
नई दिल्ली।New Force Gurkha Launch Unveil Date Price Features: देसी कंपनी Force Motors अपनी मच-अवेटेड All New Force Gurkha Off-Roading SUV से अगले हफ्ते 15 सितंबर को पर्दा उठाने वाली है। कंपनी ने घोषणा की है कि इसे अनवील करने के कुछ दिन बाद इसे लॉन्च कर दिया जाएगा और यह Mahindra Thar जैसी पावरफुल एसयूवी का विकल्प बनने की कोशिश में होगी। लंबे समय से नई फोर्स गुरखा लॉन्च का लोगों को इंतजार है और अब अगले हफ्ते अनवील करने के बाद इसकी सभी खासियतों के बारे में पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें- मॉडर्न डिजाइन एलिमेंटनई Force Gurkha में पुराने मॉडल की अपेक्षा कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे और इसके मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट और बॉडी पैनल आपको पसंद आएंगे। ऑफ-रोडिंग एक्सपीरियंस और सेफ्टी फीचर्स बेहतर करने के लिए इसमें चेचिस को भी अपग्रेड किया गया है। इसके साथ ही नई डीआरएल के साथ ही LED हेडलैंप्स, नई ग्रिल के साथ ही नया बंपर और बड़ा विंडो देखने को मिलेगा। New Force Gurkha को 3 डोर और 5 डोर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। कुल मिलाकर पुणे बेस्ड कंपनी फोर्स मोटर्स की नई फोर्स गुरखा एसयूवी मोटी और चौड़ी टायर, पावरफुल लुक और शानदार बिल्ड क्वॉलिटी वाली होगी। इस एसयूवी को बड़े लगेज कैरियर के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- फीचर्स होंगे खासNew 2021 Force Gurkha में बॉक्सी सिल्हुट के साथ ही फ्लैट रूफलाइन और डोर पैनल समेत व्हील आर्चेज पर मोटी बॉडी क्लैडिंग देखने को मिलेगी। इसके रियर में बंपर में ही टेललाइट्स देखने को मिलेंगी। इस एसयूवी को डुअल टोन कलर के साथ पेश किया जा सकता है। इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें नए डैशबोर्ड के साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही फ्रंट पावर विंडो, रिमोट डोर लॉकिंग, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी एबीएस समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिखेंगे। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनNew 2021 Force Gurkha के इंडन और पावर की बात करें तो इसमें 2.6 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 89 bhp तक की पावर और 260 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस ऑफ रोडिंग एसयूवी को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। नई फोर्स गुरखा को 12 लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है। ऐसे में यह महिंद्रा थार ग्राहकों के सामने एक सस्ते ऑप्शन की तरह होगी। ये भी पढ़ें-