Friday, March 5, 2021

Sonalika ने भारतीय बाजार में मचाया तहलका, 11 महीनों में बेचे 1 लाख से भी ज्यादा ट्रैक्टर March 05, 2021 at 04:57AM

नई दिल्ली। Sonalika ने फरवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी दमदार मौजूदी दर्ज करते हुए 11 महीनों में 1 लाख ों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। सोनालीका ने अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के बीच 1,06,432 ट्रैक्टरों की भारतीय बाजार में बिक्री की। अप्रैल 2019 से फरवरी 2020 के मुकाबले कंपनी के ट्रैक्टरों की बिक्री में 35.5 फीसदी की भारी बढ़ दर्ज की गई। इसके अलावा अगर पिछले महीने की बात करें, तो फरवरी 2021 में सोनालीका ने कुल 11,821 ट्रैक्टरों की बिक्री की। जबकि, फरवरी 2020 में कंपनी ने कुल 9,650 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। जनवरी महीने में कितने ट्रैक्टरों की हुई थी बिक्री? सोनालीका ने जनवरी 2021 में कुल 10,158 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी, जो जनवरी 2020 के मुकाबले 34 फीसदी ज्यादा थी। वहीं, भारतीय बाजार में कंपनी ने जनवरी 2021 में 8,154 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी, जो जनवरी 2020 की तुलना में 46 फीसदी ज्यादा थी। भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर इससे पहले Sonalika ने भारतीय बाजार में पिछले साल दिसंबर महीने में देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया था, जिसकी इंट्रोडक्ट्री कीमत 5.99 लाख रुपये रखी गई।कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का नाम इटाइगर इलेक्ट्रिक (Tiger Electric) रखा। इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे यूरोप में डिजाइन किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 24.93 किलोमीटर प्रति घंटे है। Tiger Electric एमीशन फ्री ट्रैक्टर है, जो आवाज नहीं करता है। Tiger Electric में IP67 कम्प्लायंट वाली 25.5 किलोवॉट नेचुरल कूलिंग कॉम्पैक्ट बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसे रेगुलर होम चार्जिंग की मदद से 10 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, फास्ट चार्जिंग की मदद से ग्राहक इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को महज 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।

Lexus ने लॉन्च की 2 करोड़ रुपये से भी महंगी कार, महज 5 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार March 05, 2021 at 04:36AM

नई दिल्ली। Lexus ने अपनी LC500h Coupe Limited Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस स्पेशल एडिशन कार की भारतीय बजार में 2.16 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम कीमत रखी है। पिछले साल जनवरी महीने के बाद यह इस रेंज की सबसे नई कार है। Lexus LC 500h लिमिटेड एडिशन में एयर-रेसिंग एरोडायनेमिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके रियर विंग को कार्बन फाइबर की फिनिशिंग दी गई है। इसे एयर पायलेट योशिहाइड मूरोया और लेक्सस इंजीनर्स की साझेदारी में बनाया गया है। इस कार का एरोडायनेमिक इस तरह का है कि तेज रफ्तार पर इसमें हवा का फ्रिक्शन कम पड़ेगा। इस लिमिटेड एडिशन कार के गार्निश, ग्रिल, रियर विंग और व्हील्स पर ब्लैक थीम दी गई है। LC500h Coupe Limited Edition भारतीय बाजार में तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें व्हाइट नोवा ग्लास फ्लैक, सोनिक सिल्वर और ब्लैक शामिल हैं। Lexus LC500h कूपे लिमिटेड एडिशन की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 3.5-लीटर का V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 295 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं, जो 177 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करते हैं। इसमें लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसके कार के पूरे आउटपुट की बात करें, तो इसमें 354 bhp की मैक्सिमम पावर मिलती है। रफ्तार के मामले में यह कार जबरदस्त है। यह कार महज 5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।

TVS Apache RTR 200 4V का नया अवतार भारत में लॉन्च, सुरक्षा के साथ होगी 5000 रुपये की बचत March 05, 2021 at 03:28AM

नई दिल्ली। 2021 का नया सिंगल-चैनल एबीएस वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने भारतीय बाजार में इसके नए वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये रखी है। बता दें कि पिछले साल कंपनी ने इसका बीएस6 मॉडल लॉन्च किया था। इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी बाइक है, जिसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स के साथ एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलता है। डुअल-चैनल एबीएस मॉडल की तुलना में इसका नया सिंगल-चैनल एबीएस मॉडल 5,000 रुपये सस्ता है। जैसी कि हमने आपको बताया कि 4V में सेगमेंट फर्स्ट राइडिंग मोड्स फीचर मिलता है। यानी, अलग-अलग रास्तों और हालातों में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए स्पोर्ट, अर्बन और रेन जैसे तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन के साथ प्री-लोड एडजस्टमेंट और प्रीमियम शोए सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में 270 मिलीमीटर और रियर में 240 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक मिलता है। TVS 200 4V BS6 में फ्यूल इंजेक्शन, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (जीटीटी +), एलईडी हेडलैंप, स्लिपर क्लच, ब्लूटूथ इनेबल्ड स्मार्टकनेक्ट सिस्टम और रियर रेडियल टायर दिए गए हैं। इसके बीएस6 मॉडल में कंपनी ने एक नया मैट ब्लू पेंट स्कीम भी शामिल किया है। TVS Apache RTR 200 4V के सिंगल-चैनल एबीएस वेरिएंट में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 198 सीसी, सिंगल सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 20.54 bhp की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 18.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके स्पोर्ट मोड में 9,000 आरपीएम पर 20.54 bhp की पावर और 7,250 आरपीएम पर 17.25 Nm का टॉर्क मिलता है। इस मोड में 127 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, इसके रेन और अर्बन मोड में 7800 आरपीएम पर 17 bhp की पावर और 5750 आरपीएम पर 16.51 Nm का टॉर्क मिलता है। इस मोड में 105 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

‘Wow’: BMW M340i, most-powerful 3 series, reviewed March 05, 2021 at 12:53AM

BMW India turns the leaf, embarks on a journey to make its performance brand accessible in India. The M340i xDrive is here and I can’t pen down my emotions to welcome it.

2021 MINI Countryman फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, 7.5 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार March 04, 2021 at 11:34PM

MINI India ने अपनी 2021 Countryman फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम कार को पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दिया था, लेकिन भारत में यह अब लॉन्च हो रही है। भारतीय स्पेसिफिकेशन्स वाले इस मॉडल में नए फीचर्स के साथ नया स्टाइलिश लुक दिया गया है। 2021 भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें Cooper S और Cooper S JCW Inspired Edition शामिल हैं। इसके Cooper S वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 39.50 लाख रुपये है। वहीं, इसके Cooper S JCW Inspired Edition की कीमत 43.40 लाख रुपये है। नई Countryman पुराने मॉडल की तुलना में 1 लाख रुपये महंगी है। कंपनी इस फ्लेगशिप कार को BMW के चेन्नई बेस्ड प्लांट में बनाएगी। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। BMW ने Countryman के लाइन-अप में डीजल इंजन मॉडल को हटा दिया है। इसमें 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 189 bhp की मैक्सिमम पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Cooper S का इंजन 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसका JCW Inspired एडिशन 7-स्पीड DCT स्पोर्ट यूनिट से लैस है। रफ्तार की बात करें, तो यह एसयूवी महज 7.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें 225 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें स्पोर्ट और ग्रीन जैसे दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।