुभव' शोरूम ऑन व्हील्स पेश किया, जो ग्रामीण ग्राहकों के लिए कार खरीदने को आसान बनाने के लिए है। अपनी ग्रामीण विपणन रणनीति के अनुरूप, यह पहल उन तहसीलों और तालुकाओं में पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी, जिनमें ग्रामीण आबादी और अर्थव्यवस्था के मामले में उच्च क्षमता है। ग्रामीण भारत में टाटा मोटर्स ब्रांड जागरूकता बढ़ाने के लिए देश भर में कुल 103 मोबाइल शोरूम तैनात किए जा रहे हैं। ये मोबाइल शोरूम मौजूदा डीलरशिप को ग्राहकों को घर-घर बिक्री का अनुभव प्रदान करने में मदद करेंगे और उन्हें कारों और एसयूवी, एक्सेसरीज की नई फॉरएवर रेंज, वित्त योजनाओं का लाभ उठाने, टेस्ट ड्राइव बुक करने और एक्सचेंज के लिए मौजूदा कारों का मूल्यांकन करने में मदद करेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए, राजन अंबा, वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने कहा, “हमें अनुभव पहल शुरू करने की खुशी है। ये मोबाइल शोरूम हमारी कारों, वित्त योजनाओं, एक्सचेंज ऑफर आदि के बारे में जानकारी चाहने वाले ग्रामीण ग्राहकों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन होंगे। ग्रामीण भारत की बिक्री भारत में बेचे जाने वाले कुल यात्री वाहनों में लगभग 40% का योगदान करती है और इस अवधारणा के साथ हम अपनी पहुंच बढ़ाने और इन बाजारों में अपने ग्राहक आधार को बढ़ाने के लिए आश्वस्त हैं।

होली से पहले Toyota की सभी गाड़ियों की कीमतें, Innova से Fortuner तक की पूरी प्राइस लिस्ट March 12, 2022 at 02:05AM

नई दिल्ली। Price: टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी 7 कारों की बिक्री करती है। इनमें टोयोटा ग्लांजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, क्रिस्टा, टोयोटा फॉर्च्युनर, कैमरी, वेलफायर और फॉर्च्युनर लेजेंडर जैसी गाड़ियां शामिल हैं। बता दें कि टोयोटा कैमरी और वेलफायर ये दोनों ही हाईब्रिड कारें हैं। इस होली अगर आप टोयोटा की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको नई कीमतों के बारे में पता लगा लेना चाहिए।दरअसल, जनवरी महीने में टोयोटा ने अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा कर दिया था। ऐसे में आज हम आपको टोयोटा की सभी गाड़ियों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
टोयोटा की कारें पेट्रोल- शुरुआती कीमत पेट्रोल- टॉप वैरिएंट की कीमत डीजल- शुरुआती कीमत डीजल-टॉप वैरिएंट की कीमत Hybrid
Toyota Glanza 7.70 लाख रुपये 9.66 लाख रुपये - - -
Toyota Urban Cruiser 8.88 लाख रुपये 11.58 लाख रुपये - - -
Toyota Innova Crysta 16.89 लाख रुपये 23.47 लाख रुपये 18.18 लाख रुपये 25.32 लाख रुपये -
Toyota Fortuner 31.39 लाख रुपये 32.98 लाख रुपये 33.89 लाख रुपये 39.28 लाख रुपये -
Toyota Fortuner Legender - - 39.71 लाख रुपये 43.43 लाख रुपये -
Toyota Camry - - - - 41.70 लाख रुपये
Toyota Vellfire - - - - 89.90 लाख रुपये
कंपनी की भारत में सबसे सस्ती कार है। 10 लाख रुपये से कम के बजट में ग्लांजा के बाद कंपनी की दूसरी कार है। भारतीय बाजार में और दोनों ही लोकप्रिय कारें हैं, जिनके मॉडलों की कंपनी सालों से बिक्री करती आ रही है। नोट- ऊपर सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

दस हजार रुपये डाउनपेमेंट कर हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएं घर, हर महीने 2000 से भी कम किस्त, देखें डिटेल March 12, 2022 at 12:11AM

नई दिल्ली।Hero Electric Scooter Loan DownPayment EMI Details: इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के स्कूटर की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। दरअसल, इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को पेट्रोल खर्च से निजात दिलाते हैं। आप भी होली से पहले कोई अच्छा सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए हीरो इलेक्ट्रिक के एनवाईएक्स एचक्स (Hero Electric Scooter NYX HX) और ऑप्टिमा एचएक्स ( Hero Electric Scooter Optima HX) स्कूटर फाइनैंस करावा बेहद आसान है, जहां आप महज 10,000 रुपये डाउनपेमेंट कर इसे घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको 3 साल के लिए लोन मिलेगा और इस दौरान आपको बेहद मामूली राशि हर महीने ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। देखें इसकी विस्तृत जानकारी। ये भी पढ़ें- अच्छी बैटरी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटरहीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के एनवाईएक्स एचएक्स और ऑप्टिमा एचएक्स मॉडल की कीमत और खासियत की बात करें तो हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स एचएक्स की कीमत 67,540 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज 165 km तक की है और टॉप स्पीड 42 kmph तक है। वहीं, हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एचएक्स की कीमत 55,580 रुपये है। इसकी बैटरी रेंज 82 km तक की और टॉप स्पीड 42 kmph की है। चलिए, अब आपको इन दोनों स्कूटर पर मिलने वाले लोन और ईएमआई की डिटेल जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स एचएक्स डाउनपेमेंट लोन ईएमआई डिटेल्सआप अगर हीरो इलेक्ट्रिक का एनवाईएक्स एचएक्स मॉडल फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप महज 10 हजार डाउनपेमेंट कर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ले जा सकते हैं। इसकी कीमत 67,540 रुपये है। 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट करने के बाद आपको 3 साल के लिए 8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 57,540 रुपये लोन मिलेगा और फिर अगले 36 महीनों तक आपको 1,803 रुपये ईएमआई के रूप में देना होगा। ये भी पढ़ें- हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एचक्स लोन ईएमआई डाउनपेमेंट डिटेल्सहीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के ऑप्टिमा एचक्स मॉडल की कीमत 55,580 रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर इसे फाइनैंस कराते हैं तो यह बेहद आसान है, जहां आपको बस 10,000 रुपये डाउनपेमेंट के रूप में देना होगा। इसके आपको 45,580 रुपये लोन मिलेगा, जिसकी अवधि 3 साल तक की और ब्याज दर 8 पर्सेंट रहेगा। इसके बाद आपको अगले 3 साल तक के लिए हर महीने 1,428 रुपये किस्त के रूप में देना होगा। Disclaimer: हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले आप शोरूम पर जाकर हीरो इलेक्ट्रिक फाइनैंस, डाउनपेमेंट और ईएमआई के साथ ही ब्याज दर डिटेल जरूर देख लें। ये भी पढ़ें-

इंडिया की 10 सबसे सस्ती CNG कारें, 2.83 लाख है शुरुआती कीमत ! पढ़ें सभी मॉडल्स की प्राइस लिस्ट March 12, 2022 at 12:16AM

