Saturday, September 11, 2021

Thar की राइवल New Force Gurkha से अगले हफ्ते उठेगा पर्दा, लॉन्च से पहले जानें सारी खूबियां September 11, 2021 at 07:19PM

नई दिल्ली।New Force Gurkha Launch Unveil Date Price Features: देसी कंपनी Force Motors अपनी मच-अवेटेड All New Force Gurkha Off-Roading SUV से अगले हफ्ते 15 सितंबर को पर्दा उठाने वाली है। कंपनी ने घोषणा की है कि इसे अनवील करने के कुछ दिन बाद इसे लॉन्च कर दिया जाएगा और यह Mahindra Thar जैसी पावरफुल एसयूवी का विकल्प बनने की कोशिश में होगी। लंबे समय से नई फोर्स गुरखा लॉन्च का लोगों को इंतजार है और अब अगले हफ्ते अनवील करने के बाद इसकी सभी खासियतों के बारे में पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें- मॉडर्न डिजाइन एलिमेंटनई Force Gurkha में पुराने मॉडल की अपेक्षा कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे और इसके मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट और बॉडी पैनल आपको पसंद आएंगे। ऑफ-रोडिंग एक्सपीरियंस और सेफ्टी फीचर्स बेहतर करने के लिए इसमें चेचिस को भी अपग्रेड किया गया है। इसके साथ ही नई डीआरएल के साथ ही LED हेडलैंप्स, नई ग्रिल के साथ ही नया बंपर और बड़ा विंडो देखने को मिलेगा। New Force Gurkha को 3 डोर और 5 डोर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। कुल मिलाकर पुणे बेस्ड कंपनी फोर्स मोटर्स की नई फोर्स गुरखा एसयूवी मोटी और चौड़ी टायर, पावरफुल लुक और शानदार बिल्ड क्वॉलिटी वाली होगी। इस एसयूवी को बड़े लगेज कैरियर के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- फीचर्स होंगे खासNew 2021 Force Gurkha में बॉक्सी सिल्हुट के साथ ही फ्लैट रूफलाइन और डोर पैनल समेत व्हील आर्चेज पर मोटी बॉडी क्लैडिंग देखने को मिलेगी। इसके रियर में बंपर में ही टेललाइट्स देखने को मिलेंगी। इस एसयूवी को डुअल टोन कलर के साथ पेश किया जा सकता है। इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें नए डैशबोर्ड के साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही फ्रंट पावर विंडो, रिमोट डोर लॉकिंग, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी एबीएस समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिखेंगे। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनNew 2021 Force Gurkha के इंडन और पावर की बात करें तो इसमें 2.6 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 89 bhp तक की पावर और 260 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस ऑफ रोडिंग एसयूवी को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। नई फोर्स गुरखा को 12 लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है। ऐसे में यह महिंद्रा थार ग्राहकों के सामने एक सस्ते ऑप्शन की तरह होगी। ये भी पढ़ें-

