
नई दिल्ली।प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में लगातार जलवे दिखा रही अब टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हो गई है। बीते नवंबर में कंपनी ने सबसे ज्यादा टाटा अल्ट्रोज बेचे। उसके बाद सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। टाटा अल्ट्रॉज लॉन्च के बाद से ही हैचेबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी, ह्युंदै समेत अन्य कंपनियों की कारों को जबरदस्त टक्कर दे रही है। साथ ही यह कार लुक, पावर और सेफ्टी के मामले में भी बेहद जबरदस्त है, इसी वजह से इस साल फेस्टिव सीजन में सिर्फ नवंबर में Tata Altroz की कुल 6,260 यूनिट बिकी। हालांकि, इस साल अक्टूबर में टाटा मोटर्स ने कुल 6,730 अल्ट्रॉज बेचे थे। ये भी पढ़ें- सालाना ग्रोथटाटा मोटर्स ने सेल के मामले में पिछले साल की अपेक्षा इस साल नवंबर में 108 फीसदी की ग्रोथ दर्ज कराई है। हालांकि, मंथली सेल की बात करें तो अक्टूबर की अपेक्षा नवंबर 2020 में कंपनी की सेल में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन कंपनी ने सालाना ग्रोथ में देजी दिखाई है। फिलहाल टाटा मोटर्स भारत में कार बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी और ह्युंदै के बाद तीसरे नंबर पर है और किआ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रेनो, होंडा, टोयोटा, एमजी समेत अन्य कंपनियों से काफी आगे है। ये भी पढ़ें- Nexon और Tiago की भी बंपर बिक्रीटाटा मोटर्स ने बीते नवंबर में कुल 21,640 कारें बेचीं, जिनमें सबसे ज्यादा Tata Altroz की 6260 यूनिट थी। इसके बाद कंपनी ने टाटा नेक्सॉन की 6,021 यूनिट सेल की, जो कि पिछले साल नवंबर के मुकाबले 75 फीसदी ज्यादा है। अल्ट्रोज और नेक्सॉन के बाद टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Tata Tiago है। टाटा मोटर्स ने बीते नवंबर में कुल 5,890 टाटा टिएगो बेचे, जो कि पिछले साल नवंबर के मुकाबले करीब 28 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- Tata Harrier का भी जलवाटाटा की प्रीमियम एसयूवी Tata Harrier की पिछले महीने यानी नवंबर में खूब बिक्री हुई और कंपनी ने फेस्टिव सीजन के इस खास महीने में टाटा हैरियर की कुल 2210 यूनिट बेची। इसके बाद Tata Tigor की 1259 यूनिट की नवंबर में बिक्री हुई। इन सबके बीच टाटा मोटर्स के लिए नवंबर का महीना इस लिहाज से अच्छा नहीं रहा कि इस महीने टाटा मोटर्स की Zest, Hexa, Safari और Boult की एक भी यूनिट नहीं बिकी। ये भी पढ़ें-