नई दिल्ली भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में सीएनजी कारों की अच्छी खासी डिमांड है। पहले सिर्फ मारुति सुजुकी () और ह्यूंदै (Hyundai) की कारें ही सीएनजी के साथ आती थी। अब टाटा भी इस रेस में शामिल हो गई है। टाटा ने भी टिगोर () और टियागो () के रूप में दो कारें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ बाजार में उतार दी हैं। अगर आपको सीएनजी कार खरीदनी है और कन्फ्यूज हैं कि कौन सी कार खरीदी जाए तो हम यहां आपको भारत की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कारों की पूरी लिस्ट आपके साथ साझा कर रहे हैं। जिससे आप अपने बजट के मुताबिक आसानी से फैसला कर सकते हैं कि आपको कौन सी कार खरीदनी है।
क्रमांक CNG मॉडल का नाम कीमत (Rs.)
1 मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 4.33 लाख
2 मारुति सुजुकी वैगन आर 5.25 लाख
3 मारुति सुजुकी अर्टिगा 8.95 लाख
4 मारुति सुजुकी ईको 4.95 लाख
5 ह्यूंदै सेंट्रो 5.84 लाख
6 ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios 6.64 लाख
7 ह्यूंदै ऑरा 7.28 लाख
8 मारुति सुजुकी सिलैरियो 4.41 लाख
9 मारुति एस-प्रेसो 4.84 लाख
10 बजाज क्यूट 2.83 लाख
इस लिस्ट में बजाज क्यूट 10वें नंबर पर है। आपको बता दें बजाज क्यूट भारत की सबसे सस्ती सीएनजी कार है जिसकी कीमत सिर्फ 2.83 लाख रुपये है। लेकिन यह कार भारत में रोल लीगल नहीं है इसलिए आप इसे खरीद नहीं सकते है। लॉन्च के वक्त यह कार काफी चर्चा में थी। यह छोटी कार हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुकी है

Friday, March 11, 2022

इंडिया की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली बजट कारें, देखें कम्प्लीट प्राइस लिस्ट March 11, 2022 at 07:14PM

नई दिल्ली भारत में कार खरीदने ज्यादातर लोगों के लिए एक सपना होuता है। हर कोई अपने सपनों की कार कार खरीदना चाहता है। अगर आप भी नई कार घर लाने की तैयारी कर रहे हैं और कन्फ्यूज हैं कि कौन सी कार खरीदी जाए तो फिक्र करने की जरूरत नहीं है। यहां हम भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 बजट कारों के बारें में आपको बताएंगे और साथ ही उनकी कीमत की जानकारी हम आपको देंगे। यहां पिछले महीने यानी फरवरी 2022 में बिकने वाली सबसे ज्यादा कारों के बारे में बताएंगे। स्विफ्ट - 19,202 यूनिट, ₹5.90 लाख डिजायर - 17,438 यूनिट, ₹6.09 लाख वैगन आर -14,669 यूनिट, ₹5.39 लाख ऑल्टो- 11,551 यूनिट, ₹3.25 लाख सिलैरियो - 9,896 यूनिट, ₹5.15 लाख ये सभी आंकड़े पिछले महीने बिकी कारों के है जिसमें मारुति की स्विफ्ट (Maruti Swift) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इन 10 कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा मारुति की कारें शामिल रहीं। 10 कारों में से 7 कारें मारुति सुजुकी की ही रहीं। इसमें Swift, Dzire, Wagon R, Baleno जैसी कारें शामिल रहीं। खास बात यह भी है कि इन सभी कारों की शुरुआती कीमत 5 से 6 लाख रुपये के बीच है। इस लिस्ट में सबसे सस्ती कार मारुति सिलैरियो (Maruti Celerio) रही। इस कार की शुरुआती कीमत 5.15 लाख रुपये रही यानी आपके जेब पर कम बोझ पड़ेगा।

बस एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर घर लाएं Hyundai Venue एसयूवी, फिर हर महीने बस मामूली किस्त March 11, 2022 at 07:23PM

नई दिल्ली।Hyundai Venue Loan EMI Down Payment Options: आप इन दिनों कम दाम में अच्छी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं और जिसका वेटिंग पीरियड भी कम है तो आपके लिए ह्यूंदै की किफायती एसयूवी वेन्यू बेस्ट ऑप्शन की तरह है। भारत में टाटा नेक्सॉन के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली यह एसयूवी बेहतरीन लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही अच्छी माइलेज के साथ है। आप अगर यह एसयूवी एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस कराना चाहते हैं तो ये भी काफी आसान है, जहां आपको एक लाख रुपये डाउनपेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको 5 साल के लिए निश्चित ब्याज दर से लो मिलेगा और फिर हर महीने आपको एक निश्चित राशि ईएमआई के रूप में देनी होगी। आज हम आपको Hyundai Venue E Petrol और Venue S वेरिएंट पर कार लोन, ईएमआई और ब्याज तक की पूरी डिटेल बताएंगे। ये भी पढ़ें- कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरूभारत में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के कुछ बेस्ट ऑप्शंस में से एक ह्यूंदै वेन्यू को E, S, S+, S(O), SX, SX(O) Executive, SX+ और SX(O) जैसे 8 ट्रिम लेवल के 18 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.87 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन और मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध इस एसयूवी की माइलेज 23.7 kmpl तक की है। चलिए, अब आपको इस 5 सीटर एसयूवी के बेस मॉडल Hyundai Venue E Petrol के साथ ही दूसरे सबसे सस्ते वेरिएंट Hyundai Venue S Petrol की ईजी फाइनैंस डिटेल्स देते हैं। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै वेन्यू ई पेट्रोल वेरिएंट लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्सह्यूंदै वेन्यू ई पेट्रोल बेस मॉडल है, जिसकी कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर यह वेरिएंट फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई) कर इसे खरीद सकते हैं। इसके बाद कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक 9 पर्सेंट ब्याद दर के हिसाब से आपको 5 साल के लिए 6,85,478 रुपये लोन मिलेगा। इसके बाद अगले 5 साल के लिए आपको हर महीने 14,229 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। कुल मिलाकर ह्यूंदै वेन्यू एस पेट्रोल को फाइनैंस कराने पर आपको 1.68 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएगा। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै वेन्यू एस पेट्रोल वेरिएंट लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्सह्यूंदै वेन्यू एस पेट्रोल वेरिएंट बेस मॉडल के बाद वाला यानी वेन्यू का दूसरा सबसे सस्ता वेरिएंट है, जिसकी कीमत 7.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप ह्यूंदै वेन्यू के इस मॉडल को फाइनैंस कराना चाहते हैं तो एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई) कर इसे घर ले जाएं। इसके बाद आपको 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 7,73,912 रुपये लोन मिलेगा। फिर अगले 5 साल के लिए आपको हर महीने ईएमआई के रूप में 16,065 रुपये देने होंगे। ह्यूंदै वेन्यू एस पेट्रोल वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर आपको 1.9 लाख रुपये के करीब ब्याज लग जाएगा। Disclaimer- ह्यूंदै वेन्यू एसयूवी के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी ह्यूंदै मोटर्स डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें, वहां आपको कुछ अंतर लग सकता है। ये भी पढ़ें-

महज 2 मिनट में पढ़ें मारुति की सभी CNG कारों की कीमतें, 7-सीटर वाली Ertiga भी है शामिल March 11, 2022 at 04:46AM