306 Km का रेंज देने वाली Tata Tigo इलेक्ट्रिक कार सड़क हादसे में कितनी सुरक्षित? September 11, 2021 at 05:43AM

नई दिल्ली। ( कार) हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। यह एक है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (2021 Tata Tigor EV price) 11.99 लाख रुपये है, जो 12.99 लाख रुपये तक जाती है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 306 किलोमीटर तक का रेंज (2021 Tata Tigor EV range) देती है। आसान भाषा में समझें तो सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक कार बिना रुके 306 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। ऐसे में एक सवाल यह है कि यह इलेक्ट्रिक कार कितनी सुरक्षित है। यानी अगर सड़क हादसा होता है तो यह आपके जान कि कितनी हिफाजत कर सकती है। दरअसल Global NCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) ने कुछ ही समय पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का क्रैश टेस्ट किया है। यह इलेक्ट्रिक कार कोई और नहीं बल्कि नई थी। Global NCAP के कार क्रैश टेस्ट में इस इलेक्ट्रिक सेडान को 4 स्टार की रेटिंग मिली है। इस इलेक्ट्रिक कार का Safer Cars For India पहले के तहत क्रैश टेस्ट किया गया। कितनी सुरक्षित है 2021 Tata Tigor EV? Global NCAP की तरफ से 2021 को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार मिला है, जहां टेस्टिंग के दौरान इसे 17 में से 12 अंक दिया गया। वहीं, चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग मिली। चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 37.24 अंक दिए गए। Global NCAP की तरफ से Tata Tigor EV के बेस वैरिएंट का क्रैश टेस्ट किया गया था। इस बेस वैरिएंट में फ्रंट की तरफ दो एयरबैग्स और पैसेंजर और ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। Tata Tigor का पेट्रोल मॉडल कितना सुरक्षित? इससे पहले पिछले साल Global NCAP की तरफ से Tata Tigor के इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) वर्जन का क्रैश टेस्ट किया गया था।Global NCAP की तरफ से 2021 Tigor के पेट्रोल मॉडल को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार दिया गया था, जहां टेस्टिंग के दौरान इसे 14 में से 12.52 अंक दिया गया था। वहीं, चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 3 स्टार रेटिंग दी गई थी। चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 34.15 अंक दिए गए थे। 2021 Tigor EV के फीचर्स यह इलेक्ट्रिक कार Ziptron पावरट्रेन पर काम करती है। इसमें लिथियम-ऑयन बैटरी मिलेगी दी गई है, जो IP-67 सर्टिफिकेशन और 8 साल की वारंटी के साथ आती है। नई Tigor EV में पावर के लिए 26 kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसमें पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसका इलेक्ट्रिक मोटर 73 bhp की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इलेक्ट्रिक कार 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 5.7 सेकंड में हासिल कर लेती है। इसमें 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Harman का ऑडियो सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और सीट पर प्रीमियम अपहोलस्ट्री दी गई है। इसमें iRA कनेक्टेड कार टेक दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) को सपोर्ट करता है।

Ola S1 और Simple One के बाद इन कंपनियों के आ रहे Electric Scooters, देखें डिटेल September 11, 2021 at 02:29AM

नई दिल्ली। Launch India: भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड काफी बढ़ रही है और ऐसे में कई सारी कंपनियां आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर लॉन्च करने वाली है। बीते दिनों भारत में शानदार और स्पोर्टी लुक के साथ ही जबरदस्त बैटरी रेंज वाले Ola S1 और Simple One Electric Scoooter लॉन्च हुए और अब जल्द ही भारत में Hero, Honda, Suzuki, TVS, Ather समेत कई अन्य कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही है। ये भी पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प का नया इलेक्ट्रिक स्कूटरभारत में पेट्रोल की कीमत बढ़ने की वजह से लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, ऐसे में टू-व्हीलर कंपनियां भी उनके सामने विकल्प रखने की कोशिश में है। Hero Motocorp जल्द ही मार्केट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जो कम कीमत में ज्यादा बैटरी रेंज वाला होगा। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने ताइवान बेस्ड EV मेकर Gogoro से हाथ मिलाया है और दोनों मिलकर एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रहे हैं। ये भी पढ़ें- Activa Electric भी आ सकता हैआने वाले समय में Honda भी भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की कोशिश में है, जिसे Activa Electric का नाम दिया जा सकता है। होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज अच्छी हो सकती है। भारत में अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube के बाद टीवीएस मोटर कंपनी आने वाले समय में TVS Creon नाम का एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है, जो सिंगल चार्ज पर 100km तक चल सकता है। इसकी टॉप स्पीड भी अच्छी होगी। आने वाले समय में टीवीएस के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और भी जानकारी सामने आएगी। ये भी पढ़ें- आ रहा है Suzuki Burgman Electricइन सबके साथ ही Suzuki कंपनी भी अपने प्रीमियम स्कूटर Suzuki Burgman का इलेक्ट्रिक वेरिएंट Suzuki Burgman Electric पेश करने वाली है। इस स्कूटर को 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है और इसकी बैटरी रेंज भी 100km तक की हो सकती है। इसी के साथ Ather Energy भी आने वाले समय में सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें-

