Wednesday, February 24, 2021

Maruti Swift नई Vs पुरानी: किसमें कितना दम February 24, 2021 at 09:01PM

नई दिल्ली Maruti Suzuki ने बीत बुधवार को अपनी अपडेटेड स्विफ्ट हैचबैक लॉन्च की। कार की शुरुआती कीमत 5.73 लाख रुपये है। नए मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ फीचर्स में भी कुछ तबदीलियां की गई हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसे तीन नए कलर ऑप्शन के साथ भी बाजार में उतारा है। तो आइए जानते हैं नई स्विफ्ट और पुरानी स्विफ्ट में क्या फर्क है। कीमत नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 5.73 लाख रुपये है। वहीं टॉप मॉडल की कीमत 8.43 लाख रुपये है। कंपनी ने इस कार के 2 ड्यूल टोन मॉडल भी लॉन्च किए हैं। जिनकी कीमत 7.91 लाख रुपये और 8.41 लाख रुपये है। पावर और परफॉर्मेंस नई स्विफ्ट में 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83bhp पावर जेनेरेट करता है। वहीं पिछले मॉडल में 1.2L K12 मोटर दिया गया था। नई पेट्रोल यूनिट पहले के मोटर की तुलना में काफी पावरफुल है। नई स्विफ्ट में 2021 में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड AMT दिया गया है। नए कलर ऑप्शन इस कार को कंपनी ने तीन नए कलर ऑप्शन में पेश किया है। सोल्ड फायर रेड विद ब्लैक रूफ, पर्ल आर्कटिक वाइट विद ब्लैक रूफ और मैटेलिक मिडनाइट ब्लू विद वाइट रूफ जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं।

इस महीने देश में लॉन्च हुईं ये 6 धांसू मोटरसाइकिलें, दमदार इंजन के साथ मिलता है स्टाइलिश लुक February 24, 2021 at 08:15PM

इस महीने भारतीय बाजार में कई मोटरसाइकिलें लॉन्च हुईं। हालांकि, इनमें से ज्यादा तर मोटरसाइकिलें अपडेट वर्जन ही हैं। आज हम आपको उन 6 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने देश में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इनकी कीमतों और परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...

2021 Bajaj Pulsar 180, Yamaha FZ Series, Honda CB350 RS, 2021 Jawa Forty Two, 2021 Benelli Imperiale 400, 2021 Royal Enfield Himalayan ये सभी मोटरसाइकिलें इस महीने भारत में लॉन्च हुई हैं


इस महीने देश में लॉन्च हुईं ये 6 धांसू मोटरसाइकिलें, दमदार इंजन के साथ मिलता है स्टाइलिश लुक

इस महीने भारतीय बाजार में कई मोटरसाइकिलें लॉन्च हुईं। हालांकि, इनमें से ज्यादा तर मोटरसाइकिलें अपडेट वर्जन ही हैं। आज हम आपको उन 6 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने देश में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इनकी कीमतों और परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...



2021 Bajaj Pulsar 180
2021 Bajaj Pulsar 180

Bajaj Pulsar 180 में 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i Fi इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन Bajaj Pulsar 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपये है।



Yamaha FZ Series
Yamaha FZ Series

2021 Yamaha FZ-FI और 2021 Yamaha FZS-FI में 149सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इन मोटरसाइकिलों में दिया गया इंजन 12.4PS का मैक्सिमम पावर और 13.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इन बाइक्स का इंजन 5-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Yamaha FZ-FI की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,03,700 रुपये है। वहीं, 2021 Yamaha FZS-FI की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,200 रुपये है।



Honda CB350 RS
Honda CB350 RS

Honda CB350 RS में 348.36 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI, बीएस6 इंजन दिया गया है, जो 5,500 आरपीएम पर 21 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। CB350 RS का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Honda CB350 RS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,96,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 1,98,000 रुपये पर जाती है।



2021 Jawa Forty Two
2021 Jawa Forty Two

2021 Jawa Forty Two में 293 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 6,800 आरपीएम पर 27 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 27.03 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Jawa Forty Two का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Jawa Forty Two की एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है।