नई दिल्ली। Maruti Suzuki CNG Cars Price: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी मारुति सुजुकी एरीना और मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप के जरिए गाड़ियों की बिक्री करती है। लेकिन, अगर सीएनजी कारों की बात करें, तो यहां केवल एरीना डीलरशिप की गाड़ियां ही आती हैं। यानी, भारतीय बाजार में मारुति अपनी ऑल्टो, एसप्रेसो, वैगनआर, अर्टिगा, सेलेरियो और ईको जैसी सीएनजी कारों की बिक्री करती है। मारुति ने इस साल जनवरी महीने में अपनी सीएनजी गाड़ियों की कीमतों को महंगा किया था। ऐसे में आज हम आपको मारुति की सभी 7 सीएनजी कारों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
मारुति की सीएनजी गाड़ियां वैरिएंट्स शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Maruti Suzuki Alto LXI और LXI (O) 4.89 लाख रुपये 4.95 लाख रुपये
Maruti Suzuki S-Presso LXI, LXI (O), VXI और VXI (O) 5.24 लाख रुपये 5.56 लाख रुपये
Maruti Suzuki WagonR LXI और LXI (O) 6.13 लाख रुपये 6.19 लाख रुपये
Maruti Suzuki Celerio VXI 6.58 लाख रुपये
Maruti Suzuki Dzire LXI और ZXI 8.14 लाख रुपये 8.82 लाख रुपये
Maruti Suzuki Ertiga VXI 9.88 लाख रुपये
Maruti Suzuki Eeco केवल 5-सीटर मॉडल में मिलता है CNG मॉडल 5.89 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ऑल्टो देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। वहीं, और Maruti Suzuki Dzire कंपनी की दो बेस्ट सेलिंग सीएनजी कारों में आती है। देश की एकमात्र ऐसी सीएनजी कार है, जो 7-सीटर ऑप्शन के साथ आती है। देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार है, जिसमें 35.60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है। S-Presso सबसे ज्यादा वैरिएंट्स में आने वाली सीएनजी कार है। नोट- सभी सीएनजी गाड़ियों की कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम हैं। ये कीमतें शुरुआती और टॉप एंड वैरिएंट्स की हैं।

10 फीसदी तक बढ़ जाएगी कार की माइलेज, इन 5 तरीकों से हर महीने होगी तगड़ी बचत March 11, 2022 at 03:44AM

नई दिल्ली।Car Mileage: आज हम आपको उन 5 आसान टिप्स के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको ध्यान में रख कर आप अपनी कार की माइलेज को 10 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। दरअसल, कई ऐसी छोटी बातें हैं, जिन्हें हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं। इन्हीं लापरवाहियों के कारण हमारी गाड़ी की माइलेज अचानक से घटने लगती है। ऐसे में इन 5 बातों का ध्यान रख कर आप न सिर्फ माइलेज बल्कि, कार की लाइफ को भी बढ़ा सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर... एयर फिल्टर कार का एयर फिल्टर जाम होने पर कार की माइलेज घट जाती है। इसमें धूल या मिट्टी के कण चले जाते हैं, जिससे यह जाम हो जाता है। इसलिए, कार के एयर फिल्टर को हर छोटे अंतराल पर चेक कराते रहें। टायर प्रेशर अगर कार के टायर में हवा कम है, तो इसका सीधा असर कार की माइलेज पर पड़ता है। ऐसे में कार के टायर में बैलेंस हवा रख कर आप 3 फीसद तक माइलेज को कंट्रोल कर सकते हैं। कार की माइलेज को बढ़ाने के लिए एक अच्छा तरीका यह भी है कि इसमें नार्मल हवा के मुकाबले Nitrogen हवा भरवाएं। ब्रेक का कम इस्तेमाल जल्दी-जल्दी ब्रेक लगाने पर माइलेज घटने लगता है। यही वहज है कि हाइवे की तुलना में शहरों में कम माइलेज मिलता है। दरअसल, अक्सर ट्रैफिक जाम या रेड लाइट पर लोग जल्दबाजी में तेज एक्सीलेटर लेते हैं, जिसकी वजह से बार-बार ब्रेक लगाना पड़ता है। इससे ईंधन की ज्यादा खपत होती है और माइलेज घट जाता है। औसत स्पीड कार को एवरेज स्पीड पर चलाकर 5 फीसदी तक माइलेज को कंट्रोल किया जा सकता है। सबसे ज्यादा माइलेज 45 से 55 kmph की रेंज पर मिलता है। वहीं, 60 से ज्यादा या 20 kmph से कम स्पीड पर ईंधन की खपत ज्यादा होती है और माइलेज घट जाता है। कार सर्विस तय अंतराल पर सर्विस कराने से कार की माइलेज बनी रहती है। इससे कार के सभी पार्ट्स और इंजन अच्छे से काम करते हैं। लेट सर्विस से कार की माइलेज घटने लगती है।

नई मारुति ऑल्टो में ज्यादा स्पेस के साथ क्या-क्या खास फीचर्स, लॉन्च से पहले देखें सारी जानकारी March 11, 2022 at 02:36AM

नई दिल्ली।New Maruti Alto India Launch Price Features: आपको इस साल किस कार का सबसे ज्यादा इंतजार है? आप 2022 मारुति ऑल्टो का जरूर नाम लेंगे। इस सस्ती हैचबैक के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का लंबे समय से इंतजार हो रहा है और अब यह बिल्कुल नए फीचर्स के साथ ही नया इंजन और काफी अलग लुक में लोगों के सामने आ रही है। बीते कुछ समय से नई ऑल्टो की टेस्टिंग इमेज भी सामने आ रही है, जिसमें बहुत कुछ पता भी चला है। आज हम आपको नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी ऑल्टो के संभावित लुक, फीचर्स, इंजन और पावर समेत सभी प्रमुख जानकारियों के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- बेहतर इंजनसबसे पहले तो आपको बता दें कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो में HEARTECT प्लैटफॉर्म देखने को मिलेगा, जो कि क्वॉलिटी और ड्यूरैबिलिटी के हिसाब से काफी अच्छा है और इसपर मारुति सुजुकी की कई पॉपुलर कारें तैयार हुई हैं। नई ऑल्टो में के10सी डुअलजेट 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 67 बीएचपी तक की पावर और 89 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। 2022 मारुति ऑल्टो को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- नई ऑल्टो देखने में कैसी होगी?नई मारुति ऑल्टो का डिजाइन काफी फ्रेश होगा और यह पहले के मुकाबले स्टाइलिश होगी। इसमें ज्यादा स्पेस तो होगा ही, साथ ही वह मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा लंबी होगी। नई ऑल्टो में लंबी ग्रिल, नया बंपर, बड़े टेलगेट के साथ ही नई हेडलाइट और टेललाइट्स देखने को मिलेंगी। बाद बाकी इसके इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें बिल्कुल नया इंटीरियर, बेहतर सीट, नया डैशबोर्ड, सेंट्रल कंसोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, डुअल एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर समेत ढेर सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें-

होली ऑफर: Tata की इन 5 धांसू गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट, Nexon से Harrier पर होगी तगड़ी बचत March 11, 2022 at 12:48AM

नई दिल्ली।Tata Cars Holi Discount Offers: इस महीने अगर आप टाटा की कार खरीदते हैं, तो आपको टाटा की चुनिंदा कारों पर 45,000 रुपये तक की भारी बचत हो सकती है। इस होली फेस्टिवल टाटा मोटर्स अपनी टाटा हैरियर, टाटा टियागो, टिगोर, सफारी के साथ टाटा नेक्सन जैसी बेस्ट सेलिंग कारों पर भारी छूट दे रही है। कंपनी की तरफ से इन गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आज हम आपको इन सभी गाड़ियों पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा हम आपको इनकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... Tata Motors Car Discount Offers टाटा मोटर्स होली से पहले इस महीने अपनी 5 कारों पर कुल 65,000 रुपये तक का ऑफर दे रही है। कंपनी की तरफ से इन कारों पर,
टाटा की कारों के नाम कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट शुरुआती
Tata Tiago (टाटा टियागो) 10,000 रुपये 10,000 रुपये 3,000 रुपये 23,000 रुपये तक 5.20 लाख रुपये
Tata Tigor (टाटा टिगोर) 10,000 रुपये 10,000 रुपये 3,000 रुपये 23,000 रुपये तक 5.20 लाख रुपये
Tata Punch (टाटा पंच) - - - - 5.65 लाख रुपये
Tata Harrier (टाटा हैरियर) - रुपये 40,000 रुपये 5,000 रुपये 45,000 रुपये तक 14.49 लाख रुपये
Tata Safari (टाटा सफारी) - रुपये 40,000 रुपये - 40,000 रुपये तक 14.99 लाख रुपये
Tata Nexon (टाटा नेक्सन) - रुपये 15,000 रुपये 5,000 रुपये 20,000 रुपये तक 7.40 लाख रुपये
के सीएनजी और NRG मॉडल को छोड़कर सभी वैरिएंट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, के डार्क एडिशन पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस महीने के केवल डीजल मॉडल पर डिस्काउंट मिल रहा है। टाटा की सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों पर ग्राहकों को कोई भी ऑफर नहीं मिल रहा है। बता दें कि टाटा की इलेक्ट्रिक कारों में Tigor EV और Nexon EV जैसी गाड़ियां आती हैं। इसके अलावा टाटा मोटर्स अपनी पर भी कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं। इसके अलावा ये अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं।