टाटा मोटर्स की ‘सस्ती’ Tata Punch में होंगे Creta-Brezza जैसी SUV वाले खास फीचर्स September 11, 2021 at 12:44AM

नई दिल्ली।Tata Punch Launch Date Price Features India: एसयूवी सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कार लॉन्च करने वाली देसी कंपनी Tata Motors जल्द दी Micro SUV Tata Punch लॉन्च करने वाली है। टाटा पंच को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसकी सबसे प्रमुख वजह यह है कि यह भारत में 5 लाख रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हो सकती है। लेकिन इसकी एक खास बात ये होने वाली है कि इसमें Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Vitara Brezza जैसी पावरफुल एसयूवी वाले कुछ फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- कम दाम में प्रीमियम फीचर्सTata Punch को अगले महीने यानी अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। कुछ दिनों पहले टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग माइक्रो एसयूवी टाटा पंच की झलक दिखलाई थी और उसके बाद एक-एक करके उसके कुछ फीचर्स भी सामने आ रहे हैं। खबर आ रही है कि टाटा पंच में मल्टीपल राइडिंग मोड्स देखने को मिल सकते हैं, जो कि सस्ती कारों में देखने को नहीं मिलते हैं। लेकिन टाटा मोटर्स पंच की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस धांसू माइक्रो एसयूवी में ऐसे-ऐसे फीचर्स लेकर आ रही है, जो क्रेटा, सेल्टॉस और ब्रेजा के साथ ही टाटा की ही नेक्सॉन और अन्य कारों में दिखती हैं। ये भी पढ़ें- तीन शानदार राइडिंग मोड्सटाटा पंच में Tata Nexon की तरह Sport, City और Eco जैसे 3 राइडिंग मोड्स होंगे, जो हर टेरेन में लोगों के राइडिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाएंगे, यानी चाहे शहरी सड़क हो या उबड़-खाबड़ रास्ते, सभी जगहों पर टाटा पंच लोगों का खास खयाल रखेगी। साथ ही हर मोड में लोगों को अलग-अलग माइलेज मिलेगी। अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Tata Punch को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि 1.2 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट होंगे। पंच को 5 स्पीड मैनुल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इसमें फीचर्स की भी भरमार होने की संभावना है। ये भी पढ़ें-

1 लीटर पेट्रोल में 90 km का माइलेज देती हैं ये धांसू बाइक्स, कीमत 50000 रुपये से भी कम September 11, 2021 at 12:07AM

नई दिल्ली। आज की हमारी यह खबर उन लोगों के लिए है, जो 50000 रुपये से भी कम कीमत ( rupees) में एक बेहतर माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं। आज हम आपको देश की दो सबसे सस्ती बाइक्स (cheapest bikes in india) के बारे में बताने जा रहे हैं। इन बाइक्स में (बजाज सीटी100) और (हीरो एचएफ 100) शामिल हैं। इन बाइक्स का लुक सिंपल और सोबर है। इसके अलावा इनमें डीसेंट परफॉर्मेंस के साथ शानदार माइलेज () मिलता है। आज हम आपको इनके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि 50000 रुपये से कम कीमत में इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए सबसे किफायती रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Bajaj CT100 (बजाज सीटी100) Bajaj CT100 देश की सबसे सस्ती बाइक है। इसमें डीसेंट परफॉर्मेंस और सिंपल स्टाइल के साथ शानदार माइलेज मिलता है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करे तो, इसमें बीएस6 कम्पलायंट 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है। इसका 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके डायमेंशन की बात करे तो, इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है।
  • पेट्रोल टैंक: इसमें 10.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है।
  • माइलेज: दावे के मुताबिक बजट रेंज में आने वाली इस बाइक में 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
  • कीमत: यह बजाज ऑटो की सबसे सस्ती बाइक है। Bajaj CT100 के अलॉय व्हील KS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49 152 रुपये है।
Hero HF 100 Hero HF 100 में सिंपल स्टाइल के साथ डीसेंट परफॉर्मेंस मिलता है। भारतीय बाजार में यह एक लोकप्रिय बाइक है, जिसमें जबरदस्त माइलेज मिलता है। इसमें 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बात करें इसके डायमेंशन की तो, इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है।
  • पेट्रोल टैंक: इसमें 9.1 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • माइलेज: दावे के मुताबिक इसमें 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
  • कीमत: नई Hero HF 100, हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती बाइक है। भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये है।

खुश हो लीजिए! जल्द आ रही है Royal Enfield की 2 धांसू बाइक्स, देखें नाम क्या और फीचर्स कैसे? September 10, 2021 at 09:20PM

नई दिल्ली।Royal Enfield Shotgun 650 And RE Scram 400 Launch: भारत में 350 cc और इससे ज्यादा पावरफुल बाइक सेगमेंट में जलवा बिखेर रही देसी टू-व्हीलर कंपनी Royal Enfield जल्द दी भारत में दो और शानदार बाइक्स लॉन्च करने वाली है। बीते दिनों भारत में अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Classic 350 के अपग्रेडेड मॉडल New Royal Enfield Classic 300 को 5 शानदार वेरिएंट में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी आने वाले समय में Royal Enfield Shotgun 650 और Royal Enfield Scram 400 जैसी धांसू क्रूजर बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें- क्रूजर सेगमेंट की बाइकहाल ही में Royal Enfield Shotgun 650 और Royal Enfield Scram 400 को एक साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। गाड़ीवाड़ी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों बाइक की पूरी तरह ढककर टेस्टिंग की जा रही थी। कुछ समय पहले हमने आपको बताया था कि आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड 650 सीसी सेगमेंट में एक क्रूजर बाइक लॉन्च करने वाली है। अब खबर आ रही है कि इसे रॉयल एनफील्ड 650 शॉटगन नाम से मार्केट में पेश किया जा सकता है। इसी के साथ एक और बाइक 400 सीसी की आएगी और इसका नाम रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 400 हो सकता है। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड आने वाले समय में लाएंगी लेटेस्ट फीचर्स वाली बाइक्सआपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने घोषणा की थी कि वह हर साल 4 नई बाइक लॉन्च करेगी। इस साल कंपनी ने अब तक 2021 RE Himalayan के साथ ही RE Interceptor And Continental 650 GT Twins और All New Classic 350 जैसी बाइक्स लॉन्च की है और आने वाले फेस्टिवल सीजन में कंपनी कम से कम एक बाइक तो लॉन्च कर ही सकती है। ये भी पढ़ें- 3 लाख कारें हालांकि, अपकमिंग बाइक लॉन्च के बारे में कंपनी के तरफ से किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कयास लग रहे हैं कि भारत में जल्द ही रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक्स आने वाली है। फिलहाल माना जा रहा है Royal Enfield Shotgun 650 और Royal Enfield Scram 400 को शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

Useful Tips: बारिश-बाढ़ में इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान तो आपकी कार कभी नहीं होगी खराब September 10, 2021 at 08:22PM

नई दिल्ली।How To Prevent Cars From Monsoon Rain Waterlogging: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से लोगों को काफी परेशानी हो रही है और यह समस्या तब और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जब आप कार चला रहे हों और बारिश या बाढ़ में आपकी कार बंद हो जाए या खराब हो जाए। ऐसी स्थिति में आपको समझ नहीं आता है कि क्या करें? आप भी अगर इस तरह की परेशानी से बचना चाहते हैं तो आज हम आपको 5 लाभकारी टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ध्यान रखने पर आपकी कार कभी भी बारिश में खराब नहीं होगी और बारिश, बाढ़ या मॉनसून सीजन में आप अपनी कार का अच्छे से खयाल रख पाएंगे। ये भी पढ़ें- बारिश में कार बंद हो जाए और दरवाजा लॉक हो जाए तो बिल्कुल न घबराएंपहली और सबसे जरूरी बात कि जब भी आपकी कार बारिश के पानी में या बाढ़ग्रस्त इलाकों में बंद हो जाए तो अचानक घबराएं नहीं और दिमाग ठंडा रखें। दरअसल, मशीन हो या आदमी, बारिश या ज्यादा पानी में संवेदनशील तो हो ही जाता है। कई बार कार बंद हो जाने पर दरवाजा नहीं खुलता है। ऐसी स्थिति में आप अपने दोनों पैरों से दरवाजे को धक्का दें। अगर तब भी न खुले तो किसी भारी चीज से कार का शीशा तोड़ तोड़कर बाहर निकल जाएं। ये भी पढ़ें- 3 लाख कारें बाढ़ग्रस्त या ज्यादा पानी भरे इलाकों में कार ना ले जाएंआपके इलाके में अगर बाढ़ आई हो या भारी बारिश की वजह से वॉटर लॉजिंग की समस्या है तो कोशिश करें कि आप कार न निकालें, या कार निकालें भी तो वैसे वैकल्पिक रास्तों में चले, जहां पानी कम हो। दरअसल, ज्यादातर कारें ऐसी होती हैं, जो ज्यादा पानी में चलने लायक नहीं होतीं। कुछ ही ऐसी एसयूवी हैं, वो वॉटर वेडिंग डेप्थ फीचर से लैस होती हैं और कुछेक फूट पानी में भी चल सकती हैं। ऐसे में कोशिश करें कि ज्यादा जलभराव वाले इलाकों में अपनी हैचबैक और सिडैन कारें न ले जाएं। ये भी पढ़ें- गाड़ी पानी में फंस जाए तो दोबारा स्टार्ट न करेंआपकी कार अगर पानी में फंस जाए और बंद हो जाए तो उसे दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश मत कीजिए, क्योंकि इससे इंजन में पानी जाने की आशंका है। अगर कार के एग्जॉस्ट या इनटेक से इंजन में पानी चला जाता है तो इससे इंजन को काफी नुकसान हो सकता है। अगर आपको लगे कि आपकी कार के इंजन में पानी चला गया है तो तत्काल इंजन बंद कर दें और धक्का देकर किसी तरह गाड़ी को ऊंची जगहों पर ले जाएं और बाद में सर्विस सेंटर पर जाकर जल्द से जल्द ठीक करा लें। ये भी पढ़ें- जलभराव वाले इलाकों में गाड़ी रोकें नहींअक्सर होता है कि लोग जलभराव वाले इलाकों में कार लेकर चले जाते हैं और बार-बार रोककर देखते रहते हैं कि आगे ज्यादा पानी तो नहीं। ऐसी स्थिति में वह बार-बार कार को ऑन-ऑफ करते रहते हैं। ऐसा बिल्कुल न करें, क्योंकि इससे कार में खराबी आ सकती है। इसलिए बाढ़ग्रस्त इलाकों में अगर जाएं और वहां फूट भर पानी हो तो आप बार निरंतर आगे बढ़ाते रहें। ये भी पढ़ें- ब्रेक को पंप करना लाभकारीआपकी कार बाढ़ग्रस्त या जलभराव वाले इलाके से निकल जाए तो कोशिश करें कि बार-बार ब्रेक को पंप करें, जिसका फायदा यह होगा कि अगर कार के निचले हिस्से में कहीं पानी ठहरा है तो वो निकल जाए। कारण है कि गाड़ी में झटका लगने के बाद पानी निकलता है और ऐसा करना कार के लिए सही होगा। ये भी पढ़ें-