Thursday, January 14, 2021

ज्यादा दमदार इंजन के साथ आ रही Mahindra Thar, जानें डीटेल January 14, 2021 at 08:50PM

नई दिल्ली & Mahindra ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। इस न्यू जेनेरेशन एसयूवी को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह कंपनी की ऑफरोड एसयूवी है। इस कार की डिमांड का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मौजूदा समय में इस कार के लिए 9 महीने का वेटिंग पारियड है। नए इंजन के साथ आ सकती है थार अब आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार को mStallion Pro Turbo पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। इस वेरियंट के बारे टेक्निकल डिटेल सामने नहीं आई हैं पर माना जा रहा है कि इस वेरियंट में 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। मौजूदा समय में थार 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। डीजल इंजन 130bhp और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नई थार ऑल ब्लैक इंटीरियर ले आउट के साथ आती है। कार में 7 इंच टचस्क्रीन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ मल्टि इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, AC, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं। इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रिवर पार्किग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

कोरोना काल में किस सेगमेंट की गाड़ियों ने जीता भारतीय ग्राहकों का दिल? जानें देश का मूड January 14, 2021 at 08:22PM

नई दिल्ली। साल 2020 ऑटो सेक्टर के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा, जहां कोरोना की मार से कई महीने प्रोडक्शन और सप्लाई चैन प्रभावित रहा। हालांकि, त्योहारी सीजन में बंपर खरीदारी से हालात काफी सुधर गए। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि साल 2020 में किस कैटेगरी की गाड़ियों की भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री हुई। हम आपको यह भी बताएंगे कि साल 2019 की तुलना में साल 2020 में गाड़ियों की बिक्री कैसी रही। तो डालते हैं एक नजर... हैचबैक बिक्री:
  • साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 11,49,729 यूनिट्स
  • साल 2020 में कितनी बिक्री हुई थी- 13,57,258 यूनिट्स
  • 2019 की तुलना में 2020 में 15 फीसदी घटी बिक्री
मार्केट शेयर:
  • साल 2020 में मार्केट शेयर- 47 फीसदी
  • साल 2019 में मार्केट शेयर- 46 फीसदी
  • भारतीय बाजार में 2019 की तुलना में 2020 में हैचबैक गाड़ियों का 1 फीसदी बढ़ा मार्केट शेयर
यह भी पढ़ें: एसयूवी/क्रॉसओवर बिक्री:
  • साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 7,06,936 यूनिट्स
  • साल 2020 में कितनी बिक्री हुई थी- 7,54,903 यूनिट्स
  • 2019 की तुलना में 2020 में 6 फीसदी घटी बिक्री
मार्केट शेयर:
  • साल 2020 में मार्केट शेयर- 29 फीसदी
  • साल 2019 में मार्केट शेयर- 26 फीसदी
  • भारतीय बाजार में 2019 की तुलना में 2020 में एसयूवी/क्रॉसओवर गाड़ियों का 3.3 फीसदी बढ़ा मार्केट शेयर
एमयूवी बिक्री:
  • साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 2,88,151 यूनिट्स
  • साल 2020 में कितनी बिक्री हुई थी- 3,58,616 यूनिट्स
  • 2019 की तुलना में 2020 में 20 फीसदी घटी बिक्री
मार्केट शेयर:
  • साल 2020 में मार्केट शेयर- 12 फीसदी
  • साल 2019 में मार्केट शेयर- 12 फीसदी
  • भारतीय बाजार में 2019 की तुलना में 2020 में एमयूवी गाड़ियों का 0.4 फीसदी घटा मार्केट शेयर
यह भी पढ़ें: सेडान बिक्री:
  • साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 2,82,959 यूनिट्स
  • साल 2020 में कितनी बिक्री हुई थी- 4,55,914 यूनिट्स
  • 2019 की तुलना में 2020 में 38 फीसदी घटी बिक्री
मार्केट शेयर:
  1. साल 2020 में मार्केट शेयर- 12 फीसदी
  2. साल 2019 में मार्केट शेयर- 16 फीसदी
  3. भारतीय बाजार में 2019 की तुलना में 2020 में सेडान गाड़ियों का 3.9 फीसदी घटा मार्केट शेयर

Tata Altroz vs Hyundai i20 vs Volkswagen Polo: Turbo-charged comparison January 13, 2021 at 06:37PM

The Tata Altroz iTurbo comes as the automaker’s shot at redemption as the line-up is now at par with its prime rival, the i20. TOI Auto takes a closer look at Altroz iTurbo and the rivals and see which one manages to get ahead in the race, at least on paper.

Aston Martin DBX launched at Rs 3.82 crore in India January 14, 2021 at 07:12PM

The Aston Martin DBX is priced at Rs 3.82 crore (ex-showroom). In the Indian market, the Aston Martin DBX will rival the Lamborghini Urus, Porsche Cayenne, and the Audi RS Q8.

Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही है Mahindra XUV400! जानें क्या होगा खास January 14, 2021 at 03:02AM

नई दिल्ली। इस साल मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एक नई कार लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अभी कोडनेम S204 पर काम कर रही है, जिसे आने वाले समय में Mahindra XUV400 नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। यह एसयूवी XUV500 से नीचे के सेगमेंट में आएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो शहरी इलाकों को ध्यान में रख कर तैयार की गई इस कार को खास कर Hyundai Creta, Kia Seltos के साथ आने वाली VW Taigun और Skoda Kushaq को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया जाएगा। अफवाहों के मुताबिक नई मिड-साइज एसयूवी Ford के VX-722 प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। लेकिन महिंद्रा और फोर्ड के करार टूटने पर हो सकता है कि अब कंपनी इसे महिंद्रा के X100 प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करे। बता दें कि इसी प्लेटफॉर्म पर XUV300 काम करती है। X100 एक तरह से SsangYong’s X100 प्लेटफॉर्म का मॉडिफाइड वर्जन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Mahindra XUV400 या S204 मिड-साइज एसयूवी की लंबाई 4.4 मीटर होगी। रेगुलर वर्जन की तुलना में इसमें लंबा-व्हीलबेस मिलेदा। इसके अलावा इसमें बड़ा बूट स्पेस भी मिलेगा। कंपनी अपनी XUV400 को अपडेट प्लेटफॉर्म के साथ 5-सीटर या 7-सीटर विकल्प में लॉन्च कर सकती है। परफॉर्मेंस खबरों की मानें तो इसमें पावर के लिए नया G15 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसका इंजन 163bhp की मैक्सिमम पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। Mahindra XUV400 को कंपनी 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन में भी लॉन्च कर सकती है, जो 120bhp की मैक्सिमम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। दोनों ही इंजन में मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है। कब होगी लॉन्च? रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे साल 2022 के आखिरी महीनों या साल 2023 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।

आ गई नई आइकॉनिक Tata Safari, जानें क्या है खास January 13, 2021 at 11:19PM

नई दिल्ली Tata Motors ने लॉन्च से पहले टाटा सफारी पेश कर दी है। यह कंपनी की इस साल की अब तक की सबसे बहुप्रतीक्षित कार है। यह कार भारतीय बाजार में काफी साल से मौजूद है। इस कार को कंपनी ने 7 सीट एसयूवी के तौर पर पेश करेगी। कब होगी लॉन्च ? टाटा की यह आइकॉनिक एसयूवी है जिसे कंपनी रिलॉन्च कर रही है। यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है। इससे पहले यह कार नाम से जानी जाती थी जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। डिजाइन और स्टाइलिंग बात करें डिजाइन और स्टाइलिंग की तो इसकी डिजाइन ग्रेविटस की तरह ही है जो एक साल पहले ऑटो एक्सपो में देखी गई थी। कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किया गया है। कार को हार्बर ब्लू कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा कार में नए ग्रिल को भी इस्तेमाल किया गया है। इस कार में हैरियर की तरह अलॉय वील्ज दिए गए हैं साथ ही कार में पैनारॉमिक सनरूफ दिया गया है। इंजन और गियरबॉक्स बात करें इस कार के इंजन और गियरबॉक्स की तो कार में 2.0 लीटर क्रायोटेक टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जिसका इस्तेमाल हैरियर में भी किया जाता है। यह इंजन 170hp पावर जेनेरेट करता है। इसके अलावा कार में सिक्स स्पीड मैन्युअल और सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार 4 वील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।

थोड़ा इंतजार ! मारुति ला रही नई Suzuki Alto 800, पूरी डीटेल January 13, 2021 at 07:40PM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में सबसे सफल कार निर्माता कंपनी है। काफी समय तक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। अब कंपनी ने को नए अवतार में लॉन्च करेगी। जानकारी के मुताबिक मारुति भारत में दो एंट्री लेवल कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दो एंट्री लेवल कारें होंगी लॉन्च मारुति भारत में और Alto 800 दो एंट्री लेवल कारें ला रही है। मारुति ही नहीं अन्य कई कंपनियां इस साल भारत में नए एसयूवी, MPV कारें लॉन्च करेगी। भारत में अगले 11, 12 महीनें काफी खास होने वाले हैं। इस साल लगभग सभी बडी कार निर्माता कंपनियां भारत में अपने नए प्रॉडक्ट्स उतारेंगी। नई स्विफ्ट भी लॉन्च करने की तैयारी ऑल्टो 800 के कंपनी नई सुजुकी भी लॉन्च करेगी। यह हैचबैक भी मौजूदा समय में भारत की सबसे सफल कारों में से एक है। इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन कंपनी भारत में लॉन्च करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने नई स्विफ्ट की कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है न ही लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया है। बात करें इस कार के इंजन और पावर की तो इस कार में 1.2L, 4 सिलिंडर K12N ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन का इस्तेमाल कंपनी अपनी Dzire कॉम्पैक्ट सिडैन में भी करती है। कंपनी सुजुकी स्विफ्ट के फेसलिफ्ट मॉडल की स्टाइलिंग में कुछ बदलाव करेगी। इसके अलावा कार में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।