Sunday, June 7, 2020

मारुति की प्रीमियम कारों पर तगड़ा डिस्काउंट June 07, 2020 at 08:16PM

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के प्रकोप से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है। कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनियां कई तरह ऑफर दे रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki जून में अपनी प्रीमियम कारों पर 38 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। ऑफर मारुति इग्निस से लेकर XL6 तक पर उपलब्ध है। आइए आपको बताते हैं कि मारुति की प्रीमियम डीलरशिप Nexa से बेची जाने वाली किस कार पर कितने रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।

यह मारुति की नेक्सा डीलरशिप से बेची जाने वाली सबसे सस्ती कार है। इग्निस पर कंपनी 33 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। 33 हजार रुपये तक का डिस्काउंट कार के Sigma वेरियंट पर मिल रहा है, जिसमें 15 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। वहीं, Sigma को छोड़कर बाकी अन्य वेरियंट्स पर 28 हजार रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं, जिसमें 10 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 3 हजार कॉरर्पोरेट डिस्काउंट है। मारुति इग्निस की कीमत 4.89 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति की इस पॉप्युलर प्रीमियम हैचबैक पर 38 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। बलेनो के एंट्री लेवल वेरियंट Sigma पर 38 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 20 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। बाकी अन्य वेरियंट पर कुल डिस्काउंट 33 हजार रुपये तक का है। इन वेरियंट्स पर कैश डिस्काउंट 15 हजार रुपये है, जबकि अन्य दोनों ऑफर Sigma वेरियंट के बराबर हैं। बलेनो की कीमत 5.63 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति की इस सिडैन पर 35 हजार रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। सियाज के Alpha वेरियंट को छोड़कर बाकी सभी वेरियंट पर डिस्काउंट 35 हजार रुपये तक है, जिसमें 10 हजार कैश डिस्काउंट, 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। Alpha वेरियंट पर डिस्काउंट अमाउंट 25 हजार रुपये तक है, जिसमें 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। सियाज के दाम 8.31 लाख से 11.09 लाख रुपये के बीच हैं।

मारुति की इस प्रीमियम एमपीवी पर 10 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस मिल रहा है। यह ऑफर कार के सभी वेरियंट पर उपलब्ध है। 6-सीट वाली इस प्रीमियम कार की कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू होती है।


पढ़ें: क्विड से डस्टर तक, रेनॉ की कारों पर तगड़ी छूट

मारुति की प्रीमियम कारों पर मिल रहे ये ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरियंट और कलर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। आपको जून में मारुति की किस नेक्सा कार पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए। यहां दी गई कारों की कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की हैं।

सोर्स


पढ़ें: मारुति की ये 5 कारें हैं खास, खूब मिलेगा माइलेज


BS 6 compliant vehicles to display green sticker June 07, 2020 at 07:06PM

Two-wheeler segment may see double digit sales dip this fiscal: HMSI June 07, 2020 at 07:19PM

गजब की इलेक्ट्रिक बाइक, तस्वीरों में देखें क्या खास June 07, 2020 at 02:46AM

नई दिल्ली।इटली की Soriano Motori ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Soriano EV Giaguaro से पर्दा उठा दिया है। गजब की दिखने वाली यह इलेक्ट्रिक बाइक तीन वेरियंट- V1R, V1S और V1 Gara में उपलब्ध होगी। तीनों वेरियंट की स्टाइलिंग स्पोर्ट्स बाइक जैसी है। आइए आपको इस शानदार लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में डीटेल में बताते हैं।

Soriano Giaguaro इलेक्ट्रिक बाइक निओ-रेट्रो डिजाइन के साथ पेश की गई है। इसमें राउंड हेडलैम्प, स्लीक फेयरिंग, बड़ी विंडस्क्रीन, लो-सेट सीट, बड़ा एयर इंटेक, सिंगल-साइडेड स्विंग आर्म और 'Y' स्पोक अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इनके अलावा बाइक में बेहतरीन ब्रेकिंग पावर के लिए पेरिफेरल ब्रेक और यूनीक दिखने वाले गर्डर स्टाइल सस्पेंशन हैं।

इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के तीनों वेरियंट में कंपनी का डुओ-फ्लेक्स इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, यानी इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलेंगे। राइडर अपनी जरूरत के हिसाब से ज्यादा पावर के लिए दोनों मोटर का इस्तेमाल एक साथ कर सकता है, या बैटरी बचाने के लिए सिर्फ एक मोटर इस्तेमाल कर सकता है, ताकि ज्यादा रेंज मिल सके। कंपनी ने अभी Giaguaro इलेक्ट्रिक बाइक के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी शेयर नहीं की है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें करीब 139 bhp की पावर मिलेगी। इसका इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 3-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस होगा। बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग एबीएस जैसे फीचर मिलेंगे।

Soriano Motori ने बाइक की रेंज की ऑफिशल जानकारी अभी नहीं दी है। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सिटी कंडीशन में राइडिंग पर यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज पर करीब 200 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा रहने की उम्मीद है।

Soriano Giaguaro इलेक्ट्रिक बाइक को नवंबर में होने वाले EICMA मोटरसाइकल शो में ऑफिशली पेश किए जाने की तैयारी है। उम्मीद है कि इस मोटर शो में कंपनी बाइक के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स समेत अन्य सभी डीटेल का खुलासा करेगी।


