नई दिल्ली।कोरोना वायरस के प्रकोप से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है। कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनियां कई तरह ऑफर दे रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki जून में अपनी प्रीमियम कारों पर 38 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। ऑफर मारुति इग्निस से लेकर XL6 तक पर उपलब्ध है। आइए आपको बताते हैं कि मारुति की प्रीमियम डीलरशिप Nexa से बेची जाने वाली किस कार पर कितने रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।यह मारुति की नेक्सा डीलरशिप से बेची जाने वाली सबसे सस्ती कार है। इग्निस पर कंपनी 33 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। 33 हजार रुपये तक का डिस्काउंट कार के Sigma वेरियंट पर मिल रहा है, जिसमें 15 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। वहीं, Sigma को छोड़कर बाकी अन्य वेरियंट्स पर 28 हजार रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं, जिसमें 10 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 3 हजार कॉरर्पोरेट डिस्काउंट है। मारुति इग्निस की कीमत 4.89 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति की इस पॉप्युलर प्रीमियम हैचबैक पर 38 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। बलेनो के एंट्री लेवल वेरियंट Sigma पर 38 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 20 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। बाकी अन्य वेरियंट पर कुल डिस्काउंट 33 हजार रुपये तक का है। इन वेरियंट्स पर कैश डिस्काउंट 15 हजार रुपये है, जबकि अन्य दोनों ऑफर Sigma वेरियंट के बराबर हैं। बलेनो की कीमत 5.63 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति की इस सिडैन पर 35 हजार रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। सियाज के Alpha वेरियंट को छोड़कर बाकी सभी वेरियंट पर डिस्काउंट 35 हजार रुपये तक है, जिसमें 10 हजार कैश डिस्काउंट, 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। Alpha वेरियंट पर डिस्काउंट अमाउंट 25 हजार रुपये तक है, जिसमें 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। सियाज के दाम 8.31 लाख से 11.09 लाख रुपये के बीच हैं।
मारुति की इस प्रीमियम एमपीवी पर 10 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस मिल रहा है। यह ऑफर कार के सभी वेरियंट पर उपलब्ध है। 6-सीट वाली इस प्रीमियम कार की कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू होती है।
पढ़ें: क्विड से डस्टर तक, रेनॉ की कारों पर तगड़ी छूट
मारुति की प्रीमियम कारों पर मिल रहे ये ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरियंट और कलर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। आपको जून में मारुति की किस नेक्सा कार पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए। यहां दी गई कारों की कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की हैं।
पढ़ें: मारुति की ये 5 कारें हैं खास, खूब मिलेगा माइलेज
नई दिल्ली।इटली की Soriano Motori ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Soriano EV Giaguaro से पर्दा उठा दिया है। गजब की दिखने वाली यह इलेक्ट्रिक बाइक तीन वेरियंट- V1R, V1S और V1 Gara में उपलब्ध होगी। तीनों वेरियंट की स्टाइलिंग स्पोर्ट्स बाइक जैसी है। आइए आपको इस शानदार लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में डीटेल में बताते हैं।
नई दिल्ली।कारों की बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनियां कई तरह के ऑफर दे रही हैं। मई में लॉकडाउन नियमों में ढील के बाद कारों बिक्री शुरू हुई। इसके साथ ही कंपनियों ने कई तरह बेनिफिट्स और फाइनैंसिंग ऑप्शन पेश किए, ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके। ऐसे ऑफर इस महीने भी मिल रहे हैं। Renault अपनी कारों पर जून में 80 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दे रहा है। ऑफर कंपनी की Kwid से लेकर Triber और Duster तक पर उपलब्ध है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि जून में रेनॉ की किस कार पर कितने रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
नई दिल्ली।Maruti Suzuki ने अपने पुराने सभी रेकॉर्ड तोड़ते हुए पिछले फाइनैंशल ईयर (2019-2020) में 1,06,443 CNG कारें बेची हैं। यह मारुति सुजुकी की सीएनजी गाड़ियों की एक वित्त वर्ष में सबसे अधिक बिक्री है। सीएनजी से चलने वाली कारों को पसंद किए जाने की सबसे बड़ी वजह इनका ज्यादा माइलेज है। पेट्रोल-डीजल के मुकाबले कम खर्च में सीएनजी मॉडल ज्यादा माइलेज देते हैं। यहां हम आपको मारुति की सीएनजी कारों और उनके माइलेज के बारे में बता रहे हैं।