Thursday, July 22, 2021

लॉन्च से पहले ही इस स्कूटर ने तोड़ दिए सारे रेकॉर्ड, बना दुनिया का सबसे ज्यादा प्री-बुकिंग टू-वीलर July 22, 2021 at 07:27PM

नई दिल्ली Ola अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। आने वाले कुछ ही समय में भारत में कंपनी अपना पहला स्कूटर लॉन्च कर देगा। कंपनी ने पिछले हफ्ते इस स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग शुरू की थी। भारत में लोगों ने स्कूटर में जबरदस्त इंट्रेस्ट दिखाया और देखते ही देखते 24 घंटे में इस टू-वीलर के लिए बुकिंग 1 लाख के पार पहुंच गई। इन रिजर्वेशन के साथ यह स्कूटर दुनिया का सबसे ज्यादा प्री-बुक होने वाला स्कूटर बन गया है। मिलेगी 150 किमी की रेंज बात करें इस स्कूटर की रेंज की तो सिंगल चार्ज पर इसे 150 किमी तक रन किया जा सकेगा। स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी। इसमें नॉन रिमूवेबल लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जो 18 मिनट में 50 तक चार्ज हो जाएगी। 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध यह स्कूटर कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इसे रेड, ब्लू ऐंड येलो, पिंक, ग्लॉस, सिल्वर, ब्लैक, ग्रे, ब्लू जैसे कलर स्कीम के साथ आप खरीद सकेंगे। इस स्कूटर में सेगमेंट का लार्जेस्ट अंडरसीट स्पेस मिलेगा। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को तमिलनाडु में के प्लांट में बनाया जा रहा है, जो इंडस्ट्री के 4.0 स्टैंडर्ड्स को फॉलो करता है। इस प्रोडक्शन प्लांट में हर साल 10 मिलियन यानी की 1 करोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बनाया जा सकता है। इसकी क्षमता फेज-1 में 20 लाख प्रति सालाना है। इस प्रोडक्शन प्लांट में 10 जनरल एसेंबली लाइन्स हैं, जिनकी मदद से हर 2 सेकंड में 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोल आउट किया जा सकता है। इसके अलावा इस प्रोडक्शन प्लांट में प्रति दिन 25,000 बैटरीज को बनाया जा सकता है।

Ford Figo का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 7.75 लाख रुपये से शुरू July 22, 2021 at 07:16PM

नई दिल्ली। फोर्ड इंडिया () ने अपनी (Ford Figo) हैचबैक का ऑटोमैटिक ऑप्शन फिर से शुरू कर दिया है। यह कार अब नए 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ आती है, जो Titanium और Titanium+ जैसे दो वैरिएंट्स में मिलती है। इसके Titanium वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये है, जो इसके Titanium+ वैरिएंट पर 8.20 लाख रुपये तक जाती है। इससे पहले , ऑटोमैटिक डुअल कल्च ट्रांसमिशन (DCT) के साथ आती थी। हालांकि, 2019 में फेसलिफ्टेड मॉडल के लॉन्च होने के बाद कंपनी ने DCT मॉडल की बिक्री बंद कर दी थी। ग्राहकों को '' केवल Ford Figo के पेट्रोल वर्जन में मिलेगा, जिसमें पावर के लिए 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 95 bhp की मैक्सिमम पावर और 119 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें नया ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट शामिल किया गया है। कंपनी का कहना है कि नई Figo ऑटोमैटिक में ARAI सर्टिफाइड 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसका 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नए स्पोर्ट मोड के साथ आता है, जिसमें दावा किया गया है कि इसमें तेज गियरशिफ्ट मिलता है, जिससे ड्राइविंग के दौरान ज्यादा बेहतर रिस्पॉन्स मिलता है। वहीं, सेलेक्टशिफ्ट फंक्शन की मदद से ड्राइवर गियरशिफ्ट लेवर पर टॉगल स्विच के जरिए गियर को मैनुअली बदल सकता है। विजुअली कार के लुक में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल जैसे ही सारे फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स में रेन सेंसिंग वाइपर्स, इलेक्ट्रोक्रोमिक IRVM, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कंपनी का कनेक्टिविटी सॉल्यूशन FordPass शामिल हैं। बता दें कि FordPass एप के जरिए ग्राहक कार को दूर से स्टार्ट, स्टॉप, लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। सुरक्षा की बात करें, तो इसमें 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल लॉन्च असिस्ट के साथ और भी कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

