
नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी भारत में 9 नई एसयूवी और एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 2026 तक इन नए मॉडल्स को बाजार में उतारेगी। XUV700 और न्यू जेनेरेशन स्कॉर्पियो इस साल के अंत या 2022 की शुरुआत में लॉन्च करेगी। इसके अलावा 5 डोर महिंद्रा थार भी आ रही है। महिंद्रा अपनी पॉप्युलर एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कब लॉन्च होगी नई बोलेरो बोलेरो कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। कंपनी बोलेरो का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल 2023 तक लॉन्च करेगी। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार खासी पॉप्युलर है। नई स्कार्पियो, थार और बोलेरो तीनों एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। दमदार हैं बोलेरो के फीचर्स इसके फीचर्स की बात करें तो कार में नया ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और अपडेटेड हेडलैम्प मिलते हैं। पीछे की तरफ नए टेललैम्प और बूट गेट के लिए नया डोर हैंडल दिए गए हैं। इंटीरियर में Aux और USB सपोर्ट के साथ म्यूजिक सिस्टम मिलता है। कार के सभी वेरियंट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। हालांकि स्टेटिक बेंडिंग हेडलैंप, फॉग लैंप्स और रियर पैसेंजर एयरबैग सिर्फ टॉप वेरियंट में ही मिलते हैं। कार में सीटिंग के लिए एक तीसरी लाइन भी दी गई है। हालांकि थर्ड-रो की सीट्स साइड फेसिंग रहती हैं और इनमें रियर AC वेंट्स भी नहीं मिलते। नई बोलेरो में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमांडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।