Monday, January 11, 2021

BMW 2 Series petrol variant launched at Rs 40.90 lakh January 11, 2021 at 08:15PM

BMW Group India on Tuesday launched the petrol variant of the 2 Series Gran Coupé with an M Sport package. The BMW 220i M Sport will be produced locally like the rest of the variants.

Review: Husqvarna 250 Twins uniquely tailored for fun January 11, 2021 at 05:33AM

While the Husqvarna Vitpilen 250 and Husqvarna Svartpilen 250 may look extremely similar and may boast the same engine too but the minor differences make a huge difference and the motorcycles serve different purposes altogether.

Scooty Pep+ का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें कीमत January 11, 2021 at 03:22AM

नई दिल्ली ने अपने पॉप्युलर स्कूटर Scooty Pep+ का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने पोंगल के त्योहार से ठीक पहले यह एडिशन लॉन्च किया है। इस स्कूटर को 56,085 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। क्या है इस एडिशन की खूबियां स्कूटी पेप प्लस का मूधल कढ़ल एडिशन सिर्फ लिमिटेड समय के लिए ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह नया एडिशन तमिल लोगो और नई कलर स्कीम के साथ आता है। इसके अलावा इसमें कोई मकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इस एडिशन की सेल फिलहाल सिर्फ तमिलनाडु में होगी। इंजन और पावर इस स्कूटर में 87.8cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन ईको थर्स्ट टेक्नॉलजी के साथ आता है। इस टेक्नॉलजी से न केवल फ्यूल इकॉनमी बेहतर होती है बल्कि स्कूटर का पिकप परफॉर्मेंस भी बढ़ता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस स्कूटी में CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इस स्कूटी का रेग्युलर वेरियंट 9 कलर ऑप्शन में आता है। इसमें नीरो ब्लू, नीरो ब्राउन, प्रिंसेस पिंक, रेवविंग रेड, विवेसियस पर्पल, ग्लिटरी गोल्ड फ्रॉस्टेड ब्लैक कलर ऑप्शन्स शामिल हैं। इसके अलावा यह स्कूटर फ्रंट बैग हुक, यूएसबी पोर्ट, मोबाइल चार्जर सॉकेट, साइड स्टैंड अलार्म, अंडर सीट बैग हुक्स, अंडर सीट स्टोरेज और ग्लव बॉक्स के साथ आता है। स्कूटी पेप कंपनी का बेहदद पॉप्युलर स्कूटर है। देश भर बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। खासतौर पर महिलाओं में इसे काफी पसंद किया जाता है।

बुरी खबर! Royal Enfield, ‌Bajaj और TVS ने इन धांसू बाइक्स के बढ़ाए दाम January 11, 2021 at 12:38AM

नई दिल्ली।नए साल में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के साथ ही बजाज (Bajaj) और टीवीएस (TVS) जैसी कंपनी ने भी अपनी कई स्पोर्ट्स और क्रूजर के साथ ही एडवेंचर सेगमेंट की कई पॉप्युलर बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं, जो कि लोगों के लिए अच्छी खबर बिल्कुल नहीं है। जहां Royal Enfield ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Classic 350 और Bullet के साथ ही हालिया लॉन्च Meteor 350 के मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। वहीं TVS Motors ने Apache Series Bikes के दाम बढ़ा दिए हैं। वहीं Bajaj Auto ने अपनी क्रूजर बाइक Avengers के साथ ही स्पोर्ट्स बाइक Dominar के कई मॉडल्स के दाम भी बढ़ा दिए हैं। ये भी पढ़ें- Royal Enfield Bikes New Priceदेसी कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे पॉप्युलर बाइक RE Classic 350 के सभी वेरियंट्स की कीमतों में 2000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इनकी कीमत 1.63 लाख रुपये से लेकर 1.85 लाख रुपये हो गई है। वहीं कंपनी ने अपनी Bullet Series बाइक के दाम भी बढ़ाए हैं, जिसके बाद इनकी कीमत 1.27 लाख रुपये से लेकर 1.43 लाख रुपये तक हो गई है। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड ने अपनी हालिया लॉन्च बाइक RE Classic 350 के दाम भी 3000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं, जिसके बाद इसके सभी वेरियंट्स की कीमत 1.78 लाख रुपये से लेकर 1.93 लाख रुपये हो गई है। मीटियर फायरबॉल वेरियंट की कीमत 1.78 लाख रुपये, मीटियर स्टेलर की कीमत 1.84 लाख रुपये और मीटियर सुपरनोवा की कीमत 1.93 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- Bajaj ‌Bikes New Priceबजाज ने अपनी कई पॉप्युलर बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं, जिनमें Avenger Cruiser 220 के साथ ही Pulsar Series और Dominar 400, Dominar 250 भी है। कंपनी ने अवेंजर क्रूजर 220 की कीमत 3,521 रुपये बढ़ा दी है, जिसके बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत अब 1.24 लाख रुपये हो गई है। वहीं बजाज ने Dominar 400 की कीमत 3,480 रुपये और Dominar 250 की कीमत 3,500 रुपये बढ़ा दी है। बजाज ने Pulsar 220F की कीमत 3,500 रुपये, Pulsar NS160 की कीमत 3,000 रुपये और Pulsar NS200 की कीमत 3,500 रुपये बढ़ा दी है। ये भी पढ़ें- TVS Bikes New PriceTVS Motor Company ने अपनी फ्लैगशिप Apache Series की बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं, जिसके बाद Apache RR 310 3,000 रुपये महंगी होकर 2.48 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की हो गई हैं। वहीं Apache RTR 200 4V 2,000 रुपये महंगी होकर 1.33 लाख रुपये की हो गई हैं। Apache RTR 160 4V 1,770 रुपये महंगी हो गई हैं। साथ ही Apache RTR 180 और Apache RTR 160 भी क्रमश: 1770 और 1520 रुपये महंगी हो गई हैं। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-

Passenger vehicle retail sales up 24% in December on back of pent up demand: FADA January 10, 2021 at 11:52PM

Automobile dealers' body FADA on Monday said passenger vehicle (PV) retail sales in December witnessed a year-on-year increase of 23.99% to 2,71,249 units on the back of the pent up demand continuing from the festive season.

