Wednesday, April 7, 2021

Triumph ने अपनी सबसे सस्ती बाइक Trident 660 को भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें April 07, 2021 at 08:45PM

नई दिल्ली। ने अपनी नई को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.95 लाख रुपये रखी है। यह ट्रायम्फ के ट्रिपल इंजन रोडस्टर रेंज की एंट्री लेवल मोटरसाइकिल है। इसके अलावा यह ट्रायम्फ के मोटरसाइकिल रेंज में सबसे सस्ती बाइक है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। कंपनी अपनी Trident 660 की डिलीवरी जल्द शुरू करेगी। Triumph Trident 660 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 660 सीसी, इनलाइन 3-सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 10,250 आरपीएम पर 80 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन स्लिप और असिस्ट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Triumph Trident 660 में 41 मिलीमीटर शोवा अपसाइड डाउन फॉर्क्स के साथ शोवा मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में दो-पिस्टन वाला Nissin कैलिपर्स के साथ 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल डिस्क के साथ सिंगल पिस्टन वाला Nissin कैलिपर दिया गया है। इसमें 17-इंच के कास्ट एल्युमिनियम व्हील्स दिए गए हैं। यह नए ट्यूबलर स्टील चेसी पर बना है। Trident 660 में राइड-बाई-वायर फीचर दिया गया है। वहीं, बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें रोड और रेन जैसे दो ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें ग्राहकों को ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ फुल LED लाइटिंग मिलेगी। इसमें नया फुल- कलर TFT डिस्प्ले के साथ ऑप्शन्ल My Triumph कनेक्टिविटी सिस्टम भी मिलेगा। Triumph Trident 660 के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी चौड़ाई 790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1080 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 805 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1407 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 189 किलोग्राम है। इसमें 14 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।

आ रही किआ सॉनेट 7 सीटर, जानें पूरी डीटेल April 07, 2021 at 08:00PM

नई दिल्ली Indonesia ने 7 सीटर टीज किया है। यह कार आज यानी 8 अप्रैल को डेब्यू करने वाली है। यह 7 सीटर मॉडल पहले इंडोनेशिया में लॉन्च की जाएगी। इसके बाद कंपनी दूसरे बाजारों में इस कार को लॉन्च करेगी। कंपनी ने 5 सीटर सॉनेट भारत में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। इंडोनेशिया के मॉडल से अलग भारत में लॉन्च मॉडल इंडोनेशिया मे सेल की जाने वाली किआ सॉनेट भारत में लॉन्च से मॉडल से अलग है। इंडोनेशिया में लॉन्च मॉडल का लेंथ साइज 4,120mm है। वहीं भारत में लॉन्च मॉडल 4 मीटर से कम लेंथ के साथ आता है। किआ की इस कॉम्पैक्ट SUV को 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस कार में Bose का 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं। इस कनेक्टेड कार को स्मार्टवॉच से भी कनेक्ट किया जा सकता है। किआ ने इस कार को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके अलावा इस कार के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल, सिक्स स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AT और 6 स्पीड iMT का ऑप्शन मिलता है। किआ सॉनेट GT Line को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरियंट्स मिलेंगे।

इन 5 CNG कारों में मिलता है धांसू माइलेज, कीमत 6 लाख रुपये से भी कम April 07, 2021 at 06:29PM

अगर आप 6 लाख रुपये से कम कीमत में एक बेहतरीन माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं, तो आज की हमारी यह खबर आपकी काफी बचत करा सकती है। दरअसल, आज हम आपको उन पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से कम है। इन कारों में 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज मिलता है। इन कारों में Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki S-Presso, Hyundai Santro, और Maruti Suzuki Celerio शामिल हैं। हम आपको इन CNG कारों की माइलेज, परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर....