इस कार ने भारत के बाजार में मचाया तहलका, सबको पीछे छोड़ बनी देश की नंबर 1 SUV July 22, 2021 at 05:34AM

नई दिल्ली ने एक बार फिर भारतीय बाजार में धमाल मचा दिया है। जून महीने में यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। जून 2021 में इस कार की 9,941 यूनिट्स सेल हुई। इन आंकड़ों के साथ यह देश की नंबर कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है। क्रेटा ने 32 पर्सेंट की मंथ ऑन मंथ ग्रोथ दर्ज की है। मई 2021 में इस कार की 7,527 यूनिट्स सेल हुई थी। ह्यूंदै क्रेटा लॉन्च के बाद से ही कंपनी के लिए हर महीने अच्छे सेल्स फीगर उपलब्ध करा रही है। एक बार फिर इसने अपने सेगमेंट की सभी कारों को पीछे छोड़ दिया है। किआ सेल्टॉस को मिला दूसरा नंबर सेल को मामले में किआ सेल्टॉस दूसरे नंबर पर रही। Kia Seltos ने भी कंपनी के लिए बढ़िया सेल के आंकड़े कलेक्ट किए। इस कार की कुल 8,549 यूनिट्स सेल हुई और इस आधार पर बेस्टसेलर लिस्ट में कार को दूसरी पोजीशन हासिल हुई। तीसरे नंबर पर रही महिंद्रा स्कॉर्पियो महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपनी की सबसे पॉप्युलर एसयूवी कारों में से एक है। यह कार बेस्टसेलर एसयूवी लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही। इस कार की कुल 4,160 यूनिट्स जून 2021 में सेल हुई। ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। क्रेटा का कैबिन भी नया और पहले के मुकाबले प्रीमियम है। इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है। एसयूवी के अंदर ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील, लेदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।

Ducati Multistrada V4 भारत में हुई लॉन्च, 1158 सीसी का धांसू इंजन देता है दमदार परफॉर्मेंस July 22, 2021 at 03:41AM

नई दिल्ली। () भारत में लॉन्च हो गई है। Ducati India (डुकाटी इंडिया) ने अपनी इस फ्लैगशिप ADV को भारतीय बाजार में दो वैरिएंट्स में उतारा है। इनमें V4 और V4S शामिल हैं। इसके V4 वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके रेड में V4 S वैरिएंट की कीमत 23.10 लाख रुपये है। जबकि, ग्रे में इसके V4 S वैरिएंट की कीमत 23.30 लाख रुपये है। इस बाइक के साथ भारत में अब सभी तीनों Ducati V4 मॉडल की बिक्री शुरू हो गई है। बता दें कि Multistrada V4 कंपनी की फ्लैगशिप ADV है। कंपनी ने इसे 9 महीने पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया था। यह डुकाटी की तीसरी मोटरसाइकिल है, जिसमें V4 इंजन दिया गया है। इससे पहले Panigale V4 और Streetfighter V4 में भी V4 इंजन दिया गया है। बता दें कि Ducati Multistrada V4 की प्रीबुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी। ग्राहक इस बाइक को कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को 1 लाख रुपये की टोकन राशि देनी होगी। 2021 Ducati Multistrada V4 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 1,158 सीसी का V4 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 10,500 आरपीएम पर 168 bhp की मैक्सिमम पावर और 8,750 आरपीएम पर 125 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 60,000 किलोमीटर वाल्व सर्विस इंटरवल के साथ आता है। इस बाइक में सिलिंडर डीएक्टिवेशन सिस्टम दिया गया है, जो बाइक के धीमे होने पर रियर सिलिंडर बैंक को बंद कर देता है।