टाटा की छोटी एसयूवी से मुकाबले को आ रही है सिट्रोएन सी3, लॉन्च से पहले देखें लुक और फीचर्स March 11, 2022 at 12:39AM

नई दिल्ली।Tata Punch Rival Citroen C3 Launch: भारत में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलर कार टाटा पंच की सफलता देखकर आजकल कई कंपनियां ज्यादा हाइट और स्पेस वाली बड़ी हैचबैक कारें, या यूं कहें कि माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी कोशिश में फ्रांस की पॉपुलर कार कंपनी सिट्रोएन भी है और वह आगामी जून में भारत में अपनी छोटी एसयूवी सिट्रोएन सी3 की कीमत का खुलासा कर देगी। कंपनी ने सिट्रोएन सी3 के लुक और फीचर्स को पहले ही अनवील कर दिया है। सिट्रोएन सी3 देखने में काफी शानदार है और इसके फीचर्स भी लेटेस्ट रखे गए हैं। चलिए, आज आपको सिट्रोएन सी3 के बारे में डिटेल से बताते हैं। ये भी पढ़ें- पावरफुल लुक और लेटेस्ट फीचर्सटाटा पंच की राइवल सिट्रोएन सी3 को कॉमन मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म (CMP) पर डिवेलप किया गया है। इस माइक्रो एसयूवी में चौड़ी ग्रिल, डिजाइनर हेडलैंप, एंगुलर विंडशील्ड प्लेसमेंट, फ्लैट बॉनट और फ्लैट रूफ, ब्लैक क्लैडिंग सराउंड, फ्रंट बंपर पर ऑरेंज एलिमेंट और डुअल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्ज जैसे एक्सटीरियर फीचर्स हैं। वहीं इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल टोन इंटीरियर, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज, अडजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत ढेर सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन-पावर और संभावित कीमतमाइक्रो एसयूवी सेगमेंट की अपकमिंग कार सिट्रोएन सी3 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। कंपनी का कहना है कि सिट्रोएन सी3 को 80 अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा। वहीं, संभावित कीमत की बात करें तो सिट्रोएन सी3 क 7-10 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

मारुति वैगनआर सीएनजी और वैगनआर पेट्रोल के सभी वेरिएंट की प्राइस और माइलेज डिटेल देखें March 10, 2022 at 11:36PM

नई दिल्ली।Maruti WagonR CNG And WagonR Petrol Price Mileage: मारुति सुजुकी ने भारत में आम लोगों के लिए कई सस्ती कारें पेश की हैं, जिनमें मारुति ऑल्टो के साथ ही मारुति वैगनआर भी है। मारुति वैगनआर पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में है। बीते दिनों भारत में मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट भी लॉन्च हुई है, जो कि बेहतर फीचर्स और माइलेज के साथ है। जहां मारुति वैगनआर पेट्रोल की माइलेज 25.19 kmpl तक की है, वहीं वैगनआर सीएनजी की माइलेज 34.05 km/kg की है। चलिए, आपको मारुति सुजुकी वैगनआर के सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज डिटेल्स से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- 11 वेरिएंट्स में उपलब्धमारुति सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। मारुति वैगनआर में 1197 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 88.5 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। यह 5 सीटर हैचबैक आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिल जाएगी। आइए, अब आपको वैगनआर के सभी वेरिएंट्स की प्राइस बताते हैं। ये भी पढ़ें- कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू2022 मारुति वैगनआर के बेस मॉडल WagonR LXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.39 लाख रुपये है। इसके बाद Wagon R VXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.86 लाख रुपये है। Wagon R ZXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये है। Wagon R VXI AT Petrol वेरिएंट की कीमत 6.36 लाख रुपये है। Wagon R LXI CNG मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.34 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- टॉप वेरिएंट्सMaruti Wagon R ZXI Plus Petrol Manual वेरिएंट की कीमत 6.48 लाख रुपये है। Wagon R ZXI AT Petrol वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख रुपये है। Wagon R ZXI Plus Dual Tone मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.60 लाख रुपये है। Wagon R ZXI Plus AT Petrol वेरिएंट की कीमत 6.98 लाख रुपये है। Wagon R ZXI Plus AT Dual tone पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.10 लाख रुपये है। Wagon R VXI CNG मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.81 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-

Thursday, March 10, 2022

इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों की फेवरेट है यह एसयूवी, देखें नेक्सॉन ईवी समेत 10 EV की सेल्स रिपोर्ट March 10, 2022 at 03:16AM

नई दिल्ली।Best Electric Cars In 2022: भारत में पेट्रोल और डीजल के साथ ही सीएनजी कारों के विकल्प के रूप में इलेक्ट्रिक कारों की स्वीकार्यता काफी तेजी से बढ़ रही है और उसी अनुपात में इलेक्ट्रिक कारें बिक भी रही हैं। पिछले महीने की ही इलेक्ट्रिक कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो फरवरी 2022 में कुल 2352 इलेक्ट्रिक कारें बिकीं और हमेशा की तरह टाटा मोटर्स ने एक बार फिर से अपना झंडा बुलंद रखा है। चलिए, आज हम आपको टाटा मोटर्स, एमजी मोटर इंडिया और महिंद्रा के साथ ही ऑडी, मर्सिडीज, जगुआर, पोर्श और ह्यूंदै समेत अन्य कंपनियों की फरवरी 2022 इलेक्ट्रिक कार सेल्स रिपोर्ट देखते हैं। ये भी पढ़ें- टाटा नेक्सॉन ईवी सबसे ज्यादा बिकती हैफरवरी 2022 इलेक्ट्रिक कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने टाटा नेक्सॉन ईवी टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार रही। टाटा की दोनों पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) और टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) की कुल मिलाकर 2264 यूनिट बिकी। इसके बाद एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) की कुल 38 यूनिट पिछले महीने बिकी। महिंद्रा की सस्ती इलेक्ट्रिक सेडान महिंद्रा ई-वरीटो (Mahindra e-Verito) की कुल 12 यूनिट पिछले महीने बिकी। पिछले साल लॉन्च इलेक्ट्रिक एमपीवी बीवाईडी ई6 (BYD E6) की कुल 10 यूनिट पिछले महीने बिकी है। ये भी पढ़ें- ऑडी और मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कारेंभारत में फरवरी 2022 की इलेक्ट्रिक कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में ऑडी ई-ट्रोन (Audi e-Tron) की कुल 7 यूनिट बिकी। वहीं, ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric) की भी 7 यूनिट इस अवधि में बिकी है। जगुआर आई-पेस (Jaguar i-Pace) की कुल 6 यूनिट फरवरी 2022 में बिकी है। इसके बाद मर्सिडीज ईक्यूसी (Mercedes EQC) और पोर्श टायकन (Porsche Taycan) की कुल 4-4 यूनिट फरवरी 2022 में बिकी है। आपको बता दें कि एमजी मोटर इंडिया ने बीते दिनों अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। जल्द ही इंडियन मार्केट में कई सस्ती और महंगी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं। ये भी पढ़ें-

