Tuesday, December 24, 2019

आ रही नई टाटा टिगोर, जानें क्या होंगे बदलाव December 24, 2019 at 09:23PM

https://ift.tt/35Z2cyA
नई दिल्ली नए साल में कई नई कारें लाने की तैयार में है। इनमें नई 7-सीटर एसयूवी से लेकर प्रीमियम हैचबैक और मौजूदा कारों के फेसलिफ्ट मॉडल तक शामिल हैं। इन्हीं में से एक कार Tata Tigor का फेसलिफ्ट मॉडल है। कंपनी इस कार की टेस्टिंग कर रही है। हाल में इसकी टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनसे के कई डीटेल सामने आए हैं। लीक तस्वीरों में का फ्रंट लुक एक साइड से दिख रहा है। तस्वीरों से साफ हुआ है कि इसमें ग्लॉस ब्लैक फ्रंट ग्रिल मिलेगी। ग्रिल की स्टाइलिंग काफी हद तक टाटा की आने वाली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज की तरह है। नई टिगार के फ्रंट में रैपराउंड प्रोजेक्टर हेडलैम्प हैं। हेडलाइट्स के ऊपर क्रोम स्ट्रिप दी गई है, जबकि इंडिकेटर्स को ग्रिल के पास लगाया गया है। टिगोर फेसलिफ्ट में रिवाइज्ड फ्रंट बंपर देखने को मिलेगा। इसके अलावा लीक तस्वीरों में दिख रहा है कि कार के एयरडैम और फॉग लैम्प पॉड्स की डिजाइन भी मौजूदा मॉडल से अलग है। फॉग लैम्प्स के चारों ओर क्रोम फिनिश भी दी गई है। इंजनटाटा टिगोर के फेसलिफ्ट मॉडल में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 84 bhp का पावर और 114 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। उम्मीद है कि बीएस6 वर्जन में भी इंजन का आउटपुट लगभग इतना ही रहेगा। कार में 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। पढ़ें: जनवरी में दो नई कारें लॉन्च करेगा टाटा साल 2020 के पहले महीने में ही दो नई कारें लॉन्च करेगा। इनमें एक टाटा अल्ट्रॉज और दूसरी नेक्सॉन ईवी है। अल्ट्रॉज प्रीमियम हैचबैक कार है, जो मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 जैसी कारों की टक्कर में आएगी। वहीं, नेक्सॉन ईवी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। मार्केट में इसका मुकाबला ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक और एमजी मोटर की आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी से होगा। पढ़ें-

नेक्सॉन ईवी: जानें, इलेक्ट्रिक SUV की 5 बड़ी बातें December 24, 2019 at 07:40PM

https://ift.tt/35YJRBC
नई दिल्ली ने हाल में पेश की है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी जनवरी में लॉन्च होगी। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें इसकी नई जिप्ट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। नेक्सॉन ईवी स्टैंडर्ड नेक्सॉन (पेट्रोल-डीजल मॉडल) पर आधारित है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव हुए हैं। आइए आपको इलेक्ट्रिक टाटा नेक्सॉन के बारे में 5 बड़ी बातें बताते हैं। 1- स्पेसिफिकेशन्स: नेक्सॉन ईवी में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129ps की पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नेक्सॉन ईवी का बैटरी पैक फ्लोर के नीचे दिया गया है, जो बॉडी रोल को कम करने में मदद करेगा। 2- रेंज और चार्जिंग टाइम: टाटा मोटर्स का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर नेक्सॉन ईवी 300 किलोमीटर तक चलेगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया है। फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 60 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड एसी चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 8 घंटे का समय लगेगा। 3- कम ग्राउंड क्लियरेंस: की साइज स्टैंडर्ड नेक्सॉन के बराबर है। इसकी भी लंबाई 3994 mm, चौड़ाई 1811 mm, ऊंचाई 1607 mm और वीलबेस 2498 mm है। हालांकि, ग्राउंड क्लियरेंस स्टैंडर्ड नेक्सॉन से 4mm कम है। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन का ग्राउंड क्लियरेंस 205mm, जबकि स्टैंडर्ड नेक्सॉन का ग्राउंड क्लियरेंस 209mm है। 4- डिजाइन में बदलाव: नेक्सॉन इलेक्ट्रिक अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च होने वाली स्टैंडर्ड नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नेक्सॉन ईवी के लुक में जो बदलाव हुए हैं, उनमें नया स्लीक हेडलैम्प, नया बंपर और रिवाइज्ड ग्रिल शामिल हैं। इसमें अलावा नए स्टाइल के मशीन-कट अलॉय वील्ज और रिडिजाइन्ड फ्लोटिंग रूप इसे फ्रेश लुक देते हैं। इलेक्ट्रिक एसयूवी में पीछे की तरफ टेललैम्प के लिए नए एलईडी ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। पढ़ें: 5- प्रमुख फीचर्स और कीमत: नेक्सॉन ईवी के प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, गियरबॉक्स के लिए रोटरी नॉब, लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के लिए टाटा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की कीमत 15-17 लाख रुपसे के आसपास रहने की उम्मीद है। पढ़ें:

मारुति डिजायर का जलवा, बनी नंबर-1 कार December 24, 2019 at 05:36PM

https://ift.tt/2SpRDAO
नई दिल्ली चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 8 महीनों में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। अप्रैल से नवंबर के बीच मारुति ने 1.2 लाख से ज्यादा बेची हैं। कंपनी ने कहा है कि कॉम्पैक्ट सिडैन कार सेगमेंट में इस मॉडल का मार्केट शेयर अकेले 60 पर्सेंट है। का लेटेस्ट मॉडल साल 2017 में लॉन्च किया गया था। इंडिया के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, 'पिछले कई सालों से ने कॉम्पैक्ट सिडैन कारों में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है। मारुति के इस मॉडल को ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यही वजह है कि इसे लोग काफी पसंद कर रहे है।' मारुति डिजायर का फर्स्ट-जेनरेशन मॉडल साल 2008 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद 2012 में कंपनी ने सेकंड जेनरेशन डिजायर बाजार में उतारी। 2017 में मारुति ने थर्ड जेनेरशन डिजायर, यानी मौजूदा मॉडल लॉन्च किया। वित्त वर्ष 2018-19 में 2.5 लाख यूनिट हुई। वहीं, हाल में इस कार ने 20 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया है। पढ़ें: पावर और कीमतडिजायर पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर का है, जो 82 bhp का पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 1.3-लीटर का है, जो 74 bhp का पावर और 190 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। डिजायर की शुरुआती कीमत 5.83 लाख रुपये है। (कुछ इनपुट जोड़े गए हैं ) पढ़ें:

Watch: MG ZS EV review December 24, 2019 at 10:50AM

Honda BSVI two-wheelers cross landmark, 60,000 units sold December 24, 2019 at 03:12AM

Honda Motorcycle & Scooter on Tuesday announced that its first two BS-VI offerings - the all new Activa 125 BS-VI & brand new 125cc motorcycle SP 125 have crossed 60,000 units’ dispatch landmark.

MG ZS EV review: A promising electric SUV December 24, 2019 at 12:34AM

If MG Hector has a heart, its successor comes with a heart and a soul. MG (Morris Garages) Motors India takes the electric route, introducing the globally-known face ZS EV in India. Although this MG offering will be a rather expensive buy here, there is no looking back. Read full review:

पावरफुल वेस्पा-अप्रीलिया स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत December 23, 2019 at 11:53PM

https://ift.tt/35UYaHk
नई दिल्ली इंडिया ने और स्कूटर्स के बीएस6 कम्प्लायंट वर्जन लॉन्च कर दिए। इन दोनों स्कूटर्स में अब ज्यादा पावरफुल 160cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। साथ ही आने वाले कड़े एमिशन नॉर्म्स पर खरा उतरने के लिए इनके इंजन को अब फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नॉलजी से लैस कर दिया गया है। नए इंजन के अलावा का नाम बदलकर अब हो गया है। बीएस6 इंजन वाले नए एप्रिलिया एसआर 160 स्कूटर की कीमत 85,431 रुपये है, जो पुराने वर्जन के मुकाबले करीब 10 हजार रुपये ज्यादा है। वहीं, नए की शुरुआती कीमत अब 91,492 रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरूम पुणे की हैं। एप्रिलिया और वेस्पा स्कूटर्स के बीएस4 मॉडल में 154.8cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया था, जिसे अब बीएस6 वाले नए 160cc इंजन से रिप्लेस किया गया है। साथ ही नए इंजन का पावर भी ज्यादा है। पुराने मॉडल्स में दिया गया इंजन 10.4 bhp का पावर देता था, जबकि अब नए इंजन का पावर 10.8 bhp है। पढ़ें: कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध है नए स्कूटर नए इंजन के अलावा दोनों स्कूटर्स के लुक में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इतना ही नहीं, स्कूटर्स में नए ग्राफिक्स या डेकल्स भी नहीं दिए गए हैं। नए 160cc वाले वेस्पा और एप्रिलिया स्कूटर देश भर में कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध हैं। कंपनी जनवरी तक 125cc वाले स्कूटर्स की भी अपडेटेड रेंज बाजार में उतारेगी। पढ़ें:

₹5 लाख से कम में इस साल आईं ये 5 कारें December 23, 2019 at 10:04PM

https://ift.tt/397vAom
नई दिल्लीसाल 2019 में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसके बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी। यह साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बिक्री के लिहाज से तो अच्छा नहीं रहा, लेकिन नई कारों की लॉन्चिंग के हिसाब से शानदार रहा। 2019 में देश में ज्यादातर सेगमेंट में नई कारें लॉन्च हुईं। 5 लाख रुपये से कम दाम की भी कई कारें इस साल बाजार में उतारी गईं। इनमें मारुति, ह्यूंदै और रेनॉ जैसी कंपनियों की कारें शामिल हैं। यहां हम आपको 2019 में 5 लाख से कम कीमत में आई नई कारों के बारे में बता रहे हैं। इनमें बिल्कुल नए मॉडल, पुरानी कार का न्यू-जेनरेशन मॉडल और हेवी फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं। न्यू-जेनरेशन मारुति वैगनआर2019 में 5 लाख से कम दाम की पहली कार ने लॉन्च की। यह कार न्यू-जेनरेशन वैगनआर है, जिसे जनवरी में बाजार में उतारा गया। सुजुकी के नए हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनी नई वैगनआर पुराने मॉडल से बड़ी, हल्की, सुरक्षित और ज्यादा आरामदायक है। इसका लुक भी पहले से अट्रैक्टिव है। मारुति ने नई वैगनआर में इंजन के दो विकल्प दिए हैं। इनमें एक 1-लीटर और दूसरा 1.2-लीटर का इंजन है। ये दोनों पेट्रोल इंजन हैं। फिलहाल मारुति वैगनआर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.42 लाख रुपये है। ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस मारुति सुजुकी को लगभग हर सेगमेंट में टक्कर देने वाली साउथ कोरिया की कार निर्माता ह्यूंदै ने अगस्त में न्यू-जेनरेशन ग्रैंड आई10 लॉन्च की। ग्रैंड आई10 नियोस नाम से बाजार में उतारी गई इस कार का लुक ग्रैंड आई10 के पुराने मॉडल से बोल्ड और स्पोर्टी है। साथ ही इसका कैबिन भी पुराने मॉडल के मुकाबले प्रीमियम है। ग्रैंड आई10 नियोस में 1.2-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन हैं। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन (AMT) के ऑप्शन उपलब्ध हैं। ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस की शुरुआती कीमत 499,990 रुपये है। रेनॉ ट्राइबर रेनॉ ने अगस्त में 5 लाख से कम कीमत में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राइबर भारतीय बाजार में उतारी। ट्राइबर 7 सीट वाली कॉम्पैक्ट एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) है, जिसकी लंबाई 4 मीटर से कम है। इसके फ्रंट और रियर, दोनों तरफ फॉक्स स्किड प्लेट्स हैं, जो इसे कुछ हद तक एसयूवी जैसा लुक देते हैं। रेनॉ का कहना है कि ट्राइबर की सीट्स को 100 से ज्यादा तरीके से अजस्ट किया जा सकता है। अल्ट्रा-मॉड्युलर सीट्स वाली इस कार में 4 सीटिंग मोड हैं। इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 72 PS की पावर और 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्राइबर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.95 लाख रुपये है। मारुति एस-प्रेसो मारुति ने न्यू-जेनरेशन वैगनआर के अलावा 5 लाख रुपये से कम में इस साल अगस्त में दूसरी नई कार एस-प्रेसो लॉन्च की। मारुति एस-प्रेसो साल 2019 की बहुप्रतीक्षित कारों में एक थी। सिर्फ पेट्रोल इंजन में आने वाली इस छोटी एसयूवी का लुक काफी बोल्ड है। एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का बीएस6 पेट्रोल इंजन है, जो 67hp की पावर जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये है। पढ़ें: रेनॉ क्विड फेसलिफ्ट 5 लाख से कम कीमत में रेनॉ ने अक्टूबर में अपनी पॉप्युलर छोटी कार क्विड का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया। इस साल क्विड फेसलिफ्ट को काफी हेवी अपडेट मिला है। इसका फ्रंट लुक पुराने माडल से बिल्कुल अलग है। अपडेटेड क्विड की स्टाइलिंग रेनॉ की इलेक्ट्रिक कार City KX-E से ली गई है। इसमें एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर एसयूवी की तरह स्प्लिट हेडलैम्प सेटअप दिया गया है। पुराने मॉडल की तरह क्विड फेसलिफ्ट में भी 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन हैं। 0.8-लीटर इंजन की पावर 54hp और 1.0-लीटर इंजन की पावर 68hp है। क्विड की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है। पढ़ें: