Thursday, August 5, 2021

2021 Honda Amaze की उलटी गिनती शुरू, इस दिन हो रही लॉन्च, भारत में शुरू हुआ प्रोडक्शन August 05, 2021 at 08:32PM

नई दिल्ली। (2021 फेसलिफ्ट) भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी इसे 18 अगस्त 2021 को लॉन्च () करेगी। () ने इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। इस नई सबकॉम्पैक्ट सेडान का कंपनी ने अपने राजस्थान के टपुकारा प्रोडक्शन प्लांट में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसके अलावा होंडा कार्स ने इसको डिस्पैच करना भी शुरू कर दिया है। यानी लॉन्च से पहले ही ये कार डीलरशिप्स पर पहुंचनी शुरू हो जाएगी। बता दें कि कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग (2021 Honda Amaze Facelift booking) पहले ही शुरू कर दी है। ग्राहक होंडा की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। ग्राहकों को इसके लिए 21,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। होंडा अमेज फेसलिफ्ट में हाइटेक फीचर्स के साथ अपडेटेड लुक मिलेगा। इसमें नए एलईडी हेडलैंप, ट्वीक्ड ग्रिल और बंपर, नए अलॉय व्हील और रियर में हल्के बदलाव किए जाने की उम्मीद है। कार के इंटीरियर में, रीवाइज्ड अपहोलस्ट्री, ट्वीक्ड डैशबोर्ड लेआउट के साथ कई नए फीचर्स मिलेंगे। कंपनी इसमें नए इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ और भी कई अपडेट दे सकती है। बता दें कि दूसरी जेनरेशन वाली Honda Amaze साल 2018 में लॉन्च हुई थी। इस कार ने भारतीय बाजार में तीन साल पूरे कर लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बाजार में Honda Amaze फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है। इनमें मौजूदा इंजन दिया जा सकता है। बता दें कि मौजूदा 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 89 bhp की मैक्सिमम पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन 99 bhp की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, इसमें ग्राहकों को CVT ऑटोमैटिक का अतिरिक्त विकल्प मिल सकता है। बता दें कि डीजल CVT वर्जन में केवल 79 bhp की मैक्सिमम पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क मिलता है।

10 लाख रुपये से कम के ये टॉप 10 SUV आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, देखें प्राइस-फीचर्स August 05, 2021 at 08:16PM

नई दिल्ली। In India Price Features: भारत में कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी की डिमांड काफी बढ़ गई है। काफी सारे ग्राहक हैचबैक और सिडैन कार लेने की बजाय इस कोशिश में रहते हैं कि कुछ पैसे और लगाकर क्यों न एसयूवी ही खरीद ली जाए। ऐसे में कार कंपनियों भी तरह-तरह के ऑफर्स और फाइनैंस स्कीम के जरिये लोगों को उनकी पसंदीदा एसयूवी खरीदने में मदद कर रही है। भारत में कार कंपनियों ने ग्राहकों के सामने 10 लाख के कम में कई एसयूवी के ऑप्शंस पेश किए हैं, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहतरीन हैं। ये भी पढ़ें- आप अगर 10 लाख रुपये तक की कीमत में मिड साइज एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको Tata Nexon, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Mahindra XUV300, Kia Sonet, Kia Seltos, Hyundai Venue, Nissan Magnite, Renault Kiger, Renault Duster और Ford EcoSport जैसी धांसू कारों की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी से रूबरू कराएंगे, ताकि आपको अपनी पसंदीदा कार खरीदने में आसानी हो। ये भी पढ़ें- 10 लाख रुपये के कम दाम में आपको कई बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी मिल जाएंगी, जिनमें टाटा नेक्सॉन, ह्यूंदै वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा समेत कई अन्य हैं। आपको Tata Nexon 7.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ मिल जाएगी। वहीं, Hyundai Venue आपको 6.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिल जाएगी। किआ मोटर्स की धांसू एसयूवी Kia Seltos आपको 9.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिल जाएगी। वहीं Kia Sonet आपको 6.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएगी। Maruti Vitara Brezza की भारत में शुरुआती कीमत फिलहाल 7.51 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- आप 10 लाख रुपये से कम में देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की Mahindra XUV300 एसयूवी 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिल जाएगी। Ford EcoSport आपको 8.19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएगा। वहीं, Nissan Magnite की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये है। 10 लाख रुपये तक में इसका टॉप मॉडल आ जाएगा। ये भी पढ़ें- Renault Kiger आपको 5.64 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएगी। Renault Duster की शुरुआती कीमत फिलहाल 9.86 लाख रुपये है। आपको बता दें कि ये सभी कारें 5 सीटर हैं और इनके फीचर्स के साथ ही लुक भी शानदार है। इन एसयूवी की इंजन कैपासिटी भी अच्छी है और माइलेज भी ठीक है। ये भी पढ़ें-

