Sunday, May 24, 2020

जल्द आ रही होंडा की नई SUV, तस्वीरें लीक May 24, 2020 at 08:08PM

नई दिल्ली।Honda WR-V का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है। पहले इसे अप्रैल में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से लॉकडाउन के चलते इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई। अब अपडेटेड Honda WR-V डीलरशिप पर पहुंचने लगी है, जहां से इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। डीलरशिप पर अपडेटेड कार पहुंचने से साफ है कि कंपनी इसे जल्द बाजार में उतारने की तैयारी में है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी के फेसलिफ्ट मॉडल के लुक में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें मल्टीपल हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, रिवाइज्ड फ्रंट बंपर, नई फॉग लैम्प हाउसिंग, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट्स और स्मोक्ड ट्रीटमेंट के साथ नए एलईडी टेललैम्प शामिल हैं।

इंटीरियर की बात करें, तो अपडेटेड WR-V का ओवरऑल कैबिन लेआउट पहले जैसा ही है। हालांकि, इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ नई टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट यूनिट मिलेगी। इसके अलावा यह क्रॉसओवर एसयूवी इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर से लैस होगी।

होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे। पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर और डीजल इंजन 1.5-लीटर का है। पेट्रोल इंजन 89 bhp की पावर और 110 Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 99 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को लेकर अभी कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है।


पढ़ें: विराट कोहली के भाई ने ली धांसू स्पोर्ट्स कार

नई डब्ल्यूआर-वी की बुकिंग शुरू है। 21 हजार रुपये में इस अपडेटेड क्रॉसओवर एसयूवी को बुक किया जा सकता है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, ह्यूंदै वेन्यू, फॉर्ड इकोस्पोर्ट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी एसयूवी से होगी।

लीक तस्वीर

सोर्स

पढ़ें: रेनॉ लाया नई SUV, तस्वीरों में देखें क्या है खास


Suzuki Motors ready to restart manufacturing at Gujarat plant May 24, 2020 at 07:00PM

Covid-19 impact: Automobile manufacturers see demand for personal vehicles going up May 24, 2020 at 04:56AM

आ रही ह्यूंदै की शानदार SUV, जीप कंपस से टक्कर May 24, 2020 at 02:51AM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में नई Tucson लाने की तैयारी कर रही है। Hyundai Tucson फेसलिफ्ट को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि टूसॉन फेसलिफ्ट देश में लॉकडाउन खत्म होने के बाद लॉन्च की जाएगी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद यह ह्यूंदै की पहली लॉन्चिंग होगी। एसयूवी के नए मॉडल में अपग्रेडेड इंजन मिलेंगे। साथ ही इसके लुक और इंटीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। फेसलिफ्ट बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन में आएगी। इसका 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन 150hp की पावर और 192Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी के डीजल मॉडल में 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन है, जो 182hp की पावर और 400Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। पेट्रोल इंजन पुराने मॉडल वाली 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के साथ आएगा, जबकि डीजल को नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट मिलेगा। टूसॉन फेसलिफ्ट में ऑल-वील ड्राइव सिस्टम डीजल मॉडल के टॉप वेरियंट में मिलेगा। एसयूवी के लुक में क्या बदलाव? ह्यूंदै टूसॉन के मौजूदा मॉडल के मुकाबले फेसलिफ्ट मॉडल में हुए बदलाव की बात करें, तो इसमें नई कैस्केडिंग ग्रिल, नई हेडलाइट्स, नई टेल-लाइट्स और नए फ्रंट व रियर बंपर मिलेंगे। इन बदलावों के अलावा एसयूवी की ओवरऑल डिजाइन काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही रहेगी। कैबिन में क्या नया?एक्सटीरियर की तरह टूसॉन फेसलिफ्ट के इंटीरियर को भी अपडेट किया गया है। इनमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड और 8-इंच का फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम प्रमुख हैं। टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ह्यूंदै की ब्लू लिंक कनेक्टेड-कार टेक्नॉलजी से लैस है। एसयूवी में वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक फ्रंट-पैसेंजर सीट अजस्टमेंट जैसे फीचर मिलेंगे। इनसे होगा मुकाबलाह्यूंदै टूसॉन फेसलिफ्ट दो वेरियंट लेवल- GL Option और GLS में लॉन्च होगी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर जीप कंपस और होंडा सीआर-वी जैसी एसयूवी से होगी।

Hyundai, Maruti workers get coronavirus, showing restart risks May 24, 2020 at 03:15AM

विराट कोहली के भाई ने ली धांसू स्पोर्ट्स कार May 24, 2020 at 01:06AM

नई दिल्ली।लग्जरी परफॉर्मेंस कार निर्माता Porsche ने देश में अपने डीलरशिप ऑपरेशन्स को फिर से शुरू कर दिया है। दो महीने के लंबे लॉकडाउन के बाद Porsche India की शुक्रवार (22 मई) को पहली डिलीवरी शानदार स्पोर्ट्स कार Porsche Panamera Turbo की हुई। इस धांसू कार की डिलीवरी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के भाई विकास कोहली की गई है।