‘MG Motors इस साल नई मिड साइज SUV करेगी लॉन्च, फिलहाल New Hector पर फोकस’ January 10, 2021 at 09:36PM

नई दिल्ली।एमजी मोटर्स इंडिया (MG Motors India) ने बीते दिनों भारत में अपनी पॉप्युलर एसयूवी MG Hector को नए अवतार में लॉन्च किया, जो कि New MG Hector 2021 है। इसके साथ ही एमजी मोटर्स ने MG Hector Plus 6 Seater और MG Hector Plus 7 Seater SUV भी लॉन्च की है। एमजी की इन कारों का लंबे समय से इंतजार था अब इसे भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ है। ये भी पढ़ें- लॉन्च के मौके पर एनबीटी ने एमजी मोटर्स इंडिया के चीफ कमर्शल ऑफिसर (CCO) गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) से एक्सक्लूसिव बातचीत की, जिसमें गौरव ने एमजी मोटर की आगामी योजना, कार लॉन्च और एमजी हेक्टर सीरीज की कारों और कंपनी के विस्तार को लेकर बहुत सारी बातें बताईं। ये भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगी कॉम्पैक्ट SUVएमजी मोटर्स के सीसीओ गौरव गुप्ता ने बताया कि एमजी इस साल भारत में एक मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो कि एमजी को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में और ज्यादा मजबूत कर देगी। जब हमने उनसे पूछा कि एमजी इस साल भारत में क्या कुछ नया करने वाली है तो गौरव ने बताया कि फिलहाल तो हम एमजी हेक्टर को ही इस सेगमेंट में और ज्यादा मजबूत कर रहे हैं और इंडियंस की पसंद और कम्फर्ट का ध्यान रखते हुए इसे और ज्यादा बेहतर करने की कोशिश में है और न्यू एमजी हेक्टर इसी कोशिश का परिणाम है। ये भी पढ़ें- 10 लाख से कम की कार आएगी?एनबीटी ने जब गौरव गुप्ता से पूछा कि क्या वह आने वाले समय में 10 लाख रुपये से कम की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कोई कार लॉन्च करना चाहेंगे, क्योंकि आजकल इस सेगमेंट की कारों की बंपर बिक्री हो रही है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी और हम अभी एमजी हेक्टर पर ही फोकस कर रहे हैं। जब हमने अपकमिंग टाटा ग्रैविटास और नई महिंद्रा एक्सयूवी लॉन्च और एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर की इन एसयूवी से मुकाबले के बारे में पूछा तो गौरव ने कहा कि हम दूसरी कंपनियों की कार लॉन्च की बजाय अपनी कारों को मजबूती से भारतीयों तक पहुंचाने में बीते 2 साल से सफल रहे हैं और आगे भी हमारा फोकस इसी पर है। ये भी पढ़ें- ‘New MG Hector में बहुत कुछ नया’गौरव गुप्ता ने हालिया लॉन्च न्यू एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में हिंग्लिश वॉयस कमांड और 18 इंच की अलॉय व्हील्ज के बारे में बताया कि हम भारतीय सड़कों और लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी कारों में लेटेस्ट टेक्नॉलजी और फीचर्स इंट्रोड्यूस कर रहे हैं, जिससे लोगों तक बेहतर और नई चीजें पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि नई एमजी हेक्टर में दिया गया हिंग्लिश फीचर्स भारत में पहली बार हमारी एसयूवी में ही देखने को मिल रहा है, इससे आप समझ सकते हैं कि हम लोगों की जरूरतों का कितना खयाल रख पा रहे हैं। ये भी पढ़ें- दूसरी कंपनियों की अपकमिंग लॉन्च पर ये कहा-एनबीटी ने जब गौरव से नई कार कंपनी सिट्रोएन की भारत में एंट्री और उसकी पहली मिड साइड एसयूवी का एमजी हेक्टर पर संभावित प्रभावों के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम किसी और कंपनी की तरफ देख ही नहीं रहे हैं और हमारा फोकस सिर्फ अपनी कारों पर है। ये भी पढ़ें- भारत में एमजी की कारेंआपको बता दूं कि भारत में फिलहाल एमजी मोटर्स की तीन कार मॉडल कई पॉप्युलर वेरियंट्स की बिक्री हो रही है, जिनमें MG Hector, MG Gloster और MG ZS EV जैसी मिड साइज एसयूवी और एमपीवी हैं। एमजी आने वाले समय में अपना सेगमेंट जरूर डिवेलप करना चाहेगी और किआ मोटर्स, ह्यूंदै मोटर्स इंडिया, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी की मिड साइज एसयूवी और एसयूवी सेगमेंट की कारों को टक्कर दे सकेगी। ये भी पढ़ें-