Kia ने भारत में उड़ा दिया गर्दा, सबसे जल्दी 3 लाख कार बेचने वाली कंपनी बनी, Seltos का जलवा August 05, 2021 at 06:28PM

नई दिल्ली।Kia Motors Surpass 300000 Car Sales In india: Hyundai की सब-ब्रैंड Kia Motors को भारत में आए हुए महज 2 साल हुए हैं और इस कंपनी ने भारतीय कार मार्केट में एक अनोखा रेकॉर्ड बना दिया है। जी हां, किआ मोटर्स ने भारत में सबसे तेज गति से कार बेचने का रेकॉर्ड बनाया है और महज 2 साल में इस कंपनी ने 3 लाख से ज्यादा कारें बेच दी हैं। Kia India की फिलहाल 3 ही कार भारत में लॉन्च हुई है, जो कि मिड साइज SUV Kia Seltos, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet और लग्जरी MPV Kia Carnival है। महज 3 कार से किआ मोटर्स भारत में धमाल मचाए हुए है। ये भी पढ़ें- UV सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कारबीते दिनों हमने बताया था कि किआ मोटर्स ने भारत में बीते 6 महीने के दौरान एक लाख से ज्यादा कारें बेची हैं। इससे आपको अंदाजा लग गया होगा कि भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी से किआ जलवा बिखेर रही है। दरअसल, शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही ह्यूंदै की सब-ब्रैंड होने की वजह से लोग किआ पर विश्वास जता रहे हैं और इसी विश्वास की वजह से किआ कारों की भारत में खूब बिक्री हो रही है। पिछले साल किआ इंडिया ने किआ सॉनेट लॉन्च कर 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में लोगों के सामने अच्छा ऑप्शन पेश किया और लोग धड़ल्ले से सॉनेट खरीद रहे हैं। ये भी पढ़ें- कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकीअब आप यह जानना चाह रहे होंगे कि भारतीय कार बाजार में सबसे तेज गति से 3,00,000 कार बेचने वाली किआ इंडिया की आखिरकार कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकी? आपको बता दें कि डोमेस्टिक मार्केट में 3 लाख कार बेचने के इस रेकॉर्ड को बनाने में फ्लैगशिप मिड साइज एसयूवी Kia Seltos का सबसे बड़ा हाथ है, यानी 3 लाख में 66 पर्सेंट कारें किआ सेल्टॉस बिकीं। उसके बाद 32 पर्सेंट शेयर Kia Sonet का है। बाकी बचीं 2 पर्सेंट कार Kia Carnival है, जो कि किआ की लग्जरी एमपीवी है। ये भी पढ़ें- किआ इंडिया का जलवाकिआ इंडिया के पिछले महीने यानी जुलाई 2021 के सेल रेकॉर्ड्स देखें तो किआ ने भारत में कुल 15,016 कारें बेचीं, जिनमें सबसे ज्यादा Kia Sonet की 7,675 यूनिट, Kia Seltos की 6,983 यूनिट और Kia Carnival की 358 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस साल यानी 2021 में किआ ने भारत में एक लाख से ज्यादा कारें बेच दी हैं। दरअसल, आकर्षक फाइनैंश स्कीम्स की वजह से भी किआ की कारें भारत में खूब बिक रही हैं। ये भी पढ़ें-

भारत में लॉन्च हुआ Studds का धांसू हेलमेट, तेज रफ्तार में मिलेगा जबरदस्त संतुलन August 05, 2021 at 05:47PM

नई दिल्ली। स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड (STUDDS Accessories Ltd) ने भारत में अपना नया हेलमेट लॉन्च कर दिया है। इसका नाम है। यह एक फुल-फेस हेलमेट है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1,895 रुपये रखी है। इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें सिलिकॉन कोटेड क्विक रिलीज वाइजर, एरोडायनेमिक डिजाइन, रेगुलेटेड डेंसिटी EPS, हाइपोएलर्जिक और रीप्लेसेबल लाइनर, टॉप एयर वेंट्स, चिन एयर वेंट्स और क्विक रिलीज चिन स्ट्रैप दिए गए हैं। वहीं, बेहतर राइडिंग अनुभव और वेंटिलेशन के लिए हेलमेट में एग्जॉस्ट पोर्ट्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि मजबूती और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इस हेलमेट के आउटरशेल में थर्मोप्लास्टिक इंजेक्ट किया गया है। Studds Thunder D9 Decor: साइज यह फुल-फेस हेलमेट भारतीय बाजार में तीन साइज में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें, 570 मिलीमीटर- मीडियम 580 मिलीमीटर- लार्ज और 600 मिलीमीटर- एक्सट्रा लार्ज साइज शामिल हैं। Studds Thunder D9 Decor: फिनिश ऑप्शन कंपनी ने अपने इस नए फुल-फेस हेलमेट को ग्लॉस और मैट दोनों ही फिनिश में लॉन्च किया है। Studds Thunder D9 Decor: कलर डीकेल्स भारतीय बाजार में यह फुल-फेस हेलमेट 6 कलर डीकेल ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें, Black N2 Black N5 Black N10 Matt Black N2 Matt Black N5 Matt Black N10 हेलमेट में आरामदायक इनर पैडिंग के लिए हाइ क्वालिटी फैब्रिक दी गई है। वहीं, कंपनी का कहना है कि नमी से होने वाली अलर्जी से बचाने के लिए इसमें हाइपोअलर्जिक लाइनर दिया गया है।