अर्टिगा और एक्सयूवी700 के टक्कर की नई 7 सीटर किआ कारेन्स ने मचाया धमाल, 50 हजार से ज्यादा बुकिंग March 10, 2022 at 02:07AM

नई दिल्ली।Kia Carens Price Booking Delivery Sale: किआ मोटर्स ने अपनी नई 7 सीटर कार किआ कारेन्स के साथ बड़ा दांव खेला है और यह दांव काफी सफल होता दिख रहा है। जी हां, बुकिंग शुरू होने के 2 महीने के अंदर ही किआ कारेन्स की 50 हजार से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी है और इसके लिए वेटिंग पीरियड भी करीब एक साल तक का हो गया है। किआ मोटर्स ने आज अपने बयान में कहा कि किआ कारेन्स की जितनी भी बुकिंग हुई है, उनमें 45 फीसदी टॉप वेरिएंट्स हैं। और भी खास बात यह है कि 60 पर्सेंट बुकिंग्स टियर 1 और टियर 2 सिटीज में हुई हैं। इसके साथ ही एक और दिलचस्प बात यह है कि 590 पर्सेंट बुकिंग डीजल वेरिएंट्स की हुई है। ये भी पढ़ें- कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरूकिआ कारेन्स को पिछले महीने 15 फरवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत महज 8.99 लाख रुपये रखी गई है। हालांकि, यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है। किआ कारेन्स का मुकाबला 7 सीटर कार सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग मारुति अर्टिगा के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर प्लस, मारुति एक्सएल6 समेत अन्य बड़ी कारों से है। किआ कारेन्स के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं, कारेन्स के डीजल वेरिएंट्स की कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- 19 वेरिएंट्सकिआ कारेन्स को भारत में प्रीमियम, प्रेस्टिज, प्रेस्टिज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे ट्रिम लेवल के 19 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में लॉन्च यह 7 सीटर एसयूवी इंपीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेसियर वाइट पर्ल, क्लियर वाइट, ग्रैविटी ग्रे और औरोरा ब्लैक पर्ल जैसे 8 कलर ऑप्शन में है। किआ कारेन्स के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल, हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही 16 इंच की डुअल टोन क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्ज लगी हैं। ये भी पढ़ें- देखें फीचर्सकिआ कारेन्स में 10.25 इंच तक का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील्ज, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर, 64 एंबिएंट लाइटिंग, बोस के 8 स्पीकर से लैस प्रीमियम स्टीरियो सिस्टम, स्काई लाइट सनरूफ, किआ यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी,ऑटो क्रूज कंट्रोल और कीलेस एंट्री जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही फ्रंट पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और 6 एयरबैग्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

इलेक्ट्रिक साइकल बायर्स के लिए गुड न्यूज! Hero Lectro का दिल्ली में दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च March 10, 2022 at 01:18AM

नई दिल्ली। Experience Centre: साइकल बनाने वाली पॉपुलर कंपनी हीरो साइकल्स के इलेक्ट्रिक साइकल ब्रैंड हीरो लेक्ट्रो (Hero Lectro) ने दिल्ली वालों को एक और शानदार तोहफा दिया है। जी हां, हीरो लेक्ट्रो ने दिल्ली के अशोक विहार में अपना दूसरा एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया है, जो कि कंपनी की दिल्ली में मौजूदगी बढ़ाने के साथ ही ग्राहकों को लिए काफी लाभकारी है। हीरो लेक्ट्रो का नया एक्सपीरियंस सेंटर ग्राहकों को ई-साइकल की डिटेल रेंज की जानकारी देने और रियल लाइम एक्सपीरियंस लेने का अवसर देता है। ये भी पढ़ें- शानदार एक्पीरियंस मिलेगादिल्ली में हीरो लेक्ट्रो के नए एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन पंजाब की प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर राखी गुप्ता भंडारी, एनएसजी के महानिरीक्षक दीपक केडिया और अभिषेक मुंजाल ने किया। हीरो लेक्ट्रो की ये ई-साइकल अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने में उपयोगी हैं, जिनमें कार्गो समेत ट्रैवल, होलीडे, फिटनेस और एडवेंचर शामिल हैं। एक्सपीरियंस सेंटर पर ग्राहक हीरो लेक्ट्रो की 'बाइक डॉक्टर' सर्विस का लाभ उठा सकेंगे, जिनमें आफ्टर-सेल्स सर्विस, रखरखाव और मरम्मत के लिए विशेष उपकरण और प्रशिक्षित तकनीशियन शामिल हैं। हीरो लेक्ट्रो के एक्सपीरियंस सेंटर का स्पेशल स्टोर ग्राहकों के लिए सेल्फ टेस्ट-राइड की सुविधा भी देता है। ये भी पढ़ें- लोगों के लिए जरूरी ई-साइकल्सआपको बता दें कि हीरो लेक्ट्रो जल्द ही देशभर के ग्राहकों के लिए एक योजना पेश करने वाला है, जिससे ग्राहक ई-कॉमर्स विकल्पों का लाभ उठा सकेंगे। लॉन्च के अवसर पर हीरो लेक्ट्रो के सीईओ आदित्य मुंजाल ने कहा कि हीरो लेक्ट्रो एक्सपीरियंस सेंटर्स को ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे आज की पीढ़ी के साइकल चालकों की लाइफस्टाइल और उनकी एनर्जी की झलक दिख सके। हर तरह के खास उपयोग के लिए ई-साइकल तैयार करके हम इलेक्ट्रिक साइकल को उनलोगों के लिए पसंदीदा विकल्प बनाने का इरादा रखते हैं, जो स्थायी और चुस्त मोबिलिटी की तलाश में हैं। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारभारत में 70 फीसदी यात्री प्रतिदिन 20 किमी से कम यात्रा करते हैं, ई-साइकिल कम दूरी वाली मोबिलिटी के सर्वाधिक पर्यावरण-अनुकूल समाधानों में से एक है। लोगों के बीच सामूहिक स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने के साथ ईंधन की बढ़ती कीमतों को जोड़कर देखें तो यात्रियों के लिए ई-साइकलें परिवहन के पहले पसंदीदा साधन के रूप में उभर रही हैं। आपको बता दें कि हीरो लेक्ट्रो ई-साइकल्स में ब्लूटूथ, स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी, ईजी चार्जिंग मेकेनिज्म, सेफ आरएफआईडी की लॉकिंग मेकेनिजम, स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले, पेडल, क्रूज, पेडलेक (पेडल असिस्ट) और थ्रॉटल जैसे 4 राइडिंग मोड्स के साथ ही 60 किमी तक की राइडिंग रेंज के साथ है। ये भी पढ़ें-

Creta से i20 तक, 2 मिनट में पढ़ें Hyundai की सभी 16 गाड़ियों की कीमतें, CNG और इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल March 10, 2022 at 12:52AM

