Thursday, November 26, 2020

Nissan steps up customer services ahead of Magnite launch November 26, 2020 at 08:50PM

Nissan India is strengthening services and channel partners ahead of the launch of Magnite SUV in the first week of December. The company said it has added 30 new service and 20 new sales outlets across the country.

TVS rolls out Arive app, offers AR-based immersive experience November 26, 2020 at 08:29PM

TVS Motor Company on Friday launched the Arive app, which enables the customers to have an immersive AR (augmented reality) experience. The TVS Arive app is available for both Android and iOS-based phones.

India can beat China in low-cost manufacturing: Maruti Suzuki chairman November 26, 2020 at 06:45PM

Bhargava said the only objective of government policies should be to increase the competitiveness of the Indian industry so that it can make things at the lowest cost along with the best quality in the world.

होंडा ने लॉन्च किया Honda Activa 20th Anniversary Edition, देखें कीमत November 26, 2020 at 05:34AM

नई दिल्ली।होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया ने अपनी धांसू स्कूटी के 20 साल पूरे होने के मौके पर भारत में लॉन्च किया है। होंडा एक्टिवा के इस खास एडिशन को भारत में 66,816 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। होंडा ने एक्टिवा के स्टैंडर्ड और डीलक्स दोनों वेरियंट का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। होंडा एक्टिवा एनिवर्सरी एडिशन के डीलक्स वेरियंट को भारत में 68,316 रुपये (एक्स शोरूम गुरुग्राम) में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें- होंडा एक्टिवा का सुहाना सफरHonda Activa Anniversary Edition की बिक्री देशभर में लॉन्च के साथ ही शुरू हो चुकी है। हालांकि, एक्टिवा के इस खास एडिशन को रेगुलर एक्टिवा से 1500 रुपये ज्यादा कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। होंडा की यह स्कूटी पहली बार साल 2001 में लॉन्च हुई थी और तब से यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी है। बीते करीब 20 साल में होंडा एक्टिवा सिक्स्थ जेनरेशन मार्केट में आ गई है। मंथली सेल के मामले में इस स्कूटी ने Hero Splendor का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अब भी यह स्कूटी हीरो स्प्लेंडर बाइक के बाद सबसे ज्यादा बिकती है। अब तक भारत में 22 लाख से ज्यादा स्कूटी बिक चुकी है। ये भी पढ़ें- क्या कुछ है खासHonda Activa 20th Anniversary Edition लुक के मामले में रेगुलर एक्टिवा से ज्यादा आकर्षक है। इसे सिंगल Matte Mature Brown कलर में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटी के साइड में गोल्ड कलर का एक्टिवा बैज है, वहीं फ्रंट पर वाइट और येलो कलर के स्ट्राइप्स बेहद आकर्षक लगते हैं। एक्टिवा के इस खास एडिशन में ब्लैक स्टील व्हील्स और ब्लैक क्रैंककेस कवर लगा है। ये भी पढ़ें- होंडा एक्टिवा के इंजन और फीचर्स की बात करें तो Activa 6G में BS6 कंप्लायंट 109.5cc का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 7.79 PS की पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस धांसू स्कूटी में LED हेडलाइट, 12 इंच की फ्रंट व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन समेत अन्य फीचर्स हैं।

स्टाइलिश और पावरफुल Honda City हैचबैक हुई लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर्स November 26, 2020 at 12:53AM

नई दिल्ली।कुछ महीने पहले सेडान सेगमेंट की काफी पॉप्युलर कार नई होंडा सिटी फिफ्थ जेनरेशन लॉन्च हुई थी, जिसका लंबे समय से इंतजार था। अब होंडा ने इस धांसू कार का हैचबैक वर्जन लॉन्च किया है, जो कि 2021 है। जी हां, होंडा सिटी हैचबैक, जो देखने में काफी पावरफुल और स्टाइलिश है। हालांकि, इस कार को फिलहाल थाइलैंड में लॉन्च किया गया है, जो एक तरह के इस धांसू हैचबैक कार का ग्लोबल डेब्यू है। इस कार के बेस मॉडल S+ trim की कीमत 14.62 लाख से शुरू होती है। इसके SV trim की कीमत 16.47 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल RS trim की कीमत 18.28 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्चिंग कब?होंडा सिटी हैचबैक 202 थाइलैंड के साथ ही मलयेशिया और इंडोनेशिया में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार को S+, SV और RS जैसे ट्रिम में लॉन्च किया गया है। यह कार होंडा की हालिया लॉन्च सेडान कार All New Honda City के प्लैटफॉर्म पर ही बनी है, जिसके फीचर्स और कॉम्पोनेंट्स भी काफी समान हैं। कंपनी का दावा है यह कार हैचबैक सेगमेंट्स में तहलका मचाने वाली है और यह बेस्ट सेलर कार बनेगी। माना जा रहा है कि इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है। हालांकि हैचबैक सेगमेंट के लिहाज से इसकी कीमत ज्यादा है। ये भी पढ़ें- डिजाइन कैसा2021 Honda City Hatchback के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसका फ्रंट और साइड प्रोफाइल नई होंडा सिटी की तरह ही है। हालांकि, इसका रियर लुक काफी अलग है, जिसमें ऐरोडायनैमिक पैनल, होरिजोंटल टेल लाइट्स और बंपर का डिजाइन जबरदस्त है। होंडा सिटी हैचबैक का रियर लुक काफी स्पोर्टी है। इस कार में डार्क क्रोम फिनिश वाली 16 इंच की अलॉय व्हील्स लगी है। ये भी पढ़ें- फीचर्स हैं धांसू2021 Honda City हैचबैक के फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर लगा है, जो 5,500 rpm पर 122 एचपी की मैक्सिमम पावर और 2,000-4,500 rpm पर 173 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। इसका केबिन पूरी तरह ब्लैक है। इस कार की सबसे खास बात ये है कि इसकी ड्राइविंग सीट को छोड़कर बाकी सारी सीटें मोड़ी जा सकती हैं और लोग अपनी जरूरत के अनुसार उसमें तरह-तरह के सामान रख सकते हैं, यानी इसे Utility Mode, Long Mode, Tall Mode और Refresh Mode में कन्वर्ट कर सकते हैं। ये भी पढ़ें-

Honda Activa 6G 20th Anniversary Edition launched, starts at Rs 66,816 November 26, 2020 at 01:33AM

Honda 2 Wheelers India on Thursday launched the all-new Activa 6G 20th Anniversary Edition. Over its span of 20 years in the market, Honda Activa managed to clock over 2 crore sales in India. The Honda Activa 6G 20th Anniversary Edition will be available in 2 trims.

An Italian devil born: Ducati Diavel 1260 Lamborghini edition unveiled November 26, 2020 at 12:21AM

Automobili Lamborghini and Ducati on Thursday unveiled their most unique collaboration, the Ducati Diavel 1260 Lamborghini. Celebrating their partnership over the years, the all-new Diavel 1260 Lamborghini edition will be limited to 630 units only.

SC dismisses Skoda Volkswagen's plea to quash FIR for alleged use of emission cheat device in car November 25, 2020 at 10:44PM

The Supreme Court Thursday dismissed a plea by Skoda Auto Volkswagen India challenging an FIR registered in Uttar Pradesh by a customer over the alleged use of “cheat device” in its diesel car by the company to manipulate emission norms.