Tuesday, January 12, 2021

Tesla के बाद एक और अमेरिकी कंपनी Triton भारत में लॉन्च करेगी Electric Sedan N4 January 12, 2021 at 07:42AM

नई दिल्ली।भारत में इस साल कई नई ऑटोमोबाइल कंपनियों की एंट्री होने वाली है, जिनमें अमेरिका और फ्रांस की कंपनी हैं। भारत में इस साल अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी Tesla के साथ ही एक और धांसू इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी Triton भी अपनी कार लॉन्च करने वाली है। इस साल ट्रिटॉन अपनी पहली Electric Sedan N4 लॉन्च करने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- ट्रिटॉन की इस इलेक्ट्रिक कार में काफी पावरफुल बैटरी लगी होगी, जिसकी रेंज 500 से 700 किलोमीटर के बीच है। Titron ने भारत में एंट्री करने के साथ ही यहां विस्तार की भी योजना बनाई है और इस बाबत वह Bharat Electronics Ltd (BEL) के साथ बातचीत कर रही है। ये भी पढ़ें- इतनी होगी कीमतट्रिटॉन भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सिडैन Triton N4 EV को 35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार Triton N4,Triton N4-S, Triton N4-R और Limited Edition Triton N4 GT जैसे वेरियंट में लॉन्च करेगी। कंपनी के मुताबिक, Limited Edition Triton N4 GT की महज 100 यूनिट भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ये भी पढ़ें- बैटरी रेंजTriton N4 की बैटरी और पावर की बात करें तो इसमें 75 kWh से लेकर 100 kWh तक की बैटरी लगी होगी और यह कार सिंगल चार्ज पर 523 किलोमीटर से लेकर 693 किलोमीटर तक चल सकेगी। Triton Electric Vehicle के फाउंडर और सीईओ हिमांशु बी. पटेल ने कहा है कि वह भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार मार्केट का हो रहा विस्तारआपको बता दूं कि इलेक्ट्रिक वीइकल फ्यूचर मोबिलिटी है और आने वाले समय में लोग इलेक्ट्रिक कारों की तरफ उम्मीद से देख रहे हैं। इस साल भारत में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं। जल्द ही टेस्ला भी भारत में अपनी पॉप्युलर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Pravaig समेत कई पॉप्युलर कंपनियां भी 10 से 20 लाख रुपये के रेंज में इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली हैं। ये भी पढ़ें-

Hyundai ला रही नई 7 सीटर SUV, MG Hector Plus और New XUV500 से टक्कर January 12, 2021 at 04:49AM

नई दिल्ली।ह्यूंदै मोटर्स इंडिया (Hyundai Motors India) जल्द ही भारत में एक धांसू 7 सीटर एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो भारत में MG Hector Plus और महिंद्रा की अपकमिंग SUV New Mahindra XUV500 के साथ ही Tata Gravitas समेत अन्य कारों से मुकाबला करेगी। माना जा रहा है कि यह Hyundai Creta 7 Seater होगी। लंबे समय से ह्यूंदै की इस कार की लॉन्चिंग का भारत में इंतजार हो रहा है और इसे कई मौकों पर टेस्टिंग के साथ दौरान देखा भी गया है। अब खबर आ रही है कि इसे अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा, जिसके बाद फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै का भी जलवा देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- आकर्षक डिजाइन और लुकHYundai भारत में अपनी अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी को Creta 7 Seater या Hyundai Alcazar के नाम से लॉन्च कर सकती है, जो कि डिजाइन के मामले में काफी अग्रेसिव होने वाली है। इसमें नई फ्रंट ग्रिल, क्रोम स्टड रेटिएटर ग्रिल और नए हेडलैंप और बंपर देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि ह्यूंदै की इस का को 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 6 सीटर वेरियंट में मिडल रो कैप्टन सीट के साथ होगा। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनह्यूंदै की अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी बहुत हद तक Hyundai Creta जैसी दिखेगी और इसके फीचर्स भी काफी धांसू होंगे। ह्यूंदै की इस एसयूवी को 2 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन 113bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। वहीं 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। ह्यूंदै इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में लॉन्च करेगी और यह 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। ये भी पढ़ें- फीचर्स होंगे जबरदस्तह्यूंदै की अपकमिंग 7 सीटर में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। वहीं वायरलेस चार्जिंग सुविधा, एयर प्यूरिफायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही ब्लू लिंग स्मार्ट कनेक्टिविटी भी होगी। वहीं सेफ्टी फीचर्स में एयरबैग्स, ईबीडी विद एबीएस रियर पार्किंग सेंसर समेत कई धांसू खूबियां होंगी। ह्यूंदै की इस 7 सीटर एसयूवी को भारत में 12 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

Safari and Harrier to shoulder Tata’s SUV legacy for next two decades: Pratap Bose January 12, 2021 at 05:21AM

As the Indian automaker is gearing up to unveil the 2021 Tata Safari in January, TOI Auto got into a conversation with Pratap Bose, VP-Global Design, Tata Motors, to understand what kind of efforts and planning went into giving the iconic nameplate a second run.

Hero Electric scooters now offer 5-year warranty January 12, 2021 at 03:55AM

Hero Electric on Tuesday announced a 5-year warranty across its lithium-ion range of electric scooters. The offer is limited to the electric scooters purchased between January 1 to March 31.

Odysse E2Go electric scooter launched, starts at Rs 52,999 January 12, 2021 at 03:50AM

Odysse Electric Vehicles on Tuesday launched an all-new low-speed scooter, E2Go. The e-scooter does not require any registration or license to drive.

जल्द नए अवतार में आ रही है 2021 Maruti Swift Facelift, फीचर्स होंगे खास January 12, 2021 at 01:22AM

नई दिल्ली।भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली पॉप्युलर कंपनी Maruti Suzuki इस साल लोगों को सरप्राइज देने वाली है और सबसे पॉप्युलर हैचबैक कार मारुति स्विफ्ट को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स में है। हाल ही में इसकी टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी थी। में नई ग्रिल, डुअल टोन एक्सटीरियर और नया इन्फोटेनमेंट सिस्टस समेत कई धांसू और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसके बाद यह हैचबैक और ज्यादा खास हो जाएगी। ये भी पढ़ें- कुछ खास बदलावमारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट को पिछले साल ही इंटरनैशनल मार्केट में उतार दिया गया था, लेकिन भारत में इसका बेसब्री से इंतजार होता रहा और अब जाकर नई और बेहतर मारुति स्विफ्ट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फेसलिफ्ट वर्जन को मार्च 2021 में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में गुजरात में इस कार की टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी, जिसके मुताबिक फॉगलाइट और बंपर में किसी तरह का खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है, लेकिन इसमें क्रोम का स्ट्रक्चर कुछ अलग जरूर है। साथ ही 2021 Maruti Swift Facelift में नई अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेगी। ये भी पढ़ें- फीचर्स और इंजनइस साल लॉन्च होने वाली 2021 Maruti Swift Facelift के हायर वेरियंट में डुअल टोन एक्सटीरियर के साथ ही ब्लैक रूफ भी देखने को मिलेगा। वहीं 360 डिग्री व्यू के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर और अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा। वहीं इंजन की बात करें तो मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट को 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही लॉन्च किया जाएगा, जो कि 90 hp की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये भी पढ़ें- नई टेक्नॉलजी के साथकंपनी नई मारुति स्विफ्ट में Integrated Starter Generator (ISG) के साथ Mild hybrid system भी इंट्रोड्यूस कर सकती है, जिससे यह कार और ज्यादा धांसू हो जाएगी। भारत में मारुति सुजुकी फेसलिफ्ट का मुकाबला Hyundai Grand i10 Nios, Hyundai Santro, Tata Tiago, Ford Freestyle समेत अन्य कारों से है। ये भी पढ़ें-

2021 Honda Africa Twin Adventure Sports launched, starts at Rs 15.96 lakh January 11, 2021 at 09:39PM

Honda Motorcycle and Scooter India on Tuesday launched the 2021 Africa Twin Adventure Sports in India. The Africa Twin is the 6th motorcycle to be sold in the Japanese automaker’s premium BigWing Topline dealerships in India.