नई दिल्ली। Hyunda Cars Price: होली त्योहार में अब महज कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में अगर आप ह्यूंदै की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। दरअसल, आज हम आपको ह्यूंदै की सभी गाड़ियों की नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। दक्षिण कोरियाई कार कंपनी भारतीय बाजार में अपनी ह्यूंदै क्रेटा, सेंट्रो, औरा, ह्यूंदै वैन्यू, वर्ना, अल्कजार, एलेंट्रा, टक्सन और ह्यूंदै आई10 ग्रैंड नियोस जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है। बता दें कि ह्यूंदै ने इस साल जनवरी महीने में अपनी लाइन-अप की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। आज हम आपको ह्यूंदै की सभी गाड़ियों की कीमतों के बारे में बताएंगे। इनमें सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारें दोनों शामिल होंगी। तो डालते हैं। एक नजर
ह्यूंदै के कारों के नाम शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Hyundai Santro 4.86 लाख रुपये 6.44 लाख रुपये
Hyundai i10 Grand NIOS 5.29 लाख रुपये 7.60 लाख रुपये
Hyundai Aura 5.99 लाख रुपये 7.74 लाख रुपये
Hyundai i20 6.98 लाख रुपये 10.83 लाख रुपये
Hyundai Venue 6.99 लाख रुपये 11.84 लाख रुपये
Hyundai Verna 9.32 लाख रुपये 15.36 लाख रुपये
i20 N Line 9.91 लाख रुपये 11.97 लाख रुपये
Hyundai Creta 10.23 लाख रुपये 17.85 लाख रुपये
Hyundai Alcazar 16.34 लाख रुपये 20.14 लाख रुपये
Hyundai Elantra 17.86 लाख रुपये 21.13 लाख रुपये
Hyundai Tucson 22.69 लाख रुपये 27.47 लाख रुपये
भारतीय बाजार में Hyundai Santro कंपनी की सबसे सस्ती कार है, जिसे एक दशक से भी ज्यादा समय से ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिलते आ रहा है। वहीं, भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। को भी पिछले दो महीनों में ग्राहकों का शानदार साथ मिला है।
ह्यूंदै की सीएनजी कारों के नाम शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
1 Hyundai Santro 6.10 लाख रुपये 6.39 लाख रुपये
2 Hyundai Grand i10 NIOS 7.07 लाख रुपये 7.60 लाख रुपये
3 Hyundai Aura 7.74 लाख रुपये
4 Hyundai Xcent Prime 7.26 लाख रुपये 7.29 लाख रुपये
सीएनजी सेगमेंट की बात करें तो भारतीय बाजार में ह्यूंदै अपनी चार सीएनजी गाड़ियों की बिक्री करती है। इनमें ह्यूंदै सेंट्रो, ह्यूंदै औरा से लेकर ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस और ह्यूंदै एक्सेंट प्राइम शामिल हैं।
टाटा की सीएनजी कारों के नाम शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
1 Hyundai Kona (ह्यूंदै सेंट्रो) 23.79 लाख रुपये 23.97 लाख रुपये
भारत में लॉन्च होने वाली ह्यूंदै कोना देश की सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार है। वहीं, बिक्री के मामले में यह टाटा नेक्सन ईवी, टाटा टिगोर ईवी और एमजी जेडएक्स जैसी इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी टक्कर देती है। नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

अजय देवगन महंगी कारों के शौकीन, रुद्र स्टार के पास रॉल्स रॉयस समेत ढेरों लग्जरी कारें, देखें फोटो March 09, 2022 at 11:47PM

नई दिल्ली।Ajay Devgn Car Collection: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge of Darkness) की वजह से काफी चर्चा में हैं। इसके साथ ही अजय आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में कैमियो कर काफी सुर्खियों में हैं। इन सबसे इतर अजय देवगन अपनी महंगी कारों के लिए भी जाने जाते हैं। अजय देवगन की गैराज में सुपर लग्जरी कार रॉल्स रॉयस कलिनन (Rolls-Royce Cullinan) के साथ ही रेंज रोवर वॉग (Range Rover Vogue), मेसेराटी क्वॉट्रोपोर्ट (Maserati Quattroporte), ऑडी क्यू7 (Audi Q7) और बीएमडब्ल्यू जी4 (BMW Z4) समेत कई धांसू कारें हैं। आप भी देखें आरआरआर फिल्म स्टार अजय देवगन के कार कलेक्शंस।

Ajay Devgn Car Collection: रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge of Darkness) वेब सीरीज में अपनी शानदार अदाकारी से चर्चा में आए बॉलीवुड स्टार अजय देवगन को महंगी कारों का बड़ा शौक है और इसकी झलक वह अक्सर दिखलाते रहते हैं। अजय देवगन के पास रॉल्स रॉयस कलिनन, रेंज रोवर, मेसेराटी, ऑडी और बीएमडब्ल्यू समेत कई कंपनियों की लग्जरी कारें हैं। फोटो के जरिये अजय देवगन के कार कलेक्शंस देखें।


अजय देवगन महंगी कारों के शौकीन, रुद्र स्टार के पास रॉल्स रॉयस समेत ढेरों लग्जरी कारें, देखें फोटो

नई दिल्ली।
Ajay Devgn Car Collection:

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge of Darkness) की वजह से काफी चर्चा में हैं। इसके साथ ही अजय आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में कैमियो कर काफी सुर्खियों में हैं। इन सबसे इतर अजय देवगन अपनी महंगी कारों के लिए भी जाने जाते हैं। अजय देवगन की गैराज में सुपर लग्जरी कार रॉल्स रॉयस कलिनन (Rolls-Royce Cullinan) के साथ ही रेंज रोवर वॉग (Range Rover Vogue), मेसेराटी क्वॉट्रोपोर्ट (Maserati Quattroporte), ऑडी क्यू7 (Audi Q7) और बीएमडब्ल्यू जी4 (BMW Z4) समेत कई धांसू कारें हैं। आप भी देखें आरआरआर फिल्म स्टार अजय देवगन के कार कलेक्शंस।



Ajay Devgn Rolls-Royce Cullinan
Ajay Devgn Rolls-Royce Cullinan

बॉलीवुड सिलेब्रिटीज की सुपर लग्जरी रॉल्स रॉयस कार के प्रति दीवानगी की खबरें तो आम बात है और इसी कड़ी में अजय देवगन भी सुपर लग्जरी कार रॉल्स रॉयस कलिनन के मालिक है। भारत में महज चंद लोगों के पास मौजूद इस कार की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है।



Ajay Devgn Maserati Quattroporte
Ajay Devgn Maserati Quattroporte

अजय देवगन के बारे में कहा जाता है कि वह भारत में मेसेराटी क्वॉट्रोपोर्ट चढ़ने वाले पहले शख्स हैं। इस लग्जरी एसयूवी की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा है। Maserati Quattroporte में 4.7 लीटर V8 गैसोलीन इंजन लगा है, जो कि 431 BHP तक की पावर और 490 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।



Ajay Devgn Range Rover Vogue
Ajay Devgn Range Rover Vogue

कई अन्य सिलेब्रिटीज की तरह अजय देवगन भी रेंज रोवर वॉग के दीवाने हैं। इस लग्जरी एसयूवी की कीमत करीब 70 लाख रुपये है। इस 5 सीटर एसयूवी में 1997 cc का इंजन लगा है, जो कि 246.74 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं के लगभग सभी पॉपुलर स्टार के पास यह एसयूवी है।



Ajay Devgn BMW Z4
Ajay Devgn BMW Z4

अजय देवगन के पास बीएमडब्ल्यू की स्पोर्ट्स कार बीएमडब्ल्यू जी4 भी है, जिसकी कीमत 70 से 83 लाख रुपये के बीच है। इस कार में 3 लीटर टर्बो इनलाइन 6 पेट्रोल मोटर लगा है, जो कि 302 बीएचपी की पावर और 400 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।



Ajay Devgn Audi Q7
Ajay Devgn Audi Q7

जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में नजर आने वाले अजय देवगन के पास ऑडी की लग्जरी एसयूवी ऑडी क्यू7 भी है। इस 7 सीटर एसयूवी में 2995 cc का इंजन लगा है, जो कि 335.25 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। ऑडी क्यू7 की कीमत 80 से 90 लाख रुपये के बीच है।