पढ़ें: मारुति की ये 5 कारें हैं खास, खूब मिलेगा माइलेज

Soriano Motori ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके V1R वेरियंट की कीमत 25,500 यूरो (करीब 21.75 लाख), V2S वेरियंट की 30,500 यूरो (करीब 26 लाख) और टॉप वेरियंट V1 Gara की कीमत 32,500 यूरो (करीब 27.73 लाख) है।


पढ़ें: क्विड से डस्टर तक, रेनॉ की कारों पर तगड़ी छूट


क्विड से डस्टर तक, रेनॉ की कारों पर तगड़ी छूट June 07, 2020 at 01:27AM

नई दिल्ली।कारों की बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनियां कई तरह के ऑफर दे रही हैं। मई में लॉकडाउन नियमों में ढील के बाद कारों बिक्री शुरू हुई। इसके साथ ही कंपनियों ने कई तरह बेनिफिट्स और फाइनैंसिंग ऑप्शन पेश किए, ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके। ऐसे ऑफर इस महीने भी मिल रहे हैं। Renault अपनी कारों पर जून में 80 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दे रहा है। ऑफर कंपनी की Kwid से लेकर Triber और Duster तक पर उपलब्ध है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि जून में रेनॉ की किस कार पर कितने रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

रेनॉ अपनी इस सबसे सस्ती कार पर 39 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दे रहा है। इसमें 10 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस, 10 हजार लॉयल्टी बोनस और 4 हजार रुपये कॉर्पोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट शामिल हैं। रेनॉ क्विड की कीमत 2.92 लाख से 5.01 लाख रुपये के बीच है।

इस 7-सीटर कार पर जून में 37 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। इसमें 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये लॉयल्टी बेनिफिट और 7 हजार रुपये कॉर्पोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट शामिल हैं। ट्राइबर की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है।

रेनॉ की इस पॉप्युलर एसयूवी पर इस महीने 80 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स पा सकते हैं। इस 80 हजार में 15 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये ऐक्सचेंज बेनिफिट, 20 हजार रुपये लॉयल्टी बेनिफिट और 20 हजार रुपये कॉर्पोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट शामिल हैं। डस्टर की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है।

80 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स के अलावा, कंपनी कार खरीदने के बाद शुरुआती तीन महीने EMI नहीं जमा करने का ऑफर भी दे रही है। साथ ही रेनॉ अपनी कारों पर 8.99 पर्सेंट ब्याज दर पर लोन भी ऑफर कर रहा है।

रेनॉ की कारों पर ये ऑफर 30 जून तक के लिए है। शहर, डीलरशिप, कार के वेरियंट और कलर के आधार पर ऑफर अलग-अलग हो सकते हैं। आपको जून में रेनॉ की किस कार पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए। बता दें कि यहां दी गई कारों की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।


पढ़ें: मारुति की ये 5 कारें हैं खास, खूब मिलेगा माइलेज


मारुति की ये 5 कारें हैं खास, खूब मिलेगा माइलेज June 06, 2020 at 10:27PM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki ने अपने पुराने सभी रेकॉर्ड तोड़ते हुए पिछले फाइनैंशल ईयर (2019-2020) में 1,06,443 CNG कारें बेची हैं। यह मारुति सुजुकी की सीएनजी गाड़ियों की एक वित्त वर्ष में सबसे अधिक बिक्री है। सीएनजी से चलने वाली कारों को पसंद किए जाने की सबसे बड़ी वजह इनका ज्यादा माइलेज है। पेट्रोल-डीजल के मुकाबले कम खर्च में सीएनजी मॉडल ज्यादा माइलेज देते हैं। यहां हम आपको मारुति की सीएनजी कारों और उनके माइलेज के बारे में बता रहे हैं।

मारुति की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक ऑल्टो, सीएनजी वर्जन में उपलब्ध है। ऑल्टो CNG का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। इस कार के दो वेरियंट- LXI और LXI (O) में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इनकी कीमत क्रमश: 4.32 लाख और 4.36 लाख रुपये है।

मारुति सुजुकी की यह पॉप्युलर टॉलबॉय हैचबैक भी सीएनजी ऑप्शन में आती है। वैगनआर सीएनजी का माइलेज 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है।

मारुति सिलेरियो CNG का माइलेज 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। इस कार के दो वेरियंट- VXI और VXI (O) में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। सिलेरियो सीएनजी की कीमत 5.30 लाख रुपये है।

मारुति की यह पॉप्युलर मल्टी परपज वीइकल (MPV) भी सीएनजी ऑप्शन में आती है। अर्टिगा CNG का माइलेज 26.08 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। अर्टिगा के सिर्फ एक वेरियंट में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसकी कीमत 8.95 लाख रुपये है।


पढ़ें: फॉर्च्यूनर का स्पोर्टी अवतार, तस्वीरों में देखें क्या है खास

मारुति की यह वैन भी सीएनजी वेरियंट में उपलब्ध है। कम कीमत और ज्यादा माइलेज की वजह से यह काफी पसंद की जाती है। मारुति ईको सीएनजी का माइलेज 21.94 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। ईको के तीन वेरियंट में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 4.64 लाख रुपये है।

मारुति सुजुकी जल्द एस-प्रेसो का भी सीएनजी मॉडल लॉन्च करने वाली है। एस-प्रेसो सीएनजी को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। बता दें कि यहां दी गई मारुति की सीएनजी कारों की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। माइलेज के आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं।


पढ़ें: टाटा, ह्यूंदै, MG... शानदार हैं ये इलेक्ट्रिक कारें