विकास कोहली को डिलीवर की गई Porsche Panamera Turbo ब्लैक कलर की है। इस स्पोर्ट्स कार की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) 2.12 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसमें 4-लीटर, ट्विन-टर्बो, V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,750 rpm पर 550 hp की पावर जेनरेट करता है।

पोर्श की यह शानदार स्पोर्ट्स कार 3.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, स्पोर्ट क्रोनो पैकेज के साथ यह लग्जरी कार 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 306 किलोमीटर प्रति घंटा है।

पोर्श पनामेरा टर्बो का लुक काफी शानदार है। इसमें 4-स्पॉट डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ एलईडी मेन हेडलाइट्स, 4-स्पॉट ब्रेक लाइट्स के साथ एलईडी टेललाइट्स और बॉडी में इंटीग्रेड किया गया बड़ा रियर स्पॉइलर दिया गया है। यह स्पोर्ट्स कार अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, टर्न असिस्ट के साथ लेन चेंज असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, पार्क असिस्ट, सराउंड व्यू कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैसी खूबियों से लैस है।


पढ़ें: रेनॉ लाया नई SUV, तस्वीरों में देखें क्या है खास

पोर्श की इस स्पोर्ट्स कार का इंटीरियर काफ लग्जूरिअस है। इसमें 12-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, रियर सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए दो 10-इंच के रिमूवेबल टचस्क्रीन डिस्प्ले, 14-तरह से पावर अजस्टबेल सीट्स, रियर-सीट हीटिंग, सभी सीट्स के लिए मसाज फंक्शनैलिटी (रिक्वेस्ट पर), 4-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बोस सराउंड साउंड सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर दिए गए हैं।

पढ़ें: ₹50 हजार से कम में ये मोटरसाइकल हैं बेस्ट


Hyundai Aura driven: The better loaded compact sedan May 24, 2020 at 01:34AM

Hyundai's three employees at Chennai plant test positive for Covid-19 May 24, 2020 at 12:23AM

₹50 हजार से कम में ये मोटरसाइकल हैं बेस्ट May 23, 2020 at 11:27PM

नई दिल्ली।कम कीमत वाली बाइक ज्यादा पसंद की जाती हैं। इसकी वजह इनका बेहतर माइलेज और मेनटेनेंस पर आने वाला कम खर्च है। लॉकडाउन नियमों के ढील के बाद अब देश में टू-वीलर्स के शोरूम भी धीरे-धीरे खुलने लगे हैं। अगर आप 50 हजार रुपये से कम कीमत की बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इस लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं। यहां हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध 50 हजार रुपये से कम दाम की बेस्ट बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।

50 हजार रुपये से कम कीमत में आप बजाज की यह पॉप्युलर बाइक ले सकते हैं। इसमें 102 cc का इंजन दिया गया है, जो 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। बजाज की यह बाइक ज्यादा माइलेज देने के लिए जानी जाती है। सीटी 100 दो वेरियंट- किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 41,293 रुपये और 48,973 रुपये है।

हीरो मोटोकॉर्प की यह पॉप्युलर बाइक इस लिस्ट में शामिल है। एचएफ डीलक्स में 97.2 cc का इंजन है, जो 8 PS की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो की इस बाइक में i3s टेक्नॉलजी दी गई है, जो पेट्रोल बचाता है और इससे बाइक बेहतर माइलेज देती है। इसके अलावा बाइक इन्स्टेंट पिकअप, हाई टेम्परेचर कंट्रोल और ऑल वेदर ईजी स्टार्ट समेत कई खूबियों से लैस है। हीरो एचएफ डीलक्स की शुरुआती कीमत 47,800 रुपये है।

इस लिस्ट की तीसरी बाइक बजाज प्लैटिना है। ज्यादा माइलेज और सस्ते मेनटेनेंस की वजह से यह बाइक भी खूब पसंद की जाती है। प्लैटिना में 102 cc का इंजन है, जो 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। बजाज की इस बाइक में स्प्रिंग सॉफ्ट सीट्स, रबर फुडपैड्स और डायरेक्शनल टायर जैसी खूबियां है। बजाज प्लैटिना की शुरुआती कीमत 47,763 रुपये है।

टीवीएस की इस बाइक का यहां खासतौर पर जिक्र किया गया है। दरअसल, यह बाइक 50 हजार रुपये से कुछ ज्यादा कीमत पर उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 52,500 रुपये है। अगर आपका बजट बहुत ज्यादा टाइट नहीं है, तो 50 हजार के आसपास कीमत में यह बाइक भी ले सकते हैं। टीवीएस स्पोर्ट में 109.7 cc का इंजन दिया गया है, जो 8.18 bhp की पावर जेनरेट करता है।


पढ़ें: रेनॉ लाया नई SUV, तस्वीरों में देखें क्या है खास