2021 Benelli Imperiale 400
2021 Benelli Imperiale 400

2021 Benelli Imperiale 400 में 374 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,000 आरपीएम पर 20.71 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,500 आरपीएम पर 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Benelli Imperiale 400 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Benelli Imperiale 400 की एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये है



2021 Royal Enfield Himalayan
2021 Royal Enfield Himalayan

2021 Royal Enfield Himalayan में 411 सीसी का, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, सिंगल ओवरहेड (SOHC) इंजन दिया गया है, जो 6,500 आरपीएम पर 24.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,000-4,500 आरपीएम पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Royal Enfield Himalayan की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.36 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 2.44 लाख रुपये तक जाती है।




​नई Bajaj Pulsar 180 या Honda Hornet 2.0 में कौन है सबसे धांसू बाइक? पढ़ें कम्पेरिजन February 24, 2021 at 04:02AM

नई दिल्ली। नई Bajaj Pulsar 180 हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। कंपनी ने साल 2019 में इसकी बिक्री बंद कर दी थी, जिसके बाद भारतीय बाजार में इसकी जगह Pulsar 180F ने ले ली थी। लेकिन, अब दो साल बाद एक बार फिर से इस मोटरसाइकिल की वापसी हुई है। इसमें 180F जैसा ही इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, डिजिटल पार्ट एनालॉग यूनिट के साथ छोटा एलसीडी रीडआउट दिया गया है। नई Pulsar 180 में पहले जैसा ही स्टाइल दिया गया है। अपडेटेड Bajaj Pulsar 180 में नई हेडलाइड के साथ AHO (ऑटो हेडलैंप ऑन), दो पाइलट लैंप्स, नए डीकेल्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस नए अवतार में स्पोर्ट स्प्लिट सीट्स, ब्लैक अलॉय व्हील्स और इनफिनिटी एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। इस मोटरसाइकिल का भारतीय बाजार में Honda Hornet 2.0 से कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही मोटरसाइकिलों का कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगी। डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Bajaj Pulsar 180 में पावर के लिए 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i Fi इंजन दिया है।
  • Honda Hornet 2.0 में पावर के लिए 184.40 सीसी, 4-स्ट्रोक, बीएस6 कम्प्लायंट वाला SI इंजन दिया है।
परफॉर्मेंस
  • Bajaj Pulsar 180 का इंजन 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • Honda Hornet 2.0 का इंजन 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 16.1 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन Bajaj Pulsar 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Honda Hornet 2.0 का इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। डायमेंशन
  • Bajaj Pulsar 180 की लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 765 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर है। इसकी सैडल हाइट 800 मिलीमीटर है।
  • Honda Hornet 2.0 की लंबाई 2047 मिलीमीटर, चौड़ाई 783 मिलीमीटर और ऊंचाई 1064 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 167 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1355 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 590 मिलीमीटर है।
सस्पेंशन
  • Bajaj Pulsar 180 के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन ब्रश के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स शॉक के साथ 5-वे अडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।
  • Honda Hornet 2.0 के फ्रंट में अपसाइड डाउन फॉर्क सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।
ब्रेक
  • Bajaj Pulsar 180 के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस फीचर दिया गया है।
  • Honda Hornet 2.0 के फ्रंट में 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस फीचर दिया गया है।
फ्यूल क्षमता
  • Bajaj Pulsar 180 में 15 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 151 किलोग्राम है।
  • Honda Hornet 2.0 में 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 142 किलोग्राम है।
कीमत
  • Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपये है।
  • Honda Hornet 2.0 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,28,195 रुपये है।

नए अवतार में लॉन्च हुई 2021 Maruti Suzuki Swift, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स February 23, 2021 at 11:16PM