भारत में पेश हुए Omega Seiki के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देंगे 85 Km तक का सफर August 05, 2021 at 08:27AM

नई दिल्ली। ओमेगा सेकी मोबिलिटी () प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पेश कर दिया है। इन स्कूटरों में ZORO और FIARE शामिल हैं। कंपनी इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की इस महीने के आखिर में बुकिंग शुरू करेगी। वहीं, इनकी डिलीवरी त्योहारी सीजन में की जाएगी। बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी, एंग्लियन ओमेगा समूह की कम्पनियों में से एक है। कंपनी ने पुणे में अपने फ्लैगशिप शोरूम में इन स्कूटरों पर से पर्दा हटाया। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के फीचर्स की बात करें, तो ZORO और FIARE में ग्राहकों को 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। वहीं, इनमें 85 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। यानी, एक बार फुल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बिना रुके 85 किलोमीटर तक का सफर तय करेंगे। भारतीय बाजार में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 7 कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होंगे। इनमें पावर के लिए 2 Kwh की बैटरी दी गई है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगेगा। कंपनी की तरफ से इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 40,000 किलोमीटर या 3 साल की वारंटी दी जाएगी। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक उदय नारंग ने इलेक्टिंक टू व्हीलरों का अनावरण करते हुए कहा, ‘‘हम अपने इलेक्टिंक टू व्हीलर पेश करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं क्योंकि इससे सतत विकास के समाधान में तेजी आएगी। आज जलवायु परिवर्तन एक गंभीर समस्या है और ओमेगा सेकी मोबिलिटी इसका समाधान देने को प्रतिबद्ध है और कंपनी अपने उत्पादों के रूप में दुनिया को परिवहन का स्थायी समाधान दे रही है। बी2बी के लिए कम्पनी की योजनाओं के बारे में नारंग ने बताया, ‘‘हम बी2बी क्षेत्र के लिए अपने इलेक्टिंक स्कूटरों में विशेष एप्लिकेशन और फीचर दे रहे हैं। खास कर फूड डिलिवरी, फार्मास्युटिकल और अन्य क्षेत्रों में भी उनके प्रमुख संगठनों से भागीदारी करने के इच्छुक हैं।’’

होंडा की कारों ने भारत में पकड़ी रफ्तार, जुलाई महीने में 27 फीसदी बढ़ी बिक्री August 05, 2021 at 06:01AM

नई दिल्ली। इंडिया () ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में जापान की दिग्गज का निर्माता ने बताया कि जुलाई 2021 में उसने कुल (घरेलू+निर्यात) 6973 कारों की बिक्री की। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 5,665 गाड़ियों की बिक्री की थी। जुलाई 2020 की तुलना में कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में 12.4 फीसदी ज्यादा वाहनों की बिक्री की है। भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई घरेलू बाजार की बात करें, तो कंपनी ने जुलाई 2021 में 6,055 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की है। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने 5,383 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। पिछले साल के मुकाबले भारतीय बाजार में कंपनी की बिक्री भारी बढ़त दर्ज की गई। भारतीय से बाहर कितने वाहनों की बिक्री हुई होंडा कार्स ने जुलाई 2021 में 918 यूनिट्स का भारत से निर्यात किया। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने 282 यूनिट्स का भारत से निर्यात किया था। जून महीने के मुकाबले भारत में कैसी रही बिक्री जुलाई 2021 में होंडा कार्स ने 6,055 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, जून 2021 में कंपनी ने 4767 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, जून 2021 के मुकाबले जुलाई 2021 में भारतीय बाजार में कंपनी की बिक्री में 27 फीसदी की महीना दर महीना बढ़ोतरी दर्ज की गई। मार्च से जून तक में भारतीय बाजार में कैसी रही बिक्री?
  • होंडा कार्स इंडिया ( India) ने जून 2021 में कुल 4,767 गाड़ियों की बिक्री की थी।
  • मई 2021 में होंडा ने 2,032 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की।
  • अप्रैल 2021 में होंडा ने कुल 9072 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी।
  • होंडा ने मार्च 2021 में 7,103 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी।

कार एक्सिडेंट में न हो किसी की मौत, इस वास्ते नितिन गडकरी ने रखा ‘6 Airbags’ का प्रस्ताव, देखें डीटेल August 05, 2021 at 05:15AM