​Yamaha Fascino 125 FI Hybrid स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत 70000 रुपये से शुरू July 22, 2021 at 01:28AM

नई दिल्ली। Yamaha Fascino 125 FI Hybrid स्कूटर की कीमतों पर से पर्दा हट गया है। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नए '' के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 70,000 रुपये रखी है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 76,530 रुपये है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि यह नया स्कूटर भारतीय बाजार में जुलाई महीने के आखिर में बिक्री के लिए उपलब्ध हो पाएगा। नए Fascino 125 FI Hybrid में स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम दिया गया है, जो नए हाइब्रिड सिस्टम को अपनाता है। स्कूटर को बंद से एक्सीलरेट करने पर SMG एक इलेक्ट्रिक मोटर की तरह काम करता है, जो असुरक्षा को कम करते हैं। Fascino 125 FI Hybrid के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें फ्यूल इंजेक्टेड (Fi) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच फीचर बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। मॉडल का डिस्क ब्रेक वैरिएंट 9 कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इनमें विविड रेड स्पेशल, मैट ब्लैक स्पेशल, कूल ब्लू मैटेलिक, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, येलो कॉकटेल, सियान ब्लू, विविड रेड और मैटेलिक ब्लैक शामिल हैं। वहीं, इसका ड्रम ब्रेक वैरिएंट 7 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें विविड रेड, कूल ब्लू मैटेलिक, येलो कॉकटेल, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, सियान ब्लू और मैटेलिक ब्लैक शामिल हैं। डिस्क ब्रेक संस्करण भी ब्लूटूथ सक्षम यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप से लैस है और एलईडी हेडलाइट्स, डीआरएल, एलईडी टेल लाइट और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटेशन प्राप्त करता है। नए Fascino 125 FI Hybrid का डिस्क ब्रेक वैरिएंट ब्लूटूथ इनेबल्ड यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स एप से लैस है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, डीआरएल, एलईडी टेल लाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कौन है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक और स्कूटर, 2 मिनट में पढ़ें टॉप-10 लिस्ट July 22, 2021 at 12:55AM