नई दिल्ली। 2021 भारत में लॉन्च हो गई है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने इसे भारतीय बाजार में 5.73 लाख रुपये की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। इस लोकप्रिय हैचबैक में कॉस्मैटिक बदलाव के साथ कई अपडेट्स और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। 2021 Maruti Suzuki Swift: लुक लुक में हुए बदलाव की बात करें, तो इसमें नया ग्रिल दिया गया है, जिसमें सिल्वर फिनिश के साथ बीच में क्रोम एक्सेंट दिया गया है। इसमें डुअल-टोन एक्सटीरियर्स के साथ कॉन्ट्रास्ट रूफ दिया गया है। कुल मिला कर इसके एक्सटीयिर को फ्रेश लुक दिया गया है। बाकी, सब कुछ पुराने मॉडल जैसा ही है। 2021 Maruti Suzuki Swift: कलर वेरिएंट्स Swift फेसलिफ्ट तीन नए डुअल-टोन कलर में लॉन्च हुई है। इनमें,
  • पर्ल आर्टिक व्हाइट के साथ पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ
  • सॉलिड फायर रेड के साथ पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ
  • पर्ल मैटेलिक मिडनाइट ब्लू के साथ पर्ल आर्टिक व्हाइट रूफ शामिल हैं।
2021 Maruti Suzuki Swif: पावर परफॉर्मेंस इसमें नए जेनरेशन का 1.2-litre डुअल जेट VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है। यही इंजन मारुति की प्रीमियम हैचबैक Baleno में भी मिलता है। नए इंजन में अब 6000 आरपीएम पर 82 bhp की जगह 88 bhp की मैक्सिमम पावर मिलती है। वहीं, 4200 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। नए इंजन में आइडियल स्टार्ट स्टॉप (ISS) तकनीक दी गई है, जिससे पहले के मुकाबले ज्यादा इफीशियंसी मिलेगी। डुअल VVT और एगजॉस्ट गैस सर्कुलेशन (EGR) सिस्टम की मदद से अब इस कार में और भी कम इमिशन होगा, जो पर्यावरण के मायने से बहुत अच्छा है। 2021 Maruti Suzuki Swif: माइलेज नई Swift में अब पहले की तुलना में और भी ज्यादा माइलेज मिलेगा। इसके मैनुअल वेरिएंट में ARAI सर्टिफाइड 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। वहीं, इसके AMT वर्जन में ग्राहकों को 23.76 kmpl का माइलेज मिलेगा।

Nissan Magnite ने भारत में मचाई धूम, दो महीने के अंदर 40000 ग्राहकों ने किया बुक February 24, 2021 at 02:26AM

नई दिल्ली। Nissan Magnite को भारतीय बाजार में ग्राहकों का शानदार साथ मिल रहा है। कंपनी ने इसे पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था, जिसके महज पांच दिनों के अंदर ही इसे 5000 बुकिंग मिल गई थी। जबकि, लॉन्च के 15 दिनों के भीतर इसे 15,000 ग्राहकों ने बुक किया था। अब इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने भारतीय बाजार में 40,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि इस साल जनवरी महीने में इसे 32,800 बुकिंग मिल चुकी थी। Nissan Magnite: पावर परफॉर्मेंस
  • इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन 6250 आरपीएम पर 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 2800-3600 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
  • इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर टर्बो इंजन 5000 आरपीएम पर 98 bhp की मैक्सिमम पावर और 2200-4400 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें CVT का भी विकल्प मिलता है।
Nissan Magnite: डायमेंशन इसकी लंबाई 3994 मिलीमीटर, चौड़ाई 1758 मिलीमीटर और ऊंचाई 1572 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर है। इसकी बूट क्षमता 336 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हील साइज 16 इंच है। Nissan Magnite: माइलेज इसका टर्बो-मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका CVT वेरिएंट 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। Nissan Magnite: वेरिएंट्स यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर काम करती है। Magnite भारतीय बाजार में चार ट्रिम्स में उपलब्ध है। इनमें XE, XL, XV और XV Premium शामिल हैं। Nissan Magnite: कीमत Nissan Magnite की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 9.35 लाख रुपये है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि निसान ने अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite को भारतीय बाजार में 4.99 लाख रुपये की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था। लेकिन इस साल कंपनी ने जनवरी महीने में इसकी कीमतों को बढ़ा दिया।