Saturday, May 29, 2021

आ रही नई Mahindra Bolero, जानें कब होगी लॉन्च May 29, 2021 at 08:05PM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी भारत में 9 नई एसयूवी और एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 2026 तक इन नए मॉडल्स को बाजार में उतारेगी। XUV700 और न्यू जेनेरेशन स्कॉर्पियो इस साल के अंत या 2022 की शुरुआत में लॉन्च करेगी। इसके अलावा 5 डोर महिंद्रा थार भी आ रही है। महिंद्रा अपनी पॉप्युलर एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कब लॉन्च होगी नई बोलेरो बोलेरो कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। कंपनी बोलेरो का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल 2023 तक लॉन्च करेगी। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार खासी पॉप्युलर है। नई स्कार्पियो, थार और बोलेरो तीनों एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। दमदार हैं बोलेरो के फीचर्स इसके फीचर्स की बात करें तो कार में नया ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और अपडेटेड हेडलैम्प मिलते हैं। पीछे की तरफ नए टेललैम्प और बूट गेट के लिए नया डोर हैंडल दिए गए हैं। इंटीरियर में Aux और USB सपोर्ट के साथ म्यूजिक सिस्टम मिलता है। कार के सभी वेरियंट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। हालांकि स्टेटिक बेंडिंग हेडलैंप, फॉग लैंप्स और रियर पैसेंजर एयरबैग सिर्फ टॉप वेरियंट में ही मिलते हैं। कार में सीटिंग के लिए एक तीसरी लाइन भी दी गई है। हालांकि थर्ड-रो की सीट्स साइड फेसिंग रहती हैं और इनमें रियर AC वेंट्स भी नहीं मिलते। नई बोलेरो में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमांडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

धांसू ऑफर: Shine से Activa 6G तक, होंडा की बाइक्स पर मिल रहा शानदार कैशबैक May 29, 2021 at 07:04PM

नई दिल्ली Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) अपनी बाइक पर कैशबैक ऑफर कर रहा है। यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है जो 30 जून तक वैलिड रहेगा। अगर आप नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है और होंडा की इस शानदार बाइक की खरीद पर 3500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। किसे मिलेगा ऑफर ? इस बाइक की खरीद पर उन्हीं ग्राहकों को 3,500 रुपये तक कैशबैक मिलेगा जो बाइक को EMI पर खरीदेंगे। यह ऑफर सिर्फ इसी बाइक पर नहीं होंडा की अन्य बाइक पर भी उपलब्ध है। इसी ऑफर के साथ आप होंडा शाइन भी खरीद सकते हैं। इन मॉडल्स पर भी कैशबैक कंपनी , , , and Honda Dio जैसे मॉडल्स पर भी कैशबैक ऑफर कर रही है। इसके लिए कम से 40,000 का ट्रांजैक्शन करना जरूरी है। दो वेरियंट में उपलब्ध देश के अलग अलग हिस्सों में ऑफर में कुछ बदलाव हो सकता है इसलिए एक बार अपने नजदीकी होंडा शोरूम पर जाकर जानकारी ले लें। Honda X-Blade कंपनी की 160 सेगमेंट की बाइक है जिसकी कीमत 1.09 लाख रुपये है। यह बाइक दो वेरियंट में उपलब्ध होगी। एक वेरियंट फ्रंट में सिंगल डिस्क के साथ आता है। एक ड्यूल डिस्क वेरियंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 1.13 लाख रुपये है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन अपडेटेड एक्स-ब्लेड के दोनों वेरियंट में फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। ड्यूल डिस्क वेरियंट में रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक और सिंगल डिस्क वेरियंट में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलता है। बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। होंडा की इस बाइक में रोबो-फेस LED हेडलैम्प, फ्यूल टैंक पर नए डायनैमिक ग्राफिक्स, चंकी ग्रैब रेल्स, शार्प साइड कवर्स, हगर फेंडर्स, लिंक टाइप गियर शिफ्टर, ड्यूल आउटलेट मफलर, LED टेललैम्प और हैजर्ड स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं।

आ रही नई ज्यादा पावरफुल Maruti Suzuki Celerio, जानें कब होगी लॉन्च May 28, 2021 at 11:56PM

नई दिल्ली इंडो-जैपनीज कार निर्माता कंपनी भारत में अपनी एक हैचबैक कार का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करने जा रही है। का यह सेकेंड जेनेरेशन मॉडल होगा। इस कार ऑफिशल लॉन्च के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। कब तक होगी लॉन्च ? जैसा कि पहले आपको बताया कंपनी ने कार के ऑफिशल लॉन्च डेट से पर्दा अभी तक नहीं उठाया है पर माना जा रहा है भारत दिवाली के आस पास यानी फेस्टिव सीजन में इस कार को लॉन्च किया जा सकता है। आधुनिक टेक्नॉलजी से लैस मारुति की यह नई कार HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर WagonR और S-Presso जैसी कारें भी काम करती है। नया मॉडल ज्यादा काबिन स्पेस के साथ आने वाला है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा। पावर और परफॉर्मेंस नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है जो 68PS पावर और 90Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। फीचर्स और सेफ्टी अपडेट न मिलने की वजह से इस कार के फीचर्स पुराने हो गए हैं। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है।