नई दिल्ली। जून महीने की बेस्ट सेलिंग स्कूटर (Top 10 ) और बेस्ट सेलिंग बाइक्स (best selling scooters) की रिपोर्ट आ गई है। जून महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। वहीं, इस दौरान देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। आज हम आपको उन 10 बाइक्स और स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जून महीने में सबसे ज्यादा खरीदा गया। तो डालते हैं एक नजर... टॉप-10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,64,009 यूनिट्स 1,81,190 यूनिट्स 45.71 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 HeroHF Deluxe 1,10,724 यूनिट्स 1,30,065 यूनिट्स 14.87 फीसदी बिक्री घटी
3 Bajaj Pulsar 79,625 यूनिट्स 80,822 यूनिट्स 2.07 फीसदी बिक्री घटी
4 Honda CB Shine 71,869 यूनिट्स 40,316 यूनिट्स 78.26 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 Bajaj Platina 43,313 यूनिट्स 35,277 यूनिट्स 22.78 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 TVS Apache 30,233 यूनिट्स 14,218 यूनिट्स 112.64 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Bajaj CT 100 26,608 यूनिट्स 22,762 यूनिट्स 16.90 फीसदी बिक्री बढ़ी
8 Hero Glamour 18,759 यूनिट्स 45,254 यूनिट्स 58.55 फीसदी बिक्री घटी
9 Royal Enfield Classic 350 17,377 यूनिट्स 22,699 यूनिट्स 23.45 फीसदी बिक्री घटी
10 Honda Unicorn 17,260 यूनिट्स 11,817 यूनिट्स 46.06 फीसदी बिक्री बढ़ी
कुल 6,79,302 यूनिट्स 5,45,143 यूनिट्स 24.61 फीसदी बिक्री बढ़ी
टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर
रैंक टॉप-10 स्कूटरों के नाम जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी मॉडलों की बिक्री में अंतर बिक्री में कितना अंतर आया
1 Honda Activa 94,274 यूनिट्स 1,21,668 यूनिट्स 27,394 यूनिट्स कम बिके 22.52 फीसदी बिक्री घटी
2 TVS Jupiter 31,848 यूनिट्स 37,831 यूनिट्स 5,983 यूनिट्स कम बिके 15.82 फीसदी बिक्री घटी
3 Suzuki Access 31,399 यूनिट्स 18,680 यूनिट्स 12,719 यूनिट्स ज्यादा बिके 68.09 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Honda Dio 18,983 यूनिट्स 15,540 यूनिट्स 3,443 यूनिट्स ज्यादा बिके 22.16 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 Hero Pleasure 17,937 यूनिट्स 15,012 यूनिट्स 2,925 यूनिट्स ज्यादा बिके 19.48 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 TVS NTORQ 15,544 यूनिट्स 12,883 यूनिट्स 2,661 यूनिट्स ज्यादा बिके 20.66 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Suzuki Burgman 7,935 यूनिट्स 12,475 यूनिट्स 4,540 यूनिट्स कम बिके 36.39 फीसदी बिक्री घटी
8 Hero Destiny 125 5,491 यूनिट्स 8,291 यूनिट्स 2,800 यूनिट्स कम बिके 33.77 फीसदी बिक्री घटी
9 TVS Pep+ 3,368 यूनिट्स 7,832 यूनिट्स 4,464 यूनिट्स कम बिके 57 फीसदी बिक्री घटी
10 Honda Grazia 3,334 यूनिट्स 7,116 यूनिट्स 3,782 यूनिट्स कम बिके 53.15 फीसदी बिक्री घटी

Yamaha India ने लॉन्च किया 'सस्ता' स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डीटेल July 21, 2021 at 11:42PM

नई दिल्ली Yamaha India ने Fascino Hybrid स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर के पिछले महीने कंपनी ने पेश किया था। स्कूटर को FZ-X 150cc के लॉन्च के मौके पर कंपनी ने पेश किया था। नया Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid दो वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। इसे ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक वेरियंट के साथ बाजार में उतारा गया है। इस स्कूटर को कुल 9 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। कितनी है कीमत ? बात करें इस स्कूटर की कीमत की तो Fascino ड्रम वेरियंट को 70,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह कीमत पुराने मॉडल की तुलना में करीब 2,000 रुपये कम है। वहीं डिस्क ब्रेक वेरियंट 76,530 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह नया मॉडल पुराने की तुलना में 1000 रुपये महंगा है। इंजन और पावर Fascino 125 Fi Hybrid में बीएस-6 मानक वाला एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड (Fi), 125 सीसी ब्लू कोर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 8.2 PS पीएस की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बतौर स्टैंडर्ड फीचर, नए Fascino 125 Fi हाइब्रिड में एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम दिया है, जो नए हाइब्रिड सिस्टम को अपनाता है। इसमें SMG बंद गाड़ी को शुरू करते समय इलेक्ट्रिक मोटर की तरह काम करता है, जिसमें दो लोगों के बैठे होने पर या पहाड़ी पर चढ़ाई वाली स्थिति में स्टार्ट-आउट के समय लड़खड़ाने के कारण होने वाली असुरक्षा कम होती है। चालू करने के करीब तीन सेकंड बाद या थ्रॉटल कट बैक के बाद या इंजन का आरपीएम तय सीमा से ऊपर निकलने के बाद पावर असिस्ट फंक्शन रुक जाता है। इस्ट्रूमेंट कलस्टर में एक इंडिकेटर लाइट से राइडर को यह जानकारी भी मिलती है कि कब पावर असिस्ट (हाइब्रिड सिस्टम) काम कर रहा है।

इस स्कूटर ने देश भर में मचाया धमाल, सिर्फ ₹499 में करें बुक, घर बैठे होम डिलिवरी July 21, 2021 at 10:47PM