आज हम आपको उन पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से कम है। इन कारों में 32.52 km//kg तक का माइलेज मिलता है। इन कारों में Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki S-Presso, Hyundai Santro, और Maruti Suzuki Celerio शामिल हैं।


इन 5 CNG कारों में मिलता है धांसू माइलेज, कीमत 6 लाख रुपये से भी कम

अगर आप 6 लाख रुपये से कम कीमत में एक बेहतरीन माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं, तो आज की हमारी यह खबर आपकी काफी बचत करा सकती है। दरअसल, आज हम आपको उन पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से कम है। इन कारों में 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज मिलता है। इन कारों में Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki S-Presso, Hyundai Santro, और Maruti Suzuki Celerio शामिल हैं। हम आपको इन CNG कारों की माइलेज, परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर....



Maruti Suzuki Wagon-R CNG
Maruti Suzuki Wagon-R CNG

Maruti Suzuki की WagonR S-CNG भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें LXi और LXi (O) शामिल हैं। इसमें पावर के लिए 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 58 bhp की मैक्सिमम पावर और 78 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज-

Maruti Suzuki WagonR का CNG मॉडल 33.54 km/kg का माइलेज देता है।

कीमत-

WagonR S-CNG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.52 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki Alto CNG
Maruti Suzuki Alto CNG

Maruti Suzuki की Alto CNG भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें LXi और LXi (O) शामिल हैं। इसमें पावर के लिए 796 सीसी का तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 48 bhp की मैक्सिमम पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज- Maruti Suzuki Alto का CNG मॉडल 31.59 km/kg का माइलेज देता है।

कीमत- Alto के CNG मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.43 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.48 लाख रुपये तक जाती है।




Hyundai की 'मेड इन-इंडिया' SUV गाड़ियों ने दुनियाभर में बजाया डंका, पार किया 10 लाख बिक्री का आंकड़ा April 07, 2021 at 04:20AM

मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने बताया है कि उसने 10 लाख मेड इन-इंडिया (Made-In-India) एसयूवी गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें भारत में बिकने वाली और निर्यात की जानें वाली दोनों एसयूवी गाड़ियां शामिल हैं। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता भारत में बनने वाली , Tucson, Creta, और Kona Electric जैसी मेड इन-इंडिया एसयूवी गाड़ियों की देश में और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री करती है। कंपनी के मुताबिक और Venue को ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा खरीदा गया है Hyundai Creta भारती की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। कंपनी ने इसके 5.9 लाख यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की है। वहीं, भारत में बनने वाली इस एसयूवी के 2.2 लाख यूनिट्स का कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री की है। इस एसयूवी का पहला जेनरेशन साल 2015 में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इसका दूसरा जेनरेशन पिछले साल मार्च महीने में भारत में लॉन्च किया था। Hyundai Venue की बात करें, तो यह अपने सेगमेंट की टॉप सेलर गाड़ी है। कंपनी ने इसके लॉन्च से अब तक में 1.8 लाख यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की है। Hyundai की बढ़ी बिक्री इससे पहले ह्यूंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने मार्च 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी की। कंपनी ने बताया कि मार्च 2021 में उसके कुल (घरेलू + निर्यात) 64,621 यूनिट्स बिके। जबकि, मार्च 2020 में कंपनी ने 26,300 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, मार्च 2020 के मुकाबले मार्च 2021 में कंपनी की बिक्री में 100 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि. फरवरी महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री मार्च महीने में बढ़ी है, लेकिन बिक्री का प्रतिशत उतना नहीं है। बता दें फरवरी 2021 में ह्यूंदै ने कुल 61,800 यूनिट्स की बिक्री की थी। Hyundai की कितनी कारों की भारतीय बाजार में हुई बिक्री?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
52,600 यूनिट्स 26,300 यूनिट्स 100 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत से बाहर Hyundai की कितनी कारों की बिक्री हुई?
मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ मार्च 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
12,021 यूनिट्स 5,979 यूनिट्स 101 फीसदी बढ़ा निर्यात