नई दिल्ली।Nitin Gadkari On Road Safety And 6 Airbags Car: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के धाकड़ मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों और कार चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर प्राइवेट वीइकल्स में कम से कम 6 एयरबैग्स रखने का प्रस्ताव दिया है, जो कि बेहद जरूरी भी है। फिलहाल 10 लाख रुपये से ज्यादा की कारों के टॉप मॉडल्स में ही 6 एयरबैग्स देखने को मिलते हैं, जिससे ड्राइविंग करने वाले और उसके बगल में बैठने वाले पैसेंजर के साथ ही गाड़ी के पिछले हिस्से में बैठे यात्रियों को सड़क हादसों में कम चोट लगती है और उनकी जान भी बच जाती है। लेकिन 10 लाख रुपये से कम की कारों में महज 2 एयरबैग्स ही देखने को मिलते हैं और कई सस्ती गाड़ियों में तो एक ही एयरबैग्स होते हैं। ये भी पढ़ें- सेफ्टी फीचर्स पर विशेष ध्यानभारत में सड़क हादसों में हर साल हजारों लोगों की जानें जाती हैं और तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद एक्सिडेंट्स में जान गंवाने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। ऐसी स्थिति में सरकारी प्रयासों के इतर ऑटोमोबाइल कंपनियों भी अपनी कारों में सेफ्टी फीचर्स का विशेष ध्यान रख रही है और अब 10 लाख से कम की ज्यादातर कारों में कम से कम 2 एयरबैग्स तो होते ही हैं और सरकार ने भी एक निश्चित समय के अंदर इसे मेंडेटरी करने की बात कही है। ये भी पढ़ें- क्या कहा गडकरी ने?सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) के अधिकारियों के साथ हालिया एक मीटिंग में यूनियन रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा कि गाड़ियों के सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को सुधारने की तत्काल जरूरत है और इसके लिए सभी कंपनियों को अपनी कारों में एयरबैग्स की संख्या बढ़ाने चाहिए। केंद्रीय मंत्री का कहना था कि सभी कार मॉडल्स में कम से कम 6 एयरबैग्स जरूरी हैं, ताकि अच्छे सेफ्टी फीचर्स की वजह से सड़क हादसों में लोगों की जान बच सके। ये भी पढ़ें- जरा इस निर्देश को भी जान लेंआपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पूर्व के एक आदेश में ऑटोमोबाइल कंपनियों को साफ तौर पर निर्देश दिया था कि 31 अगस्त 2021 तक भारत में बिकने वालीं सभी कारों में 2 एयरबैग्स होने चाहिए। हालांकि, बाद में इस समयसीमा को बढ़ाकर 21 दिसंबर 2021 तक कर दिया गया। ये भी पढ़ें-

TVS ग्राहकों को बड़ा झटका! सभी Scooters मॉडल के दाम बढ़ने से जेब पर पड़ेगा असर, नई कीमतें देखें August 05, 2021 at 03:44AM

नई दिल्ली।TVS Scooters Price Hike In india: पॉपुलर टू-व्हीलर मेकर TVS अपने लाखों ग्राहकों को एक के बाद एक झटके दे रही है। बीते दिन बजट स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache के सभी मॉडल और वेरिएंट्स की कीमत बढ़ाने के बाद अब कंपनी ने अपने कई पॉपुलर स्कूटर मॉडल्स के दाम 2336 रुपये तक बढ़ा दिए हैं, जिसके बाद ये सभी स्कूटर महंगे हो गए हैं और ग्राहकों की जेब पर अब ज्यादा असर पड़ने वाला है। कीमत बढ़ने के बाद अब पहले की अपेक्षा TVS Scooty, TVS Jupiter, TVS NTorq और TVS XL100 स्कूटर के कई मॉडल और वेरिएंट्स महंगे हो गए हैं। आइए, आपको अब इन स्कूटर की नई कीमतों से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- अब आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगीटीवीएस के स्कूटर मॉडल और उनकी बढ़ी कीमतों की बात करें तो TVS Scooty Pep Plus Gloss Series की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यह आपको 57,009 रुपये में मिलेगा। वहीं, TVS Scooty Pep Plus Matte Edition के दाम 1000 रुपये बढ़ गए हैं और आपको यह 59,759 रुपये में मिलेगा। TVS Jupiter Sheet Metal Wheel के दाम में 1236 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह अब आपको 65,673 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने TVS Jupiter STD की कीमत में 736 रुपये का इजाफा किया है और अब इसकी कीमत 67,398 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- टीवीएस के बेस्ट सेलिंग स्कूटर्सTVS Jupiter ZX की कीमत में 2,336 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जो कि सबसे ज्यादा है और अब इसे आप 71,973 रुपये में खरीद पाएंगे। TVS Jupiter ZX Disc आपको iTouchstart फीचर के साथ अब 2,036 रुपये कीमत में बढ़ोतरी के बाद 75,773 रुपये में मिलेगा। TVS Jupiter Classic वेरिएंट की कीमत में 2036 रुपये का इजाफा हुआ है और अब यह आपको 75,743 रुपये में मिलेगा। TVS NTorq 125 Drum वेरिएंट की कीमत 1175 रुपये बढ़कर 72,270 रुपये हो गई है। TVS NTorq 125 Disc वेरिएंट की कीमत में 1925 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यह आपको 77,320 रुपये में मिलेगा। ये भी पढ़ें- जरा इन महंगे-सस्ते स्कूटर की कीमत देख लेंTVS NTorq 125 Race Edition के दाम 1950 रुपये बढ़ने के बाद 80,325 रुपये हो गए हैं। वहीं TVS NTorq 125 Super Squad Edition की कीमत 1950 रुपये बढ़ने के बाद 83,025 रुपये हो गई है। TVS NTorq 125 Race XP वेरिएंट की कीमत में 750 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यह आपको 84,025 रुपये में मिल जाएगा। TVS XL100 Heavy Duty i-Touchstart की कीमत में 1200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह आपको अब 49,564 रुपये में मिल जाएगा। वहीं, TVS XL100 Comfort i-Touchstart की कीमत 1200 रुपये बढ़ने के बाद 51,584 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- TVS XL100 HeavyDuty i-Touchstart Win Edition की कीमत 1200 रुपये बढ़ने के बाद 51,326 रुपये हो गई है। यहां आपको यह जानकर खुशी होगी कि TVS XL100 Comfort और TVS XL100 Heavy Duty के दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं TVS Scooty Zest 110 Gloss और TVS Scooty Zest 110 Matte Series वेरिएंट की कीमत भी नहीं बढ़ी है। ये भी पढ़े-