नई दिल्ली Ola Group आने वाले कुछ हफ्तों में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर () लॉन्च करने वाला है। इस स्कूटर की ऑफिशियल ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे बुक करने के लिए आपको महज 499 रुपये देने होंगे। जैसा कि हम आपको पहले अपनी रिपोर्ट में बता चुके हैं कि इस स्कूटर को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सिर्फ 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा स्कूटर्स की बुकिंग हुई थी। मिलेगी डोर स्टेप डिलिवरी खास बात यह है कि इस स्कूटर को आप किसी Ola Outlet से नहीं खरीद सकेंगे। बल्कि कंपनी सीधे आपके डोर स्टेप पर इसे डिलिवर करेगी। ऑन टाइम डिलिवरी के लिए ऑटोमेकर ने देश भर में लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट सेटअप किया है। 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध यह स्कूटर कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इसे रेड, ब्लू ऐंड येलो, पिंक, ग्लॉस, सिल्वर, ब्लैक, ग्रे, ब्लू जैसे कलर स्कीम के साथ आप खरीद सकेंगे। इस स्कूटर में सेगमेंट का लार्जेस्ट अंडरसीट स्पेस मिलेगा। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने वाले ग्राहकों को डिलीवरी के दौरान पहले प्राथमिकता दी जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को 100 से 150 किलोमीटर तक का रेंज मिल सकता है। इसमें रिमूवेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया जा सकता है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को तमिलनाडु में Ola Electric के प्लांट में बनाया जा रहा है, जो इंडस्ट्री के 4.0 स्टैंडर्ड्स को फॉलो करता है। इस प्रोडक्शन प्लांट में हर साल 10 मिलियन यानी की 1 करोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बनाया जा सकता है। इसकी क्षमता फेज-1 में 20 लाख प्रति सालाना है। इस प्रोडक्शन प्लांट में 10 जनरल एसेंबली लाइन्स हैं, जिनकी मदद से हर 2 सेकंड में 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोल आउट किया जा सकता है। इसके अलावा इस प्रोडक्शन प्लांट में प्रति दिन 25,000 बैटरीज को बनाया जा सकता है।

धांसू फीचर्स के साथ आ रही Hyundai की सबसे सस्ती एसयूवी, देखें स्टाइलिश लुक July 21, 2021 at 08:39PM

नई दिल्ली Hyundai की अपकमिंग मिनी एसयूवी के नाम से तो पर्दा उठ चुका है। इस कार को कंपनी के होम कंट्री साउथ कोरिया में ह्यूंदै कैस्पर () नाम दिया गया है। यह मॉडल भारत में अगले साल लॉन्च किया जाएगा। हालांकि भारत में इस कार का नाम कुछ और हो सकता है। इस कार का फाइनल मॉडल अभी दो महीने बाद लॉन्च होगा। कार की डिजिटल रेंडरिंग सामने आई है। रेंडर्ड मॉडल के फ्रंट में सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सर्कुलर LED DRLs भी दिए गए हैं। फ्रंट बंपर का लोअर पोर्शन ग्रे कलर फिनिश के साथ नजर आ रहा है। यह कार ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ आ सकती है। कार में एक टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो और के साथ आने वाला है। कंपनी अपनी इस नई कार की टेस्टिंग साउथ कोरिया में कर रही है। इस कार की कई स्पाई इमेज अभी तक सामने आ चुकी हैं। हाल ही में कार का जो सेमी कैमोफ्लाज्ड वर्जन नजर आया उसे लगभग प्रॉडक्शन रेडी मॉडल माना जा रहा है। इंजन और पावर ह्यूंदै की इस कार के इंजन के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है पर माना जा रहा है कि कार में 1.0 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा। भारत में ह्यूंदै की इस कार के लिए सफर आसान नहीं रहेगा। टाटा भी इस सेगमेंट में अपनी छोटी एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में ह्यूंदै मिनी एसयूवी की टक्कर टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) से होगी।