आपके बजट में कितनी पैसा वसूल गाड़ी है Citroen C5 Aircross? 2 मिनट में खुद करें फैसला April 07, 2021 at 03:47AM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च हो गई है। फ्रांस की कार निर्माता ने इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 29.90 लाख रुपये रखी है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 31.90 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी भारतीय बाजार में Citroen की बिक्री कम्पलीट नॉक्ड डाउन (CKD) किट के जरिए करेगी। जबकि, इसकी असेंबलिंग कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में होगी। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप La Maison पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 50,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। 1. Citroen C5 Aircross: वेरिएंट्स भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है। इनमें Feel और Shine शामिल हैं। 2. Citroen C5 Aircross: कॉम्बीनेशन भारत में यह एसयूवी 7 कॉम्बीनेशन में लॉन्च हुई है। इनमें 4 बॉडी कलर और 3 बाई-टोन रूफ ऑप्शन शामिल हैं। 3. Citroen C5 Aircross: वेरिएंट्स की कीमतें कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनकी कीमतें,
  • फील मोनोटोन- 29.90 लाख रुपये
  • फील डुअल-टोन-30.40 लाख रुपये
  • शाइन- 31.90 लाख रुपये
4. Citroen C5 Aircross: इंजन इसमें पावर के लिए 2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। कंपनी ने केवल इसका डीजल मॉडल उतारा है। यानी, इसमें ग्राहकों को पेट्रोल वर्जन नहीं मिलेगा। 5. Citroen C5 Aircross: परफॉर्मेंस इसका इंजन 175 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 6. Citroen C5 Aircross: ट्रांसमिशन इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है। 7. Citroen C5 Aircross: माइलेज कंपनी के दावों के मुताबिक Citroen C5 Aircross में 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। 8. Citroen C5 Aircross: डायमेंशन Citroen C5 Aircross की लंबाई 4500 मिलीमीटर, चौड़ाई 2099 मिलीमीटर और ऊंचाई 1710 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2730 मिलीमीटर है। 9. Citroen C5 Aircross: ब्रेक Citroen C5 Aircross के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। 10. Citroen C5 Aircross: फ्यूल क्षमता इसमें 52.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। 11. Citroen C5 Aircross: लुक Citroen की कारें अपनी डिजाइन के लिए पहचानी जाती है। C5 Aircross में बोल्ड और अग्रेसिव लुक दिया गया है। इसमें Citroen सिग्नेचर ग्रिल के साथ मैट ब्लैक फिनिश और क्रोम पर ब्रांड की फिनिश दी गई है। इसके रियर में रग्ड बंपर और रैपअराउंड टेल लाइट्स दिए गए हैं, जिसमें सिग्नेचर एलईडी ट्रिटमेट की गई है। 12. Citroen C5 Aircross: सेफ्टी फीचर्स Citroen C5 Aircross में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, ESP, हिल डीसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, और ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (BLIS) दिया गया है। इस एसयूवी में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स कैमरा, ISOFIX माउंट्स, ऑटोडोर अनलॉक जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 13. Citroen C5 Aircross: फीचर्स Citroen C5 Aircross में बतौर स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें, तो इसमें 12.3 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय फुट पैडल्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मिरर स्क्रीन फीचर एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो दिया गया है। इसमें 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया गया है। 14. Citroen C5 Aircross: मुकाबला लॉन्च के बाद Citroen C5 Aircross का भारतीय बाजार में 2021 Hyundai Tucson, Kia Seltos, 2021 MG Hector, 2021 Jeep Compass, और Volkswagen Tiguan AllSpace से कड़ा मुकाबला है।

Citroen C5 Aircross भारत में हुई लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन April 07, 2021 at 01:53AM

नई दिल्ली। SUV भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी को 29.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में उतारा है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 31.90 लाख रुपये तक जाती है।