Toyota नए अवतार में लॉन्च करेगी Maruti Wagon R, जानें क्या होगा नया May 28, 2021 at 11:20PM

नई दिल्ली भारत की सबसे पॉप्युलर हैचबैक कारों में शुमार है। यह कार हर साल कंपनी को काफी अच्छे सेल के आंकड़े देती है। अब मारुति की इस धांसू कार को Toyota नए अवतार में पेश करने वाली है। टोयोटा की ब्रैंडिंग वाली नई वैगन आर को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि टोयोटा इस कार को नए नाम के साथ पेश करेगी। कार के टायरों पर टोयोटा की ब्रैंडिंग देखी गई है। टायर के अलावा कहीं और फिलहाल कंपनी की ब्रैंडिंग नजर नहीं आई। टोयोटा की वैगन आर में क्या है नया ? नई टोयोटा में फ्रंट और रियर बंपर को अपडेट किया गया है। अब ये बंपर ब्लैक मिडिल सेक्शन के साथ आते हैं जो कार को टू पीस लुक देते हैं। कार के फ्रंट में नए एलईडी फॉगलैम्प आते हैं। वहीं रियर में कई ब्लैक स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिलते हैं। इससे पहले टोयोटा मारुति बलेनो को नाम से पेश कर चुकी है। टोयोटा ग्लैंजा देखने में बलेनो जैसी ही है। इसके फ्रंट में 2-स्लॉट 3D सराउंड क्रोम ग्रिल दी गई है। इसके बंपर बोल्ड और अग्रेसिव है। कार में डायमंड कट अलॉय वील्ज हैं, जिस पर टोयोटा का बैज है। इसमें डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और टेल लाइट गाइड के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स दिए गए हैं। ग्जैंला शानदार कम्फर्ट फीचर्स से लैस है। कार में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम, 2 ट्विटर्स के साथ 4 स्पीकर्स, यूएसबी, एयूएक्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल और वॉयस कमांड जैसे फीचर्स हैं। ग्लैंजा में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। वी वेरियंट में आपको रिवर्स पार्किंग कैमरा और ऑटो हेडलैम्प ऑन/ऑफ फीचर्स भी मिलेंगे।

क्लच, गियर का झंझट नहीं, ₹10 लाख से कम में CVT ट्रांसमिशन वाली 5 सबसे धांसू कारें May 28, 2021 at 09:16PM

नई दिल्ली बीते कुछ समय में भारत में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कारों को काफी पसंद किया जाने लगा है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में कंटीन्यूअस वेरियेबल ट्रांसमिशन (CVT) फॉर्मेट को काफी पसंद किया जाता है। CVT गियरबॉक्स के साथ आने वाली कारों में क्लच पैडल नहीं होता है। यहां हम आपको आपको ऐसे ही कारों के बारे में बताएंगे जो ऑटोमेटिक CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है। मारुति सुजुकी बलेनो/ टोयोटा ग्लैंजा इन दोनों प्रीमियम हैचबैक कारों में CVT ट्रांसमिशन दिया गया है। बात करें कीमत की तो बलेनो की कीमत 7.91 लाख रुपये से 9.30 लाख रुपये की कीमत में खरीदी जा सकती है। वहीं ग्लैंजा को आप 8.54 लाख रुपये और 9.30 लाख रुपये के बीच खरीदा जा सकता है। ह्यूंदै i20 इस कार में CVT ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है। यह कंपनी की भारत में सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये है वहीं 9.80 लाख रुपये में इसके टॉप मॉडल की कीमत है। होंडा अमेज में CVT ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। पेट्रोल मॉडल की कीमत 7.90 लाख रुपये से 8.91 लाख रुपये के बीच है। वहीं डीजल मॉडल की कीमत 9.15 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच है। निसान मैग्नाइट एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे भारत में जबरस्त रिस्पॉन्स मिला है। कार की अभी तक 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। इस कार की कीमत 8.39 लाख रुपये से 9.90 लाख रुपये के बीच है। रेनॉ की यह कार X-Tronic CVT के साथ आती है। कार RXT और RXZ दो वेरियंट में उपलब्ध होंगी। इस कार में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कार की कीमत 8.60 लाख रुपये से 9.55 लाख रुपये के बीच है।