आ गया धांसू बजट SUV Renault Kiger का नया वेरिएंट, बेहतर फीचर्स वाली इस कार की कीमत देखें August 05, 2021 at 02:38AM

नई दिल्ली।Renault Kiger RXT O Variant Launch Price Features: भारत में अपनी दो बजट एसयूवी से धमाल मचाने वाली कंपनी Renault ने भारत में अपनी खास मिड साइज एसयूवी Renault Kiger का नया वेरिएंट Renault Kiger RXT (O) लॉन्च किया है, जो कि बेहतर फीचर्स से लैस है। Sb-4 Meter SUV सेगमेंट की इस कार को इस साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया थी और फिलहाल इसके सभी वेरिएंट की कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर 10.09 लाख रुपये के बीच है। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स वाली इस बजट कार की भारत में अच्छी बिक्री होती है। रेनो की एक और बजट मिड साइज एसयूवी The New Renault Triber की भारत में खूब बिक्री होती है और यह भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर है। ये भी पढ़ें- कीमत और वेरिएंटरेनो काइगर के नए वेरिएंट Renault Kiger RXT (O) को भारत में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों वर्जन में लॉन्च किया गया है, जिसमें मैनुअल वर्जन की कीमत 7.37 लाख रुपये और AMT वर्जन की कीमत 7.87 लाख रुपये है। यही नहीं, रेनो ने अगस्त में ग्राहकों के लिए अपनी कारों पर आकर्षक ऑफर की घोषणा की है, जिसमें ग्राहक नई कार पर हजारों रुपये बचा सकते हैं। 6 अगस्त से Renault Kiger RXT(O) वेरिएंट की बुकिंग शुरू हो जाएगी और आने वाले दिनों में आप इसे खरीद भी पाएंगे। ये भी पढ़ें- जरा ये ऑफर और स्कीम देख लेंजो लोग 6 अगस्त से 15 अगस्त तक रेनो की कार बुक कराएंगे, उन्हें ‘Freedom Carnival’ के तहत अडिशनल बेनिफिट्स मिलेंगे। इसके साथ ही ‘Buy Now, Pay in 2022’ स्कीम की भी घोषणा की गई है, जो कि Kwid, Triber और Kiger की खरीद पर है। इस ऑफर में यूजर को कार खरीदने के 6 महीने बाद EMIs भरना होता है। यह स्कीम महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और केरल राज्य के लोगों के लिए है। ये भी पढ़ें- क्या-क्या खास फीचर्सRenault Kiger RXT(O) में PM2.5 अडवांस्ड एटमोस्फेरिक फिल्टर देखने को मिलेगा, जो कि केबिन की एयर क्वॉलिटी को बेहतर बनाती है। काइगर के इस नए वेरिएंट को वायरलेस स्मार्टफोन रेप्लिकेशन फंक्शन के साथ पेश किया गया है, जिससे इसे इन्फोटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट करना आसान हो गया है। वहीं, इंजन की बात करें तो Renault Kiger RXT(O) को 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है, जो कि 72PS की पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार में टॉप वेरिएंट्स वाले फीचर्स हैं, जो कि ग्राहकों को काफी पसंद आते हैं। ये भी पढ़े-

Maruti Ertiga के टक्कर की MPV ला रही Kia मोटर्स, Kia KY के लुक और फीचर्स होंगे शानदार August 05, 2021 at 12:22AM

नई दिल्ली।Kia KY 7 Seater MPV Launch Against Maruti suzuki Ertiga: भारत में 7 सीटर कार की डिमांड समय के साथ बढ़ती जा रही है और इसी वजह से Maruti suzuki Ertiga जैसी मल्टी-पर्पज वीइकल की अच्छी खासी बिक्री होती है। Renault, Hyundai, Mahindra & Mahindra, MG Motors समेत अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी सस्ते-महंगे एमपीवी लॉन्च किए है। इन सबके बीच Kia Motors जल्द ही भारत में एक नई MPV लॉन्च करने जा रही है, जिसे Kia KY कोडनेम दिया गया है और इस एमपीवी की सीधी टक्कर मारुति सुजुकी एर्टिगा से होगी। ये भी पढ़ें- संभावित लॉन्च मंथ और प्राइसKia Sonet, Kia Seltos और Kia carnival जैसी एसयूवी और एमपीवी के बाद किआ अगले साल की शुरुआत में अपनी बहुप्रतीक्षित बजट रेंज एमपीवी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है, जिसके लुक और फीचर्स बेहद शानदार हो सकते हैं। माना जा रहा है कि Kia KY की कीमत Maruti Ertiga और Toyota Innova Crysta जैसी MPV के बीच हो सकती है, यानी इसकी कीमत करीब 14 से 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि, आने वाले समय में इसके फीचर्स सामने आने के बाद ही सही मायने में अंदाजा लगाया जा सकता है कि किआ की अपकमिंग एमपीवी को कितनी कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- बेहतरीन लुक और डिजाइनमाना जा रहा है कि Kia KY 7 Seater MPV कंपनी की मौजूदा कार Kia Seltos के साथ ही पैरेंट कंपनी Hyundai की धांसू एसयूवी Hyundai Creta वाले प्लैटफॉर्म पर डिवेपल की जाएगी। यह 3 कतारों वाली कार होगी और इसमें सबसे खास बात यह होगी कि इसका थर्ड रो इलेक्ट्रोनिक बटन से अडजस्ट हो सकता है। माना जा रहा किआ की अपकमिंग एमपीवी को 6 और 7 सीटर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। खबर आ रही है कि किआ की इस एमपीवी में Hyundai Stargazer 7 Seater MPV जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ह्यूंदै की यह एमपीवी अगले साल इंटरनैशनल मार्केट में आएगी। ये भी पढ़े- देखें संभावित फीचर्सबात करें Kia KY 7 Seater MPV के संभावित फीचर्स की तो इसका हेडलैंप किआ सॉनेट जैसी होगा और इसके टॉप में LED DRL दिखेंगे। इसमें चौड़ी ग्रिल के साथ ही एयर डैम, क्रोम हाइलाइट्स और शार्क फिन एंटीना दिखेगा। किआ की इस एमपीवी को 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह एमपीवी 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ होगा। भारत में किआ की इस अपकमिंग कार की टक्कर Maruti Ertiga, Maruti XL6, Mahindra Marazzo के साथ ही Toyota Innova crysta जैसी एमपीवी से होगी। ये भी पढ़ें-

Hero का जलवा कायम! देखें जुलाई में Honda, RE, Bajaj, TVS, Suzuki की कितनी बाइक्स बिकीं August 04, 2021 at 09:52PM