Wednesday, March 9, 2022

मारुति और टाटा ने सीएनजी कारों की लगा दी भरमार, हाल ही में लॉन्च हुईं 5 CNG कारें, बचेंगे पैसे March 09, 2022 at 06:59PM

नई दिल्ली।New Maruti And Tata CNG Car Launch Price: बीते साल भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बंपर बढ़ोतरी हुई और इससे लोगों की जेब पर भारी बोझ पड़ा। ऐसे में लोगों ने फ्यूल कॉस्ट बचाने के लिए सीएनजी कारों पर फोकस किया और उनके लिए टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों ने इस साल नई सीएनजी कारों की भरमार लगा दी। बीते 2 महीनों के दौरान भारत में 5 शानदार सीएनजी कारें लॉन्च हुई हैं, जो कि मारुति सुजुकी की नई सिलेरियो सीएनजी, 2022 मारुति वैगनआर सीएनजी और नई मारुति डिजायर सीएनजी के साथ ही टाटा टिएगो सीएनजी और टिगोर सीएनजी हैं। इन लेटेस्ट सीएनजी कारों की बंपर बिक्री भी हो रही है। तो चलिए, अब इन नई सीएनजी कारों की प्राइस और माइलेज डिटेल्स देते हैं। ये भी पढ़ें- मारुति की 3 नई सीएनजी कारेंभारत में इसी हफ्ते मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग सेडान कार मारुति डिजायर के सीएनजी वेरिएंट्स लॉन्च किए, जिनमें Maruti Dzire VXi CNG की कीमत 8.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और Maruti Dzire VXi CNG की कीमत 8.82 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी का दावा है कि मारुति डिजायर सीएनजी की माइलेज 31.12km/kg तक की है। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने वैगनआर फेसलिफ्ट के LXI S CNG, LXI S-CNG Tour H3 और VXI S-CNG जैसे 3 सीएनजी वेरिएंट्स लॉन्च किए, जिनकी कीमतें 6.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती हैं। ये भी पढ़ें- टाटा की पावरफुल सीएनजी कारेंमारुति सुजुकी ने बीते जनवरी में All New Maruti Suzuki Celerio VXi CNG लॉन्च की, जिसकी कीमत 6,58,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कार है, जो कि एक किलोग्राम सीएनजी पर 35.60 km तक चलती है। वहीं, टाटा मोटर्स की सीएनजी कारों की प्राइस और माइलेज की बात करें तो टाटा टिएगो सीएनजी की कीमत 6,09,900 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और 7,64,900 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। इसकी माइलेज 27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक की है। वहीं, टाटा टिगोर सीएनजी की कीमत 7,69,900 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। ये भी पढ़ें-

होली से पहले Tata की इन 7 गाड़ियों की भारी डिमांड, Nexon और Punch में कांटे की टक्कर, पढ़ें कीमतें March 09, 2022 at 03:44AM

नई दिल्ली। Tata Best Selling Cars: अगर इस होली आप टाटा की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको यह पता लगा लेना चाहिए कि पिछले 30 दिनों में टाटा की वो कौन सी गाड़ियां हैं जिन्हें देश में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। दरअसल, टाटा मोटर्स की पिछले महीने की सभी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको भारतीय बाजार में बिकने वाली टाटा की सभी गाड़ियों की बिक्री और उनकी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि टाटा कि जो कार आपको पसंद है उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी , , टियागो, टिगोर, अल्ट्रॉज, सफारी और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है। पिछले महीने भारत में टाटा की कुल 39,980 गाड़ियों की बिक्री हुई।
टाटा की कारों के नाम कितने ग्राहकों ने खरीदी शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Tata Nexon 12,259 7.40 लाख रुपये 13.35 लाख रुपये
Tata Punch 9,592 5.65 लाख रुपये 9.29 लाख रुपये
Tata Altroz 5,011 5,99,900 रुपये 9,99,999 रुपये
Tata Tiago 4,489 5.20 लाख रुपये 7.30 लाख रुपये
Tata Tigor 4,091 5.80 लाख रुपये 8.12 लाख रुपये
Tata Harrier 2,619 14.49 लाख रुपये 21.34. लाख रुपये
Tata Safari 1,919 14.99 लाख रुपये 23.2 लाख रुपये
पिछले महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसे 12000 से भी ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, का शानदार परफॉर्मेंस जारी है। बिक्री के मामले में यह नेक्सन से पीछे और से आगे रही। बता दें कि इस साल जनवरी महीने में टाटा अल्ट्रॉज बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर थी। लेकिन, पिछले महीने इसने टाटा टियागो को पीछे छोड़ते हुए टॉप-3 में अपनी जगह बनाई। बता दें कि Tata Tiago कंपनी की सबसे सस्ती कार है। नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

कार खरीदने से पहले देख लें इंडिया की 10 सबसे 'फेवरेट' मॉडल्स की प्राइस लिस्ट, 5 लाख से 10 लाख के बीच है कीमत March 09, 2022 at 01:57AM

नई दिल्ली भारत में कार खरीदने ज्यादातर लोगों के लिए एक सपना होता है। हर कोई अपने सपनों की कार कार खरीदना चाहता है। अगर आप भी नई कार घर लाने की तैयारी कर रहे हैं और कन्फ्यूज हैं कि कौन सी कार खरीदी जाए तो फिक्र करने की जरूरत नहीं है। यहां हम भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों के बारें में आपको बताएंगे और साथ ही उनकी कीमत की जानकारी हम आपको देंगे। यहां पिछले महीने यानी फरवरी 2022 में बिकने वाली सबसे ज्यादा कारों के बारे में बताएंगे।
  1. स्विफ्ट - 19,202 यूनिट, ₹5.90 लाख
  2. डिजायर - 17,438 यूनिट, ₹6.09 लाख
  3. वैगन आर -14,669 यूनिट, ₹5.39 लाख
  4. बलेनो - 12,570 यूनिट, ₹6.35 लाख
  5. नेक्सॉन - 12,259 यूनिट, ₹9.69 लाख
  6. अर्टिगा - 11,649 यूनिट, ₹8.12 लाख
  7. ऑल्टो- 11,551 यूनिट, ₹3.25 लाख
  8. बोलेरो- 11,045 यूनिट, ₹8.99 लाख
  9. वेन्यू - 10,212 यूनिट, ₹9.56 लाख
  10. सिलैरियो - 9,896 यूनिट, ₹5.15 लाख
ये सभी आंकड़े पिछले महीने बिकी कारों के है जिसमें मारुति की स्विफ्ट (Maruti Swift) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इन 10 कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा मारुति की कारें शामिल रहीं। 10 कारों में से 7 कारें मारुति सुजुकी की ही रहीं। इसमें Swift, Dzire, Wagon R, Baleno जैसी कारें शामिल रहीं। खास बात यह भी है कि इन सभी कारों की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम है। इस लिस्ट में सबसे सस्ती कार मारुति सिलैरियो (Maruti Celerio) रही। इस कार की शुरुआती कीमत 5.15 लाख रुपये रही यानी आपके जेब पर कम बोझ पड़ेगा।

सिर्फ 15,000 रुपये डाउनपेमेंट पर मिल रहा यह धांसू स्कूटर, मासिक किश्त 3 हजार से भी कम March 09, 2022 at 01:06AM

