Monday, September 20, 2021

खुशखबरी! Tata ला रहीं Nexon CNG और Altroz CNG समेत 4 सीएनजी कारें, बचेंगे पेट्रोल खर्च September 20, 2021 at 08:09PM

नई दिल्ली। Tata Nexon CNG Altroz Tiago Tigor CNG Launch: भारत में डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ने की वजह से लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक और सीएनजी कारों की तरफ बढ़ा है। इलेक्ट्रिक कारों के ज्यादा ऑप्शंस लोगों के पास हैं नहीं, ऐसे में सीएनजी कारों की बिक्री बढ़ी है। अब Tata Motors भी जल्द ही अपनी पॉपुलर हैचबैक, सिडैन और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की धांसू कार Tata Nexon, Tata Altroz, Tata Tiago और Tata Tigor का CNG वेरिएंट लॉन्च करने वाली है, जो कि टाटा कार लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। ये भी पढ़ें- ये कारें आएंगी इस सालमाना जा रहा है कि इस साल के आखिर तक Tata Nexon CNG, Tata Altroz CNG, Tata Tiago CNG और Tata Tigor CNG भारतीय सड़कों पर आ जाएंगी। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कुछ ठोस नहीं कहा है। टाटा की अपकमिंग सीएनजी कारों के प्रोटोटाइप को एमिशन टेस्टिंग किट के साथ देखा गया है। बीते दिनों पुणे में टाटा ऑल्ट्रॉज सीएनजी की झलक दिखी थी। इस बीच आपको बता दूं कि टाटा मोटर्स अगले महीने भारत में शानदार लुक और फीचर्स वाली माइक्रो एसयूवी Tata Punch लॉन्च करने वाली है, जो कि डीलरशिप स्तर पर पहुंचने भी लगी है। ये भी पढ़ें- जरा इनके इंजन ऑप्शंस देख लेंटाटा की अपकमिंग सीएनजी कारों की बात करें तो कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon CNG में सीएनजी किट के साथ ही 1.2 लीटर का पेट्रोल मोटर देखने को मिलेगा। इसकी रेंज भी अच्छी होने की उम्मीद है। वहीं प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz CNG में फैक्ट्री फिटेज सीएनजी किट के साथ ही 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- कीमत होगी ज्यादाTata Motors की अपकमिंग सीएनजी कार Tata Tiago CNG और Tata Tigor CNG को फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ ही 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड इंजन देखने को मिलेगा। यहां बता दूं कि टाटा की अपकमिंग सीएनजी कारें फॉसिल फ्यूल वेरिएंट से करीब 50 हजार रुपये तक महंगी हो सकती हैं। आने वाले समय में टाटा मोटर्स की सीएनजी कारों के बारे में डिटेल जानकारी आएगी तो हम भी आपके सामने सारी जानकारी लेकर हाजिर होंगे। ये भी पढ़ें-

Royal Enfield को टक्कर देने के लिए Hero-Harley मिलकर बनाएंगे 350cc की बाइक्स September 20, 2021 at 07:11PM