नई दिल्ली।Hero Honda Royal Enfield Bajaj TVS Suzuki Bikes Sale July 2021: भारत में Hero MotoCorp की बाइक्स का जलवा लगातार जारी है और बीते जुलाई महीने में भी इस कंपनी ने भारत में सबसे ज्यादा बाइक्स बेचीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कुल मोटरसाइकल मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 35.75 पर्सेंट है। हीरो के बाद होंडा कंपनी ने जुलाई 2021 में भारत में सबसे ज्यादा बाइक्स बेचीं। उसके बाद टीवीएस तीसरे, बजाज चौथे और सुजुकी कंपनी बाइक बेचने के मामले में पांचवें पोजिशन पर रही। रॉयल एनफील्ड का नंबर छठे स्थान पर है। चलिए, आपको बताते हैं कि जुलाई 2021 में किस कंपनी ने कितनी बाइक्स बेचीं और इनका मार्केट शेयर कितना है? ये भी पढ़ें- पिछले महीने इन 6 कंपनियों ने 12 लाख से ज्यादा बाइक्स बेचींबीते महीने यानी जुलाई 2021 में Hero MotoCorp ने भारत में कुल 4,29,208 बाइक्स बेची हैं और इस कंपनी का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा यानी 35.75 फीसदी है। हालांकि, जुलाई में सालाना बढ़ोतरी के मामले में हीरो को 16.26 फीसदी का नुकसान हुआ है। बीते जुलाई में हीरो के बाद सबसे ज्यादा बाइक्स Honda ने बेची हैं और आंकड़ा कुल 3,40,133 यूनिट का है। होंडा का मार्केट शेयर 28.33 फीसदी है। ये भी पढ़े- तीसरी पोजिशन पर TVS है, जिसने जुलाई 2021 में 1,75,169 यूनिट बाइक बेची हैं। टीवीएस का मार्केट शेयर 14.59 पर्सेंट है। इसके बाद Bajaj का नंबर आता है, जिसने पिछले महीने 1,56,232 यूनिट बाइक बेचीं। बजाज का मार्केट शेयर 13.01 पर्सेंट है। Suzuki ने जुलाई 2021 में 60,589 बाइक्स बेचीं। सुजुकी का मार्केट शेयर 5.05 फीसदी है। Royal Enfield ने पिछले महीने भारत में 39,290 बाइक्स बेचीं। रॉयल एनफील्ड का भारतीय बाइक मार्केट में शेयर महज 3.27 फीसदी है। ये भी पढ़ें- जून के मुकाबले जुलाई में कैसा रहा परफॉर्मेंसइस साल जून के मुकाबले जुलाई में बाइक कंपनियों के परफॉर्मेंस की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प को छोड़कर बाकी सारी कंपनियों ने बेहतर परफॉर्म किया है। हीरो मोटोकॉर्म की बाइक्स की बिक्री जून के मुकाबले जुलाई में 2.12 फीसदी कम रही। वहीं होंडा की सेल में जून के मुकाबले जुलाई में 60 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी देखने तो मिली। टीवीएस ने भी जून के मुकाबले जुलाई 2021 में 20 फीसदी से ज्यादा बाइक्स बेचीं। वहीं बजाज ने जून के मुकाबले जुलाई में 0.39 पर्सेंट की मामूली बढ़त दर्ज कराई है। ये भी पढ़ें- सुजुकी ने जून 2021 के मुकाबले जुलाई 2021 में करीब 50 फीसदी ज्यादा बाइक्स बेची हैं। आखिर में रॉयल एनफील्ड की बात करें तो जून 2021 के मुकाबले जुलाई 2021 में इस कंपनी ने 9.70 पर्सेंट यानी 3,474 बाइक्स ज्यादा बेची हैं। एक्सपोर्ट यानी बाहरी देशों को बाइक्स भेजने के मामले में बीते जुलाई में बजाज नंबर 1 की कंपनी रही है। उसके बाद टीवीएस, होंडा, हीरो, सुजुकी और फिर रॉयल एनफील्ड का नंबर आता है। ये भी पढ़ें-

OLA Scooter को टक्कर देने आ रहा Simple Scooter, यहां जानें डीटेल August 04, 2021 at 09:26PM

नई दिल्ली बेंगलुरू की कंपनी सिंपल एनर्जी () पहला फ्लैगशिप 15 अगस्त को लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग के बाद ही इस स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी. यह स्कूटर मिनिमलिस्ट डिजाइन और कई आधुनिक फीचर्स के साथ आने वाला है। इस स्कूटर में आपको 200 किमी तक रेंज मिलेगी। 'स्मार्ट स्टैंड' और टचस्क्रीन इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर यह स्कूटर हेडलाइट माउंटेड अप्रॉन और फ्लैट फुटबोर्ड, सिंगल-पीस सीट, स्मार्ट स्टैंड भी मिलेगा। स्कूटर में फुल LED लाइटिंग सेटअप मिलेगा। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ इनेबल्ड 7.0 इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिलेगा। यह स्कूटर 100 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। ओला स्कूटर से टक्कर इस स्कूटर की भारतीय बाजार मे लॉन्च होने वाले ओला स्कूटर से टक्कर होगी. ओला भी अपना पहला स्कूटर जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने वाला है. भारतीय बाजार में कुल 10 कलर ऑप्शन में आएगा, जहां ग्राहक इसे रेड, ब्लू ऐंड येलो, पिंक, ग्लॉस, सिल्वर, ब्लैक, ग्रे, ब्लू जैसे कलर स्कीम के साथ खरीद सकेंगे। इसमें ग्राहकों को मैट और ग्लॉस दोनों का विकल्प मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 100 से 150 किलोमीटर तक का रेंज मिल सकता है। इसके अलावा इसमें रिमूवेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया जा सकता है। इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ी अंडर सीट स्टोरेज मिलेगा।

इन 10 कारों का पूरा देश हुआ दीवाना, जुलाई महीने में हाथों-हाथ बिके इनके मॉडल्स, आपकी पसंद कौन? August 04, 2021 at 09:04PM