Royal Enfield ने दिया ग्राहकों को झटका, 13000 रुपये तक महंगी हुईं ये मोटरसाइकिलें, पढ़ें नई प्राइस लिस्ट April 07, 2021 at 12:08AM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। कंपनी ने अपनी कई मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ा दिया है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल कंपनी ने जनवरी महीने में अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ाया था। तब कंपनी ने कोरोना महामारी के कारण कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी का हवाला दिया था। कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल की कीमतों में 7,000 रुपये से लेकर 13,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें वेरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग हैं। Bullet 350 की जनवरी 2021 में दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,33,446 रुपये थी, जो अब बढ़ कर 1,40,828 रुपये हो गई थी। Royal Enfield Bullet 350 X KS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,27,279 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1,34,347 रुपये हो गई है। Bullet 350 ES की कीमत 1,42,890 रुपये थी, जो अब 1,55,480 रुपये हो गई हैय़ Royal Enfield ने अपनी Classic 350 को करीब 10,000 रुपये महंगा कर दिया है। Classic 350 के डुअल चैनल एबीएस मॉडल की अब शुरुआती कीमत 1,80,880 रुपये है, जो 1,98,600 रुपये तक जाती है। Royal Enfield ने अपनी लेटेस्ट Meteor 350 मोटरसाइकिल की कीमत में 6,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती कीमत 1,84,319 रुपये हो गई है, जो 1,99,679 रुपये तक जाती है।

कोरोना के झटके से उबरी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी, मार्च महीने में बनाई इतनी गाड़ियां April 06, 2021 at 10:28PM

नई दिल्ली। () ने मार्च महीने की प्रोडक्शन रिपोर्ट जारी कर दी है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने मार्च 2021 में कुल 172,433 वाहनों का प्रोडक्शन किया। जबकि, मार्च 2020 में मारुति ने कुल 92,540 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था। यानी, पिछले साल के मार्च महीने के मुकाबले इस साल मार्च महीने में मारुति ने 86.33 फीसदी ज्यादा वाहनों का प्रोडक्शन किया है। प्रोडक्शन में आई इतनी बड़ी बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण कोविड-19 महामारी है। दरअसल, पिछले साल कोरोना के कारण भारत सरकार ने मार्च महीने में पूरे देशभर में लॉकडाउन लगा दिया था, जिसके चलते मारुति के वाहनों के प्रोडक्शन और बिक्री में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई। मारुति सुजुकी ने फरवरी 2021 में कुल 168,180 वाहनों का प्रोडक्शन किया था। वहीं, मार्च 2021 में मारुति ने कुल 172,433 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया। यानी, फरवरी 2021 के मुकाबले मार्च 2021 में कंपनी के प्रोडक्शन में 2.52 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। पैसेंजर सेगमेंट मारुति सुजुकी ने फरवरी 2021 में कुल 170,036 पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन किया। जबकि, मार्च 2021 में मारुति ने कुल 91,602 पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन किया थी। मिनी कार सेगमेंट मिनी कार सेगमेंट की बात करें, तो Alto और S-Presso जैसी मिनी हैचबौक कारों के प्रोडक्शन में 61.73 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। मार्च 2021 में इन कारों के 28,519 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ। जबकि, मार्च 2020 में इन कारों के 17,630 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ था। कॉम्पैक्ट सेगमेंट कॉम्पैक्ट सेगमेंट में आने वाली Dzire, Swift, Ignis, Baleno, WagonR, Celerio, और Glanza जैसी कारों के प्रोडक्शन में 90 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। मार्च 2021 में इन कारों के 95,186 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ। जबकि, मार्च 2020 में इन कारों के 50,078 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ था। सेडान सेगमेंट एंट्री लेवल और कॉम्पैक्ट सेगमेंट के प्रोडक्शन में आई बढ़ोतरी से अलग सेडान सेगमेंट में कंपनी के प्रोडक्शन में 5.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। मार्च 2021 में Ciaz के 2,019 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुई। जबकि, मार्च 2020 में Ciaz के 2,146 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ था। यूटिलिटी सेगमेंट यूटिलिटी सेगमेंट यूटिलिटी वाहनों सेगमेंट में Gypsy, Vitara Brezza, Ertiga, XL6, Jimny और S-Cross जैसी गाड़ियों के प्रोडक्शन में 113.2 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। मार्च 2021 में इन गाड़ियों के 32,421 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ। जबकि, जनवरी 2020 में इनके 15,203 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ था। वैन सेगमेंट वैन सेगमेंट की बात करें, तो मार्च 2021 में Eeco के 11,891 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ। जबकि, मार्च 2020 में Eeco के 6,545 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ था। वैन सेगमेंट में कंपनी के प्रोडक्शन में 81.65 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।