नई दिल्ली।Hero Harley Upcoming Bike To Rival Royal Enfield: भारत में 350cc और उससे ज्यादा पावरफुल सेगमेंट की रेट्रो स्टाइल बाइक्स की अच्छी खासी डिमांड है और लोगों की जरूरतें पूरी हो, इसके लिए Royal Enfield लंबे समय से 350 सीसी, 400 सीसी और 600 सीसी से ज्यादा पावरफुल इंजन वाली एक से बढ़कर एक बाइक्स लाती रही हैं और इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का पूरी तरह दबदबा है। अब खबर आ रही है कि Hero Motocorp और Harley Davidson मिकलर रेट्रो स्टाइल की पावरफुल बाइक्स डिवेलप करेंगे, जो कि 350 सीसी और उससे ज्यादा की सेगमेंट की होंगी। ये भी पढ़ें- हीरो-हार्ले की बाइक में रेट्रो लुक और नए फीचर्स?आपको सबसे पहले बता दूं कि हार्ले डेविडसन का भारत से पैकअप हो चुका है, लेकिन हार्ले की बाइक्स हीरो मोटोकॉर्प बेचेगी, ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रीमियर क्रूजर बनाने वाली पॉपुलर अमेरिकी कंपनी की भारत में मौजूदगी अब भी है और उसे भारत की टॉप सेलिंग बाइक कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का साथ मिला हुआ है। अब हीरो और हार्ले मिलकर भारत में रॉयल एनफील्ड कंपनी की पॉपुलर बाइक्स की तर्ज पर कुछ रेट्रो लुक और लेटेस्ट फीचर्स वाली बाइक्स बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। आने वाले समय में अगर ऐसा हुआ तो रॉयल एनफील्ड से मुकाबले को एक और कंपनी आ जाएगी, जिसमें हीरो और हार्ले की खूबियां एक साथ दिखेंगी। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड को होंडा और जावा से मिल रही चुनौतीभारत में 350 सीसी सेगमेंट की बाइक में रॉयल एनफील्ड के एकछत्र राज के बीते करीब एक साल से Honda और Jawa जैसी कंपनियों की चुनौती मिल रही है और इस सेगमेंट में Honda Hness CB350 और Jawa 42 जैसी पॉपुलर बाइक्स आ गई हैं। कुछ और कंपनियां आने वाले समय में 350 सीसी और इससे ज्यादा पावरफुल इंजन वाली बाइक्स लॉन्च करने की फिराक में है। ये भी पढ़ें- भारत में 350 सीसी सेगमेंट की बाइक्स में कॉम्पिटिशन बढ़ने वाला है और ऐसी स्थिति ग्राहकों के लिए अच्छी होगी, क्योंकि उन्हें बेहतर ऑप्शन मिलेगा। हम जल्द ही इस मामले में डिटेल जानकारी लेकर आएंगे और बताएंगे कि रॉयल एनफील्ड से मुकाबले को हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन की क्या योजना है? ये भी पढ़ें-

मारुति की CNG कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, घर बैठे होगी इतने रुपये की भारी बचत September 20, 2021 at 04:30AM

नई दिल्ली। अगर आप इस महीने मारुति सुजुकी की सीएनजी कार (Maruti Suzuki CNG Cars) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको भारी बचत हो सकती है। दरअसल देश की सबसे बड़ी कार कंपनी इस महीने अपनी सीएनजी कारों पर भारी डिस्काउंट () दे रही है, जहां 17,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से जिन सीएनजी कारों पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं। उनमें, (), () और () शामिल हैं। आज हम आपको इन सीएनजी कारों (Discount on CNG Cars) पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Alto CNG इस महीने मारुति सुजुकी ऑल्टो की सीएनजी कार खरीदने पर ग्राहकों को कुल 17,000 रुपये तक की भारी बचत होगी। कंपनी की तरफ से इस पर,
कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- 15,000 रुपये 2,000 रुपये
Maruti Suzuki S-Presso CNG इस महीने मारुति सुजुकी एसप्रेसो की सीएनजी पर कुल 17,000 रुपये तक की भारी बचत होगी। कंपनी की तरफ से इस पर,
कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- 15,000 रुपये 2,000 रुपये
Maruti Suzuki Eeco CNG इस महीने मारुति सुजुकी इको की सीएनजी पर कुल 17,000 रुपये तक की भारी बचत होगी। कंपनी की तरफ से इस पर,
कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- 15,000 रुपये 2,000 रुपये
Maruti Suzuki WagonR CNG इस महीने मारुति सुजुकी वैगनआर की सीएनजी कार खरीदने पर ग्राहकों को कुल 15,000 रुपये तक की भारी बचत होगी। इस पर,
कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- 15,000 रुपये -
Maruti Suzuki Alto Celerio CNG मारुति सुजुकी सेलेरियो की सीएनजी कार पर कुल 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर,
कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- 15,000 रुपये -