नई दिल्ली। जुलाई महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारो (Top 10 best selling cars) ंकी लिस्ट आ गई है। जुलाई महीने में भारत में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का एकतरफा दबदबा देखने को मिला। मारुति की बादशाहत (Maruti's best selling car) का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में उसकी 8 गाड़ियां शामिल रहीं। जबकि, टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति की चार गाड़ियों ने अपनी जगह बनाई। जुलाई महीने में Maruti Suzuki Wagon R (मारुति सुजुकी वैगन आर) देश की सबसे ज्यादा बिकने (India's best selling car) वाली कार बन गई है। आज हम आपको सभी 10 गाड़ियों के नाम और उनकी बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक टॉप-10 कारें जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki WagonR 22,836 यूनिट्स 13,515 यूनिट्स 69 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Maruti Suzuki Swift 18,434 यूनिट्स 10,173 यूनिट्स 81 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Maruti Suzuki Baleno 14,729 यूनिट्स 11,575 27 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Maruti Suzuki Ertiga 13,434 यूनिट्स 8,504 यूनिट्स 58 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 Hyundai Creta 13,000 यूनिट्स 11,549 यूनिट्स 13 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Maruti Suzuki Alto 12,867 यूनिट्स 13,654 यूनिट्स 6 फीसदी घटी बढ़ी
7 Maruti Vitara Brezza 12,676 यूनिट्स 7,807 यूनिट्स 62 फीसदी बिक्री बढ़ी
8 Maruti Suzuki Dzire 10,470 यूनिट्स 9,046 यूनिट्स 16 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 Tata Nexon 10,287 यूनिट्स 4,327 यूनिट्स 138 फीसदी बिक्री बढ़ी
10 Maruti Suzuki Eeco 10,057 यूनिट्स 8,501 यूनिट्स 18 फीसदी बिक्री बढ़ी
जुलाई महीने में Maruti Suzuki Wagon R (मारुति सुजुकी Wagon R) ने (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो), Maruti Ertiga (मारुति अर्टिगा) और (ह्यूंदै क्रेटा) को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम किया। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति की 8 गाड़ियों के अलावा केवल Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) और ही अपनी जगह बना पाईं। टॉप-10 की सूची में (मारुति सुजुकी ऑल्टो) एकमात्र ऐसी कार रही, जिसकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले घटी है।

गुड न्यूज! पेट्रोल की मार कम करने आ रही है Maruti Swift CNG और Swift Dzire CNG August 04, 2021 at 08:31PM

नई दिल्ली। Features: भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली Maruti Suzuki जल्द ही कार लवर्स को बड़ा सरप्राइज देने वाली है। जी हां, आपको जानकर बहुत खुशी होगी कि मारुति की टॉप सेलिंग हैचबैक Maruti Swift और सिडैन Maruti Swift Dzire का CNG वेरियंट जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है, जिससे महंगे पेट्रोल की मार झेल रहे यूजर्स को बड़ी राहत मिलने वाली है। हाल ही में इन दोनों कार की रियर में एमिशन फिटेड सीएनजी किट के साथ टेस्टिंग हुई है। अब जाकर इसमें लगने वाले इंजन की डीटेल्स लीक हो गई हैं, जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। ये भी पढ़े- ज्यादा पावरफुल इंजनलीक रिपोर्ट की मानें तो Maruti Swift CNG और Maruti Dzire CNG में CNG किट के साथ ही 1.2 लीटर का Dualjet K12C पेट्रोल इंजन लगा होगा। जहां इन कारों की गैसोलीन यूनिट 81bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, वहीं CNG मोड में यह घटकर 11bhp की पावर और 18Nm ही टॉर्क जेनरेट कर पाता है। लेकिन इन दोनों कारों के अपकमिंग मॉडल्स यानी 2021 Maruti Swift CNG और Maruti Dzire CNG 6,000rpm पर 70bhp तक की पावर 4,000rpm पर 95Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकेंगे। ऐसे में जो लोग फिलहाल इन कारों में ऊपर से सीएनजी किट लगवाकर चढ़ रहे थे, वे अब नए सीएनजी मॉडल्स ही खरीदना पसंद करेंगे, क्योंकि ये काफी पावरफुल होंगे। ये भी पढ़ें- New Generation Maruti Swift भी आएगीआपको जानकर और अच्छा लगेगा कि भारत में अगले 2-3 वर्षों के अंदर New Generation Maruti Swift लॉन्च होने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में इनके मौजूदा मॉडल से बेहतर होगी। माना जा रहा है कि अपकमिंग मारुति स्विफ्ट मॉडल में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी, जो कि मौजूदा समय की जरूरत है और यह सेफ्टी के लिहाज से भी अच्छी है। ये भी पढ़ें- अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, 2022 Maruti Swfit में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नई सीट, नई हाइब्रिड टेक्नॉलजी, बेहतर इंजन समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी। आपको बता दूं कि भारत में भारत में फिलहाल मारुति सुजुकी सेलेरियो, मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी, मारुति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी, मारुति सुजुकी टूर एस सीएनजी समेत अन्य सीएनजी कारों की बंपर बिक्री होती है। ये भी पढ़ें-