नई दिल्ली Electric इंडिया के सबसे पॉप्युलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में शुमार किया जाता है। इस स्कूटर से आपको डेली कम्यूट के लिहाज से बढ़िया रेंज मिलती है। एक बार चार्ज होने पर यह स्कूटर करीब 80KM तक चल सकता है। TVS के iQube Electric में पावर के लिए 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। रफ्तार की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस टीवीएस का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर नेक्स्ट जेनरेशन TVS SmartXonnect प्लेटफार्म पर काम करता है। इसमें एडवांस्ड टीएफटी क्लस्टर दिया गया है। ग्राहक TVS iQube एप के जरिए स्कूटर के कई फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। इनमें जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल एलर्ट/एसएमएस एलर्ट शामिल हैं। सिर्फ 15,000 रुपये डाउनपेमेंट अगर आप इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इसे 15,000 रुपये के मामूली डाउन पमेंट पर खरीद सकते हैं। स्कूटर की कीमत 1,45,778 रुपये है। डाउनपेमेंट के बाद आपको बाकी अमाउंट के लिए लोन लेना होगा जो आप आसान किश्तों में चुका सकते हैं। 2759 रुपये मासिक किश्त अगर आप यह स्कूटर 60 महीने यानी 5 साल के लिए लोन पर लेते हैं तो हर महीने आपकी मंथली EMI 2759 रुपये बनेगी। 60 महीनो तक यह EMI चुकाने के बाद आप 1,65,540 रुपये चुकाएंगे। यानी 34,762 रुपये आपको लोन के ब्याज के रूप में अतिरिक्त देने होंगे। लोन अमाउंट पर 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होती है।

Alto से भी सस्ती बिक रही मारुति Ertiga! ग्राहकों में मची होड़, होली से पहले यहां लगी मेगा SALE March 09, 2022 at 12:39AM

नई दिल्ली। Maruti Suzuki Ertiga: अगर आप 7-सीटर कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन कम बजट के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जहां आप के यूज्ड मॉडल को ऑल्टो से भी कम कीमत में खरीद सकेंगे। जी हां, सही पढ़ा आपने। दरअसल, पर 3 लाख रुपये से भी कम कीमत में अर्टिगा की पुरानी कार की बिक्री हो रही है। की बिक्री होती है। बता दें कि भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Alto देश की सबसे सस्ती कार है, जिसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये है। True Value क्या है? शबसे पहला सवाल आपके जहन में यही आ रहा होगा कि यह 'ट्रू वैल्यू' क्या है? तो यह मारुति सुजुकी का ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां Maruti Suzuki Used Cars (मारुति की पुरानी कारों) की बिक्री होती है। ₹2.90 लाख में बिक रही True Value पर Low to High प्राइस फिल्टर सेट करने पर मारुति अर्टिगा का सबसे सस्ता यूज्ड मॉडल ₹2.90 लाख में बिक रहा है। यह 2012 का डीजल मॉडल है, जो 88,524 किलोमीटर चल चुका है। वहीं, ₹2.90 लाख से 3.25 लाख रुपये तक में अर्टिगा के 6 यूज्ड मॉडलों की बिक्री हो रही है। सर्टिफाइड मॉडल के लिए देनी होगी ज्यादा कीमत यहां ध्यान देना जरूरी है कि ऊपर अर्टिगा के जितने भी मॉडल बताए गए हैं वो सर्टिफाइड मॉडल नहीं है। अब सर्टिफाइड मॉडल को आसान भाषा में समझें तो ये वो पुरानी गाड़ियां होती हैं जिन्हें बकायदा टेस्ट किया जाता है और उनके खराब मॉडल को बदल कर नया लगाया जाता है। यानी यह कहने के लिए केवल पुरानी गाड़ियां होती हैं, लेकिन इन्हें नई कार जैसा बेचा जाता है। ऐसे में मारुति सुजुकी के True Value पर Ertiga की सर्टिफाइड कार की शुरुआती कीमत 5.10 लाख रुपये से शुरू हो रही है।

Tuesday, March 8, 2022

Mahindra की इस कार की कीमत सिर्फ 12,421 रुपये ! आनंंद महिंद्रा ने खुद ट्विटर पर दी जानकारी March 08, 2022 at 05:25AM

नई दिल्ली देश के दिग्गज कारोबारियों में शुमार आनंद महिंद्रा () सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर काफी काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार ऐसे पोस्ट करते रहते हैं जिससे भारत के लोग खास तौर पर युवा उनसे कनेक्ट कर सकें। अपने मजेदार पोस्ट की वजह वे अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक Mahindra की Jeep का एक बेहद दिलचस्प पोस्ट शेयर किया। 12,421 रुपये की महिंद्रा जीप आनंद महिंद्रा ने की कीमत घटाने वाला पोस्टर शेयर किया है और इस पोस्ट में जीप की नई कीमत 12,421 रुपये बताई गई है। पोस्ट में शेयर किया गया पोस्टर साल 1960 का है। इस पोस्टर पर लिखा हुआ है- महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी willys model cj3b jeep पर 200 रुपये कम कर रहा है और अब इस जीप की नई कीमत 12,421 रुपये हो गई है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, 'एक अच्छे दोस्त, जिनका परिवार लंबे समय से हमारे वाहनों का वितरण कर रहा है, ने अपने संग्रह से यह (विज्ञापन) निकाला है। वो अच्छे पुराने दिन…जब कीमतें सही दिशा में आगे बढ़ा करती थी.!' आपको बता दें उन दिनों Mahindra & Mahindra भारत मे लाइसेंस लेकर Jeep Willys की मैन्युफैक्चरिंग किया करता था। इन दिनों Jeep ब्रैंड का मालिकाना हक Fiat Chrylser Motors (FCA) के पास है।

होली से पहले महिंद्रा की इन 5 कारों की बंपर डिमांड, Bolero और Thar में कांटे की टक्कर, बाजी मार रही XUV700 March 08, 2022 at 04:34AM

नई दिल्ली। Mahindra Best Selling Cars: होली में अब महज कुछ दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में अगर आप होली से पहले महिंद्रा की नई कार खरीदने वाले हैं, तो आपको यह पता लगा लेना चाहिए कि देश में महिंद्रा की किन गाड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बता दें कि महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी महिंद्रा बेलेरो, बोलेरो नियो, महिंद्रा थार, महिंद्रा मराजो, एक्सयूवी500, महिंद्रा स्कॉर्पियो, केयूवी100 एनएक्सटी, अल्तूरस जी4 और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है। आज हम आपको महिंद्रा की सभी गाड़ियों की बिक्री और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
महिंद्रा की कारें फरवरी में कितने यूनिट्स बिके शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Mahindra Bolero (महिंद्रा बोलेरो) 11,045 8.42 लाख रुपये 9.41 लाख रुपये
Mahindra Thar (महिंद्रा थार) 5,072 12.79 लाख रुपये 15.09 लाख रुपये
Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300) 4,511 7.96 लाख रुपये 13.33 लाख रुपये
Mahindra XUV700 (महिंद्रा एक्सयूवी700) 4,138 11.99 लाख रुपये 21.59 लाख रुपये
Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) 2,610 12.26 लाख रुपये 16.87 लाख रुपये
Mahindra Marazzo (महिंद्रा मराजो) 147 12.30 लाख रुपये 14.43 लाख रुपये
Mahindra Alturas G4 (महिंद्रा अल्तूरस जी4) 27 28.77 लाख रुपये 31.77 लाख रुपये
Mahindra e-Verito 12
Mahindra KUV100 NXT (महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी) 1 6.04 लाख रुपये 7.48 लाख रुपये
Mahindra XUV500 (महिंद्रा एक्सयूवी500) 0 14.16 लाख रुपये 19.99 लाख रुपये
पिछले महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसे 11000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा। Mahindra Thar का जादू बरकरार है। कंपनी की इस ऑफरोड एसयूवी को पिछले महीने 5,072 ग्राहकों ने खरीदा। Mahindra XUV300 और को भी ग्राहकों का भारी साथ मिला है। इन सभी गाड़ियों की पिछले साल के फरवरी महीने के मुकाबले बिक्री बढ़ी है। हालांकि, इस दौरान की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।